ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद अब 11 मई को शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगे नीतीश कुमार, पढ़िए, पूरा प्लान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशे के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की। नीतीश कुमार की लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम में यह अहम कदम माना जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच बहुत देर तक मोर्चेबंदी को लेकर बात हुई है। इसके बाद नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे। 11 मई को वह एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इससे पहले भी नीतीश कांग्रेस, AAP, सपा, टीएमसी, वाम दल समेत अन्य नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विशेष विमान के जरिए ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे। भुवनेश्वर में उन्होंने बीजेपी प्रमुख और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। शाम को सभी पटना लौट जाएंगे। बताया जा रहा है कि नीतीश और नवीन के बीच 2024 में विपक्षी मोर्चेबंदी को लेकर बात हुई है। हालांकि, नवीन पटनायक विपक्षी एकजुटता की मुहिम में नीतीश का साथ देंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई जाएंगे। वहां उनकी मुलाकात एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से होगी। इन दोनों नेताओं से भी नीतीश की विपक्षी मोर्चेबंदी को लेकर बात होने के पूरे आसार हैं। पिछले दिनों जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर नीतीश का संदेश लेकर महाराष्ट्र गए थे। देवेश ने शरद और उद्धव से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने नीतीश की विपक्षी एकजुटता की पहल की ओर सकारात्मक रुख दिखाया। इसके बाद अब नीतीश के खुद मुंबई जाकर उनसे बात करने की योजना है।

*इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में बवाल, आर्मी हेडक्वार्टर में घुसे समर्थक

#imrankhanarrestsupportersprotest

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात गृहयुद्ध जैसे पैदा हो गए है। कई शहरो में सड़कों पर इमरान के समर्थक उतर आए हैं। इमरान खान की गिरफ्तार के चंद मिनटों बाद ही उनके समर्थक लाहौर की सड़कों पर उतर आए। इमरान समर्थकों को लाठियों और डंडों के साथ सड़कों पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। लाहौर में पाकिस्तानी सेना के कमांडर का घर घेर लिया है और कुछ लोग कमांडर के घर में घुस गए हैं।

इस्लामाबाद में निषेधाज्ञा लागू

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद में प्रदर्शन और हंगामा किया। इसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि देश की राजधानी में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।

कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़

पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई शहरों में आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। कराची में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया है।पाकिस्तान के कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। खैबर पख्तूनख्वा में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की खबर है। कई पाकिस्तानी रैंजर्स की पिटाई की गई है।

कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीता की मौत, पिछले डेढ़ महीने में 3 की गई जान*

#anothercheetahdiedinkunonationalpark

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है।दक्षा को इसी साल दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। बताया गया है कि मेल चीते को दक्षा के बाड़े में मेटिंग के लिए भेजा गया था। मेटिंग के दौरान मेल चीते ने पंजा मारकर दक्षा को घायल कर दिया था।सुबह करीब 10.45 पर मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग टीम ने घायल अवस्था में देखा। इसके बाद दक्षा का इलाज किया गया लेकिन करीब 12 बजे मादा चीता की मौत हो गई।

अब तक तीन चीतों की मौत

इससे पहले भी कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो गई है। इसमें से छह साल का उदय चीता जिसने पिछले महीने की दम तोड़ा है। वहीं एक साउथ अफ्रीका के नामिबिया से लाए गए चीते साशा की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर अब तक कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीते दम तोड़ चुके हैं।यहां अब 17 चीते ही बचे हैं।

अब 17 चीते ही कूनो नेशनल पार्क में बचे

पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बाड़े में रिलीज किया था। इनमें से एक मादा चीता साशा की किडनी में इन्फेक्शन की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे। इनमें से एक नर चीता उदय की मौत हो गई थी। इस तरह कुल 20 चीतों में से 3 की मौत जाने पर अब 17 चीते ही कूनो नेशनल पार्क में बचे है।

बिहार के सीएम नीतीश और नवीन के बीच हुई मुलाकात , विपक्षी एकता को मजबूत करने की चर्चा के संकेत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मिशन विपक्षी एकता के तहत आज ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलकात करने भुवनेश्वर पहुंचे। मौके पर ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात की तस्वीर भी जारी हुई है। तस्वीर में नीतीश और पटनायक एक टेबल पर बैठकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश और नवीन ने विपक्षी एकता को मजबूत करने के मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया।

  विपक्षी एकता मिशन के तहत सीएम नीतीश मंगलवार यानि 9 मई को ओडिशा पहुंचे। वे सीधे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास पर गए। यहां बैठक के साथ दिन के भोजन का प्रबंध था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवीन पटनायक के साथ बैठक के बाद भोजन किय। बैठक और भोजन के दौरान दोनों नेताओं ने कई तरह की चर्चा की और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वापसी के क्रम में सीएम नीतीश रांची में ठहरेंगे। यहां झारखंड के सीएम से मिलने के आसार भी जताए जा रहे हैं।  

