लंबे समय से गैरहाजिर दो डॉक्टरों को डिप्टी सीएम ने किया बर्खास्त

लखनऊ । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लंबे समय से गैरहाजिर दो डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें शामली के ऊंचा गांव पीएचसी पर तैनात डॉ. किरनपाल सिंह और कुशीनगर के बहादुरपुर पीएचसी के डॉ प्रवीर कुमार सिंह शामिल हैं। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को दोनों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित अस्पताल में अनिवार्य रूप से मरीजों को सेवा दें। जहां भी डॉक्टर अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगी। डॉक्टर तय समय पर ओपीडी में बैठे। वार्ड में भर्ती मरीजों को देखें। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बाइक सवारों से कार की हल्की टक्कर होने के बाद जमकर उपद्रव, साथियों को बुलाकर पथराव करते हुए कार में की तोड़फोड़

लखनऊ । बीकेटी में सीतापुर हाइवे किनारे बड़ी बाजार के पास अचानक उलटी दिशा से आए बाइक सवारों ने कार से हलकी टक्कर लग जाने के बाद जमकर उपद्रव किया। अपने साथियों को बुलाकर कार पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ की और गहने से भरा बैग लूट कर भाग निकले। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। 

सीतापुर बिसवां के मेहंदीपुर एक शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार 

डालीगंज बरौलिया निवासी शादाब के मुताबिक वह सोमवार को इनोवा कार से परिवार के लगभग सात लोगों को लेकर सीतापुर बिसवां के मेहंदीपुर एक शादी समारोह में जा रहे थे। बीकेटी के बड़ी बाजार के पास पहुंचे तो भीड़ की वजह से सामने से उलटी दिशा से एक टैम्पो और उसे ओवरटेक करता हुआ एक पल्सर बाइक सवार अचानक सामने आ गया। 

एक टैम्पो में आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया

चालक अदनान ने पूरी कोशिश की, लेकिन बाइक और इनोवा में मामूली टक्कर हो गई। इसमें न तो किसी को चोट लगी न कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन इसके बाद भी बाइक सवार युवक जबरन उलझ गए। इस दौरान अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। एक टैम्पो में आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया। इससे कार में बैठी महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गई। 

गहनों से भरा बैग छीनकर भागे हमलावर

यह देख व्यापारियों ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी भाग निकले। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ितों को थाने ले गई। वहां मुस्तरी निवासी डालीगंज ने लिखित तहरीर दी। इसमें बताया कि हमलावर युवक उनके हाथ से एक बैग छीन ले गए, जिसमें डेढ़ लाख रुपये का एक हार, झुमकी का सेट व 10 हजार रुपये कैश था। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

राजधानी लखनऊ में रेकी कर बंद मकान से चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार


लखनऊ । थाना इन्दिरानगर व क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर नकबजन व अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व ढाई लाख नकदी बरामद किया है। पूछताछ करने के बाद पता चला कि ये लोग पहले रेकी करते है फिर बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। 

 प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नकबजन का नाम शुभम कुमार बाल्मिकी पुत्र सुनील कुमार बाल्मिकी निवासी मायावती कालोनी तकरोही, उम्र लगभग 23 वर्ष, सोनू कश्यप उर्फ सुनील कश्यप उर्फ देवा कश्यप पुत्र राम शंकर कश्यप निवासी ग्रा० गंडारा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच उम्र लगभग 27 वर्ष , संजय पाल पुत्र मुन्ना पाल निवासी श्यामनगर आलमबाग थाना मानक नगर, उम्र लगभग 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इसमें सोनू के खिलाफ लूट, चोरी के बारह मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। सोनू शटरिंग का काम करता है। इसी प्रकार से शुभम बाल्मीकि के खिलाफ विभिन्न थानो में करीब आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। 

इंदिरानगर थानाक्षेत्र का मामला,20 अप्रैल को परिजात अपार्टम मेंट में की थी चोरी 

मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जो शातिर किस्म के अपराधी हैं और बन्द घरों में चोरी करते हैं। यही लोग सेक्टर 10 पारिजात अपार्टमेंट में भी चोरी किये थे। ये लोग हरिदासी खेड़ा नहर मार्ग पकड़कर फतहापुरवा की ओर आने वाले हैं अगर जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। मुखबिर खास की सूचना पर हम पुलिस वाले एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर मुखबिर खास को साथ लेकर मैं उ0नि0 मय हमराह पुलिस फोर्स के मुखबिर खास के बताये स्थान फतहापुरवा नहर पुलिया के पास पहुंचकर हरदासी खेड़ा की ओर से आने वाले व्यक्तियों का इंतजार करने लगे तभी एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें देखकर मुखबिर खास ने इशारा किया कि यही वो व्यक्ति है यही लोग 20 अप्रैल की रात में पारिजात अपार्टमेंट में भी चोरी किये थे और मुखबिर चला गया।

