मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने भी पोलिंग बूथ पर जाकर किया मतदान

मिर्जापुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान भी किया गया। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने पोलिंग बूथ संख्या-14 बरौधा पर मतदान किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विसुन्दरपुर इण्टर कालेज के पोलिंग बूथ संख्या-17 पर व मुख्य विकास अधिकारी ने पोलिंग बूथ फतहा पहंुचकर मतदान किया।

तत्पश्चात मण्डलायुक्त नगर पालिका मीरजापुर के कई बूथो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वंय अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद विसुन्दरपुर इण्टर कालेज आदर्श बूथ पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट में पहंुचकर फोटो खिचवाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा स्वंय भी सेल्फी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कछवंा में बनाये गये सखी बूथ पर सेल्फी खिचवायी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र शांतिपूर्ण मतदान कराने के दृष्टिगत सभी नगर पालिकाओं/पंचायत के मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों व पोलिंग अभिकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर पोलिंग बूथ मोर्चाघर गोसाई तालाब, जुबलीइण्टर कालेज, घंण्टाघर, माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, बी0एल0जे0, बंसत इण्टर कालेज, सेंट मैरी स्कूल, एनी बेसेंट व तहसील में बनाये गये मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर पंचायत कछवां के गांधी इण्टर कालेज व प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने के बाद बनाये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया गया। तत्पश्चात नगर पालिका चुनार में पी0डी0एन0डी0 इण्टर कालेज के अलावा अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण करने के पश्चात सीधे नगर पालिका अहरौरा पहंुचकर मतदेय स्थलों पर निरीक्षण किया गया तथा मतदाताओं से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव सहित अन्य सेक्टर वे जोनल मजिस्ट्रेट शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये क्षेत्र में भ्रमणशील रहें।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय इण्टर कालेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया गया।

दोहरी करण परियोजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने आज किया कई स्टेशनों का निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता के लिए मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में दोहरीकरण परियोजना के तहत गुरुवार को सुंधियामऊ-तहसील फतेहपुर-पैंतीपुर स्टेशनों के मध्य किमी 22 रेल खंड का दोहरीकरण एवं 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र, मोहम्मद लतीफ खान एवं पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एस.सी. श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण ओ.पी.सिंह, मुख्य सिगनल इंजीनियर नीरज गुप्ता, मुख्य इंजीनियर/टीपी संदीप कुमार तथा लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया।

    

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने सर्वप्रथम पैंतीपुर रेलवे स्टेशन पर दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप सेफ्टी अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि की संरक्षा परखी तथा स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता परखी ।    

इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने अधिकारियों के साथ 11 बजे मोटर ट्राली से पैंतीपुर-तहसील फतेहपुर रेल खण्ड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत के निमित्त बनी नई लाइन के संरक्षा निरीक्षण के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्टेशनों के मध्य स्टेशन यार्ड पर पॉइंट एवं क्रॉसिंग , मेजर ब्रिज संख्या 46, इंटरलॉक समपार सं0-25 सी , कर्व संख्या 09, माइनर ब्रिज संख्या 41, माइनर ब्रिज संख्या 41 एवं इंटरलॉक समपार संख्या 21सी का संरक्षा निरीक्षण किया तथा दोहरीकृत/विद्युतीकृत रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप सभी गेट मैनो की कार्यशीलता एवं संरक्षा सजगता को परखा।

इसके बाद तहसील फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकृत/विद्युतीकृत मानकों के अनुरूप स्टेशन यार्ड, अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी रूम तथा स्टेशन वर्किंग रुल के अपडेशन व नई रेलवे लाइनों का व्यापक निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी बिन्दुओं को परखा । इसके पश्चात फतेहपुर तहसील- सुंधियामऊ स्टेशनों के मध्य स्टेशन यार्ड पर पॉइंट एवं क्रॉसिंग , माइनर ब्रिज संख्या 28, कर्व संख्या 7, माइनर ब्रिज संख्या 21, मेजर ब्रिज संख्या 17 एवं इंटरलॉक समपार संख्या 12 सी का संरक्षा निरीक्षण किया तथा दोहरीकृत/विद्युतीकृत रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप सभी गेट मैनो की कार्यशीलता एवं संरक्षा सजगता को परखा।