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सीएम नवीन पटनायक ने मुलाकात को " शिष्टाचार " की संज्ञा देते हुए कहा कि रिश्ता को और मजबूत करने के लिए हमलोग एक - दूसरे से मिल रहे हैं। इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। हम दोनों में काफी पुराना संबंध है। बहुत दिन से मुलाकात नहीं हुई थी। मौका पाकर आज यहां मिलने आए हैं। जानकर बताते हैं कि कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार में विपक्षी दलों की बैठक संभावित है। बैठक के बाद विपक्षी एकता की मुहिम को और तेज की जाएगी।  

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री गठबंधन की राजनीति पर कभी विश्वास नहीं करते हैं। वे हमेशा अपना अलग स्टैंड लेने के लिए जाने जाते हैं। इस स्थिति में नीतीश के लिए नवीन पटनायक को विपक्षी एकता के लिए मनाना काफी मुश्किल काम है। नवीन पटनायक के बीजेपी नेताओं खासकर पीएम नरेंद्र मोदी से अच्छे रिश्ते हैं। इस लिहाज से भी नीतीश कुमार अपनी बातों में जल्द नवीन पटनायक को ला पाएंगे यह कठिन नहीं तो मुश्किल जरूर है।

 भुवनेश्वर के बाद नीतीश का अगला पड़ाव मुंबई होगा। 11 मई को वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार तथा शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। खुद शरद पवार ने नीतीश कुमार के मुंबई आने की जानकारी मीडिया को दी है।

उत्तराखंड सरकार करेगी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को करमुक्त, आज सीएम धामी भी देखेंगे सिनेमा

 मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी ” द केरल स्टोरी ” को करमुक्त किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पत्रकारों से ये बात कहीं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में फिल्म द केरला स्टोरी देखेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक और परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश के प्रमुख मार्गों पर यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम का शुभारंभ करेंगे।

काशीपुर में महाराज ने कहा कि महाभारत सर्किट में द्रोण सागर को लाकर इसका विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरीताल को पीपीपी मोड पर देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। गैबिया नाले को अंडरग्राउंड करने पर संबंधित मंत्री से बातचीत चल रही है।

कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली पर बैन लगाया गया है। महाराज ने बताया कि जिसने भी बजरंगबली पर प्रहार किया है या उनकी पूंछ में आग लगाने की कोशिश की है उसकी लंका जलकर राख हो गई है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को सचिव की सीआर लिखने का अधिकार मिलने से बेहतर नतीजे आएंगे। प्रेमचंद्र अग्रवाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह हमारे बहुत अनुभवी साथी हैं। सतपाल महाराज मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक सभागार में बैठक करने के साथ ही विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

फिलहाल यात्रा टालें श्रद्धालु

सतपाल महाराज ने कहा कि बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा में व्यवधान आया है। यात्रियों से उन्होंने फिलहाल यात्रा स्थगित रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बर्फबारी खत्म होगी यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के दौरान उनके वकील पर हमला, पीटीआई समर्थकों ने प्रदर्शन का किया ऐलान

#imran_khan_arrested_by_police_in_islamabad 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बार से अर्धसैनिक बलों ने गिरफ्तार किया।इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में अरेस्ट किया गया है।बताया जा रहा है कि कार्रवाई पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई है। इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

धक्का-मुक्की में इमरान के वकील बुरी तरह घायल

इमरान खान के सहयोगी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फवाद चौधरी ने उर्दू में ट्वीट किया। उनका कहना था कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट पर रेंजरों का कब्जा है, वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है, इमरान खान की कार को घेर लिया गया। 

इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं। इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है।जानकारी के मुताबिक, इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक नाराज हो गए हैं। पीटीआई ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन का ऐलान किया है।

क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?

यह एक विश्वविद्यालय से जुड़ा मामला है। आरोप है कि इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इसे गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया कराई थी। इसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी का ऑडियो भी लीक हुआ था। इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सामने आई थी।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से किया अरेस्ट

#former_pm_of_pakistan_imran_khan_arrested 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार हो गए हैं। इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार किया है। इमरान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे।

मंगलवार को इमरान उस समय गिरफ्तार हुए जब वह इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट में अपने बायो‍मेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे। इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्वीट कर दावा किया कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। वे इमरान खान को पीट रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से किया अरेस्ट

#former_pm_of_pakistan_imran_khan_arrested 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार हो गए हैं। इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार किया है। इमरान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे।

मंगलवार को इमरान उस समय गिरफ्तार हुए जब वह इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट में अपने बायो‍मेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे। इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्वीट कर दावा किया कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। वे इमरान खान को पीट रहे हैं।

बेंगलुरु में चुनाव आयोग ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका, धारा 144 का दिया हवाला

#ec_reached_to_stop_hanuman_chalisa_path_in_bengaluru 

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और उसकी युवा शाखा बजरंग दल ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस के घोषणापत्र के विरोध में यहां हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था। बेंगलुरु में चुनाव आयोग की टीम ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ रुकवा दिया। आयोग ने चुनाव के चलते लगी धारा 144 का हवाला देते हुए पाठ को रुकवा दिया। दौरान निर्वाचन आयोग (ईसी) की टीम से उनकी बहस हो गई।

