*विद्युत व्यवस्था के हालात खराब उपभोक्ता परेशान*

सरोजनीनगर /लखनऊ। गर्मी जहां प्रतिदिन उग्र रूप धारण करती जा रही है , वहीं बिजली व्यवस्था के हालात विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते बद से बदतर होते जा रहे हैं।जिसका शिकार क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता हो रहे हैं , लेकिन लापरवाह अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं हैं , वह अपने मनमाने तरीके से काम करने पर अमादा है।

जिससे उपभोक्ताओं को बिजली मिल पाना सही तरीके से नामुमकिन सा होता जा रहा है। बंथरा क्षेत्र में विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुर्रमपुर पावर हाउस से पोषित नारायनपुर फीडर की लगातार एक सप्ताह से चल रही अघोषित विधुत कटौती से उपभोक्ता परेशान होकर त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि भीषण गर्मी में विधुत विभाग बिजली की कटौती काफी ज्यादा कर रहा है।

बीते बुधवार की देर रात बंद हुई विधुत सप्लाई लगभग दो घंटे बाद चालू हो सकी जिससे रामदासपुर, सहिजनपुर, सादुल्लानगर, तिर्वा, बरकोता, सैदपुर पुरही नारायनपुर, गुंदौली सहित दर्जनों गांवों के उपभोक्ता परेशान रहे। गुरूवार को भी बिजली की आवाजाही बदस्तूर जारी रही।

इतना ही नहीं विधुत सप्लाई बंद होने के बाद न तो पावर हाउस का ही फोन उठता है और न ही अवर अभियंता और ना ही उपखंड अधिकारी का उपखंड अधिकारी सरोसा भरोसा एम. मुर्तजा जब पूछा गया कि आप सीयूजी नम्बर क्यों नहीं उठाते हैं तो उनका स्पष्ट शब्दों में कहना था कि मैं 24 घंटे फोन नहीं उठा पाऊंगा।

जब मैंने कहा कि सरकार ने सीयूजी नम्बर तो जनता की सुविधा के लिए 24 घंटे सेवा के लिए दिया है और आदेश भी है तो उन्होंने कहा कि मैं किसी के आदेश के अनुसार काम नहीं करता अपने हिसाब से काम करता हूँ। जब इस तरह के अधिकारी विभागों में बैठे होगें तो जनता को परेशान होना तो लाज़मी है।

इस तरीके के बेलगाम उपखंड अधिकारी के खिलाफ शासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए जिसके चलते उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध हो सके और शासन के नियमों का पालन सही तरीके से ‌‌‌‌‌हो सके।

*सरोजनीनगर थाना प्रभारी को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन, हाईवे पर दो किलोमीटर लंबे डिवाइडर को बंद किए जाने से नाराज व्यापारी*

सरोजनीनगर/ लखनऊ। सरोजनीनगर में लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए जा रहे एलिवेटेड मार्ग को लेकर एनएचआई द्वारा करीब दो किलोमीटर लंबे डिवाइडर को बंद कर दिया । जिससे नाराज व्यापारी नेताओं ने थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य को लिखित ज्ञापन पत्र देते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

व्यापारी नेता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गौरी चौराहे से सरोजनी नगर थाने तक सड़क के दोनों ओर बड़ी बाजार व क्षेत्र की जनसंख्या अधिक होने के कारण दोनों तरफ स्कूलों की संख्या काफी है सप्ताहिक बाजार दैनिक बाजार व मजदूरों की वजह से भीषण जाम लग जाता है।

जिससे व्यापारियों और क्षेत्रवासियों को एंबुलेंस, स्कूल जाने वाले बच्चों को महिलाओं को वृद्ध जनों को अपार मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने पर कोतवाल आर्य तत्काल एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर तत्काल समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान आदर्श व्यापार मंडल सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर एके सिंह जिला संगठन मंत्री, अध्यक्ष गौरी विजय सिंह, सरोजनीनगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ बब्बू, सरोजनीनगर कोषाध्यक्ष राजेश भदोरिया, महामंत्री गौरी विशाल ज्वेलर्स, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

