*अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरा धमाका, पुलिस ने कहा माहौल खराब करेन की साजिश, पांच लोग गिरफ्तार*
#amritsarblastcasesolvedfivepersonarrested
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरी बार बुधवार देर रात ब्लास्ट की घटना सामने आई। ये धमाका बुधवार और गुरूवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ।पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं। वहीं हरकत में आई पंजाब पुलिस ने मामले को सुलझा लेने का दावा किया है। फिलहाल इस मामले में 5 साज़िशकर्ताओं को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
5 दिन में ब्लॉस्ट की तीसरी घटना
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की ये तीसरी घटना है। सबसे पहले 6 मई को स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर धमाका किया गया। फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और ब्लास्ट हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटे आईं, अब बीती रात हुए धमाके के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है।बुधवार की मध्यरात्रि को एक बार फिर जोरदार धमाका हो गया।यये ब्लास्ट सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास हुआ। इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है।इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी।
लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार
वहीं, अमृतसर में 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। उन्होंने नये लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बम बनाने वाले नौसिखिए थे और स्वर्ण मंदिर के आस-पास धमाके करके उनका मकसद पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था। इस मामले में जल्द ही पंजाब पुलिस के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के मामले का खुलासा किया जाएगा।
May 11 2023, 10:18