राजद की सदस्यता ग्रहण करते ही इस रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेवारी, पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय प्रवक्ता किया मनोनित
डेस्क : तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर पिछले दिनों राजद की सदस्यता ग्रहण किये थे। राजद नेता व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया था। वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। करुणासागर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उन्हें राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। इस बात की जानकारी राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दी है।
चित्तरंजन गगन ने बताया कि करुणासागर भारतीय पुलिस सेवा से अवकाश ग्रहण करने के बाद पिछले दिनों राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। राजद कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने करुणासागर को राजद की सदस्यता दिलाई थी।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से परामर्श कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द द्वारा त्रिवेणी यादव को जमुई जिला राजद का अध्यक्ष और मुरारी राम को प्रधान महासचिव के साथ हीं संतोष सरदार को सुपौल जिला राजद का अध्यक्ष और भूपनारायण यादव को प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया है।
करुणासागर को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर प्रदेश पार्टी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, कोषाध्यक्ष मो. कामरान, प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, महासचिव संजय यादव, निर्भय अम्बेडकर, प्रमोद राम,मदन शर्मा, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, फैयाज आलम कमाल , प्रदेश सचिव संजीव मिश्रा, प्रमोद सिन्हा, देवेन्द्र सिंह उर्फ देवू बाबू सहित अनेक नेताओं ने बधाई दी है।












May 13 2023, 09:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
144.2k