जनपद के विभिन्न थानो में मारपीट, दहेज और धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मेरापुर मे मनीराम शाक्य निवासी देवसनी थाना मेरापुर द्वारा एकरॉय होकर भतीजे विकास के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में मोतीलाल पुत्र श्रीराम निवासी देवसनी थाना मेरापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना जहानगंज मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाइक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में विमलबाबू यादव निवासी कर मोहल्लापुर सिकन्दरपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
थाना राजेपुर के अनीश खॉन पुत्र अज्ञात निवासी मसैनी कोतवाली सदर द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मनीष बाजपेयी पुत्र संतोष बाजपेयी निवासी क्रिश्चियन फील्ड बढपुर दीनदयाल नगर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली फतेहगढ़ में मो0 युनिश पुत्र बसीर अहमद निवासी 571 काजीबाडा जनपद शामली हालपता तैमूर शाह दिल्ली रोड नियर खॉन नर्सिंग होम वाली गली जनपद शामली द्वारा धोखाधडी कर 12 ट्रक ले आना और ट्रक को वापस न करने एवं फाइनेन्स के रूपये अदा न करने के सम्बन्ध में सुधीर सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह निवासी जे0एन0वी0 रोड के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना कमालगंज के विक्रम सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी कुॅवरपुरा थाना कमालगंज द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली सदर के मो0 जीशान पुत्र मो0 आजाद निवासी गढी मजीद खाॅन सदर कोतवाली द्वारा लडकियो को देखकर अश्लील टिप्पणी करने के सम्बन्ध में उ0नि0 मोहन सिंह ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना मऊदरवाजा मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाइक को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अशोक कुमार पुत्र स्व0 पातीराम शाक्य निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाते हुये छोटे भाई धीरेन्द्र को टक्कर मार दी जिससे भाई की मृत्यु हो गई है इस सम्बन्ध में विनोद कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी लकोशर पोस्ट गुतासी थाना मऊदरवाजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा द्वारा एकरॉय होकर व अवैध हथियारो से लैस होकर घर में घुसकर भाई के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाई के ऊपर जान से मारने की नियत से फॉयर करने के सम्बन्ध में इन्द्रपाल सिंह पुत्र सुरेशपाल निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इन्द्रपाल सिंह पुत्र सुरेशपाल निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा द्वारा एकरॉय होकर व अवैध हथियारो से लैस होकर साथियो के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए फॉयर करने के सम्बन्ध में अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना कादरीगेट के निक्की पुत्र रामौतार निवासी रामलीला गड्डा थाना कादरीगेट द्वारा एकरॉय होकर रिश्तेदारो के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में राजू पुत्र अज्ञात निवासी रामलीला गड्डा थाना कादरीगेट ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना शमसाबाद के नंदराम पुत्र आशाराम निवासी पहाडपुर बैरागर थाना शमसाबाद द्वारा एकरॉय होकर परिजनो के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में चन्द्रपाल उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र भारत सिंह निवासी पहाडपुर बैरागर थाना शमसाबाद में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज की गई l
कोतवाली कायमगंज के आकाश पुत्र विक्रम निवासी नोनियमगंज कोतवाली कायमगंज द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते हुये गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई l
शशी पुत्र चुन्नालाल निवासी गुठना थाना मेरापुर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में गोविन्द पुत्र लालता प्रसाद निवासी अताईपुर कोतवाली कायमगंज ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

May 05 2023, 19:39