भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयन्ती पखवाड़े पर आयोजित अम्बेडकर परिचर्चा में उमड़ी भीड़
साहेबपुरकमाल प्रखण्ड भुजंगी उषा इंटर कॉलेज साहेबपुरकमाल के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर साहब के 133वीं जयन्ती पखवाड़े पर राजद के द्वारा अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया इस आयोजन का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने किया और मंच का संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष शिव संकर चंद्रवंशी ने किये। परिचर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व राजद संसद अनिल सहनी ने बाबा साहब के विचारो पर विस्तार से प्रकाश डाले
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक रामवृक्ष सदा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और धार्मिक कट्टरता के कारण देश मे सर्वत्र हालात विस्फोटक बन गये है देश का विशाल आकार और साम्प्रदायिक हिंसा के आग में झोंकने के लिए तूल देने का प्रयास संविधान विरोधी के द्वारा जारी है बहुजनों को अपने मानसम्मान के लिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा।
स्थानीय विधायक माननीय सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने कहा देशप्रदेश आज घोर संकट के दौर से गुजर रहा है, भारती संविधान को समाप्त करके मनुस्मृति को भारतीय संविधान घोषित करने की साजिश हो रही हैं शिक्षा और इतिहास का भगवाकरण किया जा रहा है संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता हटाने की मुहिम जारी है। इस परिस्थिति में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का विचार बहुत ही प्रासंगिक हैं इसे जन जन तक पहुंचने की जरूरत है,जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा डॉ आंबेडकर साहब एक राष्ट्रीय नेता महान सामाजिक न्याय के योद्दा थे उनको सिर्फ दलित नेता कहना ,उनकी विद्वत्ता ,जन आंदोलन ,सरकार में उनकी भूमिका के साथ अन्याय होगा।युगों पुरानी जाति आधारित अन्यायपूर्ण और भेदभाव कारी समाज में सामाजिक समानता और सांस्कृतिक एकता के जरिए लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का उनका व्यापक दृष्टिकोण जगजाहिर है।
मानवाधिकारो के राष्ट्रवादी और साहसी नेता के रूप में उनके विचार में आधुनिक भारत की सामाजिक चेतना को जगाने के लिए उनके जीवन पर्यंत समर्पण की झलक मिलती है। प्रखर मानवतावादी डॉ आंबेडकर के विचारों को हर घर पहुचाये ताके समाज और देश से पाखंडवाद और अंधविश्वास खत्म हो और मानववादी समाज स्थापित हो, मौके पर प्रखण्ड किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष पंचायतीराज मधुसूदन राय, नन्द कुमार यादव,युवा प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला सचिव अनिरुद्ध सहनी, अर्जक विचारक डॉ राम उदय शर्मा, कमल किशोर यादव, मो जमाल उद्दीन,लक्ष्मी नारायण दास, सीता राम सहनी, राजेन्द्र यादव,आदि मौजूद थे
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 29 2023, 18:13