*बसों में आग लगने की घटनाओं पर अधिकारी उचित रोक लगाने करें प्रयास: दयाशंकर सिंह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम की बसों में आग लगने एवं उनके दुर्घटनाग्रस्त होने को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बसों का संचालन पूर्णतः जांच-पड़ताल के बाद ही हो जिससे कि लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बस डिपो में कार्यरत मैकेनिकों से बस में लगे सभी उपकरणों की भलीभांति जांच की जाय और तय फिटनेस मानक पूर्ण करने पर ही बसों को ऑन रोड किया जाय।

दुर्घटना होने पर अधिकारी व कर्मचारी होंगे जिम्मेदार 

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि बसों को कार्यशाला से बाहर करते समय आरएम/एसएम/एआरएम किसी एक की उपस्थिति होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बसों को तकनीकी रूप से ठीक एवं साफ-सुथरी करके ही मार्ग पर भेजा जाय।

जिससे कि यात्रियों को एक सुखद, आरामदायक यात्रा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में घटित घटना की पुनरावृत्ति न हो अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आग लगने एवं दुर्घटना होने की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था हो उत्तम 

परिवहन मंत्री ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ग्रीष्मकाल में शार्ट-सर्किट की घटनाएं ज्यादा होती हैं। कार्यशाला प्रबंधक इस सम्बंध में सभी आवश्यक कदम उठाते हुए ही बसों को डिपो से ऑन रोड भेजें साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था उत्तम हो।

बैठने वाले जगह पर पंखे, शौचालय के साथ ही पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखा जाय जिससे कि यात्रियों को यात्रा के दौरान या बसों के रवाना होने से पहले किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बस अड्डों पर एवं बसों में साफ-सफाई के विशेष ध्यान दिये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

*कई मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों ने काटा हंगामा, मतदान करने आई महिला की मौत, 62.84 प्रतिशत हुआ मतदान*

फर्रुखाबाद । मतदान केंद्र पर वोट डालने गई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की वोट डालते समय हार्ट अटैक पडने से मौत हो गई है।महिला की हार्ट अटैक पड़ने पर परिजन सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे जहां सीएचसी के डॉक्टर ने 75 वर्षीय वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया है ।

बुजुर्ग महिला कायमगंज के बूथ नंबर 33 पर वोट डालने गई थी । महिला की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद कायमगंज के बूथ संख्या 33 पर वोट डालने के दौरान घटना हुई। 

फर्जी वोट डालने को लेकर प्रत्याशियों के बीच काफी हंगामा हुआ

जिले के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं पुरुषों , युवक-युवतियों की लंबी-लंबी कतारें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लगी रही । यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । कई मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डालने को लेकर प्रत्याशियों के बीच काफी हंगामा हुआ । ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा काट रहे लोगों को मतदान स्थल से बाहर किया ।

नगर पंचायत शमशाबाद में फर्जी वोट डाल रहे एक युवक को एजेंटों ने पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के सुपुर्द किया । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मतदाता अभिकर्ता के पास मतदाता सूची को देखकर भड़क गए और उन्होंने मतदान स्थल पर तैनात बीएलओ को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी की यदि मतदान अभिकर्ता के पास सूची मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

जिले के कई मतदान केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बड़ी संख्या में बिना फोटो लगे आईडी कार्ड लगाए मतदान अभिकर्ता मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे । इन सभी को फटकार लगाते हुए पहचान सहित कार्ड लगाने की चेतावनी दी ।

शहर के मतदान केंद्र बद्री विशाल कॉलेज में सीओ सिटी ने बिना फोटो के आईडी कार्ड लगाए एजेंटो को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । सीओ सिटी ने मतदान केंद्र के अंदर अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को सुरक्षाकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया । सीओ सिटी ने बद्री विशाल कॉलेज के 200 मीटर परिधि में अनावश्यक भीड़ हटाने के भी निर्देश दिए।

बिना फोटो लगाए मतदान अभिकर्ता मिलने पर लगाई फटकार 

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में भी बड़ी संख्या में बिना फोटो लगाए मतदान अभिकर्ता मौजूद मिलने पर फटकार लगाई । शहर के कई मतदान केंद्रों पर आईडी कार्ड पर बिना फोटो लगाए मतदान एजेंट धड़ल्ले से घूम रहे थे । कई मतदान केंद्रों पर तो पेयजल की व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ी चिलचिलाती धूप में मतदान करने आने वाले लोग प्यास से व्याकुल रहे ।

