पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाना चाहिए: संगीता भार्गव

चंदौसी/सम्भल। एबीसी किड्स मांटेसरी में नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव जी द्वारा बच्चों को बताया गया की वृक्ष हमारे लिए कितने जरूरी है वह हमें जीवन देते हैं ।

उन्होंने बताया कि पेड़ों से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन भोजन, फल, सब्जियां आदि प्राप्त होती हैं ।पेड़ों से ही हमारी पृथ्वी हरी-भरी रहती है। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाना चाहिए । 

इसीलिए हर साल एबीसी स्कूल में अपने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पेड़ लगवाए जाते हैं और उनकी देखरेख भी करवाई जाती है। हर साल की तरह इस साल भी एबीसी स्कूल के बच्चों ने अपने छोटे छोटे हाथों से वृक्षारोपण किया व उनको पानी भी दिया कक्षा अध्यापिका द्वारा बच्चों को बताया गया कि पेड़ों के लिए उनका भोजन जल होता है।

 हमें उन को जल देते रहना चाहिए उसके बदले में पेड़ हमें फल सब्जियां दवाइयां आदि देते हैं इसीलिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में अर्चना रूपाली नेहा खुशबू दीया रक्षा दीक्षा सरिता पारुल शिखा अंकिता हुमा आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

*मृत्यु पड़ी गरीब की पत्नी का अंतिम संस्कार पुलिस ने कराया,बंथरा पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर आम जनता में हो रही सराहना*

 सरोजनीनगर /लखनऊ। खाकी को लेकर ज्यादातर आम जनता में बुराई ही होती है , लेकिन कभी-कभी खाकी वह कर जाती है जिसको कभी कोई सोच नहीं सकता है। इसी तरीके का करिश्मा बंथरा पुलिस ने भी कर दिखाया है।

मृत्यु पड़ी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए गरीब पति के पास एक फूटी कौड़ी नहीं थी। थाना प्रभारी को जैसे इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचकर गरीब की मदद की , जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय आम जनता में बना हुआ है और पुलिस की सराहना लोग कर रहे हैं।

लोगों के दिल और दिमाग में भी खाकी को लेकर नकारात्मकता सोच बनी रहती है। लेकिन शनिवार को बंथरा पुलिस ने दिखा दिया कि पुलिस खराब ही नहीं बल्कि अच्छी भी है । दरअसल एक गरीब मजदूर जिसके पास अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं थे जिसकी जानकारी पाकर बंथरा पुलिस उसके घर पहुंची और गरीब को आर्थिक मदद पहुंचा कर पत्नी का अंतिम संस्कार करवाया।

देवरिया के तरकुलहा जमुनी निवासी मजदूर आनंद भारती बंथरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में रहकर मजदूरी करते हैं। बताया गया कि उनकी 28 वर्षीय पत्नी सीता काफी दिनों से बीमार चल रही थी। शनिवार को उनकी मौत हो गई। गरीब आनंद भारती के पास पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं थे।

बिना पैसों के वह अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था कैसे करें यह उनके लिए बड़ी समस्या थी। पैसे ना होने के चक्कर में घंटो तक वह उसके अंतिम संस्कार के लिए किसी भी सामग्री की व्यवस्था नहीं कर पाए और शव रखा रहा। किसी तरह इसकी सूचना बंथरा पुलिस को मिली जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार मिश्र हेड कांस्टेबल बलवीर सहित और कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गरीब से मुलाकात की और गरीब को ढांढस बांधने के साथ ही उसकी आर्थिक मदद की।

जिसके बाद आनंद भारती अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर पाए। पुलिस से पैसों की मदद पाकर आनंद फफक फफक कर रोने लगे उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि शायद वह यही सोच रहे होंगे कि लोग पुलिस के विषय में क्या सोचते हैं और वह क्या है। क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा की है।

*छात्रा समेत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक कक्षा 12 की किशोरी छात्रा समेत आलमबाग में रहने वाले एक युवक ने घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या कर लिया। मृतकों के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र स्थित 204 न्यू आशुतोष नगर में अपने परिवार पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला पत्नी व पुत्री आस्था शुकला संग रहते हैं‌ उनकी पुत्री आस्था कक्षा 12 की छात्रा थी । मृतका के परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब आठ बजे उनकी 17 वर्षिय पुत्री आस्था ने घर दूसरी मंजिल मे बने कमरे में पंखे के हुक में रस्सी से फांसी लगा ली।

