नगर पालिका नवाबगंज में भ्रष्टाचार को लेकर आप ने खोला मोर्चा,जिलाध्यक्ष धर्मवीर ने पत्रकारों के समक्ष रखी नपाप की खामियां
बाराबंकी। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए आवाज बुलंद की है। पत्रकारों से मुखातिब आप
जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने दावों में कहती है कि हमने शहरों को स्वच्छ सुंदर और सभी वार्डों में नालियां, सड़कों का निर्माण किया गया है, मगर सच्चाई कुछ और ही है।
नवाबगंज नगर पालिका में तमाम ऐसे वार्ड हैं जो पिछले नगर निकाय के चुनाव में ही नगर पालिका में जुड़ गए थे मगर आज पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। विकास भवन वार्ड में कोई रास्ते का इंतजाम नहीं हुआ।
भाजपा गरीबों का खून चूसती है : धर्मवीर
वहां के लोगों को नगर पालिका का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि वो पिछले पांच वर्षों से नगर पालिका में आते है। कोठीडीह, जगनेहटा में कोई व्यवस्थित सम्पर्क मार्ग नहीं है, मालगोदाम रोड जिस मार्ग पर हजारों की संख्या में गरीब लोग कालोनियों में रहते हैं आज तक उस रोड़ का निर्माण नहीं हुआ।
धर्मवीर ने आगे कहा कि भाजपा गरीबों का खून चूसती है। बरसात में किसी तरह लोग आते जाते हैं। वर्तमान चेयरमैन ने एक खाली आबादी वाली प्लाटिंग जो एआरटीओ कार्यालय के बगल में स्थित है वहां निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रास्ते का निर्माण करा दिया, ताकि उनके प्लाट महंगे दामों में बिक सकें। आप जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवाबगंज नगर पालिका के पास समय समय पर मौसमी बीमारियों से बचने के कोई इंतजाम नहीं है।
नवाबगंज नगर पालिका में 29 वार्ड हैं और फोगिंग मशीन केवल दो हैं, उसका भी कोई उपयोग नहीं होता है। जमुरिया नाला नगर वासियों के नगर पालिका के अधीन थी, उन्हें बेचकर अपनी जेबें भरी गईं, जिसमे सरस्वती स्वीट्स के बगल में स्थित नलकूप भी शामिल है। अपनी सुविधा के लिए सरकारी पैसे से लग्जरी वैनिटी वैन बनवाई गई, जिसका उपयोग जनहित में नही हो रहा।
जनता का विकास ही मेरी प्राथमिकता : सृष्टि
आम आदमी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनाई गई सृष्टि नैंसीलाल ने क्षेत्र के विकास व आवश्यक सुलभ संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र की जनता ने अगर मौका दिया तो वह सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का काम करेंगी, जिनसे अभी तक नगरवासी वंचित हैं। आप प्रत्याशी सृष्टि ने आगे कहा कि जनता जागरूक है समर्थन जरूर मिलेगा।
हाउस टैक्स हॉफ होगा, वॉटर टैक्स माफ होगा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा मे कार्य होगा। स्वस्थ स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था, नगर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिस प्रकार आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार में जनहित के लिए कार्य किया जा रहा है, वही यहाँ भी प्राथमिकता होगी। चुनाव परिणाम कुछ भी हो जनहित के मुद्दों को हमेशा उठाते रहेंगे।
Apr 30 2023, 13:12