अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम भगवती ग्रेन मिल तेघड़ा के प्रांगण मे जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आज राष्ट्रीय जनता दल तेघड़ा अनुमंडल का अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम भगवती ग्रेन मिल तेघड़ा के प्रांगण मे जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन जिला सचिव कामदेव यादव ने किया
इस परिचर्चा के मुख्य अतिथि श्री अनिल सहनी पूर्व सांसद , विशिष्ट अतिथि श्री राम बृक्ष सदा थे एवं अतिथि के रूप में माननीय विधायक सचेतक सत्ता रूढ़ दल श्री राजवंशी महंतों थे सभा को संबोधित करते हुए श्री सदा ने कहा कि आज भीम परिचर्चा इसलिए जरूरी है कि संविधान और बाबा द्वारा दिए गए अधिकार ख़तरे में है।एक गुजराती गांधी को प्रणाम और दो गुजराती मोदी शाह के नीति को तमाम करना चाहता हूं। ये हमारे जमात का विरोधी है। बाबा के सिद्धांत के विरोधी है।बाबा के सिद्धान्त को लालू बाबू ने मुसहरी में जाकर बच्चों का बाल कटवाया, नहलाया ,पढ़ाया और लड़ने को प्रेरित किया है कहते हैं विद्यालय के घंटी को सुनकर दौड़ोगे तो शिक्षा की प्राप्ति होगी और मंदिर की घंटी को सुनकर दौरोगे तो दक्षिणा देना पड़ेगा।आप कमाओ और चंदा दो, वो आपको जग कराकर अपना धंधा करेगा। चुनना आपको है।
आप आरजेडी से जुड़े और संविधान को मजबूत करें।
श्री अनिल सहनी जी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बिहार में परिचर्चा युग परिवर्तन के लिए हो रही है। हम लालूजी, जगदा बाबू, तेजस्वी जी के संदेश को इस परिचर्चा में बोलेंगे। दलितों शोषितों पीड़ितों के कल्याण कर्ता बाबा साहेब किस प्रकार विपरीत परिस्थिति में पढ़े लिखे वह मनुवादी व्यवस्था थी। बड़ोदरा स्टेट ने बाबा की पढ़ाया लिखाया। मनुस्मृति के धारा - 270,271,272 में कहा गया कि यदि कोई शूद्र ब्रह्मण को कटु बोले तो जीभ काट लो। शूद्र के कान में गरम तेल डाल दो। सूद शूद्रों से अधिक लो, शूद्रों से बेटी लो, बेटी दो मत। शूद्र को शिक्षा से वंचित करो। जब संविधान लिखने का अवसर मिला तो इन सभी को बराबरी का अधिकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने दिया।सभा को संबोधित करते हुए श्री राजवंशी महंतों ने कहा कि देश को बचाना है तो संविधान को बचाना होगा।
इस कार्यक्रम में पार्टी के पुराने साथी सुरेश केडिया जी नेअपने घर वापसी करते हुए पूरे सभा में पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए सभा को संबोधित पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनार्दन यादव, जिला पार्षद दिनेश चौरसिया,
जिला महासचिव मकबूल आलम प्रखंड अध्यक्ष तेघड़ा सिकंदर अली प्रखंड अध्यक्ष बछवारा सुनील यादव प्रखंड अध्यक्ष भगवानपुर रणधीर वर्मा प्रखंड अध्यक्ष मंसूरचक धर्मेंद्र रजक वसी अहमद धर्मेंद्र राय प्रशांत कुमार दीपक उपेंद्र यादव बलराम निषाद अर्जुन यादव अरुण यादव नसीम अख्तर सरस्वतीचंद्र ठाकुर दशरथ राम रणधीर पासवान प्रभु यादव मोहम्मद साजिद सोनू कुमार गुप्ता प्रभु राम मोहम्मद कलाम मोती मिश्रा सुरेंद्र यादव विकास यादव मोहम्मद सलाउद्दीन कुसो यादव अरमान कुरेशी शिव कुमार यादव जनार्दन पोद्दार विश्वनाथ प्रसाद सिंह मुकेश मेहता सुरेश चौधरी आनंद कुमार योगेश्वर शर्मा भोला दास नरेश सिंह मोहम्मद जकी मंसूरी सियाराम रजक मोहम्मद शकील मोहम्मद
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 27 2023, 21:02