*एनएसजी-पैरामिलेट्री और 2500 जवान संभालेंगे आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा*

बाराबंकी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीआईसी आडीटोरियम में सोमवार को होने वाली सभा को लेकर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी के अलावा पैरामिलेट्री फोर्स व पीएसी के अलावा 2500 जवानों को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर छह जिलों के पुलिस बल को लगाया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक हर प्वांइट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व अधिकारी पुलिस ड्यूटी को परखने के लिए रिर्हसल भी करेंगे। इसके अलावा शहर में आने वाले वाहनों का डायर्वजन करने के साथ पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं, जहां पर सभा में आने वालों के वाहनों को रोका जाएगा।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री की सभा की सुरक्षा को लेकर एनएसजी, पैरामिलेट्री, तीन कंपनी पीएसी, चार एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के अलावा दो हजार आरक्षी व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ कर दिया गया है। ड्यूटी पर लगाए गए दूसरे जिलों के पुलिस कमिर्यो के पहुंचते ही ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी के साथ उनकी जिम्मेदारी से अवगत करा दिया गया है। कार्यक्रम से एक दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था के तैयार खाके की समीक्षा भी की गई। सुरक्षा में कोई कोर कसर बाकी न रहे इसको लेकर एक-एक बिंदु पर अधिकारियों ने पहुंचकर सुरक्षा के मानक भी जांचे।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर किया गया रूट डायवर्जन

आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ से उड़न खटोले से सुबह करीब 11 बजकर 30 बजे नगर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचेगे मुख्यमंत्री यहां पर नगर पालिका की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शशि श्रीवास्तव के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करेंगे ।

उसके बाद सीएम उसी उड़न खटोले से मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।कार्यक्रम की समाप्ति तक लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर देवा तिराहे से नाका सतरिख तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। यहां से किसी भी वाहन के आने-जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी।

 गोंडा बहराइच की ओर से आने वाले सभी वाहन चौपुला की ओर से मोड़ दिए जाएंगे। शहर के अंदर आने वाले छोटे वाहन पल्हरी तक आने के बाद नबीगंज मोहल्ले की ओर से मोड दिए जाएंगे। जो शहर के अंदर से होते हुए देवा तिराहे पर निकलेंगे। हालांकि दो पहिया वाहन नाका तिराहे तक आ सकेंगे। लखनऊ की आरे से आने वाले बडे़ वाहन सीधे चौपुला होकर गुजरेंगे।

शहर आने वाले देवा तिराहे से अंदर होकर जा सकेंगे। हैदरगढ़ की ओर से आने वाले वाहन नहर मार्ग से होते हुए लखपेड़ाबाग से आवास विकास होकर जा सकेंगे। देवा की ओर से आने वाले वाहन कंपनी बाग चौराहे से होकर छाया चौराहा की ओर जा सकेंगे।

रैली में आने वाले वाहन पैसार लॉन व जनेस्मा में होंगे पार्क

एएसपी दक्षिणी/ सुरक्षा डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दो वीवीआईपी और दो रैली वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए है। मंच पर रहने वाले वीवीआईपी के वाहन सहकारी बैंक तो अन्य वीवीआईपी के वाहन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे।

वहीं लखनऊ और देवा की ओर से आने वाले रैली वाहनों को जनेस्मा कॉलेज में खड़ा कराया जाएगा। इतना ही नहीं हैदरगढ़ की ओर से आने वाले रैली वाहन नाका पर सवारी उतारने के बाद पैसार लॉन में खडे़ किए जाएंगे। 

वहीं रामनगर व रामसनेहीघाट से आने वाले रैली वाहन भी पैसार लॉन में ही खडे़ होंगे।मुख्यमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इंतजाम हैं। इसकी समीक्षा के साथ ब्रीफिंग भी कर ली गई है।

यातायात डायवर्जन के साथ पार्किंग स्थल की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी, पैरामिलेट्री व तीन कंपनी पीएससी के अलावा छह जिलों के चार एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तथा 2000 आरक्षी व मुख्य आरक्षी लगाए गए हैं। सबको ड्यूटी प्वांइट के बारे में जानकारी भी दे दी गई है।