रेल संरक्षा आयुक्त ने सुंधियामऊ रेलवे स्टेशन पहुॅचने पर पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी रूम, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, सिगनलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई को देखा तथा स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता परखी । निरीक्षण के उपरान्त अधिकतम गति से दोहरीकृत विद्युत लाइन पर विद्युत इंजन युक्त स्पेशल ट्रेन से इस स्पीड ट्रायल के दौरान सीआरएस स्पेशल 120 किमी प्रति घंटे की अनुमेय गति से सुंधियामऊ-तहसील पैंतीपुर स्टेशनों के मध्य चलाई गई। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सुंधियामऊ-पैंतीपुर के मध्य गति परीक्षण सफल रहा।

आम जनता से अपील की जाती है कि आज से इस रेलखण्ड को दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत समझें और नए विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें ।

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/।।, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/निर्माण, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट करने और बक्सा तोड़कर रुपए निकालने की रिपोर्ट दर्ज*

फर्रुखाबाद ।थाना मऊदरवाजा मेअज्ञात अभियुक्त द्वारा दुकान की दीवार को तोडकर बक्शे में रखे नोटो की माला (कीमत 60 हजार रूपये) तथा अन्य सामान चोरी कर ले जाना के सम्बन्ध में रवीन्द्र पुत्र स्व0 रूपलाल निवासी टिकुरियन नगला थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

थाना शमसाबाद ऋषिपाल पुत्र रनवीर निवासी सैदपुर पिस्तोर थाना शमसाबाद द्वारा एकरॉय होकर भाई के साथ गाली गलौज कर लाठी, डण्डो से मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना एवं धारदार हथियार से चोट पहुँचाने के सम्बन्ध में सुखवीर सिंह पुत्र बालकराम निवासी सैदपुर पिस्तोर थाना शमसाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुये भाई अंकुर को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देना तथा वाहन को क्षतिग्रस्त कर देना के सम्बन्ध में आशुतोष त्रिवेदी पुत्र अरविन्द कुमार निवासी टिलिया अहमदगंज थाना मऊदरवाजा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई ।

कोतवाली फतेहगढ़ मे राजेन्द्र सागर निवासी पुलमण्डी कोतवाली फतेहगढ द्वारा चुनाव को लेकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 नत्थूलाल निवासी पुलमण्डी कोतवाली फतेहगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है । 

थाना कादरीगेट के राजेन्द्र यादव द्वारा वादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना जिससे शरीर में चोटे आई तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है । अजीत यादव पुत्र शिशुपाल यादव निवासी नगला मसेनी थाना कादरीगेट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है । कोतवाली मोहम्मदाबाद की कलावती पत्नी महेशचन्द्र निवासी पिपरगॉव थाना मोहम्मदाबाद द्वारा घर में घुसकर हमलावर होते हुये मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

थाना नवाबगंज मे सुखदेव सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम कडिउली थाना नवाबगंज के घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।कोतवाली कायमगंज में अर्जुन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कुण्डल चोरी कर लेना की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।अमन पुत्र भवर सिंह निवासी रहमानपुर थाना कायमगंज द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

*सीएम से कुछ भी सवाल करो तो जवाब में तमंचे की बात करते है : अखिलेश*

लखनऊ ।दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा की मेयर प्रत्याशी के समर्थन में कानपुर में मंगलवार को सभा और रोड शो किया। कानपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दस किमी की रोड शो किया। यह रोड शो बिरहना रोड से शुरू होकर नया गंज कैनाल रोड घंटाघर हालसी रोड मूलगंज चौराहा बांसमंडी हमराज काम्पलेक्स चौराहा लेनिन पाकॅ पी रोड गोपाल टाकीज बजरिया नाला होते हुए रूपम चौराहा समाप्त हुआ । 

सीएम योगी पर जमकर बरसे सपा प्रमुख

वही एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने कहां कि सीएम योगी आदित्यनाथ से पुछो कि शहरों में कूड़ा है तो वो कहते है तमंचा । उनसे पूछो नाली साफ नहीं कहते है तमंचा । उनसे पुछो युवा बेरोजगार तो कहते है तमंचा ।

उनसे कोई भी सवाल करो जवाब में तमंचा ही मिलेगा । वह समाजवादियों को अपराधी बताते है अगर उन्होंने अपनी मुकदमा वापस नहीं लिए होते तो उन पर मुकदमों की लम्बी लिस्ट होती । सपा सुप्रिमो आज कानपुर मे प्रदेश सरकार तथा सीएम योगी पर जमकर बरसे ।

*पैदल यात्रा में उमड़े जन सैलाब ने श्यामसुंदर वर्मा को रिकार्ड जीत का दिलाया भरोसा*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संतकबीरनगर। चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन सदर विधायक अंकूर राज तिवारी, सांसद प्रवीण निषाद , की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारिओं ने नगर पालिका परिषद की हजारों जनता के साथ पैदल रैली निकाल कर चेयर मैन प्रत्याशी श्याम सुन्दर वर्मा को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील किया । 