शहर के भारतीय पाठशाला मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने मतदाता मतदान अभिकर्ता के हाथ में सूची देखकर भड़क गए और चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ को चेतावनी दी कि वह मतदाता सूची किसी भी दशा में मतदान अभिकर्ता के हाथ में किसी भी दशा में ना दी जाए । 

मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की लापरवाही आई सामने

 

टाउनहॉल, सदर तहसील मतदान केंद्र भारतीय पाठशाला मतदान केंद्र, एनएकेपी मतदान केंद्र,क्रिश्चियन कॉलेज मतदान केंद्र, बहादुरगंज मतदान केंद्र, बद्री विशाल मतदान केन्द्र सहित दर्जनों मतदान केंद्रों पर बिना फोटो आईडी के एजेंट खड़े रहे ।टाउन हाल स्थित मतदान केंद्र पर दो पार्टियों के मतदान अभिकर्ता आपस में भिड़े गए।

बाद में मामला किसी प्रकार शांत कराया गया । वार्ड नं 38 बौद्ध नगर में वोटिंग के दौरान एक दूसरे पर पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया गया तो विवाद खडा हो गया ।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जिले भर में पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई पड़ा । मतदान अभिकर्ताओं के संबंध में जिला प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़ा हो गया।

कांग्रेस प्रत्याशी पर लगा वोट डलवाने का आरोप

नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के मोहल्ला चीनीग्रान में वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद मेराजुद्दीन पर बूथ के अन्दर वोट डालने का आरोप लगाया । इस पर अन्य प्रत्याशियों के बीच विवाद होने लगा । ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को बूथ से बाहर निकाला गया ।

नगर के चीनीग्रान मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी पर बूथ के अंदर घुस कर वोट डलवाने का आरोप अन्य प्रत्याशियों द्वारा लगाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया । विरोध में अन्य प्रत्याशी व उनके एजेंटों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया । उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस ने बूथ के अंदर से बाहर निकाला । कांग्रेस प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशियों के बीच काफी देर तक जमकर हंगामा होता रहा । 

युवक-युवतियां भी सेल्फी लेने से आछूते नहीं रहे

जिले के मतदान सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए महिला मतदाताओं के साथ ही साथ युवक-युवतियां भी सेल्फी लेने से आछूते नहीं रहे ।नगर निकाय चुनाव को परखने के लिए आईजी प्रशांत कुमार ने पहुंच कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लिया।

सीओ सिटी प्रदीप कुमार स सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है| पुलिस भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर नजर बनाये हुए हैं।नगर पंचायत नवाबगंज के सलेमपुर दौलतपुर चन्नी नया नगला सिकंदरपुर नहरू सा नगला पाल बारंग जाफर नगर गनीपुर जोगपुर नगला हीरा सिंह सिरमौराबांगर रायपुर नंगला जाटवन नगला धोबियान आजाद नगर बबना रोड बर्तल के मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मतदान बड़े ही शांत पूर्वक रहा । सेक्टर मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक घूम घूम कर जायजा लेते रहे ।

बहुत सारे मतदाओं को नाम सूची से रहा गायब

बड़ी ही दिलचस्प बात यह रही कृष्णा देवी पत्नी आशीष कुमार निवासी जनपद मैनपुरी की आज ही शादी आशीष कुमार निवासी नगला हीरा सिंह के साथ अपनी ससुराल आई ससुराल जाने से पूर्व उसने प्राइमरी विद्यालय नगला हीरा सिंह में मतदान किया मतदान करने के बाद वह अपनी ससुराल पहुंची बूथ संख्या 14 पर दर्जनों मतदाताओं के वोट काट दिए गए।

जिससे मतदाता मायूस करके अपने घर चले गए। समय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आने की मतदाताओं को भनक लगी जो वोट नहीं डाल पाए थे उन्होंने अपनी शिकायत जिलाधिकारी से की जिलाधिकारी ने बताया देख लो सब के वोट पड़ेंगे कह कर चले गए।सैकड़ों मतदाताओं के वोट कट गए ।

