पीके का सीएम और डिप्टी सीएम पर बड़ा हमला, कहा-वोट का लाभ देखते ही नीतीश भूल जाते है दलित-पिछडा, तेजस्वी का कहा गया वायदा
डेस्क : प्रशांत किशोर इन दिनों जनसुराज पदयात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वे प्रदेश की महागठबंधन सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर विशेष रुप से हमला बोल रहे है। अपनी जनसुराज पदयात्रा के तहत वह वैशाली के महुआ प्रखंड अंतर्गत समसपुरा पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में हैं। जहां उन्होंने मीडियाक्रर्मियों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है।
पीके ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर कहा कि, नीतीश कुमार जाति की राजनीति करते हैं। जिसकी हत्या हुई वह दलित समाज के गरीब परिवार का व्यक्ति था। नीतीश कुमार जो दलितों और पिछड़ों की राजनीति करने का दावा करते हैं। ये उस समाज के सामने बिलकुल नंगे हो गए हैं। जब उनको वोट का लाभ दिखता है तब गरीब पिछड़ा और दलित सब को भूल जाते हैं।
उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने राजनेता और प्रशासक के तौर पर सम्पूर्ण रूप से सरेंडर कर दिया है। नीतीश कुमार की स्थिति यह हो गई है कि मैं मुख्यमंत्री बना रहूं बाकी बिहार में जिसको जो करना है वो कर सकता है।
जब महागठबंधन की सरकार बनी थी। उस समय से नीतीश कुमार इस तरह के फैसले ले रहे हैं। महागठबंधन के मंत्रीमंडल में 4 ऐसे मंत्री हैं जिनका नाम RJD की तरफ से 2015 में भी प्रस्तावित किया गया था। लेकिन उनकी दागदार छवि को देखते हुए मंत्रीमंडल में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। वहीं 4 लोग आज मंत्रीमंडल में नीतीश कुमार के अगल-बगल में बैठे हुए हैं।
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सवालिया लहजे में तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, तेजस्वी ने कहा था कि हम कैबिनेट में पहले सिग्नेचर से ही 10 लाख नौकरी दे देंगे। ये तेजस्वी की अज्ञानता को दिखाता है कि यदि आप 10 लाख नौकरी दे रहे हैं तो एक कैबिनेट में एक सिग्नेचर करके कैसे 10 लाख नौकरियां दे देंगे? नौकरी देने के लिए एक प्रक्रिया होती है। जिसके तहत नौकरी के लिए एक नियमावली है। नौकरी में कितने पद होंगे, आवेदन की प्रक्रिया है, आवेदनकर्ता की योग्यता है।
पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में घूम-घूम कर लोगों से कहा था कि पहले केबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी। अब क्या केबिनेट हो नहीं रही है या कलम की स्याही सुख गई है? अगर आप मुख्यमंत्री का बेटा होते हुए भी 10वीं पास नहीं कर पाएं हैं। तो आपको कलम चलाना कितना आता होगा? इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी आप शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं।
May 04 2023, 09:33