परिजनों ने छात्रा को फंदे से लटका देख पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतार नजदीकी लोक बंधुअस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका आस्था पढाई को लेकर मानसिक तनाव में थी।

वही आलमबाग कोतवाली कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गढी कनौरा रहने वाले एक 26 वर्षिय युवक सुंदर राम उर्फ सोनी बाबा पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने बीती शुक्रवार की रात को अपने कमरे में रस्सी के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा आत्महत्या कर लिया ।

पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है‌। मृतक सुंदर राम पेशे से मजदूर का काम करता था। मृतकों के शवों का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरौनी रेलवे फाटक हुआ खराब सड़क पर लगा लंबा जाम

सरोजनीनगर/ लखनऊ। शनिवार को हरौनी रेलवे का फाटक खराब हो जाने से लगभग डेढ़ घंटे तक फाटक न खुलने से बनी मोहान सड़क पर कई किलो मीटर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

जिसके चलते सड़क से निकलने वाले यात्री और वाहन चालक बुरी तरीके से परेशान हो गए। बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर लगा फाटक अचानक खराब हो गया।सुबह करीब 11:30 बजे रेलवे का फाटक खराब हुआ। लगभग डेढ़ घंटे के बाद दोपहर 1 बजे कहीं जाकर उसको सही किया जा सका।

डेढ़ घंटे तक फाटक बंद रहने से मोहान की तरफ से बंथरा की तरफ आने वाले वाहन और बंथरा की तरफ से मोहान की ओर जाने वाले वाहनों की लाइन रेलवे फाटक से लेकर इधर लतीफ नगर तक लग गई , वहीं दूसरी तरफ नारायनपुर के गांव से आगे तक लगभग तीन किलो मीटर वाहनों की लाइन सड़क पर लगी रही और धूप व गर्मी की तपिश में लोग बुरी तरीके से परेशान हो गए।

बताया जाता है कि वाहनों की लाइन लगने के कारण लोगों को पैदल आने-जाने में दिक्कत हुई , वहीं वाहन चालक और यात्रियों को भारी भरकम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ओवर ब्रिज बनने की‌ आई धनराशि हुई लैप्स

लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण घंटो इंतजार सफर तय करने के लिए करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने हरौनी कस्बे में ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए धनराशि विभाग को मुहैया करा दी थी , लेकिन विभाग द्वारा समय से धनराशि निकालकर काम न कराए जाने से यह रुपया फिलहाल लैंप्स कर दिया गया।

विभागीय अधिकारियों की वजह से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने के कारण धनराशि को लैंप्स कर दिया गया। अगर अधिकारी सचेत होते समय से ओवर ब्रिज बनाए जाने का कार्य शुरू कर देते तो लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण आवागमन में हो रही दिक्कत से निजात मिलने की एक आशा की जरूर किरण जाग जाती।

विभागीय अधिकारियों की हरकत को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।लोगों का मानना है कि अधिकारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही नहीं की जाती तो ओवर ब्रिज का काम शुरू हो जाता और समय से बनकर जब तैयार हो जाता तो दूरदराज से आने वाले लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाती।

*राजधानी लखनऊ में सप्लाई ठेके के नाम पर शराब कंपनी ने की महाठगी, जानिए क्या है पूरा मामला*

लखनऊ। प्रदेश में एक ओर जहरीली शराब पीने से आए दिन मौतें हो रही हैं जिसकी वजह से आबकारी विभाग व शराब कंपनियां सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब एक कंपनी शराब की सप्लाई ठेके के नाम पर युवाओं को चूना लगा रही है।

किज़ानस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड पर 4 जिलों में सप्लाई ठेके के नाम पर 2 युवाओं से 1 करोड़ 40 लाख रुपए ठगने का आरोप है। युवकों ने आरोप लगाते हुए लखनऊ पुलिस से शिकायत की है। उनका यह भी आरोप है कि हर जिले में सप्लाई देने के नाम पर इसी तरह पैसे ठगे जाते हैं। पैसे लेने के बाद कंपनी में उनके मैनेजर फोन उठाना बंद कर देते है।

हरेंद्र रौतेला ने की 1 करोड़ 40 लाख की ठगी

किज़ानस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हरेंद्र रौतेला, कंपनी की डायरेक्टर जयंती रौतेला व कंपनी में मैनेजर ने मार्केटिंग कर प्रचार प्रसार किया। इसी दौरान विभूति खंड निवासी रवि गुलाब गुप्ता व धर्मेंद्र चौरसिया ने सप्लाई ठेके के लिए आवेदन किया। हरेंद्र रौतेला द्वारा बताया गया कि हमारे पास यू.पी की शराब कंपनी का लाइसेंस है और लाइसेंस दिखाते हुए कहा कि हमारी शराब की कंपनी डिमांड में है और आप हमारी कंपनी से जुड़कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस तरह हरेंद्र रौतेला की बातों में आकर धर्मेंद्र ने अपने व परिवार के अन्य लोगों के खातों से हरेंद्र रौतेला व उनकी पत्नी जयंती रौतेला के खाते में कुल 95 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए, उसके बाद में लगभग 50 लाखरूपये कैश दिया गया। बाद में हरेंद्र रौतेला द्वारा जब तारीख पर तारीख दी जाने लगी तब युवाओं को ठगे जाने का एहसास हुआ। उसके बाद पता करने पर जानकारी हुई कि इस कंपनी ने इसी तरह प्रदेश के कई जनपदों में पैसे की वसूली की है।

कौन है हरेंद्र रौतेला

हरेंद्र रौतेला मूल रूप से संत नगर बुराड़ी का रहने वाला है और खुद को भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी बताता है। अपने इलाके में हरेंद्र रौतेला काफी दबंग छवि का व्यक्ति है अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा नेताओं के होल्डिंग व पोस्टर लगाता है। जानकारों का कहना है कि हरेंद्र रौतेला का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। हरेंद्र रौतेला द्वारा यूपी, गोवा, महाराष्ट्र, उड़ीसा समेत अन्य प्रदेशों में भी इसी तरह ठगी का मायाजाल फैलाया गया है। लोगों से पैसे लेने के बाद ऑफिस का पता बदल लेना व फोन न उठाने से लोग परेशान है। जानकारी के मुताबिक मेरठ, आगरा, कुशीनगर और मुंबई में भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं।

पीड़ित धर्मेंद्र चौरसिया का यह है कहना

हमारे साथ ठगी हुई है हम एक महीने से परेशान हैं।हमारे पैसे वापस करने के बजाय हमें डराया जा रहा है। हमने अपनी व अपने परिवार की पूरी कमाई कंपनी में जमा कर दी थी। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यूपी में इस कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर युवाओं के साथ ठगी की जा रही है।

भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को संग्रहालय के प्रदर्शनी हाल में किया गया। उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सुभाष चैधरी पूर्व उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने फीता काटकर दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया। 

प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुभाष चैधरी ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। भगवान बुद्ध के जीवन की सभी महत्वपूर्ण घटनाएं यथा लुंबिनी में उनका जन्म, बुद्धगया में उनको ज्ञान प्राप्ति और कुशीनगर में महापरिनिर्वाण की घटना इसी दिन हुई थी।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संग्रहालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में लगे चित्र भगवान बुद्ध के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का ऐतिहासिक साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के उप निदेशक ने इस प्रदर्शनी में अनेक दुर्लभ चित्रों को न केवल संजोया है, बल्कि उन्हें क्रमबद्ध ढंग से प्रदर्शित कर कला मर्मज्ञों, शोध छात्रों एवं जनसामान्य को अपने धरोहर के संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।

प्रदर्शनी में तृतीय शती ई0पू0 से लेकर 19वीं शती ई0 के मध्य बने विभिन्न मुद्राओं में बुद्ध, बोधिसत्व एवं बौद्ध चिन्ह एवं भगवान बुद्ध के जीवन सम्बन्धी छायाचित्र विशेष आकर्षण के केन्द्र है।  

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी से कलामर्मज्ञों एवं सामान्यजन को बहुत कुछ सीखने एवं देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यहाॅं प्रदर्शित कुशीनगर, कौशाम्बी, सारनाथ, अमरावती, गांधार एवं मथुरा के अतिरिक्त विश्व के अन्य देशों की बौद्ध धर्म से सम्बन्धित कलाकृतियों के छायाचित्रों में शिल्प वैविध्य एवं सौन्दर्य का अद्भुत संगम है। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि प्रदर्शित छायाचित्रों को देखकर हम कह सकते हैं कि भगवान बुद्ध का धम्म विश्व शांति के लिए वर्तमान परिवेश में अत्यन्त प्रासंगिक है। 

संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ0 मनोज कुमार गौतम ने कहा कि आज जहाॅं पूरा विश्व आतंकवाद एवं अराजकता से जूझ रहा है, वहीं शांति एवं सौहार्द बढ़ाने की दिशा में भगवान बुद्ध द्वारा प्रतिपादित धम्म के योगदान को किसी भी दशा में नकारा नहीं जा सकता।

उन्होंने यह भी कहा कि भगवान बुद्ध के बताये मार्गों पर चलने की आवश्यकता है और उसे जीवन में आत्मसात करने की कोशिश करनी चाहिए। भगवान बुद्ध के बगैर पूरे विश्व में शांति की परिकल्पना कर पाना संभव नहीं है। 

अन्त में उन्होंने संग्रहालय पधारे सम्मानित अतिथियों सहित पत्रकार बन्धुओं का हार्दिक आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पर सर्वश्री परमहंस यादव, ई0 मिन्नत गोरखपुरी, रीता श्रीवास्तव, डाॅ0 रेखारानी शर्मा, डाॅ0 राकेश, डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव, डाॅ0 ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी, डाॅ0 सरिता सिंह, कल्पनाथ, रामनरेश , दीनबन्धु, किशलय त्रिपाठी रहे।

जितेन्द्र मिश्रा, शिवरतन यादव, अरूण कुमार, विरेन्द्र सिंह, भालचन्द्र मिश्रा, अभिज्ञा शर्मा, आसिया गोरखपुरी, अमृता मेहरोत्रा, राजेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, इन्द्रेश यादव, शिव सरोज शंकर, अतुल यादव, हरेन्द्र कुमार, अमरनाथ श्रीवास्तव, रंजना सिन्हा, प्रियंका त्रिपाठी एवं अंजली आदि गणमान्य जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।  

बेटा और चचेरे भाई को डूबने से बचाने को गंगा में लगाई छलांग, पिता की मौत

फर्रुखाबाद l थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कल्लू नगला निवासी 36 वर्षीय शिवकुमार कुशवाहा उनका 10 वर्षीय बेटा रोहित एवं 30 वर्ष का चचेरा भाई संजीव गंगा नहाते समय गहरे पानी में चले जाने पर डूब गए।

चचेरे भाई और बेटे को बचाने के प्रयास में पिता ने गंगा में छलांग लगाई जिससे उनकी मौत हो गई पुत्र और चचेरे भाई का सब ना मिलने पर गोताखोर खोजने में लगे हुए हैं l

एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत होने पर मातम छा गया है। बताते हैं कि रोहित व संजीव शाम करीब 5 बजे गंगा के उस पार नाव से पहुंचे थे l गांव के सामने नाव को खड़ा कर दोनों गंगा में नहाने लगे गहराई में चले जाने के कारण दोनों डूबने लगे।

शिवकुमार इन दोनों के इंतजार में गंगा की पहाड़ी पर खड़े हुए थे। रोहित व संजीव को डूबते देखकर गंगा में छलांग लगा दी। गहराई में चले जाने के कारण शिवकुमार भी डूब गए। गंगा में डूबने की सूचना कमालगंज थाना प्रभारी अमरपाल सिंह व सीओ राघवेंद्र कुमार राय दी l

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने डूबे लोगों को ढूंढने के लिए कई गोताखोर लगाए। गोताखोरों के प्रयास करने पर शिवकुमार के शव को बाहर निकाल लिया गया अन्य की तलाश करने में गोताखोर लगे हुए हैं।

*शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते खुद के लगी गोली रिपोर्ट दर्ज*

फर्रुखाबादl थाना अमृतपुर रवीन्द्र पुत्र ओमकार निवासी नगला हूसा थाना अमृतपुर ने सगाई समारोह में 12 बोर तमंचा से हर्ष फॉयरिंग करना जिससे खुद के गोली लगने पर उ0नि0 अमित कुमार थाना अमृतपुर ने रिपोर्ट दर्ज की है l

कोतवाली मोहम्मदाबाद के नीलू यादव (पति) पुत्र हरवीर सिंह निवासी नगला रमिया थाना मोहम्मदाबाद ने अतिरिक्त दहेज में बाइक, सोने की चैन की मांग को मांग पूरी न होने पर प्रताडित करते हुये लाठी, डण्डो से मारपीट करने से हाथ टूट जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अमन कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी कृष्ण बलराम नगर थाना मोहम्मदाबाद द्वारा पुराने मुकदमे के विवाद को लेकर घर के दरवाजे पर आकर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए, तमंचे से जान से मारने की नियत से फॉयर करने और भाग जाने के सम्बन्ध में रामदास पुत्र सोनेलाल निवासी किलमापुर थाना मोहम्मदाबाद ने एस सी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना राजेपुर के अतिरूप पुत्र रामचरन निवासी गॉधी थाना राजेपुर के घर मे घुसकर गाली गलौज करते हुये मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने की मुन्नूलाल मिश्रा पुत्र रामभरोसे मिश्रा निवासी ग्राम गॉधी थाना राजेपुर ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली फतेहगढ़ के गुड्डू निवासी ग्रानगंज ने एकरॉय होकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से गला दबाना व हसिया मार कर दुकान का सामान फेक देना और ईट-पत्थर चलाते हुये जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में राजीव कुमार पुत्र रामलाल निवासी ग्रानगंज ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

राजीव पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्रानगंज कोतवाली फतेहगढ द्वारा एकरॉय होकर हमलावर होते हुये लाठी, डण्डो से मारपीट करने से पिता के चोटे आई और दुकान का सामान फेक देना के सम्बन्ध में अरमान पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्रानगंज ने कोतवाली फतेहगढ को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली कायमगंज गोपाल पुत्र प्रताप निवासी अरियारा कोतवाली कायमगंज ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये प्रताडित और मारपीट करने के सम्बन्ध में दहेज उत्पीड़न की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं

फर्रुखाबाद। उद्यमियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस दौरान उद्यमियों को अपने अपने प्रतिष्ठानों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के लिए व्यापारियों को निर्देशित किया है l

 गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के उद्यमियों की बैठक संपन्न हुई l इस दौरान कोल्ड स्टोरेज मालिक,पेट्रोल पंप संचालक जरदोजी कारखाना संचालक आरा मशीन संचालक,धान मिल और दाल मिल संचालकों को अपने अपने प्रतिष्ठानों का पंजीकरण कराने के संबंध में निर्देशित किया गया l सहायक निदेशक राम बहादुर ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों को कारखाना अधिनियम एवं लागू होने वाली शर्तों के संबंध में जानकारी दी।

डीएम ने व्यापारियों से कहा जिन कारखानों में मजदूर काम कर रहे हैं उनका पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए l उन्होंने कहा कि पंजीकरण कराने का मुख्य उद्देश्य कारखानों में कार्य करने वाले कर्मियों का उत्पीड़न ना हो सकेl मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कारखानों में कार्य करने वाले कर्मियों का पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने पर सरकार की मंशा के मुताबिक इन सभी को मुख्यधारा से जोडा जाएगा l

इसलिए प्रतिष्ठानों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है l इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति समस्त एसडीएम, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव सहित जिले के दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है : सीएम योगी

संतकबीरनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में हुआ। जहां सीएम द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश व प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से प्रदेश का माहौल बदल गया है। इसके पहले की पूर्ववर्ती सरकार में हर तरफ गुंडा और माफियाओं का राज कायम था ।

रंगदारी तथा गुंडा टैक्स जबरजस्ती वसूले जाते थे । हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त था लेकिन जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश भाजपा की सरकार बनी है । तबसे प्रदेश में गुंडों और मवलियों के ऊपर नकेल कसते हुए सुशासन सुव्यवस्था भय भूख भ्रष्टाचार को समाप्त करते हुए विकास की पटरी पर लाने के कार्य हमारी सरकार द्वारा की जा रही है। 

बिना किसी भेदभाव के सबको मिल रहा योजनाओं का लाभ 

शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं बिना भेदभाव जात पात जैसे कुंठित विचारधाराओं से ऊपर उठते हुए सबको उसका लाभ मिल रहा है। यहां तक की निचले पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति चाहे जिस जात धर्म का हो उसे उसका लाभ मिल रहा है। चाहे उज्जवला गैस कनेक्शन हो या मुफ्त खाद्यान्न वितरण हो कोरोना का से लेकर अब तक सभी लोगों को निशुल्क खाद्य वितरण मिलता चला रहा है ।

हमारी सरकार द्वारा गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन का नाम देकर मुफ्त कनेक्शन उन्हें दिया गया। महिलाओं के लिए होली दिवाली के जैसे पर्व पर उनको आने जाने के लिए मुक्त बस यात्रा करने की भी योजना हमारी सरकार द्वारा चलाई गई मुंडेरवा चीनी मिल जो काफी दिनों से बंद पड़ी थी। यहां काश्तकारों के ऊपर गोलियां भी चलाई गई मेरी सरकार सत्ता में आई उसी बंद मिल को हटाकर नए मिल का निर्माण कराते हुए गन्ना पेराई का सत्र शुरू किया और किसानों के बकाया धनराशि खातों में भेजा गया । 

आज के सैकड़ों वर्ष पहले लोग यहां रहना नहीं  पसंद नहीं करते थे

सौभाग्य की बात है कि मैं संतकबीरनगर की धरती पर जहां आकर के जनसभा को संबोधित कर रहा हूं । यह वही जगह है आज के सैकड़ों वर्ष पहले लोग यहां रहना नहीं  पसंद नहीं करते थे । लोगों के मुताबिक बताया जाता है कि यहां मरने वाले लोग नरक में जाते थे ।

ऐसे समय में सूफी संत कबीर दास का जन्म बनारस में हुआ और जब उनको इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कहा कि जो तन काशी तजै कभी रामै कौन निहोरा,ऐसा कहते हुए अपने संप्रदाय का प्रचार प्रसार करते हुए घूमते टहलते हुए अपने संतकबीरनगर की धरती मगहर में पहुंचकर वहीं से अपना लोगों संदेश देते हुए ढायीआखर प्रेम का पाठ पढ़ाते हुए एक दिन उनका देहावसान हो गया। 

 

डबल इंजन के साथ-साथ ट्रिपल इंजन की सरकार आप लोग बनेंगे

आज उन्हीं की उसी परिनिर्वाण स्थली मेरे से पहले सरकारों द्वारा हमेशा उपेक्षा का शिकार हुआ था लेकिन जब से मेरी सरकार आई है यहां तक पर्यटन के मद्देनजर शोध संस्थान कबीर के विचारों पर शार्ट करने के लिए संस्थान का निर्माण करा दिया गया।

आज विश्व से आने वाले पर्यटक सूफी संत कबीर के जीवन पद्धत पर उनकी जीवन कृतियों को अंगीकार करते हुए इस कबीर की धरती से एक संदेश को लेकर अपने देश में जाते हैं। हमारी सरकार हमेशा सबका विकास सबका विश्वास सबके साथ चलने के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं को बनाती है और उसको अंतिम पायदान तक पहुंचाने की कोशिश करती है यह तभी संभव है जब डबल इंजन के साथ-साथ ट्रिपल इंजन की सरकार आप लोग बनेंगे। 

 

सभी मतदाताओं से श्याम सुंदर वर्मा के लिए रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताने की अपील किया

यदि आप सभी लोगों को पैदान तक विकास को ले जाना है तो यह जरूरी है कि नगर पालिका नगर निकाय में आप सभी लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हुए पार्टी के द्वारा नियुक्त किए गए प्रत्याशियों को आने वाले 11 मई के आम चुनाव में नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन पद प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा नगर पंचायत हरिहरपुर से रविंद्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही नगर पंचायत नगर से संगीता वर्मा नगर पंचायत मेहदावल से श्रीमती अंजना पांडे धर्म सिंहवा चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रतिनिधि अजीत निषाद समेत हमारे सात नगर पर एक नगर पालिका बरसात नगर पंचायतों में खड़े सभी प्रत्याशियों के पक्ष में कमल चुनाव निशान पर बटन दबाते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं ।

ताकि सुसज्जित स्वच्छ आपका नगर स्मार्ट सिटी के नाम से जानें । कार्यक्रम की सफलता के लिए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए सभी आगंतुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी मतदाताओं से श्याम सुंदर वर्मा के लिए रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताने की अपील किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के राष्ट्रीय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मत्स्य राज मंत्री डॉक्टर संजय निषाद संत कबीर नगर के प्रभारी मंत्री वह ग्राम विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम खलीलाबाद के सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद खलीलाबाद के लोकप्रिय विधायक अंकुर तिवारी मेहदावल के विधायक अनिल कुमार तिवारी तथा मेहदावल के विधायक गणेश चौहान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी तथा जनपद संत कबीर नगर के नगर पालिका वह नगर पंचायत से संबंधित चुनाव लड़ने वाले श्याम सुंदर वर्मा संगीता वर्मा रविंद्र प्रताप शाही और पप्पू शाही अंजना पांडे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहजानंद राय समीर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय समेत भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनसभा में उपस्थित थे।