राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज में मेधावियों को किया गया सम्मानित


अंकित मिश्रा

बाराबंकी।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।यदि सभी बच्चे कठिन परिश्रम के साथ अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को आत्मसात करें तो किसी भी मंजिल को पाना संभव नहीं है।

उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में गुरुवार को राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश यादव एवं उप प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा की सभी बच्चों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करनी चाहिए और उस लक्ष्य को ध्यान रखते हुए निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। सच्चे मन से की गई मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में हाईस्कूल छात्रा अंशिका यादव को प्रथम स्थान व गजेंद्र सिंह द्वितीय,क्रमशः रिंकी सिंह,शिवम कुमार ,मैनाज़ बानो ,शैलजा देवी,चाँदनी,रुक्सार बानो ,ज्योति देवी ,ज्योति सिंह एवं इंटरमीडिएट में सृष्टि सिंह -प्रथम स्थान के साथ क्रमशः सोनी सिंह,नरेंद्र कुमार,मानवी वर्मा,सबा बानो,रीता यादव,शुभम यादव,संजीत कुमार,संगीता यादव,सरिता यादव,सना बानो,अंजली,अमित कुमार को उनके उत्साह वर्धन हेतु फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर देशराज सिंह, अतुल, राम आशीष सिंह,अश्वनी शुक्ला, रमाकान्त वर्मा, रेनू वर्मा, विनीत यादव, महेन्द्र सिंह,प्रभात कुमार, राजीव, सुषमा वर्मा, वहीदा परवीन सहित सभी शिक्षकगणों ने स्कूल के मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे से लटकते मिले जीजा साली के शव,बीते एक सप्ताह से दोनों थे लापता

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। एक सप्ताह से लापता जीजा- साली के शव बुधवार को फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरौली सुर्जनपुर गांव के समीप खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ में फंदे से लटके मिले। संदिग्ध हालात में पेड़ से शव लटके होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे।

दोनों के शव को नीचे उतारने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। मगर, एक सप्ताह से लापता होने के बाद शव का खेत में बुधवार को फंदे से लटके मिलने के बाद आनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद सच सामने आएगा।

दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग, आनर किलिंग की आशंका 

घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरौली सुर्जनपुर गांव की है। यहां के निवासी संतोष यादव का विवाह पड़ोस के ही निजामपुर गांव निवासी पूनम के साथ हुआ था। उसके एक बेटा शिवांश 6 और बेटी जानवी तीन भी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह जानकारी हुई की संतोष का प्रेम प्रसंग साली खुशबू से चल रहा था। एक सप्ताह पहले वह अपनीससुराल गया था। जहां से साली पूनम को चिकित्सक को दिखाने की बात कहकर लेकर गया था। देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। 

एक सप्ताह पहले घर से लापता हुए थे दोनों

बुधवार की सुबह दोनों के शव सुर्जनपुर गांव के बाहर एक खेत मे लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ से रस्सी के सहारे लटके मिले। वही कुछ दूरी पर संतोष की बाइक भी मिली। इसको देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

इस पर आनन-फानन प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को नीचे उतारकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक सप्ताह से घर से लापता जीजा-साली के शव फंदे से लटके मिले है।

परिवारिक मामला होने के कारण किसी ने पुलिस को सूचना नही दी थी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद सच सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

पिता का साया परीक्षा के ठीक एक दिन पहले उठने के बाद भी दी परीक्षा अच्छे अंक लाकर बढ़ाया मान

अंकित मिश्रा

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। यदि किसी के पिता का साया उनके सिर के ऊपर से अचानक उठ जाए तो उसके लिए लोग अपने घरों में दुखी होकर बैठ जाया करते है, लेकिन इसके विपरीत बाराबंकी जनपद के बनीकोडर ब्लाक के छोटे से गांव में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे दो भाई बहनों ने करके दिखा दिया। बोर्ड परीक्षा के एक दिन पहले कैंसर से पीड़ित पिता का देहांत हो गए । 