श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि बीजेपी एक विश्व स्तर की पार्टी है । सभी लोग मेरे साथ हर तरह लगे हुए हैं। सभी सम्मानित जनता का वोट मेरे लिए एक कर्ज रहेगा। मैं आजीवन रिऋी रहूँगा । सदर विधायक अंकूर राज तिवारी ने कहा ये चुनाव अंकूर राज तिवारी के सम्मान का विषय है । 

आप सभी खुद को अंकूर समझ कर वोट पड़ने तक चुनाव में लगे रहें विकास क्या होता है । चुनाव के बाद आप सभी खुद देखेंगे , सांसद प्रवीण निषाद ने कहा हर हाल में चुनाव जीतेंगे , जिला अध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव ने कहा ये जन सैलाब बता रहा है की रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। 

 इस अवसर पर -बनर्जी अग्रहरी, जज्जी सिंह, विनोद अग्रहरी,  आनंद तिवारी, पुष्कर चौधरी , किरन प्रजापति ,आदि हजारों लोग शामिल हुए।

*सीडीओ ने पोलिंग पार्टी स्थलों का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल सातनपुर मंडी फर्रूखाबाद एवं आदर्श इंटर कॉलेज कायमगंज का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी उपस्थित रहे। आदर्श इंटर कॉलेज, कायमगंज में उप जिलाधिकारी, कायमगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज उपस्थित रहे।

पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाना चाहिए: संगीता भार्गव

चंदौसी/सम्भल। एबीसी किड्स मांटेसरी में नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव जी द्वारा बच्चों को बताया गया की वृक्ष हमारे लिए कितने जरूरी है वह हमें जीवन देते हैं ।

उन्होंने बताया कि पेड़ों से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन भोजन, फल, सब्जियां आदि प्राप्त होती हैं ।पेड़ों से ही हमारी पृथ्वी हरी-भरी रहती है। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाना चाहिए । 

इसीलिए हर साल एबीसी स्कूल में अपने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पेड़ लगवाए जाते हैं और उनकी देखरेख भी करवाई जाती है। हर साल की तरह इस साल भी एबीसी स्कूल के बच्चों ने अपने छोटे छोटे हाथों से वृक्षारोपण किया व उनको पानी भी दिया कक्षा अध्यापिका द्वारा बच्चों को बताया गया कि पेड़ों के लिए उनका भोजन जल होता है।

 हमें उन को जल देते रहना चाहिए उसके बदले में पेड़ हमें फल सब्जियां दवाइयां आदि देते हैं इसीलिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में अर्चना रूपाली नेहा खुशबू दीया रक्षा दीक्षा सरिता पारुल शिखा अंकिता हुमा आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

*मृत्यु पड़ी गरीब की पत्नी का अंतिम संस्कार पुलिस ने कराया,बंथरा पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर आम जनता में हो रही सराहना*

 सरोजनीनगर /लखनऊ। खाकी को लेकर ज्यादातर आम जनता में बुराई ही होती है , लेकिन कभी-कभी खाकी वह कर जाती है जिसको कभी कोई सोच नहीं सकता है। इसी तरीके का करिश्मा बंथरा पुलिस ने भी कर दिखाया है।

मृत्यु पड़ी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए गरीब पति के पास एक फूटी कौड़ी नहीं थी। थाना प्रभारी को जैसे इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचकर गरीब की मदद की , जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय आम जनता में बना हुआ है और पुलिस की सराहना लोग कर रहे हैं।

लोगों के दिल और दिमाग में भी खाकी को लेकर नकारात्मकता सोच बनी रहती है। लेकिन शनिवार को बंथरा पुलिस ने दिखा दिया कि पुलिस खराब ही नहीं बल्कि अच्छी भी है । दरअसल एक गरीब मजदूर जिसके पास अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं थे जिसकी जानकारी पाकर बंथरा पुलिस उसके घर पहुंची और गरीब को आर्थिक मदद पहुंचा कर पत्नी का अंतिम संस्कार करवाया।

देवरिया के तरकुलहा जमुनी निवासी मजदूर आनंद भारती बंथरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में रहकर मजदूरी करते हैं। बताया गया कि उनकी 28 वर्षीय पत्नी सीता काफी दिनों से बीमार चल रही थी। शनिवार को उनकी मौत हो गई। गरीब आनंद भारती के पास पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं थे।

