बारियो विधायक ने हवाईअड्डा के के विरोध में शुरू की आंदोलन, कहा हवाई अड्डा के लिए यहां नही देंगे जमीन

साहिबगंज: एक तरफ सरकार संथाल परगना में आधारभूत सरंचना को मजबूत करने के लिए बंदरगाह, हवाईअड्डा तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी है ताकि इसको एक अधौगिक और व्यावसायिक कॉरिडोर में विकसित किया जा सके ।वही साहेबगंज जिला के बारियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम यहां हवाई अड्डा के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल फूंक दिया।

जानकारी के अनुसार बोरियो प्रखंड के दुर्गा टोला एवं केरासूल पंचायत के अंतर्गत आने वाले 6 गांव के सैकड़ों आदिवासी आज विधायक लोबिन हेम्ब्रम के नेतृत्व में पारंपरिक हथियार तीर धनुष व तलवार लाठी लेकर हवाई अड्डा की जमीन नहीं देने के विरोध में सुभाष चौक से एक रैली निकाली।

यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्ग होकर समाहरणालय के निकट पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया।

यहां लोबिन हेम्ब्रम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम हवाई अड्डा के लिए जमीन नही देंगे।उन्होंने कहा सरकार जो जमीन लेगी उस जमीन जे बदले जमीन दे तभी यहां जमीन मिलेगा।

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना विस्फोट ,कस्तूरबा विद्यालय में जांच के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्यां हुई 103,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


पूर्वी सिंहभूम: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आम लोगों की लापरवाही और राज्य के सरकारी तंत्र की उदासीनता में अगर सुधार नही होती है तो राज्य को करोना के लहर से कोई नही बचा सकता है.जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है पूर्वी सिंहभूम के तीन कस्तूरबा विद्यालयों में हुई कोरोना विस्फोट.

बुधबार को जिले के 3 कस्तूरबा विधालयों में जांच के बाद 89 छात्राओं समेत कोरोना के 103 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें चाकुलिया 31, सुंदरनगर 55 और घाटशिला की 3 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

जिला में बुधवार को भी तीन कस्तूरबा विद्यालयों से 89 छात्राओं समेत कोरोना के 103 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें चाकुलिया 31, सुंदरनगर 55 और घाटशिला की 3 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पूर्व सोमवार को चाकुलिया स्थित कस्तूरबा विद्यालय में 46 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. मंगलवार तक 9 कस्तूरबा विद्यालयों से कोरोना पॉजटिव छात्राओं की संख्या 148 पहुंच गई थी.जबकि अन्य पॉजिटिव मरीज गालुडीह, टेल्को व छोटा गोविंदपुर के निवासी हैं.

स्वास्थ्य विभाग की जांच भी मंथर गति से चल रही है . पटमदा, बहरागोड़ा व धालभूगढ़ की कस्तूरबा विद्यालय में 406 छात्राओं की रैपिड जांच हुई लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. इससे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली क्योंकि दो दिन से लगातार कस्तूरबा विद्यालयों से छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जांच का दायरा मंगलवार से बढ़ा है. इधर, सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद ने बताया कि सुंदरनगर की 55 पॉजिटिव छात्राओं में 40 छात्राएं मंगलवार की जांच में ही संक्रमित मिली थी, जिसका रिपोर्ट अभी अपडेट हुआ है. उन्होंने बताया नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं अन्य आवासीय विद्यालय में भी रैपिड जांच अभियान चलाया गया लेकिन कहीं से संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

वहीं, मंगलवार को पोटका, डुमरिया सुंदरनगर की कस्तूरबा विद्यालय से भी चाकुलिया, सुंदरनगर और घाटशिला की तरह छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिल चुकी है.

उपायुक्त के आदेश पर सतर्कता कस्तूरबा विद्यालयों में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग व सर्विलांस टीम सतर्कता बरत रहा है. छात्राओं के सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित होने की सूचना शिक्षा विभाग से आई. इससे सोमवार से उपायुक्त विजया जाधव की आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी एवं सर्विलांस टीम के डॉ. असद लगातार कस्तूरबा विद्यालयों में शिविर लगाकर छात्राएं, शिक्षिकाओं के साथ अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की जांच करा रहे हैं.

