अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम भगवती ग्रेन मिल तेघड़ा के प्रांगण मे जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

आज राष्ट्रीय जनता दल तेघड़ा अनुमंडल का अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम भगवती ग्रेन मिल तेघड़ा के प्रांगण मे जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन जिला सचिव कामदेव यादव ने किया 

इस परिचर्चा के मुख्य अतिथि श्री अनिल सहनी पूर्व सांसद , विशिष्ट अतिथि श्री राम बृक्ष सदा थे एवं अतिथि के रूप में माननीय विधायक सचेतक सत्ता रूढ़ दल श्री राजवंशी महंतों थे सभा को संबोधित करते हुए श्री सदा ने कहा कि आज भीम परिचर्चा इसलिए जरूरी है कि संविधान और बाबा द्वारा दिए गए अधिकार ख़तरे में है।एक गुजराती गांधी को प्रणाम और दो गुजराती मोदी शाह के नीति को तमाम करना चाहता हूं। ये हमारे जमात का विरोधी है। बाबा के सिद्धांत के विरोधी है।बाबा के सिद्धान्त को लालू बाबू ने मुसहरी में जाकर बच्चों का बाल कटवाया, नहलाया ,पढ़ाया और लड़ने को प्रेरित किया है कहते हैं विद्यालय के घंटी को सुनकर दौड़ोगे तो शिक्षा की प्राप्ति होगी और मंदिर की घंटी को सुनकर दौरोगे तो दक्षिणा देना पड़ेगा।आप कमाओ और चंदा दो, वो आपको जग कराकर अपना धंधा करेगा। चुनना आपको है। 

आप आरजेडी से जुड़े और संविधान को मजबूत करें।

श्री अनिल सहनी जी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बिहार में परिचर्चा युग परिवर्तन के लिए हो रही है। हम लालूजी, जगदा बाबू, तेजस्वी जी के संदेश को इस परिचर्चा में बोलेंगे। दलितों शोषितों पीड़ितों के कल्याण कर्ता बाबा साहेब किस प्रकार विपरीत परिस्थिति में पढ़े लिखे वह मनुवादी व्यवस्था थी। बड़ोदरा स्टेट ने बाबा की पढ़ाया लिखाया। मनुस्मृति के धारा - 270,271,272 में कहा गया कि यदि कोई शूद्र ब्रह्मण को कटु बोले तो जीभ काट लो। शूद्र के कान में गरम तेल डाल दो। सूद शूद्रों से अधिक लो, शूद्रों से बेटी लो, बेटी दो मत। शूद्र को शिक्षा से वंचित करो। जब संविधान लिखने का अवसर मिला तो इन सभी को बराबरी का अधिकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने दिया।सभा को संबोधित करते हुए श्री राजवंशी महंतों ने कहा कि देश को बचाना है तो संविधान को बचाना होगा। 

इस कार्यक्रम में पार्टी के पुराने साथी सुरेश केडिया जी नेअपने घर वापसी करते हुए पूरे सभा में पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए सभा को संबोधित पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनार्दन यादव, जिला पार्षद दिनेश चौरसिया,

 जिला महासचिव मकबूल आलम प्रखंड अध्यक्ष तेघड़ा सिकंदर अली प्रखंड अध्यक्ष बछवारा सुनील यादव प्रखंड अध्यक्ष भगवानपुर रणधीर वर्मा प्रखंड अध्यक्ष मंसूरचक धर्मेंद्र रजक वसी अहमद धर्मेंद्र राय प्रशांत कुमार दीपक उपेंद्र यादव बलराम निषाद अर्जुन यादव अरुण यादव नसीम अख्तर सरस्वतीचंद्र ठाकुर दशरथ राम रणधीर पासवान प्रभु यादव मोहम्मद साजिद सोनू कुमार गुप्ता प्रभु राम मोहम्मद कलाम मोती मिश्रा सुरेंद्र यादव विकास यादव मोहम्मद सलाउद्दीन कुसो यादव अरमान कुरेशी शिव कुमार यादव जनार्दन पोद्दार विश्वनाथ प्रसाद सिंह मुकेश मेहता सुरेश चौधरी आनंद कुमार योगेश्वर शर्मा भोला दास नरेश सिंह मोहम्मद जकी मंसूरी सियाराम रजक मोहम्मद शकील मोहम्मद