बारातियों से भरी ओमीनी सड़क हादसे का शिकार, पांच बारातियों की हुई मौत,9 बाराती घायल

बाराबंकी । बारात से रॉन्ग साइड लौट रही ओमनी कार अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे का शिकार हो गई। कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घायल 9 लोगों को लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया जहां चार की मौत हो गई। हादसा रविवार की देर रात देवा कोतवाली क्षेत्र के सैहरा पुल के पास किसान पथ पर हुआ।

रविवार को हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के पुष्पेंद्र गौतम की बारात मदारपुर घटिया गांव आई थी। यहां बारात में शामिल होने के बाद ओमनी कार से अतरौली के निवासी बैजनाथ, पुष्पेंद्र, चंद्रप्रभा तथा लखनऊ के माल थाना क्षेत्र निवासी सतेंद्र व सनी समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सिटी डॉ बीनू सिंह व देवा कोतवाल पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए आनन-फानन में घायल बैजनाथ को जिला अस्पताल व शेष अन्य को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। 

जहां पर चार लोगों की मौत हो गई। एसपी आशुतोष मिश्र ने बताया की हादसे में 10 लोग घायल हुए थे। जिनमें बैजनाथ की जिला अस्पताल में तो लोहिया में चंद्रप्रभा, सत्येंद्र, आराध्या और कमलेश की मौत हुई है। देर रात सीओ सिटी डा.बीनू सिंह ने बताया की जिला अस्पताल भेजे गए बैजनाथ लोहिया अस्पताल में सत्येंद्र आराध्या और कमलेश की मौत हो गई है।

*बाइक सवार पर गिरी हाई टेंशन लाइन, दर्दनाक मौत*

बाराबंकी। रामनगर कोतवाली अन्तर्गत सुढ़ियामऊ चौकी क्षेत्र मे शुक्रवार की दोपहर करीब 12ः30 बजे 11 हजार केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन एक बाइक सवार के ऊपर गिर गई जिसके बाद बाइक सवार युवक बाइक के साथ बुरी तरह झुलस गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, तब तक बुरी तरह झुलसे युवक की मौत हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के पवैय्याबाद निवासी ओंकार वर्मा का एकलौता बेटा अंकित वर्मा (22) शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलौली गांव मे आयोजित भांजे के मुंडन संस्कार मे शामिल होने जा रहा था। मृतक सुढ़ियामऊ कस्बे से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचा था कि उसकी बाइक के ऊपर 11 हजार केवी की बिजली लाइन टूट कर गिर गई ।

जिसकी चपेट मे आकर बुरी तरह से युवक झुलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर रामनगर पुलिस व फतेहपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घण्टों तक दोनों के मध्य सीमा विवाद होता रहा वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर एसडीएम रामनगर तान्या राजस्व टीम के साथ पहुंची और दोनों थानों के बीच चल रहे विवाद को कानूनगो से रिपोर्ट लगवाकर शांत कराया। अन्त मे कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घर के अकेले बेटे की मौत के बाद ग्राम पवैय्याबाद सहित आसपास के इलाकों के मातम पसर गया। घर का अकेला बेटा होने के साथ मृतक अंकित काफी होनहार था पिता का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते अकेले ही अंकित पूरी खेती के साथ अन्य कार्यो को करता था। मृतक की एक छोटी बहन जो अविवाहित है सिर्फ एक मात्र अपने मां बाप का सहारा बन गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

*बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ा आस्था का सैलाब*


बाराबंकी। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक संत जगजीवन दास बड़े बाबा की तपोस्थली कोटवाधाम मे उमड़ा भक्तों का सैलाब । भोर पहर से ही हजारों की तादाद में भक्तों ने अभरन सरोवर में स्नान आचमन कर बाबा की समाधि मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू किया जो लगातार चलता रहा। वहीं महंतों के आश्रम पर दीक्षा लेने की होंड लगी रही।

