पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी बटोही मारा गया, 2 पुलिसकर्मी भी घायल
सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव निवासी 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी राम प्रकाश सिंह का पुत्र विवेक कुमार उर्फ बटोही पुलिस मुठभेड़ में आज दोपहर में मारा गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक टाउन थाना, मटिहानी , सिधौल ओपी रतनपुर ओपी के अलावे एसटीएफ के पुलिस ने बटोही के आकाश पुर गांव में हथियार के साथ छुपे होने की सूचना मिली थी।
एसटीएफ और बेगूसराय की पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ने की कोशिश की। लेकिन कुख्यात अपराधी बटोही और उसके गुर्गों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया। पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बटोही मौके पर मारा गया।
पुलिस ने कुख्यात अपराधी बटोही के पास से एक लोडेड कार्रवाईन और एक लोडेड पिस्टल को बरामद किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस मृतक कुख्यात अपराधी बटोही के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया।
कुख्यात अपराधी बटोही पर भाजपा नेता सह आर्मी के पूर्व जवान विजय सिंह और उसके पुत्र की हत्या समेत दर्जनों कांड के नामजद अभियुक्त था।
पुलिस के अनुसार जिले के सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत अकाशपुर गाँव में 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही की गिरफ्तारी हेतु मटिहानी थाना एवं S.T.F बिहार की टीम के द्वारा छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोही के द्वारा पुलिस टीम एवं S.T.F की टीम पर हथियारों से फायरिंग की जाने लगी। पुलिस टीम एवं S. T.F की टीम द्वारा बहादुरी के साथ जबाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही गोली लगने के कारण जख्मी हो गया, जिसे ईलाज हेतु सदर अस्पातल बेगूसराय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही के पास से 01 लोडेड कार्बाइन गन एवं 01 लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है। आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में 02 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज करवाया जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 28 2023, 21:37