*इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में बवाल, आर्मी हेडक्वार्टर में घुसे समर्थक
#imrankhanarrestsupportersprotest
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात गृहयुद्ध जैसे पैदा हो गए है। कई शहरो में सड़कों पर इमरान के समर्थक उतर आए हैं। इमरान खान की गिरफ्तार के चंद मिनटों बाद ही उनके समर्थक लाहौर की सड़कों पर उतर आए। इमरान समर्थकों को लाठियों और डंडों के साथ सड़कों पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। लाहौर में पाकिस्तानी सेना के कमांडर का घर घेर लिया है और कुछ लोग कमांडर के घर में घुस गए हैं।
इस्लामाबाद में निषेधाज्ञा लागू
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद में प्रदर्शन और हंगामा किया। इसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि देश की राजधानी में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।
कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई शहरों में आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। कराची में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया है।पाकिस्तान के कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। खैबर पख्तूनख्वा में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की खबर है। कई पाकिस्तानी रैंजर्स की पिटाई की गई है।
May 10 2023, 09:25