शुक्रवार को बडे बाबा के दरबार में गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती खीरी लखीमपुर सीतापुर उन्नाव रायबरेली अयोध्या बस्ती देवीपाटन सहित प्रदेश के तमाम जनपदों से पूर्णिमा मनाने लोग आए । हजारों की संख्या में श्रद्धालु बड़े बाबा के दरबार में चादर प्रसाद एवं गुड़ धनिया प्रसाद चढ़ाकर मनोवांछित फलों की पूर्ति एवं विश्व मानव कल्याण की कामना किया।

सैकड़ों की संख्या में सतनामी श्रद्धालु बड़ी गद्दी के महंत नीलेंद्र बक्श दास नीरज भैया व छोटी गद्दी के महंत विशाल दास सोनी दास आदि महंतों से गुरु दीक्षा लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार की वैशाखी बुद्धपूर्णिमा पर लाखों सतनामी श्रद्धालुओं का देर रात से ही आना शुरू हो गया था जो सुबह ब्रह्म मुहूर्त की आरती के बाद बड़े बाबा की जय महतारिया साहब की जय के जयकारे के साथ मंदिर में दर्शन पूजन करने लगे । यह सिलसिला देरशाम तक चलता रहा।

मेले में मिठाई चाट चाय पान के अलावा सौंदर्य प्रसाधन लइया प्रसाद कपडा खिलौना आदि की बिक्री चरम पर रही।

पेड़ से टकराई स्कॉर्पियों, दो युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


बाराबंकी । जिले के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर सतरिख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार भोर एक स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है।

सतरिख थाना क्षेत्र के उधवापुर गांव निवासी हर्षित (20), गोलू (21) बंटी (22) और मोहित की रिश्तेदारी लखनऊ से आए नितिन (30) बुधवार की शाम गांव की एक बारात गए थे। रात करीब 2:30 बजे सभी वापस लौटे और उन्होंने गांव पहुंचकर हरिश्चंद्र के पुत्र मोंटी और मोहित (22) को जगाया।

इसके बाद सभी युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर हैदरगढ़ की ओर निकले। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो छोटा लालपुर गांव के पास पेड़ से टकरा गई है। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस भी आ गई। हादसे में मोंटी उर्फ मोहित तथा हर्षित की मौत हो चुकी थी।

बाकी तीन युवकों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि गोलू की हालत भी काफी गंभीर है।

*निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था एवं विकास प्रमुख मुद्दा: कमलेश मिश्रा*


बाराबंकी। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ दी है।यूपी में सीएम योगी ने माफिया व गुंडाराज पूरी तरह समाप्त कर दिया है। नगर निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था एवं विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी।

कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जनता के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाकर चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। क्षेत्रीय अध्यक्ष मंगलवार को हैदर गढ़ व सुबेहा में नगर निकाय चुनाव की संचालन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, उसके बाद से माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। भूमाफियो के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

पूरे प्रदेश में बीते छह वर्ष के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। इससे पूर्व की सरकारों में दंगे होते थे और माफिया रंगदारी, फिरौती एवं जमीन पर जबरन कब्जा करते थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।अब उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।उन्होंने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।स्थानीय स्तर पर आ रहीं समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना।उनका निस्तारण भी किया।

जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए। पन्ना प्रमुख एवम पेज समितियों के जरिए वोटर पर्ची घर घर पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया।इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, डॉक्टर अवधेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,रामदेव सिंह,सुनील सिंह,पूजा दीक्षित, एच एन शुक्ला मौजूद रहे।

*निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन से प्रचार सामग्री हुई बरामद, केस दर्ज*


बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार रिंकी सिंह पत्नी रोहित सिंह के आवास पर नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने सूचना पाकर छापेमारी की जिसमे रिंकी सिंह के प्रचार वाहन थार मे प्रचार सामग्री रखी हुई मिली ।

