Barabanki

May 05 2023, 20:24

*बाइक सवार पर गिरी हाई टेंशन लाइन, दर्दनाक मौत*

बाराबंकी। रामनगर कोतवाली अन्तर्गत सुढ़ियामऊ चौकी क्षेत्र मे शुक्रवार की दोपहर करीब 12ः30 बजे 11 हजार केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन एक बाइक सवार के ऊपर गिर गई जिसके बाद बाइक सवार युवक बाइक के साथ बुरी तरह झुलस गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, तब तक बुरी तरह झुलसे युवक की मौत हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के पवैय्याबाद निवासी ओंकार वर्मा का एकलौता बेटा अंकित वर्मा (22) शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलौली गांव मे आयोजित भांजे के मुंडन संस्कार मे शामिल होने जा रहा था। मृतक सुढ़ियामऊ कस्बे से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचा था कि उसकी बाइक के ऊपर 11 हजार केवी की बिजली लाइन टूट कर गिर गई ।

जिसकी चपेट मे आकर बुरी तरह से युवक झुलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर रामनगर पुलिस व फतेहपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घण्टों तक दोनों के मध्य सीमा विवाद होता रहा वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर एसडीएम रामनगर तान्या राजस्व टीम के साथ पहुंची और दोनों थानों के बीच चल रहे विवाद को कानूनगो से रिपोर्ट लगवाकर शांत कराया। अन्त मे कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घर के अकेले बेटे की मौत के बाद ग्राम पवैय्याबाद सहित आसपास के इलाकों के मातम पसर गया। घर का अकेला बेटा होने के साथ मृतक अंकित काफी होनहार था पिता का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते अकेले ही अंकित पूरी खेती के साथ अन्य कार्यो को करता था। मृतक की एक छोटी बहन जो अविवाहित है सिर्फ एक मात्र अपने मां बाप का सहारा बन गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Barabanki

May 05 2023, 18:31

*बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ा आस्था का सैलाब*


बाराबंकी। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक संत जगजीवन दास बड़े बाबा की तपोस्थली कोटवाधाम मे उमड़ा भक्तों का सैलाब । भोर पहर से ही हजारों की तादाद में भक्तों ने अभरन सरोवर में स्नान आचमन कर बाबा की समाधि मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू किया जो लगातार चलता रहा। वहीं महंतों के आश्रम पर दीक्षा लेने की होंड लगी रही।

शुक्रवार को बडे बाबा के दरबार में गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती खीरी लखीमपुर सीतापुर उन्नाव रायबरेली अयोध्या बस्ती देवीपाटन सहित प्रदेश के तमाम जनपदों से पूर्णिमा मनाने लोग आए । हजारों की संख्या में श्रद्धालु बड़े बाबा के दरबार में चादर प्रसाद एवं गुड़ धनिया प्रसाद चढ़ाकर मनोवांछित फलों की पूर्ति एवं विश्व मानव कल्याण की कामना किया।

सैकड़ों की संख्या में सतनामी श्रद्धालु बड़ी गद्दी के महंत नीलेंद्र बक्श दास नीरज भैया व छोटी गद्दी के महंत विशाल दास सोनी दास आदि महंतों से गुरु दीक्षा लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार की वैशाखी बुद्धपूर्णिमा पर लाखों सतनामी श्रद्धालुओं का देर रात से ही आना शुरू हो गया था जो सुबह ब्रह्म मुहूर्त की आरती के बाद बड़े बाबा की जय महतारिया साहब की जय के जयकारे के साथ मंदिर में दर्शन पूजन करने लगे । यह सिलसिला देरशाम तक चलता रहा।

मेले में मिठाई चाट चाय पान के अलावा सौंदर्य प्रसाधन लइया प्रसाद कपडा खिलौना आदि की बिक्री चरम पर रही।

Barabanki

May 04 2023, 15:43

पेड़ से टकराई स्कॉर्पियों, दो युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


बाराबंकी । जिले के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर सतरिख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार भोर एक स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है।

सतरिख थाना क्षेत्र के उधवापुर गांव निवासी हर्षित (20), गोलू (21) बंटी (22) और मोहित की रिश्तेदारी लखनऊ से आए नितिन (30) बुधवार की शाम गांव की एक बारात गए थे। रात करीब 2:30 बजे सभी वापस लौटे और उन्होंने गांव पहुंचकर हरिश्चंद्र के पुत्र मोंटी और मोहित (22) को जगाया।

इसके बाद सभी युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर हैदरगढ़ की ओर निकले। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो छोटा लालपुर गांव के पास पेड़ से टकरा गई है। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस भी आ गई। हादसे में मोंटी उर्फ मोहित तथा हर्षित की मौत हो चुकी थी।

बाकी तीन युवकों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि गोलू की हालत भी काफी गंभीर है।