जिले भर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करने आने वाले मतदाताओं में वोट कटने का आक्रोश दिखाई दिया कई ऐसे मतदान केंद्र थे जहां परिवार के 5 में से परिवार के लोगों के नाम कट गए l कई कई घर और कई गलियां के नाम मतदाता सूची से गायब थे इसके चलते सैकड़ों लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए ।

*पीसीएस परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक,जनपद में कुल 8399 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा*

गोंडा। आगामी 14 मई को होने वाली लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। 

      

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यह आयोग की बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है। अतः परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष शुचितापूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराया जाये।

डीएम ने कहा8 कि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से जुड़े समस्त तैयारियों को समय से पूर्व करा ले और लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगने चाहिए। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी दी जाए। आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाए। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीन एवं परीक्षा को प्रभावित करने वाली गतिविधियां न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में ग़ैरजनपद के परीक्षार्थी भी आएंगे।

उन्हें परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी देने के लिए रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाये जाए। डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति बधित न हो और अभ्यर्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए।

 

देर से पहुंचने पर नहीं मिलेगा प्रवेश

गोण्डा में 14 मई को प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रथम पाली में तथा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक द्वितीय पाली में 18 केंद्रों परीक्षा आयोजित की जाएगी। डीएम ने आदेश दिए कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों के गेट को बंद कर दिया जाएगा।

अतः सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं ताकि उन्हें प्रवेश पाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित ना रहे। प्रथम पाली के अभ्यर्थियों को प्रातः 9:20 बजे व दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर 2:20 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।  

18 स्टैटिक और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गये नियुक्त

पूरे प्रदेश के 51 जनपदों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें गोंडा भी एक जनपद है जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 8399 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन रुप से संपन्न कराने के लिए 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके साथ ही 5 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। 

एक दिन पूर्व ही केंद्रों पर हो जाए साफ सफाई 

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वह परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व ही पूरे परिसर की साफ सफाई व कमरों में प्रकाश हेतु लाइट की व्यवस्था अवश्य करा दें। उन्होंने सभी केंद्रों पर पेयजल, मोबाइल व बैग जमा करने की व्यवस्था करने, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  

 इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह, अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, प्राचार्य जीजीआईसी, प्राचार्य सरयू कन्या पाठशाला, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, सहित सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*शादी में आये दो लोगों पर कहासुनी के बाद दबंगों ने किया जानलेवा हमला,भर्ती*

बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सहादतगंज के शादी समारोह मे आये दो युवकों को कई दबंग लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया पीड़ितों ने थाना मसौली में तहरीर दी है पुलिस ने दोनों घायलों का सीएचसी बड़ागांव मे चिकत्सीय परीक्षण कराया है।

कस्बा सहादतगंज निवासी कय्यूम के घर बुधवार को शादी समारोह मे सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कटरा निवासी मोहम्मद असरफ पुत्र कयाम व मोहम्मद कफ़ील पुत्र मोहम्मद अकील आये थे खाना खाने के दौरान बर्तन उठाने को लेकर हुए विवाद में आमिर पुत्र कय्यूम, फहीम पुत्र नाईम, अबू बकर पुत्र मुन्ना, अबू सहमा पुत्र नाईम, इक़बाल पुत्र शमशेर ने दोनों की लाठी डंडो से पिटाई कर दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों ने मसौली पुलिस को मारपीट की तहरीर दी है।

मसौली पुलिस ने दोनों घायलों का सीएचसी बड़ागांव मे चिकत्सीय परीक्षण कराया है। वही सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि दोनो घायल महिलाओं को खाना खिला रहे थे उपरोक्त लोगों ने मना किया जिस पर मारपीट हुई है ।

*नगर आयुक्त ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का किया औचक साइकिल से निरीक्षण*


गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार साइकिल से भ्रमण कर वाहनों का किया निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश तत्पश्चात नगर निगम सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक। नगर आयुक्त ने नगर निगम के महानगर में सफाई व अन्य कार्यों के संबंध में बैठक की गई। 

 बैठक में मेन मार्केट की रात्रिकालीन सफाई कराने हैं समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही जोन में मालवा पाए जाने पर संबंधित मकान मालिक पर 500 का जुर्माना लगाया जाए प्रातः काल नगर आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण में महानगर में प्रत्येक स्थान पर जगह-जगह कूड़ा पाया गया जिस पर नगर आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई ।

समस्त डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ड्राइवरों को डाटा बेस्ट कलेक्ट करने हेतु निर्देशित किया गया डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में 100 परसेंट यूजर चार्जेस लगानी है । अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही सफाई निरीक्षक एवं सुपरवाइजर को अधिक से अधिक डाटा कलेक्शन कराने हेतु निर्देश दिया गया।

खेलो इंडिया खेलो कार्यक्रम को पूर्ण रूप से जीरोवेस्ट इवेंट के रूप में किया जाए शहर में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाए तथा कूड़े का उठान पर विशेष ध्यान दिया जाए बैठक में उप नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त जोनल अधिकारी उपस्थित थे।

*फूलपुर और माहुल नगर निकाय का चुनाव हुआ संपन्न , कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान ,दिनभर हांफता रहा प्रशासन*

 फूलपुर( आजमगढ़ ) । नगर निकाय चुनाव का मतदान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया । दिन भर पुलिस प्रशासन हांफता रहा । फूलपुर और माहुल नगर पंचायत के मतदाताओ ने उत्साह के साथ मतदान किया । पहली बार मतदान करने वाले युवक एवं युवतियों में बड़े ही हर्ष के साथ मतदान किया ।

फूलपुर के बालिका जूनियर हाईस्कूल और माहुल जूनियर हाई स्कूल में पिंक बूथ बनाये गए । जहां लोगों ने खूब सेल्फी लिए । माहुल नगर में 66 ℅ और फूलपुर नगर में 65 ℅ मतदान हुआ । उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि नगर निकाय के मतदान शान्ति पूर्वक से संपन्न हुआ ।

माहुल नगर पंचायत में कुल 10 हजार 31 मतदाताओं में से 6631 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । वही फूलपुर नगर पंचायत में 7 हजार 962 मतदाताओं में से 5 हजार 189 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया है ।

 मतदान कराने में दिन भर हाफता प्रशासन

  

 नगर निकाय के मतदान कराने को लेकर दिन गुरुवार को दिनभर प्रशासन हांफता रहा । फूलपुर और माहुल नगर पंचायत में मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थको में अफवाहों  की सूचना प्रशासन को मिलती रही,और उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस बल दिन भर इन केंद्रों के बीच चक्रमण करता रहा। मतदान केंद्रों के आसपास की भीड़ भाड़ को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई बार खदेड़ा । फूलपुर और माहुल नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार पुलिस बल के साथ मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते रहे ।

*मतदान समाप्त, 13 मई को आएंगे नतीजे, यहां पढ़ें कहां-कितने प्रतिशत हुई वोटिंग*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। 

मतदान में देहात आगे, मेरठ शहर सबसे पीछे

मेरठ जिले के 45.59 फीसदी मतदाताओं ने निकाय चुनाव में मतदान किया। शहरी मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति कम रहा और देहात में बढ़-चढ़कर मतदान किया। बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे तक शहर के 41.62 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया जबकि गत वर्ष 47.88 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, किठौर में 71.02, हर्रा में 70.92 और खरखौदा में 69.71 फीसदी मतदान हुआ। 

पांच बजे तक का मतदान 

नगर निगम मेरठ- 41.62

सरधना- 55.49

मवाना- 51.40

करनावल- 64.18

परीक्षितगढ़- 60.82

लावड़- 61.85

हस्तिनापुर- 58.63

सिवाल खास- 67.88

बहसूमा- 63.43

खरखौदा- 69.71

दौराला- 58.81

फलावदा- 58.84

किठौर- 71.02

शाहजहांपुर- 57.74

हर्रा- 70.92

खिवाई- 63.49

कुल-45.59

06:14 PM, 11-MAY-2023

कन्नौज में शाम पांच बजे तक 62.18% वोटिंग

नगर पालिका 

कन्नौज-56%

छिबरामऊ-54.83%

गुरसहायगंज-59.75%

नगर पंचायत

तिर्वागंज-66.01%

सिकंदरपुर-66.80%

समधन-71.45%

सौरिख-70.82%

तालग्राम-68.31%

शाम पांच बजे तक आजमगढ़ से लेकर भदोही तक इतनी प्रतिशत हुई वोटिंग

शाम पांच बजे तक आजमगढ़ में 53.14, मऊ में 61.66, मिर्जापुर में 48.94, बलिया में 57.78 और भदोही में 54.84 फीसदी मतदान।