उसी दुःख में पिता की मृत्यु के ठीक एक दिन बाद परीक्षा थी लेकिन दोनों ने परीक्षा को न छोड़ने का निर्णय लिया और अगले परीक्षा में सम्मिलित हुए उसके बाद मंगलवार को आये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के रिजल्ट में ननिहाल में रह रहे अंशु पाण्डेय व अंशुमान पाण्डेय ने डायनामिक इंटर कॉलेज रानीमऊ के दोनों छात्रों ने अच्छा प्रतिशत लाकर ननिहाल के साथ दिवंगत पिता व माता का नाम रोशन करने के साथ ननिहाल पक्ष का नाम भी रोशन कर दिया। 

ग्राम जरौली ब्लाक बनीकोडर निवासी मामा विकास पाठक ने बताया की हमारे बहनोई बृजेश पाण्डेय निवासी ग्राम उमराव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी का आकस्मिक निधन कैंसर की वजह से विगत 14 फरवरी 2023 को हो गया था ।अगले दिन दोनो बच्चो की बोर्ड परीक्षा थी। जिसकी तैयारी वो लोग पहले से कर रहे थे और परीक्षा में शामिल हुए। उसके रिजल्ट में दोनों भाई बहन ने क्रमशः अंशु पाण्डेय ने 77.16 प्रतिशत व बेटे अंशुमान पाण्डेय ने 71 प्रतिशत अंक लाकर हम सभी का नाम रोशन कर दिया और दिवंगत पिता का गम भुला दिया।

बाराबंकी: श्रीसाईं कॉलेज ने प्रदेश को दिया पांचवा टॉपर

बाराबंकी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम जारी होते है श्रीसाईं इंटर कॉलेज में लड्डू वितरित होना शुरू हो गए। विद्यालय के प्रबंधक को बधाइयों का दौर शुरू हो गया, हो भी क्यों न आखिरकार विगत वर्षों की भांति इस बार भी विद्यालय के छात्रों ने प्रदेश में न सिर्फ विद्यालय का बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है। जहां प्रदेश स्तर पर हाईस्कूल में अनुष्का पटेल ने छठां एव नैंसी मिश्रा एवं स्वर्णिमा वर्मा ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान हासिल किया, वही अनुष्का पटेल ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है।

इंटरमीडिएट में शिवम पटेल जिला टॉपर रहे

विद्यालय प्रबंधक नवनीत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में शिवम पटेल ने प्रदेश स्तरीय सूची में पांचवा तथा स्वीकार वर्मा, विवेक कुमार,तुषार भट्ट ने क्रमशःछठा स्थान हासिल किया है, तथा शिवम पटेल ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर मान बढ़ाया है। इन बच्चों के टॉपर करने से स्कूल के शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

एक अंक नहीं रोक सका अदिति की उड़ान

जिले के गाल्हामऊ निवासी समाजसेवी सुधीर तिवारी की पुत्री अदिति पढ़ाई में अव्वल रही, सम्मानजनक अंक हासिल किए लेकिन एक नंबर से जनपद के टॉप टेन सूची में स्थान नहीं बना सकी, राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की छात्रा अदिति ने कहा कि भले वह टॉप टेन में स्थान नहीं बना सकी है लेकिन उन्हें उनकी मेहनत के अनुरूप 93.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए है। जिससे वह संतुष्ट है, अदिति भविष्य में सिविल सेवा में जाना चाहती है, बेटी की सफलता पर उनके पिता ने मुंह मीठा कराया, घर में खुशी का माहौल है।

*आपकी सेवा मे सदैव तत्पर है जनपद की पुलिस...दिनेश कुमार सिंह*

(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी।निकाय चुनावो के दृष्टिगत रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर पंचायत फतेहपुर भीड़ भाड़ व संवेदनशील स्थानो का स्थलीय भ्रमण करके लोगो को किसी भी परिस्थिति मे धैर्य बनाकर शांति बनाये रखने की अपील की आगामी 11 मई को निडर व निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की अपील मतदाताओं से की और भरोसा दिलाया की पुलिस सदैव आपके साथ खड़ी है।