Barabanki

May 02 2023, 18:34

*निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था एवं विकास प्रमुख मुद्दा: कमलेश मिश्रा*


बाराबंकी। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ दी है।यूपी में सीएम योगी ने माफिया व गुंडाराज पूरी तरह समाप्त कर दिया है। नगर निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था एवं विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी।

कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जनता के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाकर चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। क्षेत्रीय अध्यक्ष मंगलवार को हैदर गढ़ व सुबेहा में नगर निकाय चुनाव की संचालन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, उसके बाद से माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। भूमाफियो के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

पूरे प्रदेश में बीते छह वर्ष के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। इससे पूर्व की सरकारों में दंगे होते थे और माफिया रंगदारी, फिरौती एवं जमीन पर जबरन कब्जा करते थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।अब उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।उन्होंने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।स्थानीय स्तर पर आ रहीं समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना।उनका निस्तारण भी किया।

जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए। पन्ना प्रमुख एवम पेज समितियों के जरिए वोटर पर्ची घर घर पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया।इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, डॉक्टर अवधेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,रामदेव सिंह,सुनील सिंह,पूजा दीक्षित, एच एन शुक्ला मौजूद रहे।

Barabanki

May 02 2023, 17:59

*निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन से प्रचार सामग्री हुई बरामद, केस दर्ज*


बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार रिंकी सिंह पत्नी रोहित सिंह के आवास पर नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने सूचना पाकर छापेमारी की जिसमे रिंकी सिंह के प्रचार वाहन थार मे प्रचार सामग्री रखी हुई मिली ।

जिसके बाद एसडीएम नवाबगंज बिजय कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस ने प्रचार वाहन थार को सीज करने के साथ निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

Barabanki

May 01 2023, 19:27

नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा का जनसम्पर्क तेज


बाराबंकी।जनता की खुशहाली लिए काम करेगी नगर पालिका परिषद नवाबगंज, हमारी सभी योजनाएं नगर एवं नगर वासियों के विकास के लिए समर्पित होंगी।

समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुआत फतहाबाद मोहल्ले मे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात दरामनगर, फतहाबाद, कीर्ति विहार कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, एवं गयास नगर मोहल्ले के हर घर घर की कुंडी खटखटाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए वार्ड वासियों से वोट और समर्थन मांगते हुए समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।

सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने मोहल्ले वासियों को रोजमर्रा की होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा आप बस इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को मौका देकर देखिए आपकी सभी समस्याओं का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी। हर कॉलोनी, गली, मोहल्ले में रोज व्यापक सफाई की व्यवस्था होगी, किसी मोहल्ले में नालियां गंदी नहीं मिलेंगी किसी खाली प्लाट में कूड़ा कचरा दिखाई नहीं देगा।

सड़के,गलियां, पार्क एकदम चकाचक तो किए ही जाएंगे साथ ही सबकी इच्छा अनुसार उनका रखरखाव भी होगा,आपकी सुविधा के लिए नगर के हर घर को स्वच्छ पानी साफ-सुथरी सड़क से जोड़ने के साथ-साथ नगर के सभी खंभे एवं गलियां दूधिया रोशनी से जगमगा रही होंगी, जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या है उन सभी स्थानों को चिन्हित करके वहां से पानी निकासी की उचित व्यवस्था तत्काल की जाएगी, हम नगर पालिका परिषद को इतना मजबूत और शक्तिशाली बनाएंगे, जिससे जनता की सभी समस्याएं निर्धारित समय सीमा में समाप्त की जा सके।

हम समाजवादी लोग वादे करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते हैं आप ने ऐसा होते हुए देखा भी है आपको याद होगा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी थे तो नगर का चौमुखी विकास करने के लिए तमाम योजनाएं नगर में चल रही थी जिसके फल स्वरूप नगर पालिका क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा इन योजनाओं के तहत लाभान्वित हुआ था लेकिन अखिलेश जी की सरकार जाते ही सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई, इस व्यवस्था को बदलने के लिए आप हमारा साथ दीजिए हम आपको बदलाव देंगे और बदलाव भी ऐसा जो नगर वासियों को अपने आसपास दिखाई दे।

जनसंपर्क की इसी कड़ी में सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा के पति पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने दीवानी, कलेक्ट्रेट कचहरी एवं पूरे कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ता बंधुओं के तख्त एवं सीट पर जा जाकर समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा के लिए समर्थन और वोट की अपील करते हुए इस बार नगर पालिका चुनाव में मौका देने का अनुरोध किया,

