*शस्त्र बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, दर्जनों नाजायज असलाह बरामद, एसपी ने किया खुलासा*
फर्रुखाबाद l शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य असलहा बनाते हुए फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है l पुलिस ने उनके पास से देसी तमंचा अधिया सहित उपकरण भी बरामद किए हैं l
मंगलवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गयादिन उर्फ ट्रेलर पुत्र लेखराज निवासी मिलकिया पहाड़पुर थाना नवाबगंज, रामवीर पुत्र बाबूराम निवासी शिवराई मठ थाना कायमगंज और सुनील पुत्र ऋषि पाल शर्मा निवासी सिरसा थाना कंपिल को बघार नाला से रात में गिरफ्तार किया गया l
उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक देसी अधिया 315 बोर 13 अवैध देसी तमंचा 315 बोर ,तीन देसी तमंचा 12 बोर निर्मित सहित कारतूस सहित तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं l एसपी ने बताया कि सुनील पर आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे हैं रामवीर पर दो और गयादीन उर्फ ट्रेलर पर चार मुकदमे दर्ज हैं l
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार सिपाही गजराज सिंह पुष्पेंद्र विक्रम सिंह सिंगर प्रवीण कुमार अजीत गौतम अमरनाथ शर्मा रामू यादव सचिन कुमार कपिल अवधेश कुमार सर्विलांस टीम में उपनिरीक्षक जगदीश भाटी सिपाही करण यादव संदीप राव अनुराग कुमार अजय सिंह और थाने की पुलिस में एस ओ जयप्रकाश शर्मा अशोक बलराज भाटी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक मुनीर खान उप निरीक्षक दीपक कुमार सिपाही लव कोशिश और सचिन कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।












May 09 2023, 18:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k