फतेहपुर कस्बे पहुंचने से पहले इसी सर्किल के मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र मे मोटरसाईकिल से पुलिस बल के साथ भ्रमण करके नागरिको को सुरक्षा का एहसास कराया इस दौरान बवर्दी पुलिस बल भी साथ मे मौजूद रहा। जिसने क्षेत्रीय जनता को विश्वास दिलाया की आपकी सेवा मे पुलिस सदैव तत्पर है और यदि कोई घटना या दुर्घटना आपके या आपके किसी जानने वाले के साथ मे घटती है तो पुलिस आपके साथ हमेशा ही मौजूद है।

भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद के घर पहुंचे निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। निकाय चुनावों के दूसरे चरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है बाराबंकी की नगर पालिका नवाबगंज से एक बार फिर भाजपा ने जिताऊ सिपाही पर दांव लगाया है। पूर्व चेयरमैन एवम चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत के समर्थको में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि घर में एक बार फिर से टिकट वापसी हुई है, जिसको लेकर सांसद उपेंद्र सिंह रावत के खेमे में भी खुशी का माहौल है।

उपेंद्र सिंह रावत से खास बात में उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत पक्की है समाजवादी पार्टी में 3 दिन पहले सूची जारी कर हल्ला मचा रही थी लेकिन अब हम हल्ला मचाएंगे,और जीतकर भी आएंगे।भाजपा के अधिकृत घोषित प्रत्याशी की घोषणा के उपरांत पूर्व चेयर पर्सन शशि श्रीवास्तव के पति सांसद निवास पहुंचे, जहां उन्होंने कहा की पार्टी ने पुन: उनपर विश्वास किया है, क्योंकि पार्टी ने जनता का मन देखा, वही समाजवादी पार्टी के द्वारा सुरेंद्र सिंह वर्मा को टिकट दिये जाने को लेकर रंजीत बहादुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारा तो नाम ही बहादुर है हमको डरने की क्या जरूरत।

*रमाशंकर मौर्य अध्यक्ष,व अनामिका बनी महामंत्री*

बाराबंकी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा गुरुवार संगठन का विस्तार करते हुए एक नई कार्यकारिणी हरख इकाई का गठन हुआ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाराबंकी के मंत्री मोहम्मद इकबाल के संयोजन में ब्लॉक हरख इकाई का गठन हेतु बड़ेल के एक सभागार में जिले के समस्त शिक्षकों की एक बैठक बुलाई गई। 

बैठक की कार्यवाही राष्ट्रगान एवं सरस्वती वंदना साथ प्रारंभ हुई। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बाराबंकी के संपूर्ण कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंत्री संतोष वर्मा ने महासंघ की निर्वाचन प्रक्रिया से समस्त उपस्थित शिक्षक समाज को अवगत कराया। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह विधिक कार्यवाही द्वारा संपन्न हुई। 

ब्लॉक हरख अध्यक्ष पद पर रमाशंकर मौर्य,मंत्री अनामिका वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र, उपाध्यक्ष सरिता वर्मा,उपाध्यक्ष विमलेश कुमारी , उपाध्यक्ष रीना , संगठन मंत्री सुमितकुमार एवं संगठन के संरक्षक के पद पर मोहम्मद इकबाल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

 हर ब्लॉक के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को फूल माला देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ,महामंत्री संतोष कुमार वर्मा, जिला मंत्री पद्मजा त्रिपाठी ,संगठन मंत्री पवन शंकर दीक्षित , पवन यादव, श्वेता गुप्ता,कोषाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता , मनोज कुमार वर्मा, अरुण कुमार वर्मा डॉ दिनेश कुमार यादव , विनीत कुमार शर्मा,सुषमा ,रकीब अहमद ,आफाक अहमद,जय सोनी, नीरज श्रीवास्तव ,अनिल कुमार कृष्ण मोहन सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

जब सैय्या भै कोतवाल तो डर काहे का, बंकी ब्लाक के लिए आवंटित कुर्सियां हो रही विधायक के कार्यालय में प्रयुक्त


अंकित मिश्रा

बाराबंकी।कहते है सैय्या भै कोतवाल तो अब डर काहे का जी हां हम बात कर रहे है । सदर सीट से सपा के विधायक धर्मराज सिंह उर्फ़ सुरेश यादव की। इनकी पत्नी आशा यादव वर्तमान मे बंकी ब्लाक प्रमुख है ब्लाक बंकी के लिए आवंटित कुर्सियां जिसमे साफ साफ अंकित है। विकास खंड बंकी ब्लाक प्रमुख के पति धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव अपने निजी कार्यो मे प्रयुक्त कर रहे है।