कचहरी परिसर में पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा के साथ जनसंपर्क में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई एडवोकेट, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष दादा जगत बहादुर सिंह एडवोकेट, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट ,गामा यादव एडवोकेट, बार एसोसिएशन के मंत्री प्रशासन अरविंद वर्मा भुल्लन, सीनियर अधिवक्ता हुमायूं नईम खान, खुशीराम यादव एडवोकेट, सतीश पांडे एडवोकेट, रिजवान संजय एडवोकेट,अनिल वर्मा, भवानी चौधरी, सीनियर अधिवक्ता श्री सत्यदेव प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे।

इसके अलावा शैलेंद्र वर्मा, मंत्री पुस्तकालय अमित विश्वकर्मा एडवोकेट, रमेश चंद्र वर्मा,दारा यादव, विनय वर्मा,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह एडवोकेट ,अशोक वर्मा एडवोकेट, रामराज यादव एडवोकेट, खुशीराम यादव एडवोकेट, सूर्या तिवारी, शांति ओम एडवोकेट, प्रीतम सिंह वर्मा, आलोक वर्मा एडवोकेट,देशराज वर्मा एडवोकेट,ओम प्रकाश यादव, जय भानु वर्मा प्रधान एडवोकेट, उदयभान वर्मा, एडवोकेट बृजेश वर्मा,उमेश चंद्र वर्मा पम्मु, अतुल वर्मा एडवोकेट, सोनू वर्मा एडवोकेट, अजय गुप्ता, अरविंद भदौरिया, उत्तम यादव एडवोकेट, अजय वर्मा एडवोकेट, इंदु यादव एडवोकेट, सुनील यादव, अनिल यादव, संजय यादव बाबा एडवोकेट रामकरन वर्मा, अरुण दीप वर्मा, पंकज यादव, मो कलीम, मनोज यादव, विनोद यादव,गुलाब वर्मा प्रमोद वर्मा, प्रेम वर्मा एडवोकेट आदि तमाम सीनियर अधिवक्ता बंधुओं ने सुरेंद्र सिंह वर्मा जी के साथ पूरे परिसर में सपा प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील करते हुए वोट मांगा।

Barabanki

Apr 30 2023, 18:06

आत्महत्या की नियत से कार के आगे कूदा युवक, परिजनों ने  दरोगा को जमकर पीटा,सात आरोपी गिरफ्तार



बाराबंकी। पिता की पिटाई से नाराज एक युवक खुदकुशी करने की नियत से एक दरोगा की कार के सामने आ गया। दरोगा ने अचानक ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरू किया। तब तक पीछे से पहुंचे युवक के परिजनों से दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। दरोगा को इलाज के लिये सीएचसी देवा भेजा गया है।

विकासखंड देवा के ग्राम पंचायत सिपाहिया के वर्तमान प्रधान जलील अहमद का उसके पुत्र फैसल से विवाद हो गया। जिससे नाराज फैसल खुदकुशी करने के इरादे से देवा चिनहट मार्ग पर देवा कस्बा में गेस्ट हाउस चेकिंग से वापस लौट रहे माती चौकी इंचार्ज शशिकांत की कार के सामने अचानक खड़ा हो गया।


जिस पर चौकी प्रभारी ने ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरु कर दिया। तब तक  उसके पिता जलील अहमद व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जमील अहमद, अनस, आजम, शतीश, आलम व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये और जो कि आप से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद इन सब लोग एकाएक चौकी इंचार्ज पर हमलावर होकर पिटाई शुरु कर दी और गला दबाकर लात घूसो से जमकर पीटा।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवा पंकज कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से ग्राम प्रधान सिपहिया जलील अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवा जमील अहमद, अनस,आजम,सतीश और आलम को हिरासत में लिया है। बाकी अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Barabanki

Apr 30 2023, 13:12

*टमाटर लदा हाफडाला पलटा, एक किसान की मौत,चार घायल*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। रविवार की भोर लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना मे एक किसान की मौत हो गयी । वही विक्रम हाफ डाला चालक सहित चार किसान घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। सभी किसान हाफ डाला में टमाटर लाद कर बाराबंकी सब्जी मंडी जा रहे थे।

जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी के किसान रविवार की सुबह करीब 4 बजे विक्रम हाफडाला नंबर यूपी 42 ए टी 5731 मे टमाटर लादकर बाराबंकी मंडी जा रहे थे । लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसौली ओवरब्रिज से पहले पीछे से तेज रफ्तार मे आ रहे ट्रक नंबर एच आर 69 सी 4031 ने जोरदार टक्कर मारते हुए असुंतलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाइवे के किनारे खाई मे चला गया ।

दुर्घटना मे विक्रम हाफडाला मे सवार जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी निवासी 45 वर्षीय राजेश वर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद, इंधौलिया निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र तेजराम , रामानंद पुत्र सत्यनाम, शिवा पुत्र केशव राम, हाफडाला चालक सुनील गुप्ता पुत्र नंद किशोर निवासी सफदरगंज घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राजेश वर्मा की मौत हो गयी तथा अंकित की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