जिसके बाद एसडीएम नवाबगंज बिजय कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस ने प्रचार वाहन थार को सीज करने के साथ निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा का जनसम्पर्क तेज


बाराबंकी।जनता की खुशहाली लिए काम करेगी नगर पालिका परिषद नवाबगंज, हमारी सभी योजनाएं नगर एवं नगर वासियों के विकास के लिए समर्पित होंगी।

समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुआत फतहाबाद मोहल्ले मे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात दरामनगर, फतहाबाद, कीर्ति विहार कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, एवं गयास नगर मोहल्ले के हर घर घर की कुंडी खटखटाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए वार्ड वासियों से वोट और समर्थन मांगते हुए समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।

सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने मोहल्ले वासियों को रोजमर्रा की होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा आप बस इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को मौका देकर देखिए आपकी सभी समस्याओं का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी। हर कॉलोनी, गली, मोहल्ले में रोज व्यापक सफाई की व्यवस्था होगी, किसी मोहल्ले में नालियां गंदी नहीं मिलेंगी किसी खाली प्लाट में कूड़ा कचरा दिखाई नहीं देगा।

सड़के,गलियां, पार्क एकदम चकाचक तो किए ही जाएंगे साथ ही सबकी इच्छा अनुसार उनका रखरखाव भी होगा,आपकी सुविधा के लिए नगर के हर घर को स्वच्छ पानी साफ-सुथरी सड़क से जोड़ने के साथ-साथ नगर के सभी खंभे एवं गलियां दूधिया रोशनी से जगमगा रही होंगी, जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या है उन सभी स्थानों को चिन्हित करके वहां से पानी निकासी की उचित व्यवस्था तत्काल की जाएगी, हम नगर पालिका परिषद को इतना मजबूत और शक्तिशाली बनाएंगे, जिससे जनता की सभी समस्याएं निर्धारित समय सीमा में समाप्त की जा सके।

हम समाजवादी लोग वादे करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते हैं आप ने ऐसा होते हुए देखा भी है आपको याद होगा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी थे तो नगर का चौमुखी विकास करने के लिए तमाम योजनाएं नगर में चल रही थी जिसके फल स्वरूप नगर पालिका क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा इन योजनाओं के तहत लाभान्वित हुआ था लेकिन अखिलेश जी की सरकार जाते ही सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई, इस व्यवस्था को बदलने के लिए आप हमारा साथ दीजिए हम आपको बदलाव देंगे और बदलाव भी ऐसा जो नगर वासियों को अपने आसपास दिखाई दे।

जनसंपर्क की इसी कड़ी में सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा के पति पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने दीवानी, कलेक्ट्रेट कचहरी एवं पूरे कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ता बंधुओं के तख्त एवं सीट पर जा जाकर समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा के लिए समर्थन और वोट की अपील करते हुए इस बार नगर पालिका चुनाव में मौका देने का अनुरोध किया,

कचहरी परिसर में पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा के साथ जनसंपर्क में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई एडवोकेट, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष दादा जगत बहादुर सिंह एडवोकेट, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट ,गामा यादव एडवोकेट, बार एसोसिएशन के मंत्री प्रशासन अरविंद वर्मा भुल्लन, सीनियर अधिवक्ता हुमायूं नईम खान, खुशीराम यादव एडवोकेट, सतीश पांडे एडवोकेट, रिजवान संजय एडवोकेट,अनिल वर्मा, भवानी चौधरी, सीनियर अधिवक्ता श्री सत्यदेव प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे।

