*भाकपा जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार का बीजेपी पर बड़ा आरोप, सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है भाजपा*
बेगूसराय : केन्द्र की सत्ता पर काबिज संघ परिवार के इशारे पर काम कर रही भाजपा के शासनकाल में देश के लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है। डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा तैयार देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ करने को अमादा है। लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की बजाय इसे गाय, गोबर, गोमूत्र पर केन्द्रित कर आम आवाम को भटका रही है। उक्त बातें भाकपा जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार ने कही। मौका था भाकपा अंचल परिषद नावकोठी द्वारा प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन का।
उन्होंने कहा कि देश के सामने आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधियों का आतंक सुरसा की तरह मुंह खोले खड़ी है। लेकिन केंद्र सरकार मंदिर, मस्जिद, हिन्दू, मुस्लिम की राजनीति कर साम्प्रदायिक उन्माद पैदा कर सदियों से कायम गंगा, यमुनी तहजीब को छिन्न भिन्न करने को अमादा है। आम लोगों की मूल आवश्यकता को पूरा करने में केन्द्र सरकार पूरी तरह फेल है। टीवी चैनलों पर आमजन की समस्याओं के समाधान के कोई ठोस उपाय को नहीं दिखाकर भ्रामक देश के विकास को दिखा रही है।
कहा कि देश की लाभकारी सरकारी उपक्रमों को औने-पौने कीमत पर अपने पसंदीदा कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेचकर आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने के लिए अमादा है। न्यायपालिका के अधिकारों का छीना जा रहा है। विचारों की अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाया जा रहा है। हक अधिकार की बात करने वाले पर देशद्रोह के मुकदमा में फंसाकर जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का एक ट्रेंड चल चुका है।
शिक्षा का निजीकरण कर गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने की हो रही साजिश
पूर्व एमएलसी उषा सहनी ने प्रदर्शन सभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजना में व्यापक भ्रष्टाचार है। शौचालय, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना के लाभ से दर्जनाधिक लाभुक वंचित हैं। वर्षों पूर्व आवंटित इंदिरा आवास जर्जर है। इसकी मरम्मत कराने के लिए सरकारी प्रावधान के अनुरूप 50 हजार रुपए लाभुकों को नहीं मिला। जिससे वे परिवार के साथ जर्जर भवन में रहने को विवश हैं।
शिक्षा का निजीकरण कर, शिक्षण सामग्रियों पर जीएसटी लगाकर गरीब, मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश चल रही है। प्रत्येक पंचायतों में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तो खुले।इसमें पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। शिक्षक के बिना इन बच्चों की पढ़ाई कैसे हो, यह बताने वाले कोई पदाधिकारी नहीं है।
बिजली विभाग की मनमानी के कारण कम खपत अधिक बिजली बिल भेज करगरीब,मजदूर, किसानों के घरों की बिजली लाइन काटी जा रही है। अंचल द्वारा वर्षों से बेदखली पर्चा धारी को दखल नही दिलाया गया है। दाखिल खारिज के लिए अंचल कार्यालय में लंबित है। प्रदर्शन सभा को सन्नी कुमार सिंह, रौशन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन में ये लोग हुए शामिल
मौके पर विष्णु देव सदा, रीतुरंजन छोटू, अरविंद कुमार, उत्तम कुमार, मारकंडे ऋषि, चंदनकुमार, विनोद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। अध्यक्षता गणेश महतो व संचालन चन्द्र भूषण चौधरी ने किया।
23 सूत्रीय मांगों का स्मारपत्र बीडीओ को सौंपा
23 सूत्रीय मांगों का स्मारपत्र बीडीओ चिरंजीव पांडेय को डा राजेन्द्र शर्मा, संजीव कुमार सिंह, रोहित कुमार सोनू, श्रवण महतो, आनंद मोहन सिंह, राम विनोद सिंह टुन्नी लाल आदि नेसौपा। श्री पांडेय ने इनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रमुख मांगों में डंडारी प्रखंड के उत्तरी कटरमाला पंचायत को नावकोठी प्रखंड में शामिल करने, राशनकार्ड से वंचित लाभुक को राशनकार्ड देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, पुराने इंदिरा आवास लाभुकों को 50 हजार रुपए मरम्मत के लिए देने, घर बनाकर रहने वाले को वास गीत पर्चा देने, किसानों को सब्सिडी देकर, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के गेहूं पैक्स के माध्यम से खरीदने, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास का आवंटन करने, जर्जर मुसमारा पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण करने, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, डीएस इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज का दर्जा देने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना शामिल है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 27 2023, 20:48