Barabanki

Apr 28 2023, 23:01

नगर पालिका नवाबगंज में भ्रष्टाचार को लेकर आप ने खोला मोर्चा,जिलाध्यक्ष धर्मवीर ने पत्रकारों के समक्ष रखी नपाप की खामियां

बाराबंकी। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए आवाज बुलंद की है। पत्रकारों से मुखातिब आप

जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने दावों में कहती है कि हमने शहरों को स्वच्छ सुंदर और सभी वार्डों में नालियां, सड़कों का निर्माण किया गया है, मगर सच्चाई कुछ और ही है।

नवाबगंज नगर पालिका में तमाम ऐसे वार्ड हैं जो पिछले नगर निकाय के चुनाव में ही नगर पालिका में जुड़ गए थे मगर आज पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। विकास भवन वार्ड में कोई रास्ते का इंतजाम नहीं हुआ। 

भाजपा गरीबों का खून चूसती है : धर्मवीर

वहां के लोगों को नगर पालिका का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि वो पिछले पांच वर्षों से नगर पालिका में आते है। कोठीडीह, जगनेहटा में कोई व्यवस्थित सम्पर्क मार्ग नहीं है, मालगोदाम रोड जिस मार्ग पर हजारों की संख्या में गरीब लोग कालोनियों में रहते हैं आज तक उस रोड़ का निर्माण नहीं हुआ।

धर्मवीर ने आगे कहा कि भाजपा गरीबों का खून चूसती है। बरसात में किसी तरह लोग आते जाते हैं। वर्तमान चेयरमैन ने एक खाली आबादी वाली प्लाटिंग जो एआरटीओ कार्यालय के बगल में स्थित है वहां निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रास्ते का निर्माण करा दिया, ताकि उनके प्लाट महंगे दामों में बिक सकें। आप जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवाबगंज नगर पालिका के पास समय समय पर मौसमी बीमारियों से बचने के कोई इंतजाम नहीं है।

 नवाबगंज नगर पालिका में 29 वार्ड हैं और फोगिंग मशीन केवल दो हैं, उसका भी कोई उपयोग नहीं होता है। जमुरिया नाला नगर वासियों के नगर पालिका के अधीन थी, उन्हें बेचकर अपनी जेबें भरी गईं, जिसमे सरस्वती स्वीट्स के बगल में स्थित नलकूप भी शामिल है। अपनी सुविधा के लिए सरकारी पैसे से लग्जरी वैनिटी वैन बनवाई गई, जिसका उपयोग जनहित में नही हो रहा।

जनता का विकास ही मेरी प्राथमिकता : सृष्टि

आम आदमी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनाई गई सृष्टि नैंसीलाल ने क्षेत्र के विकास व आवश्यक सुलभ संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र की जनता ने अगर मौका दिया तो वह सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का काम करेंगी, जिनसे अभी तक नगरवासी वंचित हैं। आप प्रत्याशी सृष्टि ने आगे कहा कि जनता जागरूक है समर्थन जरूर मिलेगा।

हाउस टैक्स हॉफ होगा, वॉटर टैक्स माफ होगा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा मे कार्य होगा। स्वस्थ स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था, नगर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिस प्रकार आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार में जनहित के लिए कार्य किया जा रहा है, वही यहाँ भी प्राथमिकता होगी। चुनाव परिणाम कुछ भी हो जनहित के मुद्दों को हमेशा उठाते रहेंगे।

Barabanki

Apr 28 2023, 13:24

किशोरी को पेड़ में बांधकर बुरी तरह से पीटा,शिकायत


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। कोतवाली रामनगर क्षेत्र में आम की बाग की रखवाली करने वाले लोगो ने बाग में शौच के लिए गई किशोरी को पेड़ में बांधकर पीटा हालत गंभीर। परिजनों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा के मोहल्ला रामनगर एक निवासी मिट्ठू पुत्र मंशा ने थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बृहस्पतिवार की दोपहर उनकी 8 वर्षीय पुत्री आम के बाग में शौच के लिए गई थी।

जब वह वापस आने लगी उसी वक्त बाग की रखवाली कर रहे, उस्मान व उनकी पत्नी महरून तथा इनकी पुत्री आर्या ने मिलकर नंदनी की जमकर पिटाई कर दी। और अपने चाचा शमीम के कहने पर किशोरी को आम के पेड़ में रस्सी से बांध दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

जिनके द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर सुलह समझौता करवाया। लेकिन नंदनी की हालत में सुधार ना होने के चलते।उनके पिता ने शुक्रवार को थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी अत्यंत गरीब होने के चलते प्रतिदिन ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बाग की रखवाली करने वाले लोग आए दिन किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं।