नाथद्वारा में एक मंच पर आए आए प्रधानमंत्री मोदी और अशोक गहलोत, राजस्थान के सीएम बोले- आपसी दुश्मनी नहीं, विचारधारा की लड़ाई
#pmmodiandcmashokgehlotfacetoface
राजनीति को दो धुरंधर जब एक ही मंच पर आमने-सामने हो जाए तो माहौल कैसा होगा? आम आदमी भले भले ही कुछ सोचे, लेकिन सियासत के माहिर खिलाड़ी सटीक वार करते हैं। आज राजस्थान में कुछ ऐसा ही देखा गया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के नाथद्वारा आने पर मंच पर उनका सामना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुआ जहां दोनों ने एक-दूसरे पर नाम लिए बिना हमला बोला। मंच पर संबोधन देने आए गहलोत ने पहले पीएम मोदी पर सियासी तंज कसते हुए विपक्ष का सम्मान करने की हिदायत दे डाली। वहीं गहलोत ने अपनी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए ईआरसीपी का मुद्दा भी फिर उठाया। इसके बाद पीएम मोदी ने भी पलटवार करते हुए केंद्र सरकार के कामों को गिनाते हुए विरोधियों को नकारात्मक मानसिकता वाला बताकर हमला बोला।
हम गुजरात से आगे बढ़ गए- गहलोत
सबसे पहले मंच पर अशोक गहलोत आए। इस दौरान राजस्थान सीएम ने कहा, मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं। गहलोत ने आगे कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार के सुशासन के कारण राजस्थान आर्थिक विकास के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हमारे राज्य की लंबित मांगों को लेकर मैं आपको (पीएम मोदी) पत्र लिखता रहता हूं और लिखता रहूंगा।
बना रहे पक्ष-विपक्ष का मेल-गहलोत
इतना ही नहीं, सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कहा, 'उज्ज्वला योजना आपने लागू की थी, उसका बहुत असर था। हमने 500 रुपये में सिलेंडर दिए हैं, तो आप भी इस दिशा में काम करें। लोकतंत्र में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं कि कांग्रेस-बीजेपी एक साथ है, यह परंपरा देश में बनी रहे।
विपक्ष को भी पर्याप्त सम्मान मिले-गहलोत
पीएम की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में किसी से दुश्मनी नहीं होती है। केवल विचारधारा की लड़ाई होती है।आज लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है।खालिस्तान को लेकर अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए, लेकिन खालिस्तान बनने नहीं दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि आपका मैसेज देश को बांधकर रखे। पक्ष-विपक्ष का मेल बना रहे।विपक्ष को भी पर्याप्त सम्मान मिले।
May 10 2023, 18:42