ओलावृष्टि एवं रिमझिम फुहारों ने गिराया पूरे झारखंड का तापमान, 28 अप्रैल तक बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी


रांची : पिछले 15 दिनों से राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में हीटवेव ने लोगाें की परेशानी बढ़ा दी थी, लेकिन शुक्रवार को आसमान में दिन भर रहे आंशिक बादल और शनिवार को हुई वर्षा ने राजधानी समेत पूरे राज्य का तापमान गिरा दिया है।

मौसम विज्ञान केंद्र रांची की माने तो यह स्थिति 28 अप्रैल तक बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड से टर्फ लाइन गुजरने और हवा के मिक्सअप से मौसम बदला है।

जामताड़ा: खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताकर साइबर ठगी करने वाला 6 ठग पकड़े गए,यह गिरोह ढाई हजार लोगों को बनाया था ठगी का शिकार

जामताड़ा: खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताने वाले शख्स ने एनीडेस्क सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराकर पीड़ित के खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए।

साइबर पुलिस ने कस्टमर केयर हेल्पलाइन का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह जामताड़ा से संचालित हो रहा था।

पुलिस इनके कब्जे से 21,760 सिमकार्ड बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था।यह सिम दूसरे के नाम पर जारी किए गए थे। डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि दुबई के कारोबारी अनिल नौटियाल अपनी बेटी का डीटीयू में एडमिशन कराने के लिए दिल्ली आए थे। उन्होंने पासबुक के लिए एसबीआई बैंक का हेल्पलाइन नंबर इंटरनेट पर ढूंढ़ा। कॉल सेंटर पर खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताने वाले शख्स ने एनीडेस्क सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराकर पीड़ित के खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए।

गिरोह अब तक 2500 लोगों को अपनी जाल में फंसा चुका है। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने बीती रात नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव से सात साइबर आरोपियों को संगठित होकर साइबर अपराध करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में चार हिस्ट्रीशीटर है, जिसका पुराना अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तारी के समय उक्त आरोपियों के पास से 07 मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड बरामद किया गया है। सभी के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 22/23 दर्ज कर बुधवार मेडिकल जांच करवा कर न्यायालय में पेश किया गया।

जहां से सभी को मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है।

वहीं, 80 हजार रुपये फ्लिपकार्ट पर फ्रीज हो गए। एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय पणजीकार की अगुवाई में टीम गठित की गई। जिसमें इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे। सूचना के आधार पर झिलुआ गांव में छापेमारी की गई। जहां से पंचम मंडल, बीयन मंडल, मनोज मंडल, जगदीश मंडल, विभीषण मंडल, कार्तिक मंडल तथा आकाश मंडल को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी एक ही जगह पर बैठकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तार इन अपराधियों में से चार हिस्ट्रीशीटर है। जिसका पूर्व में साइबर अपराध से जुड़ा हुआ अपराधिक इतिहास भी है। जिसमें पंचम मंडल और बीयन मंडल वर्ष 2020 में जेल जा चुका है। यह दोनों कांड संख्या 68/20 के आरोपित हैं। वही कार्तिक मंडल और आकाश मंडल वर्ष 2022 के अलग-अलग मामले में जेल जा चुके है। जेल से लौटने के बाद चारों आरोपी संगठित होकर अपना ग्रुप खड़ा किया और साइबर ठगी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। कार्तिक मंडल साइबर थाना कांड संख्या 43/22 में जेल जा चुका है। जबकि आकाश मंडल साइबर थाना कांड संख्या 59/22 में जेल जा चुका है। जानकारी के अनुसार सभी साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली का लाइन काटने का मैसेज देकर लोगों को झांसे में लेता था। उसके बाद अलग-अलग मोबाइल ऐप डाउनलोड करवा कर उस के माध्यम से मोबाइल हैक कर ठगी की घटना को अंजाम देता था।

झारखंड के लिए डरने वाली खबर,यहां कोरोना ने पैर पसारा,रिम्स में मिली 4 नर्सिंग छात्रा कोरोना पॉजिटिव गुमला में मिले 10 मरीज

रांची ,(डेस्क खबर) : झारखंड में कोरोना पांव पसार रहा है। अब झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 4 लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक रिम्स के नर्सिंग हॉस्टल में 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

इस बीच गुमला जिले में भी कोरोना के 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। 9 कोरोना संक्रमित बिशुनपुर और 1 चैनपुर प्रखंड से है। चैनपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला गर्भवती है।

गुमला में भी 10 कोरोना संक्रमित मिले

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में फिलहाल 2 तरीके से कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है। रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से फिलहाल ट्रूनेट जांच बंद है। गौरतलब है कि देश के तकरीबन सभी राज्यों में कोरोना के ताजा मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस बार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। चिकित्सकों की सलाह पर दवाई लेने के बाद वे ठीक हो जाते हैं।

झारखंड में बढ़ी तपिश,लोगों का हाल हुआ बेहाल,गोड्डा में सर्वाधिक तापक्रम ,पहुंचा 44 डिग्री पार

आज ग्रीष्म ऋतु का पहला दिन है, लेकिन शुरुआती दौर में हीं

जिस तरह झारखंड में तीखी धूप और लू के थपेड़ों ने अपने तपिश के आगोश में पूरे झारखंड को ले लिया है उससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। 

राजधानी रांची सहित अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है। गर्मी का आलम ये है कि सुबह धूप निकलते ही इसकी तपिश महसूस की जा सकती है। दिन के 11 बजे से लू चलने लगती है। हीटवेव की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। गुरुवार को दोपहर में जारी मौसम विज्ञान केंद्र रांची के आंकड़ों के मुताबिक गोड्डा में सर्वाधिक तापमान है। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने गुरुवार की शाम को बादल छाने और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

 गर्मी के साथ हीं गहराया जलसंकट

इस गर्मी के शुरुआती दौर में ही राजधानी रांची और आसपास के जिलों में पेयजल का संकट गहराने लगा है। जलस्त्रोत सूख चुके हैं। भूमिगत जल का स्तर भी काफी नीचे चला गया है। रांची में जगरनाथपुर सहित कई इलाकों में टैंकर ही पानी का एकमात्र स्त्रोत है। कोल्हान और संताल परगना प्रमंडल के कई जिलों में पेयजल का घोर संकट है। भीषण गर्मी की वजह से मौसम नदियां, तालाब और झरने सूख गए हैं। हर घर नल से जल योजना भी हवा-हवाई साबित हुआ है। लोग या तो कुआं-चुआड़ी का दूषित पानी पी रहे हैं या फिर पेयजल के लिए कई किमी की दूरी तय करते हैं।

गोड्डा में तापमान पहुंचा 44 डिग्री इन जिलों का भी है हाल बेहाल

जिला  अधिकतम    न्यूनतम

रांची     40        24.4

जमशेदपुर 44.1      25.6

डाल्टनगंज 43.8      25.1

बोकारो।  41.5      24.1

चाईबासा  43.2      26.0

देवघर     43.8      29.1

गढ़वा     42.9      24

गिरिडीह    41.9     27.6

गुमला      40.1     19.7

हजारीबाग    38.9    26.7

खूंटी       40.4     21.7

चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर। ,नींद के कारण एक युवक ट्रैन से प्लेटफर्म पर गिरा,हुआ घायल ,अस्पताल में दाखिल

चाकुलिया (डेस्क): चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर। ट्रेन से गिरकर पश्चिम बंगाल के राणाघाट निवासी 35 वर्षीय युवक सुब्रत मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. 

 चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने घायल सुब्रत मंडल को टेंपो पर लादकर चाकुलिया सीएचसी भिजवाया. घायल युवक सुब्रत मंडल ने बताया कि वह पुणे में नौकरी करता है. अपने घर जाने के लिए आजाद हिंद एक्सप्रेस पर सवार होकर पुणे से हावड़ा जा रहा था. 

सुबह-सुबह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा हो गया. तभी अचानक नींद के कारण पलक झपक गई और वह ट्रेन से गिर पड़ा. चाकुलिया सीएचसी में इलाज के उपरांत सुब्रत को रेल प्रबंधन द्वारा घर भेजने की व्यवस्था कराई गई.