इसके अलावा शैलेंद्र वर्मा, मंत्री पुस्तकालय अमित विश्वकर्मा एडवोकेट, रमेश चंद्र वर्मा,दारा यादव, विनय वर्मा,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह एडवोकेट ,अशोक वर्मा एडवोकेट, रामराज यादव एडवोकेट, खुशीराम यादव एडवोकेट, सूर्या तिवारी, शांति ओम एडवोकेट, प्रीतम सिंह वर्मा, आलोक वर्मा एडवोकेट,देशराज वर्मा एडवोकेट,ओम प्रकाश यादव, जय भानु वर्मा प्रधान एडवोकेट, उदयभान वर्मा, एडवोकेट बृजेश वर्मा,उमेश चंद्र वर्मा पम्मु, अतुल वर्मा एडवोकेट, सोनू वर्मा एडवोकेट, अजय गुप्ता, अरविंद भदौरिया, उत्तम यादव एडवोकेट, अजय वर्मा एडवोकेट, इंदु यादव एडवोकेट, सुनील यादव, अनिल यादव, संजय यादव बाबा एडवोकेट रामकरन वर्मा, अरुण दीप वर्मा, पंकज यादव, मो कलीम, मनोज यादव, विनोद यादव,गुलाब वर्मा प्रमोद वर्मा, प्रेम वर्मा एडवोकेट आदि तमाम सीनियर अधिवक्ता बंधुओं ने सुरेंद्र सिंह वर्मा जी के साथ पूरे परिसर में सपा प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील करते हुए वोट मांगा।

आत्महत्या की नियत से कार के आगे कूदा युवक, परिजनों ने  दरोगा को जमकर पीटा,सात आरोपी गिरफ्तार



बाराबंकी। पिता की पिटाई से नाराज एक युवक खुदकुशी करने की नियत से एक दरोगा की कार के सामने आ गया। दरोगा ने अचानक ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरू किया। तब तक पीछे से पहुंचे युवक के परिजनों से दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। दरोगा को इलाज के लिये सीएचसी देवा भेजा गया है।

विकासखंड देवा के ग्राम पंचायत सिपाहिया के वर्तमान प्रधान जलील अहमद का उसके पुत्र फैसल से विवाद हो गया। जिससे नाराज फैसल खुदकुशी करने के इरादे से देवा चिनहट मार्ग पर देवा कस्बा में गेस्ट हाउस चेकिंग से वापस लौट रहे माती चौकी इंचार्ज शशिकांत की कार के सामने अचानक खड़ा हो गया।


जिस पर चौकी प्रभारी ने ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरु कर दिया। तब तक  उसके पिता जलील अहमद व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जमील अहमद, अनस, आजम, शतीश, आलम व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये और जो कि आप से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद इन सब लोग एकाएक चौकी इंचार्ज पर हमलावर होकर पिटाई शुरु कर दी और गला दबाकर लात घूसो से जमकर पीटा।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवा पंकज कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से ग्राम प्रधान सिपहिया जलील अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवा जमील अहमद, अनस,आजम,सतीश और आलम को हिरासत में लिया है। बाकी अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

*टमाटर लदा हाफडाला पलटा, एक किसान की मौत,चार घायल*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। रविवार की भोर लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना मे एक किसान की मौत हो गयी । वही विक्रम हाफ डाला चालक सहित चार किसान घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। सभी किसान हाफ डाला में टमाटर लाद कर बाराबंकी सब्जी मंडी जा रहे थे।

जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी के किसान रविवार की सुबह करीब 4 बजे विक्रम हाफडाला नंबर यूपी 42 ए टी 5731 मे टमाटर लादकर बाराबंकी मंडी जा रहे थे । लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसौली ओवरब्रिज से पहले पीछे से तेज रफ्तार मे आ रहे ट्रक नंबर एच आर 69 सी 4031 ने जोरदार टक्कर मारते हुए असुंतलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाइवे के किनारे खाई मे चला गया ।

दुर्घटना मे विक्रम हाफडाला मे सवार जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी निवासी 45 वर्षीय राजेश वर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद, इंधौलिया निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र तेजराम , रामानंद पुत्र सत्यनाम, शिवा पुत्र केशव राम, हाफडाला चालक सुनील गुप्ता पुत्र नंद किशोर निवासी सफदरगंज घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राजेश वर्मा की मौत हो गयी तथा अंकित की हालत नाजुक बनी हुई हैं।