दोस्तों के साथ इंदिरा डैम घूमने निकला बीबीडी का छात्र नहर में गिरा, डूबने से मौत

लखनऊ । राजधानी में रहकर बीबीए की पढ़ाई करने वाले छात्र की इंदिरा नहर में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ इंदिरा नहर डैम घूमने निकला था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और नहर में जा गिरा। जब तक उसे निकाल पाते जब तक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

दोस्तों संग इंदिरा नहर डैम घूमने आया था

शिवम चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासी बीएचईएल कमरौली थाना कमरौली जनपद अमेठी ने पुलिस को सूचना दिया कि 30 अप्रैल को समय करीब रात्रि आठ बजे अपने दोस्त दिव्यांशु, सिमरन, श्रुति, कार्तिकेय और मुकुल के साथ इंदिरा डैम नहर पर घूमने आये थे। वह लोग नहर के किनारे खड़े होकर देख रहे थे कि तभी दिव्यांशु यादव का पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया, उसके मित्रों द्वारा दिव्यांशु को बचाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु गहराई व पानी अधिक होने के कारण दिव्यांशु डूब गया। 

बीबीडी यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष की कर रहा था पढ़ाई

सूचना पर एसआई संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि दिव्यांशु यादव पुत्र राम अवध यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम शिवनंदनपुर कपूरीपुर थाना जगदीशुपर जनपद अमेठी हाल पता समो हॉस्टल आतिफ विहार थाना बीबीडी लखनऊ अपने मित्रारें के साथ नूर बेहटा थाना बीबीडी स्थित इंदिरा डैम पर घूमने आया था।

जहां पैर फिसलने के कारण दिव्यांशु यादव नहर में गिर कर डूब गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुसिल बल द्वारा गोताखोरों की सहायता से दिव्यांशु यादव को मृत अवस्था में नहर से बाहर निकाला गया। मृतक दिव्यांशु यादव बीबीडी यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर का छात्र था।

बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, महिला समेत चार लोगों की मौत

लखनऊ । लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर सोमवार की देर शाम बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मासूम बालिका समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। 

मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रहा था परिवार 

कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ निवासी अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है। जिसके लिए अनुज के परिजन सोमवार को अपने पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे। जहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज अपने परिवार के लोगों के साथ देर शाम ई-रिक्शा से दहिलामऊ स्थित घर लौट रहे थे। राजापुर मानापट्टी के करीब सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। 

खुशी वाले घर में हादसे के बीच मच गई चीख पुकार

टक्कर के बाद ईिरक्शे के परखच्चे उड़ गए। उसमे सवार अनुज श्रीवास्तव (38), नवीन श्रीवास्तव (30), प्रीति श्रीवास्तव (39), आस्था (35), सौम्या श्रीवास्तव (30), शशिकांत (28) तीन माह की नाव्या पुत्री नवीन और ईिरक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर (35) निवासी पड़ाव वार्ड नगर कोतवाली घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां अनुज की पत्नी आस्था, सौम्या पत्नी नवीन श्रीवास्तव और ईिरक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नवीन समेत अन्य घायलों को उपचार के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में नवीन की भी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।खुशी वाले घर में हादसे के बीच चीख पुकार मच गई। हर तरफ कोहराम मचा गया।

बेंगलुरु ने 18 रन से लखनऊ को हराया,इकाना में गौतम गंभीर और विराट के बीच हुई बहस

लखनऊ । इकाना स्टेडियम में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुके बीच मैच खेला गया। विराट कोहली ने भी पहली बार लखनऊ में मैच खेला। उनकी लोगों में दीवानगी कितनी है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग लखनऊ की फ्री में मिलने वाली टी-शर्ट न पहनकर विराट की टी-शर्ट पहने हुए थे। मैदान में विराट जब फिल्डिंग रहे करे थे या बैंटिग करने दर्शन विराट-विराट कर चीयर्स करते दिखे। वहीं, मैच समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हुई।

बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में लखनऊ से हिसाब बराबर कर लिया है। टीम ने लखनऊ की टीम को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत ने लखनऊ ने बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था। यह बेंगलुरु की लखनऊ पर तीसरी जीत है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इस सीजन में बेंगलुरु की यह 5वीं जीत है। टेबल में आरसीबी के 10 अंक हो गए हैं।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने महिला अधिवक्ताओं को वितरित की डायरी