चतरा: घूस लेते दो पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, एसडीपीओ के जांच के बाद एसपी ने किया संस्पेंड

चतरा, (डेस्क) : लावालौंग थाना के एएसआई और मुंशी द्वारा समझौता कॉपी देने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होते ही सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने इस मामले का जांच किया. 

इधर, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जानकारी के अनुसार, पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भरी गांव निवासी सूरज कुमार रवि ने बहन के साथ मारपीट की हुई घटना को लेकर 17 अप्रैल को लावालौंग थाना में आवेदन दिया था. जिसमें कहा था कि उसकी बहन का ससुराल सौरू नावाडीह है. ससुराल वालों पर बहन के साथ मारपीट का आरोप लगाया था. 

इस मामले को लेकर पुलिस ने 18 अप्रैल को दोनों पक्षों को थाना बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुूआ. समझौता कॉपी देने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गयी थी. पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर कई संगठन के लोगों ने रिश्वत लेने का विरोध किया.

फिल्म अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा मिली सीएम हेमन्त सोरेन से

झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर की चर्चा,कहा-यहां के लोकेशंस अच्छे हैं, प्रतिभाशाली कलाकारों को मिल सकता अवसर

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को रांची में फ़िल्म अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने फिल्मों के माध्यम से झारखंड के स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाने की बात कही। नीतू चंद्रा ने झारखंड के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की इच्छा जताई। 

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में फिल्मों के जरिए यहां के अलग-अलग व्यवसायों को प्रमोट करने की काफी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में नीतू चंद्रा ने झारखंड सरकार को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

झारखंड- बिहार की पृष्ठभूमि पर कर रही है वह काम

मुख्यमंत्री को नीतू चंद्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता नितिन एन चंद्रा के साथ मिलकर पिछले 12 वर्षों से वह काम कर रही हैं। इस दौरान झारखंड-बिहार की पृष्ठभूमि पर और यहां के अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म बनाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म बनाने की योजना है। स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं में बनने वाली फिल्में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ होगी। इन फिल्मों से यहां की कला-संस्कृति, परंपरा और अन्य विधाओं को देश -दुनिया के सामने दिखाया जा सके। मुख्यमंत्री ने इसने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

बिहार की पृष्ठभूमि पर बना चुकी है कई फिल्में

बिहार की रहने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में नाम रोशन किया हैं। वे हिन्दी के अलावा कई अन्य भारतीय भाषाओं में भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी कई फिल्में काफी चर्चित रही। जबकि बिहार की पृष्ठभूमि पर भी नीतू चंद्रा कई फिल्में बना चुकी हैं।

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। गौरतलब है कि पहले मीटिंग 6 अप्रैल को होनी थी, लेकिन राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता एवं मध्य निषेध विभाग के मंत्री का आकस्मिक निधन की वजह से टाल दिया गया था।

बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने हेतु बैंक ऑफ इंडिया से 776 करोड़ रुपए देने की राज्य सरकार की गारंटी दी जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही लाह की खेती को कृषि का दर्जा मिला । जिसका लाभ 4 लाख किसानों को मिलेगा। पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा 25% अतिरिक्त अनुदान की स्वीकृति दी गई है.

राज्य अंतर्गत सभी सरकारी और निजी नर्सिंग संस्थानों के लिए झारखंड राज्य अंतर्गत नर्सिंग संस्थानों के प्रबंधन नामांकन एवं परीक्षा संचालन नियमावली 2023 पर स्वीकृति प्रदान की गई। 

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दिनांक 9 एवं 10 अगस्त 2022 को जनजाति महोत्सव के लिए इवेंट मैनेजर के रूप में हुए मनोनयन के लिए 5 करोड़ 30 लाख की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

झारखंड सचिवालय सेवा नियमावली 2010 और 2021 के नियम में संशोधन।

वहीं, जमशेदपुर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय बस पड़ाव के विकास के लिए तैयार ड्राफ्ट को स्वीकृति दी गई है।

झारखंड लिपिक सेवा संवर्ग नियमावली 2023 में संशोधन की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा भी कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।