प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक,शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के दिए निर्देश
फर्रुखाबादl सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय 2023 को सकुशल/शांतिपूर्ण/निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक सुरेन्द्र राम एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की l
इस दौरान बैठक में प्रेक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट ध्यान रखे कि 09 मई, 2023 की शाम 06:00 बजे से प्रचार प्रसार बन्द हो जायेगा। उसके पश्चात आप सभी अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
10 मई, 2023 पोलिंग पार्टी रवानगी के समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की दी गयी निर्वाचन सामग्री को चेक लिस्ट से मिलान कराकर ही उनको रवाना करायेंगे, ताकि कोई सामग्री कम ना हो। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के एक दिन पूर्व रात में अपने सभी बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिकों की उपस्थित सुनिश्चित करायेंगे।
सभी मतदान कार्मिक बूथ पर ही रूकेगें, कोई भी मतदान कार्मिक बाहर नहीं जायेगा ना ही किसी के द्वारा दिया गया भोजन ग्रहण करेगा। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन बूथ भ्रमण के दौरान मतदान प्रतिशत अवश्य नोट करना सुनिश्चित करेंगे। यदि आपके क्षेत्र के किसी भी बूथ से गड़बड़ी की सूचना मिलती है, की दशा में तत्काल मौके पर पहुॅचकर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान समाप्ति के पश्चात जब तक सभी पोलिंग पार्टियां अपनी मत पेटिका जमा नहीं कर देती है तब तक कोई भी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने घर नहीं जायेगा। प्रभारी अधिकारी मतपत्र पहले ही चेक कर लें कि जिस प्रत्याशी को जो चुनाव चिन्ह दिया गया है वह मतपत्र में ठीक से छपा है अथवा नहीं। सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 स्ट्रांग रूम का विजिट कर चेक कर ले कि मत पेटिका के सापेक्ष स्ट्रांग रूम में उतने नम्बर पड़ गये है या नहीं।
सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 निष्पक्ष रहकर शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न करायेंगे। मतगणना के दौरान लिये गये निर्णय में भेदभाव ना करें पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतगणना कराना सुनिश्चित कराये। मतगणना के दिन कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता के पास पर्ची नहीं है और वह निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य फोटोयुक्त आई0डी0 दिखाता है तो उसे वोट डालने से ना रोका जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय 2023 में लगे सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर पूरी ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न करायेंगे जिसके लिये उन्होने सभी को अग्रिम शुभकामनायें दी,बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

May 09 2023, 19:02