सम्भल । अधिवक्ता परिषद ब्रज जनपद इकाई सम्भल द्वारा सोमवार को समरसता दिवस के रूप में डॉ. अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व घोषणा के अनुसार जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय द्वारा महिला अधिवक्ताओं को डायरी वितरित की गईं।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पवन रस्तोगी एवं संचालन सचिन गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विष्णु शर्मा, श्रीगोपाल शर्मा, अमरीश अग्रवाल, योगेश कुमार, सोनू गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मनोज वार्ष्णेय, अमित त्यागी, दर्शिका भारद्वाज, रजनी शर्मा, रीता सिंह, चांदनी, कामिनी एवं पिंकी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

श्री नरेन्द्र सिंह को न्यायप्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा द्वारा न्यायप्रवाह की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

खलीलाबाद नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने 3 मई को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संतकबीरनगर। आगामी 3 मई को सूबे के कर्मयोगी यशश्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नगरनिकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के निमित्त खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल परिसर में उनके आगमन के पूर्व अधिकारियों सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा तथा सुविधा का जायजा लिया। 

सदर विधायक अंकूर राज तिवारी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, और सम्मानित जनता से कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देकर योगी के दिव्य वक्तव्य को सुनने की अपील किया।

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में विभागाध्यक्ष द्वारा आपातकालीन बैठक का आवाहन, पोस्टों की स्थाईकरण का मुद्दा गरमाया

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में प्रशासन के ढुलमुल रवैए से शिक्षक परेशान हैं। पदों के स्थाईकरण को लेकर प्रशासन के सुस्त रवैए पर विभागाध्यक्ष डॉ ए पी सिंह ने कल सुबह नौ बजे आपातकालीन प्रोटेस्ट हेतु बैठक बुलाई है।सभवतः शिक्षक परीक्षाओं का मूल्यांकन बहिष्कार कर सकते हैं।

बताते चलें कि पिछले लगभग पांच दिन के धरना प्रदर्शन के उपरांत लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में कुलपति ने कार्य परिषद् कराने के उपरांत शिक्षकों के पदोन्नति के पत्र निर्गत किए।

शिशकों से विश्व विद्यालय प्रशासन ने वादा किया था कि विश्व विद्यालय प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से त्वरित गति से संवाद कर शिक्षकों के पदों का स्थाईकरण कराएगा, और अब फिर शिक्षक विश्व विद्यालय प्रशासन के रवैए से नाराज़ और उदास दिखाई दे रहे हैं।

बिना किसी दवा के शुगर को पूरी तरह से खत्म करने का दावा, जानिए कैसे

दिलीप उपाध्याय

  

संतकबीरनगर/खलीलाबाद । खलीलाबाद बंजरिया निवासी अब्दुल गफ्फार जो पेसे से व्यवसाई हैं उमर 67 साल ने शुगर को पूरी तरह से बिना दवा का खत्म करने का दावा किया है ।अब्दुल गफ्फार ने बताया सात साल पहले जब शरीर में दिक्कतें नजर आई तो शुगर नपवाया रिपोर्ट में सुगर का लेवल 372 आया तो डॉक्टर ने सुगर की दवा चलाने की सलाह देते हुए दवा शुरू कर दिया । 

 कुछ दिन बाद एक बैद ने कड़वा बादाम खाने का सलाह दिया 15 दिन सेवन करने पर सुगर का लेवल खाने के पहले 135 और खाने के बाद 140 हो गया।  7 साल से उसी पर स्थिर है कोई भी परहेज नहीं करते मिठाई से लेके खाना तक  मन भर कर हमेशा खाते हैं । उन्होंने अपने संदेश में कहा शुगर के रोगी रोजाना सुबह खाली पेट 4 पीस कड़वा  बादाम कूच कर पानी के साथ सेवन करें । किसी तरह से कुछ भी परहेज करने की जरूरत नहीं है और सुगर पूरी तरह खत्म होकर नार्मल हो जायेगा जो पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जायेगा।

बिजली,पानी ,सड़क, स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता में:रामप्रसाद मोदनवाल सभासद प्रत्याशी

रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद में द्वितीय चरण में नगर निकाय का चुनाव होना है 11 मई को यहां मतदान होगा। हैसर बाजार धनघटा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 गागर गार द्वितीय से सभासद पद के प्रत्याशी रामप्रसाद मोदनवाल ने कहा की बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य यह सब मुद्दे प्राथमिकता में है।

 रामप्रसाद मोदन वाल ने कहा कि पार्टी ने जिस आशा उम्मीद से उनको प्रत्याशी बनाया है उस पर खरा उतरते हुए जन आकांक्षाओं को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा सम्मानित मतदाताओं के मान सम्मान पर कभी कोई आंच नहीं आने पाएगी।

 रामप्रसाद मोदनवाल के भाई रामजीत मोदनवाल ने कहा कि शुरू से उनका परिवार समाज सेवा को समर्पित रहा है। आशा एवं विश्वास व्यक्त करते हैं की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करते हौए चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद देगी।

रोजगार के लिए 1000000 तक का ऋण उपलब्ध है जाने कुछ जरूरी शर्तें

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का क्रियान्वयन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। उक्त योजनान्तर्गत अधिकतम रू0 10.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना हेतु प्रदान किया जाता है। 

योजना में सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को ब्याज की 04 प्रतिशत धनराशि स्वंय व शेष व्याज की पूंजीगत धनराशि पर ब्याज का अनुदान एंव आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट काष्ट के पूंजीगत धनराशि पर ब्याज का अनुदान की सुविधा अनुमन्य है।

 योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्तपोषित इकाईयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा 5 वर्ष तक दिये जाने का प्राविधान है।

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक www.cmegp_data.center.in की वेवसाइट पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकता है। तथा व्यवसाय परियोजना के सम्बन्ध में सम्पुर्ण जानकारी उपलब्ध है। 

उक्त योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी से आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सन्त कबीर नगर मो० 7860440390 से सम्पर्क भी कर सकते है।

बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी, जिले की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल की तान्या शाक्य और इंटर के प्रखर सिंह रहे अब्बल

फर्रुखाबाद । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के हाई स्कूल की परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में तान्या शाक्य और इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में प्रखर सिंह ने जिले का नाम रोशन किया है । मंगलवार को सुबह से ही कैफै सेंटरों पर परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ रही ।

छात्र छात्राओं ने परीक्षा परिणाम कैफे सेंटर पर देखने के बाद बड़े ही जोश में आकर कहा कि अब तो हम आईएएस डॉक्टर और पीसीएस अधिकारी बनने की हमारी लोगों की इच्छा है । उन्होंने कहा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता रहा तो मंजिल आसान हो सकती है ।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को कॉलेज में बुलाकर उनका मुंह मीठा कराया। जिले की टॉप टेन सिटी में सूची में तान्या शाक्य 96, अभय शाक्य 96, शिवांश अवस्थी 95.83 विनय कटियार 95.83 आकाश पाल 95 67, उत्कर्ष 95 17, महक कौशल 95, सूर्यांश सक्सेना 94 67 जूली 94, रिया राजपूत 94, अश्विनी कुमार शर्मा 93 50,प्रिया 93 50,पल्लवी 93 50,ऋतिक गंगवार 93 33,आदित्य सिंह 9317 छात्र छात्राएं टॉप टेन सूची में अब्बल आए हैं l

इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में प्रखर सिंह 95.80,ललित कुमार 95 60 अनुष्का सक्सेना 95 20,आदित्य रतन शाक्य 95, अलनिया फातिमा 95, पूर्णिमा सिंह 9460 रश्मि पाल 94, शिवराम 94 20, नाबिलजवी सिद्दीकी 94 20,यीशु राजपूत 94,अनुष्का चौहान 94, सिद्धांत अग्निहोत्री 93 60, आकृति गंगवार 94 60,सुब्रत राठौर 93 40आदि छात्र छात्राओ ने जिले का नाम रोशन किया है । 

कालेज प्राधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर किया उत्साहवर्धन

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की हाई स्कूल की टॉप 10 सूची में आयुष कुमार सिंह, श्रुति श्रीवास्तव, अनिकेत कुमार, भूपेंद्र सिंह, वंशिका, साक्षी शाक्य, प्रिंस प्रताप सिंह, आयुषी, राज्यवर्धन, रितिका मिश्रा और दीक्षा ने सर्वाधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है । इसी तरह इंटरमीडिएट के हिमांशु, रिचा, मनीषी, अंजली मिश्रा, अंकुर राजपूत, तृप्ति कटिहार, अर्चना,अनुष्का पाल, अनुज यादव और प्रांशु प्रथम रहे हैं ।

कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर से शिक्षा ग्रहण करने के बाद जो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रहे हैं उन सभी को आशीर्वाद दिया।