अलीगढ़ जनपद में 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत

अलीगढ़ में दोपहर 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 46.20 रहा। नगर निगम में 41 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान हरदुआगंज नगर पंचायत में 71 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम अलीगढ़ नगर निगम में 41 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नगर निगम-अलीगढ      41   

नगर पालिका परिषद्-अतरौली    58

नगर पालिका परिषद्-खैर      59   

नगर पंचायत-इगलास      66   

नगर पंचायत-कौडियागंज      66   

नगर पंचायत-गभाना      54   

नगर पंचायत-चण्डौस      65   

नगर पंचायत-छर्रा      67   

नगर पंचायत-जट्टारी      67

नगर पंचायत-जलाली      64

नगर पंचायत-जवॉ सिकन्दरपुर    61   

नगर पंचायत-पिलखना      67

नगर पंचायत-पिसावा      67

नगर पंचायत-बरौली      62

नगर पंचायत-बेसवां      69   

नगर पंचायत-मडराक      69   

नगर पंचायत-विजयगढ      71

नगर पंचायत-हरदुआगंज      65

कुल मतदान प्रतिशत 5 बजे तक 46.20 है।

बदायूं में पांच बजे तक 54 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

नगर पालिका ककराला- 58.68

नगर पालिका बिसौली- 59.38

नगर पालिका उझानी- 54.92

नगर पालिका बिल्सी- 62.88

नगर पालिका सहसवान- 51.69

नगर पालिका बदायूं- 43.46

नगर पालिका दातागंज- 52.81

नगर पंचायत कछला- 67.05

नगर पंचायत उसहैत- 58.36

नगर पंचायत मुड़िया- 72.80

नगर पंचायत सखानू- 67.36

नगर पंचायत इस्लामनगर- 62.74

नगर पंचायत कुंवर गांव- 66.06

नगर पंचायत उसावां- 58.24

नगर पंचायत रुदायन- 67.63

नगर पंचायत वजीरगंज- 62.76

नगर पंचायत गुलड़िया- 89.23

नगर पंचायत सैदपुर- 52.50

नगर पंचायत अलापुर- 64.65

नगर पंचायत फैजगंज- 65.00

नगर पंचायत दहगवां- 64.52

कुल-            54.89

बस्ती में पांच बजे तक 52.59 प्रतिशत हुआ मतदान

निकाय चुनाव के मतदान का प्रतिशत शाम पांच बजे तक 52.59 प्रतिशत रहा। शाम पांच बजे तक एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में कुल मिलाकर 281302 मतदाताओं में से 147942 यानी 52.59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इस बीच देखा गया कि शहर में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा कम वोट पड़े। शाम पांच बजे तक नगर पालिका क्षेत्र में सबसे कम 42 प्रतिशत मतदान हुआ। मगर सबसे कम मतदाता वाली नगर पंचायत गायघाट में 65.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिया था।

शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक वोट प्रतिशत

1.शाहजहांपुर नगर निगम - 44.20

2. पुवायां नगर पालिका- 63.62

3. तिलहर नगर पालिका- 55.20

4. जलालाबाद नगर पालिका- 55.60

5. कलान नगर पंचायत- 53.14

6. नगर पंचायत खुदागंज- 58.28

7. नगर पंचायत खुटार- 61.84

8. नगर पंचायत बंडा- 58.50

9. नगर पंचायत कांट- 62.20

10. नगर पंचायत कटरा-49.21

11. नगर पंचायत अल्हागंज- 64.96

12. नगर पंचायत निगोही- 46.40

कुल मतदान - 49.92

हमीरपुर शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत

नगर पालिका परिषद हमीरपुर- 57.81

नगर पालिका परिषद मौदहा - 61.02

नगर पालिका परिषद राठ - 64.36

नगर पंचायत सुमेरपुर- 55.02

नगर पंचायत कुरारा- 59.22

नगर पंचायत सरीला -68.45

नगर पंचायत गोहांड 84.24

कुल मतदान प्रतिशत- 61.09

मेरठ में फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मेरठ के हस्तिनापुर में मतदान का अंतिम एक घंटा काफी संवेदनशील है। कस्बे के राजकीय आश्रम पद्धति पर फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मवाना सीओ का कार्यभार संभाल रहे सीओ खतौली रविशंकर मौके पर पहुंचे। वही मौके पर दंगा नियंत्रण फोर्स को भी बुलाया गया है। जिन्होंने मतदान केंद्र के आसपास से भारी भीड़ को दूर रहने की चेतावनी दी है वही विवाद करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।