पुलिस ने इनके पास से ढाई लाख रुपये व एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस किया बरामद 

 मोटर साइकिल सवार उक्त तीनों व्यक्तियों के हद में आने पर हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें गाड़ी के साथ ही पकड़ लिये। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा तो तीनों ने एक स्वर मे बताया कि हम लोगों ने कुछ दिन पूर्व इन्दिरानगर क्षेत्र में स्थित पारिजात अपार्टमेन्ट से चोरी की थी और आज हम लोगंो के पास तमंचा भी है हम लोग पुलिस वालों को देखकर डर कर भागना चाह रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। मौके पर मुझ उनि द्वारा गिरफ्तारी मेमो व फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी तैयार करते हुये उन्हें जुर्म धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दोस्तों के साथ इंदिरा डैम घूमने निकला बीबीडी का छात्र नहर में गिरा, डूबने से मौत

लखनऊ । राजधानी में रहकर बीबीए की पढ़ाई करने वाले छात्र की इंदिरा नहर में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ इंदिरा नहर डैम घूमने निकला था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और नहर में जा गिरा। जब तक उसे निकाल पाते जब तक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

दोस्तों संग इंदिरा नहर डैम घूमने आया था

शिवम चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासी बीएचईएल कमरौली थाना कमरौली जनपद अमेठी ने पुलिस को सूचना दिया कि 30 अप्रैल को समय करीब रात्रि आठ बजे अपने दोस्त दिव्यांशु, सिमरन, श्रुति, कार्तिकेय और मुकुल के साथ इंदिरा डैम नहर पर घूमने आये थे। वह लोग नहर के किनारे खड़े होकर देख रहे थे कि तभी दिव्यांशु यादव का पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया, उसके मित्रों द्वारा दिव्यांशु को बचाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु गहराई व पानी अधिक होने के कारण दिव्यांशु डूब गया। 

बीबीडी यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष की कर रहा था पढ़ाई

सूचना पर एसआई संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि दिव्यांशु यादव पुत्र राम अवध यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम शिवनंदनपुर कपूरीपुर थाना जगदीशुपर जनपद अमेठी हाल पता समो हॉस्टल आतिफ विहार थाना बीबीडी लखनऊ अपने मित्रारें के साथ नूर बेहटा थाना बीबीडी स्थित इंदिरा डैम पर घूमने आया था।

जहां पैर फिसलने के कारण दिव्यांशु यादव नहर में गिर कर डूब गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुसिल बल द्वारा गोताखोरों की सहायता से दिव्यांशु यादव को मृत अवस्था में नहर से बाहर निकाला गया। मृतक दिव्यांशु यादव बीबीडी यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर का छात्र था।

बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, महिला समेत चार लोगों की मौत

लखनऊ । लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर सोमवार की देर शाम बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मासूम बालिका समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। 

मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रहा था परिवार 

कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ निवासी अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है। जिसके लिए अनुज के परिजन सोमवार को अपने पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे। जहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज अपने परिवार के लोगों के साथ देर शाम ई-रिक्शा से दहिलामऊ स्थित घर लौट रहे थे। राजापुर मानापट्टी के करीब सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। 

खुशी वाले घर में हादसे के बीच मच गई चीख पुकार

टक्कर के बाद ईिरक्शे के परखच्चे उड़ गए। उसमे सवार अनुज श्रीवास्तव (38), नवीन श्रीवास्तव (30), प्रीति श्रीवास्तव (39), आस्था (35), सौम्या श्रीवास्तव (30), शशिकांत (28) तीन माह की नाव्या पुत्री नवीन और ईिरक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर (35) निवासी पड़ाव वार्ड नगर कोतवाली घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां अनुज की पत्नी आस्था, सौम्या पत्नी नवीन श्रीवास्तव और ईिरक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नवीन समेत अन्य घायलों को उपचार के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में नवीन की भी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।खुशी वाले घर में हादसे के बीच चीख पुकार मच गई। हर तरफ कोहराम मचा गया।

बेंगलुरु ने 18 रन से लखनऊ को हराया,इकाना में गौतम गंभीर और विराट के बीच हुई बहस

लखनऊ । इकाना स्टेडियम में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुके बीच मैच खेला गया। विराट कोहली ने भी पहली बार लखनऊ में मैच खेला। उनकी लोगों में दीवानगी कितनी है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग लखनऊ की फ्री में मिलने वाली टी-शर्ट न पहनकर विराट की टी-शर्ट पहने हुए थे। मैदान में विराट जब फिल्डिंग रहे करे थे या बैंटिग करने दर्शन विराट-विराट कर चीयर्स करते दिखे। वहीं, मैच समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हुई।

बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में लखनऊ से हिसाब बराबर कर लिया है। टीम ने लखनऊ की टीम को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत ने लखनऊ ने बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था। यह बेंगलुरु की लखनऊ पर तीसरी जीत है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इस सीजन में बेंगलुरु की यह 5वीं जीत है। टेबल में आरसीबी के 10 अंक हो गए हैं।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने महिला अधिवक्ताओं को वितरित की डायरी

सम्भल । अधिवक्ता परिषद ब्रज जनपद इकाई सम्भल द्वारा सोमवार को समरसता दिवस के रूप में डॉ. अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व घोषणा के अनुसार जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय द्वारा महिला अधिवक्ताओं को डायरी वितरित की गईं।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पवन रस्तोगी एवं संचालन सचिन गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विष्णु शर्मा, श्रीगोपाल शर्मा, अमरीश अग्रवाल, योगेश कुमार, सोनू गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मनोज वार्ष्णेय, अमित त्यागी, दर्शिका भारद्वाज, रजनी शर्मा, रीता सिंह, चांदनी, कामिनी एवं पिंकी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

श्री नरेन्द्र सिंह को न्यायप्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा द्वारा न्यायप्रवाह की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

खलीलाबाद नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने 3 मई को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संतकबीरनगर। आगामी 3 मई को सूबे के कर्मयोगी यशश्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नगरनिकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के निमित्त खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल परिसर में उनके आगमन के पूर्व अधिकारियों सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा तथा सुविधा का जायजा लिया। 

सदर विधायक अंकूर राज तिवारी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, और सम्मानित जनता से कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देकर योगी के दिव्य वक्तव्य को सुनने की अपील किया।

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में विभागाध्यक्ष द्वारा आपातकालीन बैठक का आवाहन, पोस्टों की स्थाईकरण का मुद्दा गरमाया

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में प्रशासन के ढुलमुल रवैए से शिक्षक परेशान हैं। पदों के स्थाईकरण को लेकर प्रशासन के सुस्त रवैए पर विभागाध्यक्ष डॉ ए पी सिंह ने कल सुबह नौ बजे आपातकालीन प्रोटेस्ट हेतु बैठक बुलाई है।सभवतः शिक्षक परीक्षाओं का मूल्यांकन बहिष्कार कर सकते हैं।

बताते चलें कि पिछले लगभग पांच दिन के धरना प्रदर्शन के उपरांत लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में कुलपति ने कार्य परिषद् कराने के उपरांत शिक्षकों के पदोन्नति के पत्र निर्गत किए।

शिशकों से विश्व विद्यालय प्रशासन ने वादा किया था कि विश्व विद्यालय प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से त्वरित गति से संवाद कर शिक्षकों के पदों का स्थाईकरण कराएगा, और अब फिर शिक्षक विश्व विद्यालय प्रशासन के रवैए से नाराज़ और उदास दिखाई दे रहे हैं।

बिना किसी दवा के शुगर को पूरी तरह से खत्म करने का दावा, जानिए कैसे

दिलीप उपाध्याय

  

संतकबीरनगर/खलीलाबाद । खलीलाबाद बंजरिया निवासी अब्दुल गफ्फार जो पेसे से व्यवसाई हैं उमर 67 साल ने शुगर को पूरी तरह से बिना दवा का खत्म करने का दावा किया है ।अब्दुल गफ्फार ने बताया सात साल पहले जब शरीर में दिक्कतें नजर आई तो शुगर नपवाया रिपोर्ट में सुगर का लेवल 372 आया तो डॉक्टर ने सुगर की दवा चलाने की सलाह देते हुए दवा शुरू कर दिया । 

 कुछ दिन बाद एक बैद ने कड़वा बादाम खाने का सलाह दिया 15 दिन सेवन करने पर सुगर का लेवल खाने के पहले 135 और खाने के बाद 140 हो गया।  7 साल से उसी पर स्थिर है कोई भी परहेज नहीं करते मिठाई से लेके खाना तक  मन भर कर हमेशा खाते हैं । उन्होंने अपने संदेश में कहा शुगर के रोगी रोजाना सुबह खाली पेट 4 पीस कड़वा  बादाम कूच कर पानी के साथ सेवन करें । किसी तरह से कुछ भी परहेज करने की जरूरत नहीं है और सुगर पूरी तरह खत्म होकर नार्मल हो जायेगा जो पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जायेगा।