बंकी ब्लाक को आवंटित कुर्सियां इन दिनो धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव के निजी इस्तेमाल में प्रयोग की जा रही है और उनके श्रीराम कॉलोनी हैदरगढ़ रोड स्थित कार्यालय पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की निकाय चुनाव मे सपा के घोषित उम्मीदवार शीला सिंह वर्मा के टिकट की आधिकारिक घोषणा का उसमे विधायक के कार्यालय मे रखी गई पत्रकारो के लिए कुर्सियां बंकी विकास खंड को आवंटित हुई थी जो पत्रकारो के कैमरे की नजर मे कैद हो गया।

वही इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी बंकी ने बताया की मुझे इस सम्बन्ध मे जानकारी नही है हाँ यदि ऐसी कोई बात है तो हम उसको दिखवाते है।

नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्ष पद पर सपा ने शीला सिंह को मैदान मे उतारा,समर्थकों मे खुशी की लहर


अंकित मिश्रा

बाराबंकी।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिये समाजवादी पार्टी ने बुधवार को प्रत्याशी की घोषणा कर दी। सपा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शीला सिंह को पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया। वे कल अपना नामांकन करेंगी।

इसी के साथ, चुनावी समर में अब नया मोड़ आ चुका है। हैदरगढ़ रोड स्थित सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव के कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। उन्होनें कहा कि, निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे भी और विजय भी हासिल करेंगे।

सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि, सभी समाजवादी एकजुट हैं। एक साथ मिलकर सपा उम्मीदवार को जिताने का कार्य करेंगे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि, समाजवादी पार्टी इस बार निकाय चुनाव में परचम लहरायेगी। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता वीरेन्द्र प्रधान, प्रीतम वर्मा, ललित मिश्रा, विनय प्रधान, कामता प्रसाद यादव,संग्राम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

*84 कोषी परिक्रमा कर रहे भक्तों का हुआ स्वागत*

बाराबंकी। 84 कोसी परिक्रमा मंगलवार को अलियाबाद पहुंची सोमवार को रात्रि अयोध्या जनपद के पटरंगा में परिक्रमा करने वाले साधूसंतों का रात्रि विश्राम था। मंगलवार सुबह परिक्रमा में सैकड़ों साधू संतों का जत्था भजन-कीर्तन करते हुए जनपद बाराबंकी की सीमा बेलहरी होते हुए अलियाबाद के सर्वेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

जहां भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता की अगुवाई में साधू संतो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा परिक्रमा मार्ग भक्तिभाव से सराबोर रहा। सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर साधू संतो को जलपान कराया गया। अलियाबाद में पूरा परिक्रमा मार्ग राम नाम के जयकारों से गूंज उठा।इस दौरान कई बुजुर्ग माताएं भी परिक्रमा करती हुई दिखाई दी।

कोई राम नाम की धुन पर नाच रहा था तो कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा था। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। परिक्रमा मार्ग पर भक्त राम नाम धुन पर नाचते दिखे। सुरक्षा की दृष्टिगत हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा। परिक्रमा में मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा भी साथ में सम्मिलित रहे।

परिक्रमा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की हनुमान मंडल अवधधाम की परिक्रमा चल रही है। पूरे देश के साधु-सन्त व भक्त परिक्रमा कर रहे हैं। नेपाल से भी 12 भक्त परिक्रमा कर रहे हैं। बुधवार को सैकड़ो साधू संतो का जत्था परिक्रमा करते हुए अलियाबाद पहुंचेगा।

चौरासी कोसी परिक्रमा का अलियाबाद से नियामतगंज होते हुए बेलखरा में रात्रि प्रवास होगा। इस मौके पर विकास जायसवाल, बाबा अनुज, लल्लू प्रसाद मिश्र, लाला हरिश्चंद्र, पवन, आदि लोग मौजूद रहे।