कर्नाटक में 224 सीटों के लिए मतदान जारी, सीएम बोम्मई ने भी डाला वोट, कहा- राज्य के विकास के लिए करें मतदान
#karnataka_election_2023_voting
कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। 13 मई को रिजल्ट आएगा। चुनावी मैदान में 2615 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी 38 साल का रिवाज तोड़कर सत्ता में वापसी करने को बेताब है, वहीं कांग्रेस भाजपा को बेदखल कर सत्ता पाना चाहती है।
कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें-बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने चुनावी क्षेत्र शिग्गांव के हावेरी गायत्री देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। बसवराज बोम्मई वोट डालने के लिए यहां एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें।
निर्मला सीतारमण ने बताया किसे दिया वोट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजय नगर में मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले। इसके लिए मैंने वोट डाला है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।
येदियुरप्पा का दावा- भाजपा जीतेगी 130-135 सीटें
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद कहा कि कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें। मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं। विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में भाजपा को 130-135 सीटें हासिल होंगी।
वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने वोट डालने से पहले रामनगर के कनकपुरा में श्री केंकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश भी उनके साथ थे।
नारायण मूर्ति ने बताय क्यों जरूरी है मतदान
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। नारायण मूर्ति ने कहा कि ‘बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें सलाह दें कि मतदान क्यों जरूरी है। यही मेरे माता-पिता ने किया। सुधा मूर्ति कहती हैं, मैं हमेशा उन्हें (युवाओं को) आने और मतदान करने के लिए कहती हूं और फिर आपके पास बात करने की शक्ति है, मतदान के बिना आपके पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है।
May 10 2023, 10:20