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

आज बेगूसराय आएंगे गिरिराज सिंह:अधिकारियों संग करेंगे बैठक, संगठन के कार्यक्रम में लेंगे भाग

बेगूसराय : केन्द्रीय मंत्री सह BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह आज सात दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचेंगे। वह 7 दिन (27 अप्रैल से 3 मई तक) बेगूसराय में रहेंगे। बेगूसराय में जिला भाजपा की नई टीम बनने के बाद वह पहली बार आ रहे हैं। उनका यह दौरा संगठन की राजनीति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा। इस दौरे में प्रशासनिक एवं अधिकारियों के साथ बैठक के अतिरिक्त भाजपा के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

इस दौरान वह कृषि वैज्ञानिकों के साथ सेमिनार, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन की बैठक "दिशा" ऋण प्रदान करने वाले बैंकों के अधिकारियों के साथ सम्मेलन सहित अन्य स्थानीय एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 27 अप्रैल से 3 मई तक बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। 27, 28 को कृषि एवं पशुधन वैज्ञानिकों के साथ परिचर्चा - जमीनी परिणाम, 29 अप्रैल को जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन (दिशा) की बैठक 30 अप्रैल, 1 मई को स्थानीय कार्यक्रम 2 मई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रम के पश्चात 3 मई को पटना पश्चात दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

दरअसल, अगले साल लोकसभा चुनाव है इस कारण पार्टी आला कमान के द्वारा ग्राउंड जीरो तक एक्टिविटी तेज कर दिया गया है। गिरिराज सिंह का यह दौरा एक सप्ताह का होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*साइकिल में साड़ी का पल्लू फंसने से शिक्षिका का ब्रेन डेड, कास्ट सेंसस कार्य के लिए बाइक से जा रही थी*


बेगूसराय : जिले में बाइक सवार शिक्षिका की साड़ी का पल्लू साइकिल में फंसने से भयानक हादसा हुआ था। पति के साथ बाइक पर कास्ट सेंसस के कार्य के लिए जा रहीं थी। शिक्षिका का ब्रेन डेड हो चुका है। 25 अप्रैल को हुई दुर्घटना के बाद उनको पटना रेफर किया गया था। वहां से बुधवार की शाम वापस परिजनों ने बेगूसराय में एडमिट कराया है।

वह अभी सदर अस्पताल बेगूसराय में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। 25 अप्रैल की सुबह शहर के बाघा आरओबी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थी। दुर्घटना के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया। वहां से इलाज के दौरान ब्रेन डेड होने के बाद अस्पताल से रिलीज कर दिया गया। बुधवार की शाम परिजनों ने उसे बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

ड्यूटी पर जा रहीं थी

घटना उस वक्त घटी जब वह अपने पति के साथ अख्तियारपुर सरकारी स्कूल ड्यूटी और जातीय गणना के कार्य से जा रही थी। शिक्षिका की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी संजय सिंह की पत्नी संगीता कुमारी ( 42 ) के रूप में हुई है। फिलहाल वह शहर के मीरगंज में रहती थी। जहां से रोज स्कूल ड्यूटी करने जाती आती थी।

छात्रा की साइकिल में पल्लू फंसकर हुआ एक्सीडेंट

घायल शिक्षिका के पति ने बताया कि वह 25 अप्रैल की सुबह में लगभग 6:30 बजे मीरगंज से अख्तियारपुर बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी। बाघा ओवरब्रिज के पास एक छात्रा की साइकिल में शिक्षिका का पल्लू फंस गया था। इसके बाद वह बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और दुर्घटना का शिकार हो गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया।

पटना में भी स्थिति चिंताजनक देखकर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इधर, सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर चिकित्सक महिला शिक्षिका को भी रखा है। डॉक्टरों का कहना है कि इनका ब्रेन डेड हो चुका है। फिलहाल इलाज किया जा रहा है।

शिक्षक संघ ने 50 लाख मुआवजे की मांग की

टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य संयोजक राजू सिंह और जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा ने कहा कि इस दुखद घटना के घटित होने से शिक्षक समाज काफी मर्माहत है। शिक्षिका संगीता कुमारी के परिजनों के साथ संघ की संवेदना है। जातीय जनगणना और विद्यालय करने की बाध्यता को लेकर शिक्षक भागदौड़ के वजह से काफी परेशान रहते हैं। यह अन्याय पूर्ण है।