बिना पैसों के वह अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था कैसे करें यह उनके लिए बड़ी समस्या थी। पैसे ना होने के चक्कर में घंटो तक वह उसके अंतिम संस्कार के लिए किसी भी सामग्री की व्यवस्था नहीं कर पाए और शव रखा रहा। किसी तरह इसकी सूचना बंथरा पुलिस को मिली जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार मिश्र हेड कांस्टेबल बलवीर सहित और कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गरीब से मुलाकात की और गरीब को ढांढस बांधने के साथ ही उसकी आर्थिक मदद की।

जिसके बाद आनंद भारती अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर पाए। पुलिस से पैसों की मदद पाकर आनंद फफक फफक कर रोने लगे उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि शायद वह यही सोच रहे होंगे कि लोग पुलिस के विषय में क्या सोचते हैं और वह क्या है। क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा की है।

*छात्रा समेत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक कक्षा 12 की किशोरी छात्रा समेत आलमबाग में रहने वाले एक युवक ने घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या कर लिया। मृतकों के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र स्थित 204 न्यू आशुतोष नगर में अपने परिवार पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला पत्नी व पुत्री आस्था शुकला संग रहते हैं‌ उनकी पुत्री आस्था कक्षा 12 की छात्रा थी । मृतका के परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब आठ बजे उनकी 17 वर्षिय पुत्री आस्था ने घर दूसरी मंजिल मे बने कमरे में पंखे के हुक में रस्सी से फांसी लगा ली।

परिजनों ने छात्रा को फंदे से लटका देख पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतार नजदीकी लोक बंधुअस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका आस्था पढाई को लेकर मानसिक तनाव में थी।

वही आलमबाग कोतवाली कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गढी कनौरा रहने वाले एक 26 वर्षिय युवक सुंदर राम उर्फ सोनी बाबा पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने बीती शुक्रवार की रात को अपने कमरे में रस्सी के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा आत्महत्या कर लिया ।

पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है‌। मृतक सुंदर राम पेशे से मजदूर का काम करता था। मृतकों के शवों का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरौनी रेलवे फाटक हुआ खराब सड़क पर लगा लंबा जाम

सरोजनीनगर/ लखनऊ। शनिवार को हरौनी रेलवे का फाटक खराब हो जाने से लगभग डेढ़ घंटे तक फाटक न खुलने से बनी मोहान सड़क पर कई किलो मीटर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

जिसके चलते सड़क से निकलने वाले यात्री और वाहन चालक बुरी तरीके से परेशान हो गए। बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर लगा फाटक अचानक खराब हो गया।सुबह करीब 11:30 बजे रेलवे का फाटक खराब हुआ। लगभग डेढ़ घंटे के बाद दोपहर 1 बजे कहीं जाकर उसको सही किया जा सका।

डेढ़ घंटे तक फाटक बंद रहने से मोहान की तरफ से बंथरा की तरफ आने वाले वाहन और बंथरा की तरफ से मोहान की ओर जाने वाले वाहनों की लाइन रेलवे फाटक से लेकर इधर लतीफ नगर तक लग गई , वहीं दूसरी तरफ नारायनपुर के गांव से आगे तक लगभग तीन किलो मीटर वाहनों की लाइन सड़क पर लगी रही और धूप व गर्मी की तपिश में लोग बुरी तरीके से परेशान हो गए।

बताया जाता है कि वाहनों की लाइन लगने के कारण लोगों को पैदल आने-जाने में दिक्कत हुई , वहीं वाहन चालक और यात्रियों को भारी भरकम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ओवर ब्रिज बनने की‌ आई धनराशि हुई लैप्स

लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण घंटो इंतजार सफर तय करने के लिए करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने हरौनी कस्बे में ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए धनराशि विभाग को मुहैया करा दी थी , लेकिन विभाग द्वारा समय से धनराशि निकालकर काम न कराए जाने से यह रुपया फिलहाल लैंप्स कर दिया गया।

विभागीय अधिकारियों की वजह से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने के कारण धनराशि को लैंप्स कर दिया गया। अगर अधिकारी सचेत होते समय से ओवर ब्रिज बनाए जाने का कार्य शुरू कर देते तो लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण आवागमन में हो रही दिक्कत से निजात मिलने की एक आशा की जरूर किरण जाग जाती।

विभागीय अधिकारियों की हरकत को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।लोगों का मानना है कि अधिकारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही नहीं की जाती तो ओवर ब्रिज का काम शुरू हो जाता और समय से बनकर जब तैयार हो जाता तो दूरदराज से आने वाले लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाती।