Barabanki

Apr 30 2023, 18:06

आत्महत्या की नियत से कार के आगे कूदा युवक, परिजनों ने  दरोगा को जमकर पीटा,सात आरोपी गिरफ्तार



बाराबंकी। पिता की पिटाई से नाराज एक युवक खुदकुशी करने की नियत से एक दरोगा की कार के सामने आ गया। दरोगा ने अचानक ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरू किया। तब तक पीछे से पहुंचे युवक के परिजनों से दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। दरोगा को इलाज के लिये सीएचसी देवा भेजा गया है।

विकासखंड देवा के ग्राम पंचायत सिपाहिया के वर्तमान प्रधान जलील अहमद का उसके पुत्र फैसल से विवाद हो गया। जिससे नाराज फैसल खुदकुशी करने के इरादे से देवा चिनहट मार्ग पर देवा कस्बा में गेस्ट हाउस चेकिंग से वापस लौट रहे माती चौकी इंचार्ज शशिकांत की कार के सामने अचानक खड़ा हो गया।


जिस पर चौकी प्रभारी ने ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरु कर दिया। तब तक  उसके पिता जलील अहमद व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जमील अहमद, अनस, आजम, शतीश, आलम व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये और जो कि आप से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद इन सब लोग एकाएक चौकी इंचार्ज पर हमलावर होकर पिटाई शुरु कर दी और गला दबाकर लात घूसो से जमकर पीटा।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवा पंकज कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से ग्राम प्रधान सिपहिया जलील अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवा जमील अहमद, अनस,आजम,सतीश और आलम को हिरासत में लिया है। बाकी अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Barabanki

Apr 30 2023, 13:12

*टमाटर लदा हाफडाला पलटा, एक किसान की मौत,चार घायल*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। रविवार की भोर लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना मे एक किसान की मौत हो गयी । वही विक्रम हाफ डाला चालक सहित चार किसान घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। सभी किसान हाफ डाला में टमाटर लाद कर बाराबंकी सब्जी मंडी जा रहे थे।

जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी के किसान रविवार की सुबह करीब 4 बजे विक्रम हाफडाला नंबर यूपी 42 ए टी 5731 मे टमाटर लादकर बाराबंकी मंडी जा रहे थे । लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसौली ओवरब्रिज से पहले पीछे से तेज रफ्तार मे आ रहे ट्रक नंबर एच आर 69 सी 4031 ने जोरदार टक्कर मारते हुए असुंतलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाइवे के किनारे खाई मे चला गया ।

दुर्घटना मे विक्रम हाफडाला मे सवार जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी निवासी 45 वर्षीय राजेश वर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद, इंधौलिया निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र तेजराम , रामानंद पुत्र सत्यनाम, शिवा पुत्र केशव राम, हाफडाला चालक सुनील गुप्ता पुत्र नंद किशोर निवासी सफदरगंज घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राजेश वर्मा की मौत हो गयी तथा अंकित की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

Barabanki

Apr 28 2023, 23:01

नगर पालिका नवाबगंज में भ्रष्टाचार को लेकर आप ने खोला मोर्चा,जिलाध्यक्ष धर्मवीर ने पत्रकारों के समक्ष रखी नपाप की खामियां

बाराबंकी। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए आवाज बुलंद की है। पत्रकारों से मुखातिब आप

जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने दावों में कहती है कि हमने शहरों को स्वच्छ सुंदर और सभी वार्डों में नालियां, सड़कों का निर्माण किया गया है, मगर सच्चाई कुछ और ही है।

नवाबगंज नगर पालिका में तमाम ऐसे वार्ड हैं जो पिछले नगर निकाय के चुनाव में ही नगर पालिका में जुड़ गए थे मगर आज पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। विकास भवन वार्ड में कोई रास्ते का इंतजाम नहीं हुआ। 

भाजपा गरीबों का खून चूसती है : धर्मवीर

वहां के लोगों को नगर पालिका का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि वो पिछले पांच वर्षों से नगर पालिका में आते है। कोठीडीह, जगनेहटा में कोई व्यवस्थित सम्पर्क मार्ग नहीं है, मालगोदाम रोड जिस मार्ग पर हजारों की संख्या में गरीब लोग कालोनियों में रहते हैं आज तक उस रोड़ का निर्माण नहीं हुआ।

धर्मवीर ने आगे कहा कि भाजपा गरीबों का खून चूसती है। बरसात में किसी तरह लोग आते जाते हैं। वर्तमान चेयरमैन ने एक खाली आबादी वाली प्लाटिंग जो एआरटीओ कार्यालय के बगल में स्थित है वहां निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रास्ते का निर्माण करा दिया, ताकि उनके प्लाट महंगे दामों में बिक सकें। आप जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवाबगंज नगर पालिका के पास समय समय पर मौसमी बीमारियों से बचने के कोई इंतजाम नहीं है।

 नवाबगंज नगर पालिका में 29 वार्ड हैं और फोगिंग मशीन केवल दो हैं, उसका भी कोई उपयोग नहीं होता है। जमुरिया नाला नगर वासियों के नगर पालिका के अधीन थी, उन्हें बेचकर अपनी जेबें भरी गईं, जिसमे सरस्वती स्वीट्स के बगल में स्थित नलकूप भी शामिल है। अपनी सुविधा के लिए सरकारी पैसे से लग्जरी वैनिटी वैन बनवाई गई, जिसका उपयोग जनहित में नही हो रहा।

जनता का विकास ही मेरी प्राथमिकता : सृष्टि

आम आदमी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनाई गई सृष्टि नैंसीलाल ने क्षेत्र के विकास व आवश्यक सुलभ संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र की जनता ने अगर मौका दिया तो वह सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का काम करेंगी, जिनसे अभी तक नगरवासी वंचित हैं। आप प्रत्याशी सृष्टि ने आगे कहा कि जनता जागरूक है समर्थन जरूर मिलेगा।

हाउस टैक्स हॉफ होगा, वॉटर टैक्स माफ होगा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा मे कार्य होगा। स्वस्थ स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था, नगर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिस प्रकार आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार में जनहित के लिए कार्य किया जा रहा है, वही यहाँ भी प्राथमिकता होगी। चुनाव परिणाम कुछ भी हो जनहित के मुद्दों को हमेशा उठाते रहेंगे।

Barabanki

Apr 28 2023, 13:24

किशोरी को पेड़ में बांधकर बुरी तरह से पीटा,शिकायत


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। कोतवाली रामनगर क्षेत्र में आम की बाग की रखवाली करने वाले लोगो ने बाग में शौच के लिए गई किशोरी को पेड़ में बांधकर पीटा हालत गंभीर। परिजनों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा के मोहल्ला रामनगर एक निवासी मिट्ठू पुत्र मंशा ने थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बृहस्पतिवार की दोपहर उनकी 8 वर्षीय पुत्री आम के बाग में शौच के लिए गई थी।

जब वह वापस आने लगी उसी वक्त बाग की रखवाली कर रहे, उस्मान व उनकी पत्नी महरून तथा इनकी पुत्री आर्या ने मिलकर नंदनी की जमकर पिटाई कर दी। और अपने चाचा शमीम के कहने पर किशोरी को आम के पेड़ में रस्सी से बांध दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

जिनके द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर सुलह समझौता करवाया। लेकिन नंदनी की हालत में सुधार ना होने के चलते।उनके पिता ने शुक्रवार को थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी अत्यंत गरीब होने के चलते प्रतिदिन ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बाग की रखवाली करने वाले लोग आए दिन किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं।

Barabanki

Apr 28 2023, 10:32

कक्षा दस की छात्रा ने 86 प्रतिशत अंक पाने के बाद भी नहर में लगा दी छलांग, जानिए क्यों


बाराबंकी। विद्यालय में सम्मानित होने के बाद घर जाते समय आरआर इंटर कॉलेज 10वीं की छात्रा ने शारदा नहर में छलांग लगा दी क्या कारण रहा कि छात्रा के द्वारा छलांग लगाने का कारण रहस्य बरकरार पुलिस और परिजनों को कुछ भी पता नहीं यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई लोग एकत्रित हो गए घटना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को ढूंढने का प्रयास जारी किया लेकिन देर शाम तक खोजने में असफल रहे।

ज्ञात हो कि फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फाटकपुरवा निवासी राजेन्द्र प्रसाद की बेटी आयुषी आरआर इण्टर कालेज मसूदपुर की दसवीं की छात्रा है। बीते मंगलवार को आये बोर्ड परीक्षाफल में उसे 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। गुरूवार को वह साइकिल से कालेज आयी थी जहां पर कालेज प्रबन्धन ने उसे माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया था।

कालेज में छुट्टी के बाद वह बडडूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर शारदा नहर पुल पर पहुंची और साइकिल, दुपट्टा, चप्पल पुल पर छोड़कर नहर में एकाएक छलांग लगा दी। आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया परन्तु वह गहरे पानी में चली गयी। आयुषी के भाई राहुल ने बताया कि आयुषी अपने रिजल्ट से सन्तुष्ट थी और कालेज में पार्टी होने की बात कहकर खुशी-खुशी गयी थी। घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स तैनात की गई।

Barabanki

Apr 27 2023, 19:22

राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज में मेधावियों को किया गया सम्मानित


अंकित मिश्रा

बाराबंकी।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।यदि सभी बच्चे कठिन परिश्रम के साथ अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को आत्मसात करें तो किसी भी मंजिल को पाना संभव नहीं है।

उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में गुरुवार को राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश यादव एवं उप प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा की सभी बच्चों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करनी चाहिए और उस लक्ष्य को ध्यान रखते हुए निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। सच्चे मन से की गई मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में हाईस्कूल छात्रा अंशिका यादव को प्रथम स्थान व गजेंद्र सिंह द्वितीय,क्रमशः रिंकी सिंह,शिवम कुमार ,मैनाज़ बानो ,शैलजा देवी,चाँदनी,रुक्सार बानो ,ज्योति देवी ,ज्योति सिंह एवं इंटरमीडिएट में सृष्टि सिंह -प्रथम स्थान के साथ क्रमशः सोनी सिंह,नरेंद्र कुमार,मानवी वर्मा,सबा बानो,रीता यादव,शुभम यादव,संजीत कुमार,संगीता यादव,सरिता यादव,सना बानो,अंजली,अमित कुमार को उनके उत्साह वर्धन हेतु फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर देशराज सिंह, अतुल, राम आशीष सिंह,अश्वनी शुक्ला, रमाकान्त वर्मा, रेनू वर्मा, विनीत यादव, महेन्द्र सिंह,प्रभात कुमार, राजीव, सुषमा वर्मा, वहीदा परवीन सहित सभी शिक्षकगणों ने स्कूल के मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Barabanki

Apr 26 2023, 23:51

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे से लटकते मिले जीजा साली के शव,बीते एक सप्ताह से दोनों थे लापता

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। एक सप्ताह से लापता जीजा- साली के शव बुधवार को फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरौली सुर्जनपुर गांव के समीप खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ में फंदे से लटके मिले। संदिग्ध हालात में पेड़ से शव लटके होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे।

दोनों के शव को नीचे उतारने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। मगर, एक सप्ताह से लापता होने के बाद शव का खेत में बुधवार को फंदे से लटके मिलने के बाद आनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद सच सामने आएगा।

दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग, आनर किलिंग की आशंका 

घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरौली सुर्जनपुर गांव की है। यहां के निवासी संतोष यादव का विवाह पड़ोस के ही निजामपुर गांव निवासी पूनम के साथ हुआ था। उसके एक बेटा शिवांश 6 और बेटी जानवी तीन भी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह जानकारी हुई की संतोष का प्रेम प्रसंग साली खुशबू से चल रहा था। एक सप्ताह पहले वह अपनीससुराल गया था। जहां से साली पूनम को चिकित्सक को दिखाने की बात कहकर लेकर गया था। देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। 

एक सप्ताह पहले घर से लापता हुए थे दोनों

बुधवार की सुबह दोनों के शव सुर्जनपुर गांव के बाहर एक खेत मे लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ से रस्सी के सहारे लटके मिले। वही कुछ दूरी पर संतोष की बाइक भी मिली। इसको देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

इस पर आनन-फानन प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को नीचे उतारकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक सप्ताह से घर से लापता जीजा-साली के शव फंदे से लटके मिले है।

परिवारिक मामला होने के कारण किसी ने पुलिस को सूचना नही दी थी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद सच सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Barabanki

Apr 25 2023, 21:44

पिता का साया परीक्षा के ठीक एक दिन पहले उठने के बाद भी दी परीक्षा अच्छे अंक लाकर बढ़ाया मान

अंकित मिश्रा

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। यदि किसी के पिता का साया उनके सिर के ऊपर से अचानक उठ जाए तो उसके लिए लोग अपने घरों में दुखी होकर बैठ जाया करते है, लेकिन इसके विपरीत बाराबंकी जनपद के बनीकोडर ब्लाक के छोटे से गांव में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे दो भाई बहनों ने करके दिखा दिया। बोर्ड परीक्षा के एक दिन पहले कैंसर से पीड़ित पिता का देहांत हो गए । 

उसी दुःख में पिता की मृत्यु के ठीक एक दिन बाद परीक्षा थी लेकिन दोनों ने परीक्षा को न छोड़ने का निर्णय लिया और अगले परीक्षा में सम्मिलित हुए उसके बाद मंगलवार को आये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के रिजल्ट में ननिहाल में रह रहे अंशु पाण्डेय व अंशुमान पाण्डेय ने डायनामिक इंटर कॉलेज रानीमऊ के दोनों छात्रों ने अच्छा प्रतिशत लाकर ननिहाल के साथ दिवंगत पिता व माता का नाम रोशन करने के साथ ननिहाल पक्ष का नाम भी रोशन कर दिया। 

ग्राम जरौली ब्लाक बनीकोडर निवासी मामा विकास पाठक ने बताया की हमारे बहनोई बृजेश पाण्डेय निवासी ग्राम उमराव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी का आकस्मिक निधन कैंसर की वजह से विगत 14 फरवरी 2023 को हो गया था ।अगले दिन दोनो बच्चो की बोर्ड परीक्षा थी। जिसकी तैयारी वो लोग पहले से कर रहे थे और परीक्षा में शामिल हुए। उसके रिजल्ट में दोनों भाई बहन ने क्रमशः अंशु पाण्डेय ने 77.16 प्रतिशत व बेटे अंशुमान पाण्डेय ने 71 प्रतिशत अंक लाकर हम सभी का नाम रोशन कर दिया और दिवंगत पिता का गम भुला दिया।

Barabanki

Apr 25 2023, 21:42

बाराबंकी: श्रीसाईं कॉलेज ने प्रदेश को दिया पांचवा टॉपर

बाराबंकी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम जारी होते है श्रीसाईं इंटर कॉलेज में लड्डू वितरित होना शुरू हो गए। विद्यालय के प्रबंधक को बधाइयों का दौर शुरू हो गया, हो भी क्यों न आखिरकार विगत वर्षों की भांति इस बार भी विद्यालय के छात्रों ने प्रदेश में न सिर्फ विद्यालय का बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है। जहां प्रदेश स्तर पर हाईस्कूल में अनुष्का पटेल ने छठां एव नैंसी मिश्रा एवं स्वर्णिमा वर्मा ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान हासिल किया, वही अनुष्का पटेल ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है।

इंटरमीडिएट में शिवम पटेल जिला टॉपर रहे

विद्यालय प्रबंधक नवनीत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में शिवम पटेल ने प्रदेश स्तरीय सूची में पांचवा तथा स्वीकार वर्मा, विवेक कुमार,तुषार भट्ट ने क्रमशःछठा स्थान हासिल किया है, तथा शिवम पटेल ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर मान बढ़ाया है। इन बच्चों के टॉपर करने से स्कूल के शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

एक अंक नहीं रोक सका अदिति की उड़ान

जिले के गाल्हामऊ निवासी समाजसेवी सुधीर तिवारी की पुत्री अदिति पढ़ाई में अव्वल रही, सम्मानजनक अंक हासिल किए लेकिन एक नंबर से जनपद के टॉप टेन सूची में स्थान नहीं बना सकी, राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की छात्रा अदिति ने कहा कि भले वह टॉप टेन में स्थान नहीं बना सकी है लेकिन उन्हें उनकी मेहनत के अनुरूप 93.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए है। जिससे वह संतुष्ट है, अदिति भविष्य में सिविल सेवा में जाना चाहती है, बेटी की सफलता पर उनके पिता ने मुंह मीठा कराया, घर में खुशी का माहौल है।

Barabanki

Apr 23 2023, 22:59

*आपकी सेवा मे सदैव तत्पर है जनपद की पुलिस...दिनेश कुमार सिंह*

(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी।निकाय चुनावो के दृष्टिगत रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर पंचायत फतेहपुर भीड़ भाड़ व संवेदनशील स्थानो का स्थलीय भ्रमण करके लोगो को किसी भी परिस्थिति मे धैर्य बनाकर शांति बनाये रखने की अपील की आगामी 11 मई को निडर व निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की अपील मतदाताओं से की और भरोसा दिलाया की पुलिस सदैव आपके साथ खड़ी है।

फतेहपुर कस्बे पहुंचने से पहले इसी सर्किल के मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र मे मोटरसाईकिल से पुलिस बल के साथ भ्रमण करके नागरिको को सुरक्षा का एहसास कराया इस दौरान बवर्दी पुलिस बल भी साथ मे मौजूद रहा। जिसने क्षेत्रीय जनता को विश्वास दिलाया की आपकी सेवा मे पुलिस सदैव तत्पर है और यदि कोई घटना या दुर्घटना आपके या आपके किसी जानने वाले के साथ मे घटती है तो पुलिस आपके साथ हमेशा ही मौजूद है।