औरैया में शाम पांच बजे तक 58.01 प्रतिशत वोटिंग

नगर पालिका परिषद औरैया- 52.04

नगर पंचायत अजीतमल बाबरपुर - 59.60

नगर पंचायत अटसू - 69.96

नगर पंचायत अछल्दा - 68.12

नगर पंचायत बिधूना - 64.92

नगर पंचायत दिबियापुर - 58.28

नगर पंचायत फफूंद - 60.09

कुल- 58.01

 बांदा में पांच बजे तक कुल 51.52 प्रतिशत मतदान

नगर पालिका बांदा- 48.97

अतर्रा- 51.39

नपं मटौंध- 57.77

बिसंडा- 59.91

ओरन- 72.06

नरैनी- 56.50

तिंदवारी- 66.24

बबेरू- 46.74

इटावा में मतदान की स्थिति शाम 05:00 बजे तक

न.पा.प.-इटावा - 47.48%

न.पा.प.-भरथना- 56.64%

न.पा.प.-जसवन्तनगर-53.92%

न.पं.- इकदिल- 59.39%

न.पं.-बकेवर- 65.09%

न.पं.लखना- 66.23%

इटावा टोटल- 50.93%

पीलीभीत में पांच बजे तक 59.21 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत में शाम पांच बजे तक 59.21 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे से पहले तक शहर में 50 प्रतिशत वोट पड़े थे।

कानपुर में शाम 5 बजे तक 39.70 परसेंट हुई वोटिंग

नगर निगम      39    

नगर पालिका बिल्हौर  68.00

नगर पालिका घाटमपुर  58.00 

नगर पंचायत बिठूर    67.11

नगर पंचायत शिवराजपुर 59.00

शाम पांच बजे तक एटा में 54.20 और कासगंज में 57.31 प्रतिशत वोटिंग

एटा में निकाय चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं कासगंज जिले में शाम पांच बजे तक 57.31 प्रतिशत वोटिंग हुई।

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने भी पोलिंग बूथ पर जाकर किया मतदान

मिर्जापुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान भी किया गया। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने पोलिंग बूथ संख्या-14 बरौधा पर मतदान किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विसुन्दरपुर इण्टर कालेज के पोलिंग बूथ संख्या-17 पर व मुख्य विकास अधिकारी ने पोलिंग बूथ फतहा पहंुचकर मतदान किया।

तत्पश्चात मण्डलायुक्त नगर पालिका मीरजापुर के कई बूथो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वंय अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद विसुन्दरपुर इण्टर कालेज आदर्श बूथ पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट में पहंुचकर फोटो खिचवाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा स्वंय भी सेल्फी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कछवंा में बनाये गये सखी बूथ पर सेल्फी खिचवायी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र शांतिपूर्ण मतदान कराने के दृष्टिगत सभी नगर पालिकाओं/पंचायत के मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों व पोलिंग अभिकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर पोलिंग बूथ मोर्चाघर गोसाई तालाब, जुबलीइण्टर कालेज, घंण्टाघर, माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, बी0एल0जे0, बंसत इण्टर कालेज, सेंट मैरी स्कूल, एनी बेसेंट व तहसील में बनाये गये मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर पंचायत कछवां के गांधी इण्टर कालेज व प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने के बाद बनाये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया गया। तत्पश्चात नगर पालिका चुनार में पी0डी0एन0डी0 इण्टर कालेज के अलावा अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण करने के पश्चात सीधे नगर पालिका अहरौरा पहंुचकर मतदेय स्थलों पर निरीक्षण किया गया तथा मतदाताओं से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव सहित अन्य सेक्टर वे जोनल मजिस्ट्रेट शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये क्षेत्र में भ्रमणशील रहें।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय इण्टर कालेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया गया।