कुल का नाम रोशन करने वाली होती है, जरूरत है उसे सही परवरिश देने की : संगीता भार्गव
सम्भल । अपने लिए जिए तो क्या जिये जो दूसरी के लिए जीता है उसी को बाद में मान सम्मान और गौरव प्राप्त होता है । व्यक्ति और समाज एक दूसरे के पूरक होते है । किसी एक की मदद से दूसरे की स्थिति मज़बूत होती है ।बालिकाओं को दहेज ना देकर उनकी नींव बहुत मज़बूत करने में विश्वास रखने वाली अकांशा समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव ने बताया आज के समय में कोई भी लड़की बोझ नहीं ।बेटी कुल का नाम रोशन करने वाली होती है ज़रूरत है तो उसे सही परवरिश देने की ।
महिला सशक्तिकरण पर लगातार काम करने वाली संगीता भार्गव ने आज पांच बालिकाओं की सालाना फ़ीस जमा करी जो किन्ही कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर थी ।श्रीमती भार्गव ३५ बच्चों की फ़ीस और १५ ज़रूरतमंद माहिलों को रोज़गार दे मिशन शक्ति में अपना रोगदान दे रही है ।उन्होने सुकन्या योजना के बारे में भी बताया और कहा था कि अभिभावक अपने 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता किसी भी बैंक या डाकख़ाने में २५० रुपये सालाना जमा कराएं जो आगे जाकर हर बाप को शादी और उसकी पढ़ाई का ख़र्चा उठाने में मदद करेगा । भार्गव ने कहा कि यदि हम सक्षम है हर व्यक्ति को किसी बच्चे की फ़ीस की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि हम बेटी पदाओ बेटी बचाओ में अपना योगदान कर सके ।










May 10 2023, 19:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k