*जनपद के विभिन्न थानो में धोखाधड़ी करने मारपीट और दहेज रिपोर्ट दर्ज*
फर्रुखाबाद l जनपद भर के थानों में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अभियान चलाया गया साथी फरियादियों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
![]()
थाना मेरापुर भगवानदास पुत्र बाजीलाल मिश्रा निवासी ढर्रा शादी नगर थाना कम्पिल द्वारा, अभियुक्तो से उधार के पैसे मांगने पर गाली गलौज कर मारपीट करने व दुकान में रखे 50 हजार रूपये लूट लेने के सम्बन्ध में रामबरन सिंह पुत्र नन्हेलाल निवासी ढर्रा शादीनगर थाना मेरापुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई l
थाना नवाबगंज के बृजेन्द्र पुत्र नरवीर सिंह निवासी गंगलउ थाना नवाबगंज पुत्र अनुज से 04 लाख 15 हजार रूपये लेने वाले से पैसे मांगने पर पैसे वापस न करने के सम्बन्ध में अशोक कुमार पुत्र आज्ञाराम निवासी अद्दपुर देहामाफी थाना शमसाबाद में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
थाना कमालगंज मे मनीष पुत्र ग्रीश निवासी महरूपुर राॅवी थाना कमालगंज द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई l
तनवीर पुत्र अशरूद्दीन निवासी रेगाई थाना कमालगंज द्वारा भतीजे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना जहानगंज मे अजीत सिंह पुत्र कदेर सिंह निवासी नगला अनूप थाना जहानगंज द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रामवीर सिंह पुत्र कदेर सिंह निवासी नगला अनूप थाना जहानगंज की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर देना के सम्बन्ध में मंजीत वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा निवासी जीटी रोड गाॅधी आश्रम के पास थाना बेवर जनपद मैनपुरी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
अज्ञात द्वारा खाताधारक के साथ धोखाधडी कर 05 लाख 15 हजार रूपये आॅनलाइन ट्रांसफर करवा लेने के सम्बन्ध में सुनील कटियार पुत्र आत्माराम निवासी त्योरापुर थाना जहानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर
कोतवाली कायमगंज के सुचित्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला जटवारा कोतवाली कायमगंज द्वारा घर में घुसकर वादिया के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देते हुये छेडछाड करने की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
कोर्ट के आदेश से पर रोहित शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी 64 राहुल नगर जनपद आगरा रोड, जयपुर राजस्थान द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करना, मांग पूरी न होने पर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने एवं गलत नजर रखने की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज l
थाना मऊदरवाजा के अंकित यादव पुत्र नन्हे यादव द्वारा अपहरण कर व गाली गलौज करते हुये मारपीट करना एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिवम पुत्र बृजेश शर्मा निवासी गढी हिम्मत बहादुरगंज थाना मऊदरवाजा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
सागर गुप्ता पुत्र कामिनी गुप्ता निवासी काशीराम काॅलोनी हैवतपुर गढिया थाना मऊदरवाजा ने अज्ञात द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई l
थाना कादरीगेट सिद्धांत सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी कटरा बक्शी थाना मऊदरवाजा द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई l
अज्ञात अभियुक्ति द्वारा शिवम पेन्ट स्टोर से लगभग 07 लाख रूपये के पेन्ट तथा काउण्टर की दराज में रखे 40 हजार रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में ओम राजपूत पुत्र शीशराम निवासी शिवम पेन्ट स्टोर नगला कलार बेवर रोड थाना कादरीगेट की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई l
कोतवाली सदर मे देवान्त वर्मा पुत्र आदेश वर्मा उर्फ अद्दू वर्मा निवासी दिल्ली ख्याली कूचा कोतवाली सदर द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
उमेशचन्द्र पुत्र बरियार सिंह निवासी धीरपुर थाना भौगाॅव जनपद मैनपुरी आदि द्वारा 04 लाख 09 हजार 932 रूपये बकाया हडप लेने तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकेश पुत्र दलवीर (मैनेजर) यूपी कोल्ड स्टोरेज ठण्डी सडक कोतवाली सदर मे रिपोर्ट दर्ज l
कोर्ट के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ में कुलदीप हरभगत मोहल्ला कोतवाली सदर व अन्य अज्ञात द्वारा पति व पुत्र के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज l
May 16 2023, 19:49