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के बजरंग बली दांव का असर सिर चढ़कर बोल रहा है।कर्नाटक विधानसभा की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता बेंगलुरु के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। जिसकी जानकारी लगते ही चुनाव आयोग की टीम बेंगलुरु में वीर अंजनेय मंदिर पहुंच गई। चुनाव आयोग ने धारा 144 का हवाला देते हुए चालीसा का पाठ रुकवा दिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि चालीसा का पाठ किस धारा का उल्लंघन है।

हनुमान चालीसा’ का पाठ कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोग के अधिकारियों से कहा, ‘हम जाप क्यों बंद करेंगे… यह पकिस्तान या तालिबान है क्या, यहां कोई राजनीति नहीं है… भगवान की पूजा करने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। मैं हिंदुस्तान में हूं, पकिस्तान और सीरिया में नहीं हूं।

चालीसा पाठ के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने भी वीर अंजनेय मंदिर में 'जय श्री राम' का नारा लगाया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए चुनाव आयोग की टीम ने कहा कि हम पुलिस को बुलाएंगे।

दरअसल, कर्नाटक चुनाव में 'बजरंग बली' का मुद्दा छाया हुआ है। चुनाव में हनुमान की एंट्री उस वक्त हुई, जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी किए गए अपने घोषणापत्र में कहा, ''राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी।इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंग दल को बजरंगबली से जोड़ते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा, कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी नेता बजरंग दल और बजरंगबली के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर हो गए। वहीं,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन भी लगातार कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं।

पायलट का पलटवारःकहा- सोनिया नहीं वसुंधरा हैं गहलोत की नेता,जानें क्या है पूरा मामला?

#sachin_pilot_reply_over_cm_ashok_gehlot_statement 

अशोक गहलोत के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान के बाद राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से गर्म है।सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने रविवार को एक तीर से कई निशाने एक साथ लगाए। एक तरफ उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सरकार बचाने में साथ देने का दावा किया। तो वहीं, पायलट खेमे की बगावत का जिक्र करते हुए विधायकों को अमित शाह से लिए पैसे लौटाने की बात कही।गहलोत के विस्फोटक बयान के बाद उनके धुर प्रतिद्वंदी सचिन पायलट ने उन पर बड़ा हमला किया है। पायलट ने कहा कि सीएम की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं।

राहुल गांधी के उदयपुर दौरे के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला। पायलट ने कहा, साल 2020 में मैं उप मुख्यमंत्री था, उस समय राजद्रोह के आरोप में मुझ पर कार्रवाई करने की कोशिश की गई थी। नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे, इसलिए दिल्ली गए एआईसीसी से बात रखी, जिसके बाद एक कमेटी का गठन हुआ। कमेटी ने सबकी बात सुनी और उसके आधार पर एक रोड मैप तैयार किया गया। इसके बाद से हर छोटे-बड़े कार्य में सभी साथियों ने मिलकर काम किया और मेहनत की, अनुशासन तोड़ने का कार्य कभी किसी ने की।

अब समझ में आया बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं हुई-पायलट

पायलट ने आगे कहा कि मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मैंने जी-जान लगाकर मेहनत की लेकिन कभी अनुशासन तोड़ने का काम मैंने नहीं किया। पायलट ने कहा कि मुझे गद्दार, कोरोना क्या कुछ नहीं कहा लेकिन मैंने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम कभी नहीं किया।पायलट ने कहा कि मैंने बीजेपी सरकार के समय के भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीएम को कई चिट्ठियां लिखीं लेकिन अब समझ आ रहा है कि उनमें जांच क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं जब-जब वसुंधरा सरकार के करप्शन की बात करता हूं तो कोई जवाब नहीं आता है।

25 सितंबर वाली घटना गद्दारी

पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को सोनिया गांधी ने अजय माकन और खरगे को विधायक दल की बैठक के लिए जयपुर भेजा था लेकिन वह मीटिंग नहीं हो पाई। पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को विधायकों के बहिष्कार करने से हमारी पार्टी अध्यक्ष की बेईज्जती हुई, उनका अपमान किया गया वो गद्दारी थी।

जन संघर्ष यात्रा की घोषणा

कांग्रेस नेता ने कहा मैंने फैसला लिया है कि 11 तारीख को अजमेर से एक यात्रा निकालूंगा। जनता के बीच जाकर जनता की आवाज सुनेंगे और जनता के मुद्दों को उठाएंगे। नौवजानों के मुद्दों को उठाकर जन संघर्ष यात्रा निकालने जा रहे हैं, जो लगभग 125 किलोमीटर लंबी होगी। सचिन पायलट का कहना है कि सही फैसले तब लिए जाएंगे, जब जनता का प्रेशर सरकार पर बनेगा।