*नवजात को छह महीने तक सिर्फ दें मां का दूध*

लखनऊ।तेज धूप और गर्मी के चलते हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पानी और पेय पदार्थों का सेवन करता है। जिससे कि उसके शरीर में पानी की कमी न होने पाए लेकिन नवजात के मामलें में यह सही नहीं है । नवजात को गर्मी के मौसम में भी ऊपर से पानी पिलाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि माँ के दूध में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है । यह कहना है एसजीपीजीआई की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. पियाली भट्टाचार्य का है। 

डायरिया और पीलिया जैसी बीमारियों से होता है बचाव 

डा. पियाली बताती हैं कि ऊपर से पानी देने में बच्चे में डायरिया या जलजनित बीमारी जैसे पीलिया या अन्य किसी तरह के संक्रमण की संभावना हो सकती है | ऐसे में बच्चा कमजोर हो सकता है और यदि बच्चा कमजोर है तो वह बार-बार बीमार पड़ सकता है । डा. पियाली बताती हैं कि मां के दूध में रोग प्रतिरोधक, एवं पोषक तत्व उचित मात्रा में होते हैं जो शिशु को स्वस्थ एवं बुद्धिमान बनाने में सहायक होते हैं | माँ के दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व की उपलब्धता डिब्बाबंद दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से अधिक होती है । 

मां के दूध में होता है पर्याप्त पानी 

नवजात को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान शुरू कर देना चाहिए । मां का पहला गाढ़ा व पीला दूध जिसे कोलस्ट्रम या खीस कहते हैं यह जरूर से जरूर नवजात को देना चाहिए क्योंकि यह अत्यंत पोषक एवं रोग निवारक होता है | यह नवजात के लिए पहला टीकाकरण जैसा है । डा. पियाली ने बताया कि समुदाय को इस संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में नो वाटर, ओनली ब्रेस्ट फीडिंग” अभियान चलाया जा रहा है| जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता समुदाय को जागरुक कर रही हैं कि नवजात को मई और जून माह में पीने के लिए पानी न दें केवल स्तनपान कराएं।

*मां तारा सिंह की पहली बरसी पर वृद्धाश्रम पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह*


 

 सरोजनीनगर लखनऊ। सरोजनीनगर बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी माता तारा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ वक्त बिताया। रविवार के दिन सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम में सुबह से ही सुगबुगाहट थी। डॉ. राजेश्वर सिंह के आने से पहले की तैयारियां देख वृद्धाश्रम के सभी वृद्ध उत्साहित थे।

जैसे ही डॉ. राजेश्वर सिंह वृद्धजनों के बीच पहुंचे सभी के चेहरे खिल उठे। डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक-एक वृद्धजनों से व्यक्तिगत तौर पर भेंट की और उनका हाल-चाल जाना। बातचीत में किसी ने कम सुनाई देने की समस्या बताई तो किसी ने आंखों की दिक्कत से विधायक को अवगत कराया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कान की मशीन लगवाने तथा आंख का इलाज करवाने समेत सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिए आवश्यक संसाधन

डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को आवश्यक संसाधन प्रदान किए। उन्होंने 5 कूलर, 5 पेडेस्टल पंखे, पढ़ने के लिए किताबें दी, 5 वॉकर तथा ऑनलाइन समाचार पत्रों व मैगजीन का सब्सक्रिप्शन करवाया। उन्होंने वृद्धों के मनोरंजन के लिए आश्रम में प्रोजेक्टर व साउंड सिस्टम लगवाने, लाइट हैंडपंप, सोलर लाइट व अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वृद्धजनों को नैमिषारण्य धाम तथा मथुरा दर्शन कराने का वादा किया।

डॉ. सिंह ने सभी महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को अंगवस्त्र भेंट किए। इसके बाद उन्होंने सभी के साथ नाश्ता भी किया। इस मौके पर वृद्धजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे, यह देख डॉ. राजेश्वर सिंह भी भाव-विभोर हो गए। वृद्धजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने उनके लिए आयुष्मान कार्ड और वृद्धा पेंशन योजना का जल्द से जल्द लाभ दिलाने की भी बात कही।

वृद्धजनों का जताया आभार

वृद्धजनों को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज मातृ दिवस पर आप सबके बीच आकर बचपन की यादें ताजा हो गई। इसी तरह मेरी मां मुझे स्नेह व आशीर्वाद दिया करती थी जैसे आपने मुझे दिया है। आप सभी माताओं ने योग्य, शिक्षित व सशक्त समाज के निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाई। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में वृद्धजनों का योगदान अहम है, आजादी के पश्चात आपने अपने परिश्रम और समर्पण से देश को मजबूत किया, इसके कारण ही आज भारत एक महाशक्ति के रुप में स्थापित है। इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मेरा मानना है कि आप लोगों के लिए हम कुछ भी करें वो कम हैं।

नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने 'नि:शुल्क स्वास्थ्य दंत शिविर' का आयोजन किया जिसमें चेतना डेंटल की ओर से वृद्धजनों का निःशुल्क दंत परीक्षण व उपचार किया गया। इस दौरान आशियाना डेंटल हॉस्पिटल के डॉ. संजीव अवस्थी भी मौजूद रहे।

*डीएम ने सभी नवनिर्वाचित सभासदो को बधाई दिया*

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर /खलीलाबाद । 

 नगर पालिका परिषद चुनाव खलीलाबाद 25 वार्डो के विजयी सभासदों को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी,जिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित सभासदो को बधाई दिया वार्ड नंबर 8 के नवनिर्वाचित सभासद राम प्रताप मौर्या वार्ड नंबर 22 आतिफ हसन ने जनता को बधाई दिया और अपने वार्ड में विकास करने का वादा किया

*महापौर प्रणाम पांडे का हुआ जोरदार स्वागत*

नितिन गुप्ता

कानपुर - महापौर पद पर ऐतिहासिक और रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद प्रमिला पांडे ने रविवार शाम 5:00 बजे केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे ने हजारों कार्यकर्ताओं का स्वागत और सम्मान किया। शाम 5 बजते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम केंद्रीय चुनाव कार्यालय में जुटने लगा था। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, चुनाव संयोजक प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, पूनम कपूर, सरोज सिंह समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता यहां पर जुट गए।

करीब 6:15 बजे प्रमिला पांडे वहां पहुंची इस दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करके प्रमिला पांडे का भव्य स्वागत किया। धन्यवाद भाषण के पहले प्रमिला पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया और चुनाव में दिन-रात परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि मदर्स डे के ठीक एक दिन पहले पूरी शहर की जनता ने उनको ऐसा गिफ्ट दिया है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगी।

प्रमिला पांडे ने कहा कि उनकी ऐतिहासिक जीत से यह साबित हो गया है कि अगर भाजपा का कार्यकर्ता ठान ले तो उसके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है। प्रमिला पांडे ने कहा कि उन्होंने महापौर पद पर लड़ी अपनी तीनो बहुओं को फोन करके आशीर्वाद दिया है और उनके मन में वंदना वाजपेई, अवनी अवस्थी और अर्चना निषाद को लेकर उनके मन में कोई भी खटास नहीं हैं, प्रमिला पांडे ने कहा वह हमारी बहुएँ हैं और उनका हमेशा सम्मान रहेगा।

पहली बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राम लली ने जीत हासिल की


करनैलगंज(गोंडा)। 30 वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका परिषद पर अपना प्रतिनिधि बैठाने के लिए जद्दोजहद करती रही और पहली बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राम लली ने जीत हासिल की है। वर्ष 1990 से श्री राम जन्मभूमि का मुद्दा उठने के बाद हिंदू बनाम मुस्लिम तौर पर चुनाव होता आया है। मगर इस बार चुनाव हिंदू मुस्लिम से कहीं अलग हटकर हुआ।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी का साथ करीब 1000 से अधिक मुसलमान मतदाताओं ने दिया। जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रजिया खातून व उनके पति शमीम अच्छन को हिंदू मतों का फायदा हमेशा से मिलता रहा है। इस बार हिंदू मतदाताओं को एक करने और मुस्लिम मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम भाजपा विधायक अजय सिंह ने किया तो भाजपा को जीत हासिल हुई। पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कोई अध्यक्ष नगर पालिका की कुर्सी पर आसीन होगा।

यह जद्दोजहद लगातार 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा की जा रही है। मगर अब तक सफलता प्राप्त नहीं हुई। बल्कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष राम लली के पति रामजीलाल मोदनवाल इसके पूर्व समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष चयनित किए गए थे इस सीट पर सबसे ज्यादा समय तक अध्यक्ष पद रखने वाली समाजवादी पार्टी रही है। जिससे शमीम अच्छन व उनकी पत्नी रजिया खातून तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं।

19 वार्ड सभासदों में 6 वार्ड सभासद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका में निकाय चुनाव के मद्देनजर नए परिसीमन के बाद तैयार किए गए 25 वार्डों में 19 वार्ड ऐसे थे जहां भारतीय जनता पार्टी ने सभासद प्रत्याशियों को अपना टिकट दिया था। 19 वार्ड सभासदों में 6 वार्ड सभासद भारतीय जनता पार्टी के चुने गए। बाकी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की हार हुई।

भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ कर जीतने वाले सभासदों में वार्ड नंबर 4 कुम्हरगढ़ी से अजय गोस्वामी, वार्ड नंबर 8 गाड़ी बाजार उत्तरी/ पूर्वी से सरोज, वार्ड नंबर 9 सरयू नगर से माधवराव यादव, वार्ड नंबर 12 शरफराजगंज पूर्वी गांधी नगर से सचिन कुमार, वार्ड नंबर 17 सरयू नहान घाट से श्री रामचंदर गौड़, वार्ड नंबर 20 गुड़ाही बाजार सदर से कन्हैयालाल वर्मा का नाम सामिल है।

नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा आशीष सोनी ने बताया कि 19 सभासद प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था जिसमें छह सभासद विजई रहे। बाकी निर्दलीय सभासद जीते।

*अकबाल रजा कुरैशी आठवीं बार सभासद चुने गए*

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के वार्ड नंबर 10 से सभासद निर्वाचित घोषित किए गए अकबाल रजा कुरैशी आठवीं बार सभासद चुने गए। लगातार 8 बार से वे सभासद पद पर अधिक वोटों से विजई होते चले आए हैं।

अकबाल रजा कुरैशी ने बताया कि कुछ ऐसे लोग हैं जो केवल चुनाव में दिक्कतें खड़ी करने वाले होते हैं अन्यथा उनके वार्ड में चुनाव निर्विरोध होता और उनके वार्ड की जनता उन्हें लगातार 35 वर्ष से अधिक समय से सभासद चुनती आईं है।

*मातृ दिवस पर माताओं को मिला सम्मान*

करनैलगंज, गोंडा। मातृ दिवस के अवसर पर उड़ान फाउंडेशन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर माताओं तथा फाउंडेशन के बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।

  रविवार को नगर के गाड़ी बाजार स्थित उड़ान फाउंडेशन के कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अभिभावक माताएं विशेष रूप से मौजूद रहीं।

मातृ शक्ति ने कविता गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में बच्चों ने डांस के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं कई बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रतियोगिता मे भी भाग लिया। उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजिया यास्मीन ने बच्चों को मातृ दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि माता को सृष्टि का जननी कहा जाता है 14 मई का दिन मातृशक्ति को समर्पित करते हुए मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने बच्चों को माता-पिता का हमेशा सम्मान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जावेद वारसी चीनी, सीमा यास्मीन, जगजीत कौर, सबीहा यास्मीन, अनीता कुशवाहा, प्रीति वैश्य, पूनम, गगनदीप सिंह तमाम लोग मौजूद रहे

*मातृ दिवस अवसर पर मां के नाम किया रक्तदान*

मिर्जापुर। मातृ दिवस अवसर पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट, काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, भारत विकास परिषद वाराणसी, जय श्री कृष्णा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे 32 यूनिट रक्तदान और 18 यूनिट एसडीपी डोनेशन हुआ। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू ने कहा कि यहां पर इलाज के दौरान बच्चों को लगातार एसडीपी की जरूरत पड़ती है एवं हमारी संस्था ने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के लिए हमारी संस्था हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी।

रक्तदान करने वालों में संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी, सचिव अभिषेक साहू, डायल 100 सदस्य हिमांशु कसेरा, सक्रिय सदस्य स्वतंत्र सिंह, अजीत यादव, आदित्य बरनवाल एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारीक और सचिव राजेश गुप्ता ने एवं शिवम शाखा अध्यक्ष एडवोकेट बृज गोपाल दास, निमेश, सुनिल जैन, नविता पारिख, रूबी शाह, आयुष शाह,सुमन पंड्या, अंजु रस्तोगी, संजय चौधरी, मितेश आशर, जैत्रीक आशर, रचित जैन, देवेश अग्रवाल, कुशल पटेल, अभय नागर,संजू श्रींगारिया, बाल कृष्ण, आदित्य सरीन, सुनिल जयसवाल, जितेंद्र कपूर ने सफल एसडीपी डोनेशन के साथ ही सभी संस्थाओं के रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं ने अपना सफल रक्तदान के माध्यम से यह संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है आपके एक रक्तदान के माध्यम से 4 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद वाराणसी के प्रांतीय रक्तदान प्रमुख नमित पारीक जी ने किया।

*श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संत समागम में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया और कथा व्यास पंडित हरि ओम बाजपेई ने भगवान शिव माता पार्वती के विवाह का सुंदर एवं भव्य चित्रण किया।

कथा व्यास ने भगवान शिव के विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार बढ़ता है तब तब प्रभु अवतार लेकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, अन्याय का दमन और धर्म की स्थापना के लिए भगवान का अवतार होता है,कथा व्यास ने कहा कि परमात्मा के अवतार का सबसे बड़ा कारण प्रेम है, जिसका प्रमाण रामचरितमानस से मिलता है।

जिस समय रावण के अत्याचार से धरती कराह रही थी और प्राणियों की रक्षा के लिए सभी देवताओ ने एक सभा बुलाई थी, उस सभा मे भूर्भुवः भगवान शिव ने कहा था कि जिस परमात्मा का कण कण मे निवास है, वह प्रेम के वशीभूत होकर प्रकट हो जाता है और अपने भक्तों का कल्याण करता है, इसलिए अनन्य भाव से निश्छल होकर उसका भजन करें प्रभु स्वयं भक्तों की रक्षा के लिए प्रकट होंगे। कथा व्यास ने सभी भक्तजनों से सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना, परोपकार, माता पिता की सेवा करने का आग्रह किया।