मतदान करने आई बुजुर्ग महिला की हार्ड अटैक से मौत,दोपहर एक बजे तक 37. 23 प्रतिशत हुआ मतदान
फर्रुखाबाद । मतदान केंद्र पर वोट डालने गई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की वोट डालते समय हार्ट अटैक पडने से मौत हो गई है ।महिला की हार्ट अटैक पड़ने पर परिजन सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे । जहां सीएचसी के डॉक्टर ने 75 वर्षीय वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया है । बुजुर्ग महिला कायमगंज के बूथ नंबर 33 पर वोट डालने गई थी । महिला की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है ।
![]()
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद कायमगंज के बूथ संख्या 33 पर वोट डालने के दौरान घटना हुई।जिले के कई मतदान केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बड़ी संख्या में बिना फोटो लगे आईडी कार्ड लगाए मतदान अभिकर्ता मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे । इन सभी को फटकार लगाते हुए पहचान सहित कार्ड लगाने की चेतावनी दी । शहर के मतदान केंद्र बद्री विशाल कॉलेज में सीओ सिटी ने बिना फोटो के आईडी कार्ड लगाए एजेंटो को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । सीओ सिटी ने मतदान केंद्र के अंदर अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को सुरक्षाकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया । सीओ सिटी ने बद्री विशाल कॉलेज के 200 मीटर परिधि में अनावश्यक भीड़ हटाने के भी निर्देश दिए ।
क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में भी बड़ी संख्या में बिना फोटो लगाए मतदान अभिकर्ता मौजूद मिलने पर फटकार लगाई । शहर के कई मतदान केंद्रों पर आईडी कार्ड पर बिना फोटो लगाए मतदान एजेंट धड़ल्ले से घूम रहे थे । कई मतदान केंद्रों पर तो पेयजल की व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ी चिलचिलाती धूप में मतदान करने आने वाले लोग प्यास से व्याकुल रहे । शहर के भारतीय पाठशाला मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने मतदाता मतदान अभिकर्ता के हाथ में सूची देखकर भड़क गए और चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ को चेतावनी दी कि वह मतदाता सूची किसी भी दशा में मतदान अभिकर्ता के हाथ में किसी भी दशा में ना दी जाए ।
May 12 2023, 15:48