*483 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना,26 अनुपस्थित मतदान कर्मियों को नोटिस*
फर्रुखाबाद । द्वितीय चरण के होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 483 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हुई । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि जिले की दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए सातनपुर मंडी समिति फर्रुखाबाद और आदर्श इंटर कॉलेज कायमगंज से अलग-अलग पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरीके की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मत पेटी और बैलट पेपर की सुरक्षा के लिए कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे ।
जिला विकास अधिकारी कार्मिक योगेंद्र पाठक ने बताया कि सातनपुर मंडी समिति फर्रुखाबाद से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं । उन्होंने बताया कि 4 दर्जन से अधिक पीठासीन मतदान कार्मिक प्रथम व द्वितीय और तृतीय अनुपस्थित रहे उनके स्थान पर नए कर्मचारियों को लगाकर मतदान ड्यूटी के लिए रवाना किया गया उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहने वालों में सबसे अधिक मतदान कार्मिक 27 महिलाएं हैं । इन सभी अनुपस्थित इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों को इनके संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है ।
उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद नगरपालिका में 30 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है जिसमें से 15 रिजर्व पार्टियों को मोहनदाबाद ब्लॉक मोहम्मदाबाद ब्लाक में भेजा गया है जिससे कि आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरीके की दिक्कतें आने पर तत्काल वहां पर कर्मचारी पहुंच सके उन्होंने बताया कि 15 पार्टियों को ढूंढा कार्यालय में डूडा कार्यालय रखा गया है । उन्होंने कहा कि टाइम नगरपालिका क्षेत्र के लिए कायमगंज नगर पालिका क्षेत्र के लिए 12रिजर्व पार्टियों को तहसीलदार कायमगंज की निगरानी में रखा गया है । उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं किसी भी तरीके की अभी तक शिकायत नहीं मिली है l उन्होंने कहा कि 11 मई को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है ।
नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
जिले में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिले में मतदान केन्द्र 167 है। जिसमें अतिसंवेदनशील 17 व अतिसंवेदनशील-38 और संवेदनशील-40 तथा सामान्य-72 मतदान केन्द्र हैं। जिले को 12 जोन में विभाजित किया गया है । प्रत्येक जोन में जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल व 27-सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, सेक्टर पुलिस मोबाइल-27, क्यूआरटी-24, क्लस्टर मोबाइल-21, बैरियर-35 की व्यवस्था की हैं । निरीक्षक व उपनिरीक्षक-278, आरक्षी/मुख्य आरक्षी-1159 (आर्मड-542, अनआर्मड-617) व एक्सुअल फोर्स-1000, पीएसी-18 सेक्शन, सीएपीएफ-9 सेक्शन तैनात रहेंगे ।
प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल सातनपुर मंडी फर्रूखाबाद एवं आदर्श इंटर कॉलेज पितौरा कायमगंज का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। ससमय सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर एवं आदर्श इंटर कॉलेज, कायमगंज में उप जिलाधिकारी, कायमगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरीके की अव्यवस्था और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के साथ साथ मतदाता पर्ची अनिवार्य रूप से लेकर जाए और सुबह पहले मतदान करें फिर जलपान करें का संदेश दिया है l उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों के आसपास किसी भी तरीके के भीड़ को इकट्ठा ना होने दें ।

May 12 2023, 15:52