अगर सरकार जल्द ही इस नियम में बदलाव नहीं करती है तो और भी शिक्षकों के दुर्घटनाग्रस्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।संघ सरकार से तत्काल 50 लाख रुपया मुआवजा के रूप में उनके परिजनों को देने की मांग करती है। विद्यालय या जाति जनगणना में से एक काम ही करने का नियम विभाग को देना चाहिए। अगर जल्द ही विभाग आदेश नहीं करेगा तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*भाकपा जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार का बीजेपी पर बड़ा आरोप, सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है भाजपा*


बेगूसराय : केन्द्र की सत्ता पर काबिज संघ परिवार के इशारे पर काम कर रही भाजपा के शासनकाल में देश के लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है। डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा तैयार देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ करने को अमादा है। लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की बजाय इसे गाय, गोबर, गोमूत्र पर केन्द्रित कर आम आवाम को भटका रही है। उक्त बातें भाकपा जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार ने कही। मौका था भाकपा अंचल परिषद नावकोठी द्वारा प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन का।

उन्होंने कहा कि देश के सामने आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधियों का आतंक सुरसा की तरह मुंह खोले खड़ी है। लेकिन केंद्र सरकार मंदिर, मस्जिद, हिन्दू, मुस्लिम की राजनीति कर साम्प्रदायिक उन्माद पैदा कर सदियों से कायम गंगा, यमुनी तहजीब को छिन्न भिन्न करने को अमादा है। आम लोगों की मूल आवश्यकता को पूरा करने में केन्द्र सरकार पूरी तरह फेल है। टीवी चैनलों पर आमजन की समस्याओं के समाधान के कोई ठोस उपाय को नहीं दिखाकर भ्रामक देश के विकास को दिखा रही है।

कहा कि देश की लाभकारी सरकारी उपक्रमों को औने-पौने कीमत पर अपने पसंदीदा कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेचकर आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने के लिए अमादा है। न्यायपालिका के अधिकारों का छीना जा रहा है। विचारों की अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाया जा रहा है। हक अधिकार की बात करने वाले पर देशद्रोह के मुकदमा में फंसाकर जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का एक ट्रेंड चल चुका है।

शिक्षा का निजीकरण कर गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने की हो रही साजिश

पूर्व एमएलसी उषा सहनी ने प्रदर्शन सभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजना में व्यापक भ्रष्टाचार है। शौचालय, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना के लाभ से दर्जनाधिक लाभुक वंचित हैं। वर्षों पूर्व आवंटित इंदिरा आवास जर्जर है। इसकी मरम्मत कराने के लिए सरकारी प्रावधान के अनुरूप 50 हजार रुपए लाभुकों को नहीं मिला। जिससे वे परिवार के साथ जर्जर भवन में रहने को विवश हैं।

शिक्षा का निजीकरण कर, शिक्षण सामग्रियों पर जीएसटी लगाकर गरीब, मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश चल रही है। प्रत्येक पंचायतों में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तो खुले।इसमें पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। शिक्षक के बिना इन‌ बच्चों‌ की पढ़ाई कैसे हो, यह बताने वाले कोई पदाधिकारी नहीं है।

बिजली विभाग की मनमानी के कारण कम खपत अधिक बिजली बिल भेज करगरीब,मजदूर, किसानों के घरों की बिजली लाइन काटी जा रही है। अंचल द्वारा वर्षों से बेदखली पर्चा धारी को दखल नही दिलाया गया है। दाखिल खारिज के लिए अंचल कार्यालय में लंबित है। प्रदर्शन सभा को सन्नी कुमार सिंह, रौशन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

प्रदर्शन में ये लोग हुए शामिल

मौके पर विष्णु देव सदा, रीतुरंजन छोटू, अरविंद कुमार, उत्तम कुमार, मारकंडे ऋषि, चंदन‌कुमार, विनोद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। अध्यक्षता गणेश महतो‌ व संचालन चन्द्र भूषण चौधरी ने किया।

23 सूत्रीय मांगों का स्मारपत्र बीडीओ को सौंपा

23 सूत्रीय मांगों का स्मारपत्र बीडीओ चिरंजीव पांडेय को डा राजेन्द्र शर्मा, संजीव कुमार सिंह, रोहित कुमार सोनू, श्रवण महतो, आनंद मोहन सिंह, राम विनोद सिंह टुन्नी लाल आदि ने‌सौपा। श्री पांडेय ने इनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रमुख मांगों में डंडारी प्रखंड के उत्तरी कटरमाला पंचायत को नावकोठी प्रखंड में शामिल करने, राशनकार्ड से वंचित लाभुक को राशनकार्ड देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, पुराने इंदिरा आवास लाभुकों को 50 हजार रुपए मरम्मत के लिए देने, घर बनाकर रहने वाले को वास गीत पर्चा देने, किसानों को सब्सिडी देकर, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के गेहूं पैक्स के माध्यम से खरीदने, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास का आवंटन करने, जर्जर मुसमारा पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण करने, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, डीएस इंटर‌ कॉलेज को‌ डिग्री कॉलेज का दर्जा देने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना शामिल है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दिल्ली से बेगूसराय आने वाले रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर : गर्मी छुट्टी के मद्देनजर बरौनी के लिए समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, देखिए लिस्ट

: दिल्ली से बेगूसराय आने वाले रेलयात्री के लिए जरूरी खबर है। रेलवे द्वारा बरौनी जंक्शन के रास्ते आनंद विहार से जयनगर के लिए एक जोड़ी और आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। दरअसल, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आनंद विहार से सीतामढ़ी एवं जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलेगी।

04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस

04060 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे पटना रुकते हुए 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर 23.20 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल में द्वितीय-सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में 20 घर जलकर हुए राख, स्थानीय लोगों और दमकल ने पाया आग पर काबू

बेगूसराय : जिले में आज दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुए भीषण अगलगी में 20 परिवार के घर जलकर राख हो गए। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के कदराबाद पंचायत में घटी। बिजली के शाॅर्ट सर्किट के कारण एक घर पर चिंगारी गिर गई थी। लगभग 20 घर जलकर राख हो गए।

सभी काफी गरीब लोग हैं और घर में रखा हुआ सारा सामान, खाने का अनाज, जीवन यापन करने के तमाम संसाधन जलकर राख हो गए हैं। फिलहाल दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया है। पर इस अगलगी की घटना में लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन की टीम क्षति का आकलन करने में जुटी हुई है।

मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच हसरत अंसारी और मुखिया टूनटून पासवान ने बताया कि अगलगी की घटना से लोगों के घरों का सारा सामान जल गया है। लोग अब खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। जिला प्रशासन से लोगों ने मुआवजा की मांग की है। पीड़ित लोगों में सुरेंद्र दास, राजेश दास, राधे दास, अमरेश दास, अमरजीत दास, बिंदेश्वरी दास समेत कुल 18 लोग शामिल हैं, जिनका घर पूरी तरीके से जल गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजद की ओर से अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, राजद पूर्व सांसद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समेत कई गणमान्य लोग हुए शामिल


बेगूसराय : आज राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय अनुमंडल का अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम सहजानंद यादव के आवास पर जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस परिचर्चा के विशिष्ट अतिथि अनिल सहनी पूर्व सांसद , मुख्य अतिथि अशोक सिंह पूर्व मंत्री बिहार सरकार उपाध्यक्ष प्रदेश राजद, एवम् अतिथि श्री राम बृक्ष सदा थे।  

सभा को संबोधित करते हुए श्री सदा ने कहा कि आज भीम परिचर्चा इसलिए जरूरी है कि संविधान और बाबा द्वारा दिए गए अधिकार ख़तरे में है।एक गुजराती गांधी को प्रणाम और दो गुजराती मोदी शाह के नीति को तमाम करना चाहता हूं। ये हमारे जमात का विरोधी है। बाबा के सिद्धांत के विरोधी है।बाबा के सिद्धान्त को लालू बाबू ने मुसहरी में जाकर बच्चों का बाल कटवाया, नहलाया ,पढ़ाया और लड़ने को प्रेरित किया है कहते हैं विद्यालय के घंटी को सुनकर दौड़ोगे तो शिक्षा की प्राप्ति होगी और मंदिर की घंटी को सुनकर दौरोगे तो दक्षिणा देना पड़ेगा।आप कमाओ और चंदा दो, वो आपको जग कराकर अपना धंधा करेगा। चुनना आपको है। आप आरजेडी से जुड़े और संविधान को मजबूत करें।

अनिल सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बिहार में परिचर्चा युग परिवर्तन के लिए हो रही है। हम लालूजी, जगदा बाबू, तेजस्वी जी के संदेश को इस परिचर्चा में बोलेंगे। दलितों शोषितों पीड़ितों के कल्याण कर्ता बाबा साहेब किस प्रकार विपरीत परिस्थिति में पढ़े लिखे वह मनुवादी व्यवस्था थी। बड़ोदरा स्टेट ने बाबा की पढ़ाया लिखाया। मनुस्मृति के धारा - 270,271,272 में कहा गया कि यदि कोई शूद्र ब्रह्मण को कटु बोले तो जीभ काट लो। शूद्र के कान में गरम तेल डाल दो। सूद शूद्रों से अधिक लो, शूद्रों से बेटी लो, बेटी दो मत। शूद्र को शिक्षा से वंचित करो। 

वही मौके पर पूर्व मंत्री अशोक सिंह ने कहा कि आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी और संघर्षशील पार्टी है। हम देश और समाज के लिए काम करने वाले हैं।सदस्य बनाइए, सम्मेलन कीजिए, सिद्धांत पर रहिए और देश तथा संविधान बचाईए।महात्मा गांधी और बाबा साहेब में गुड बिल था । उन्होंने जितना पीड़ा उठाया उतन अपने समाज को संविधान में धरा डालकर उन्हें बचाया।

महावीर यादव नगर उपाध्यक्ष बेगूसराय,बीरपुर के उपप्रमुख सुबोध पासवान, त्रिभुवन राय,अरुण यादव, गुड्डू जी, शिवजी महतों,उमाशंकर यादव,राहुल कुमार,अर्जुन यादव,रामेश्वर ठाकुर, बाल्मीकि यादव, सुल्ताना बेगम,रामप्रीत यादव, अभिनव गुप्ता, विपिन पासवान,सूरज यादव,देवेन्द्र ठाकुर,रवि कुमार,शंभू चौरसिया,हरिनंदन कुमार हरी, मोहम्मद गालिब, जयकिशोर यादव व्यूती सिंह, जनार्दन यादव, त्रिभुवन सिंह,सुखराम महतों,कैलाश जी,सोनेलाल राम,जब्बार आलम, गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया जबकि सैकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे, अध्यक्ष श्रे मोहित यादव के धन्यवाद ज्ञापन के बाद परिचर्चा की कारवाही समाप्त हो गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों के साथ की बैठक, स्वच्छता समृद्धि योजना के तहत कचरा प्रबंधन के तौर तरीके को बताया*

बेगूसराय : जिला अंतर्गत नावकोठी प्रखंड मुख्यालय पंचायत नावकोठी में स्वच्छता समृद्धि अभियान के तहत स्वच्छता कर्मियों की बैठक आहुत की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने की। 

उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम फेज टू में गीले तथा सुखे कचरे का सही तरीके से निपटारा करना है। इस कार्य के सफल संचालन स्वच्छता कर्मियों के कंधे पर है। इसके तहत पंचायत के प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई करना है। साफ-सफाई के बाद गीला तथा सुखा कचरा का उठाव कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाकर इसे अच्छी तरह से निपटारा भी करना है। इस कार्य के लिए प्रत्येक परिवार से कचरा उठाव के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक परिवार से निर्धारित कचरा उठाव शुल्क लेकर पावती रसीद भी देनी होगी। स्वच्छता कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर दोषी स्वच्छता कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। घर से निकले दोनों प्रकार के कचरे का भी उठाव तथा सही तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया। 

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया, पंचायत सचिव सुनील कुमार सिंह, स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, आवास सहायक प्रवीण कुमार, पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, स्वच्छता कर्मी नुर जहां बेगम, मो आजाद, सन्नी कुमार, मुन्ना साह, अजीत कुमार, बिरजू मल्लिक, बिट्टू कुमार, सूर्य नारायण महतो, फूलेना पासवान, रेणु देवी, उमदा देवी, कुमकुम देवी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जिला राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

बेगूसराय: आज सोमवार समय 11 बजे दिन से बाघा बेगूसराय महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो के आवासीय परिसर में जिला राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय का एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुए।

बैठक में जिले भर के साथियों ने भाग लिया उपस्थित साथियों ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आह्वान पर बिहार सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के माने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के नेतृत्व में मनुस्मृति के विरुद्ध अंबेडकर विचार परिचर्चा कार्यक्रम बिहार प्रदेश के सभी अनुमंडल मुख्यालय में किया जाएगा 

इस कार्यक्रम के आलोक में बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2023 से लेकर दिनांक 30 अप्रैल तक जिले के सभी अनुमंडल में अंबेडकर विचार परिचर्चा होगा।

 इसके लिए जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अनुमंडल संयोजक मनोनीत किया है तेघरा प्रखंड के लिए श्री जनार्दन प्रसाद यादव तेघरा अनुमंडल मंझौल अनुमंडल के लिए श्री राम सखा महतो बलिया अनुमंडल मोहम्मद फैजू रहमान बेगूसराय मंडल श्री अभिराम सिंह बखरी अनुमंडल श्री सुशील कुमार उर्फ हरे राम महतो को जिला राष्ट्रीय जनता दल ने अनुमंडल संयोजक मनोनीत किया है इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

 गजकर्ण को संबोधित करने वाले में श्री शिवजी महतो महानगर जिला अध्यक्ष बेगूसराय व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुड्डू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ग़ालिब त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू जयकिशोर यादव उपेंदर पासवान विकास पासवान अमित यादव अधिवक्ता सुरेंद्र पासवान सरस्वतीचंद्र ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव सहजानंद यादव कैलाश यादव सुरेश यादव शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी हरिनंदन कुमार गंगाराम महतो हरविंदर रजाक वही कार्यक्रम में उपस्थित अर्जुन यादव विपिन पासवान सूरज यादव सुबोध कुमार राम मनोज यादव सोनेलाल शाह प्रमोद चौरसिया पूजा कुमारी सुमन देवी हदीसा खातून शिवम कुमार सैफ अली रामाश्रय यादव धनिक लाल दास रामानंद यादव मोहम्मद महफूज रामकुमार दीपक कुमार आजाद राजेश राय महावीर यादव रामबली यादव सरवन यादव इत्यादि दर्जनों साथियों पर स्थित है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा देश का संविधान मनुवादी शक्तियों के द्वारा समाप्त किया जा रहा है वर्तमान केंद्र सरकार मनुस्मृति देश में लाना चाह रही है देश के एकता अखंडता पर खतरा मंडरा रहा है इसलिए राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा संविधान बचाने हेतु लोक कल्याण हेतु अनुमंडल स्तर पर अंबेडकर विचार परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित कर देश के बचाने का प्रयास कर रहा है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरौनी आने-जाने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित:जानें कौन सी ट्रेन कितनी होगी लेट, कल भी परिचालन में रहेगी समस्या

बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी जंक्शन से सोमवार को बरौनी आने जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे के अधिकारियों ने पूर्व में सूचना जारी किया है। हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन पर चलने वाले कार्य की वजह से ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मंडल के हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन पर एफओबी के गाटर लॉन्चिंग को लेकर 25 अप्रैल को 6:25 से 10:55 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण 24 अप्रैल को खुलने वाली ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को रास्ते में 145 मिनट, हटिया से खुलने वाली हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस को रास्ते में एक 100 मिनट और 25 अप्रैल को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 02597 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल को रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

रेलवे द्वारा कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके कारण कुछ घंटे की ब्लॉकिंग लेने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती है। रेलवे के अधिकारी द्वारा इस दौरान पूर्व सूचना जारी कर यात्रियों को जानकारी दी जाती है कि कौन सी ट्रेन में कितने घंटे प्रभावित होंगी। इसी कड़ी में बरौनी जंक्शन से खुलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन 24 और 25 अप्रैल को नियंत्रित की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट