मगहर से वर्तमान चेयरमैन संगीता वर्मा को बीजेपी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया

 

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर/खलीलाबाद । 

नगर पालिका अध्यक्ष की दौड़ में लगातार दो बार चेयरमैन रहे श्याम सुंदर वर्मा, और मगहर से वर्तमान चेयरमैन संगीता वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।

 छात्र राजनीति में महारत हासिल कर छात्रों के लिए अनवरत संघर्ष करते हुए एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद में महामंत्री पद पर पहली जीत हासिल किया था। अपने मृदुल स्वभाव और अच्छे व्यवहार के रूप में उभरते हुए छात्र नेता के प्रति जब भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा करते हुए विगत चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया तो जनता ने उन्हें जीत हासिल कराते हुए अपने सराखों पर बैठा लिया। 

 हालांकि विजई होने पर कई तरह के प्रश्न भी उठाए गए , निकटतम प्रतिद्वंदी जगत जयसवाल द्वारा रिकाउंटिंग भी कराई गई किंतु सभी के हाथ निराशा लगी, श्याम सुंदर वर्मा पुनः जीत हासिल कर सभी के गिले-शिकवे को भूलते हुए सभी के दुख - सुख में शरीक होकर विकास के कार्यों को करते हुए संघर्ष भरा कार्यकाल पूरा किया। जनता में भी इस तरह की चर्चा होती रही कि फिर से श्याम सुंदर वर्मा को चेयरमैन बनने का मौका मिलना चाहिए। 

 जिससे शेष बचे विकास कार्यों को पूरा करा सकें नया प्रत्याशी समझने में 5 साल बिता देगा जनता के मूड को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बिना कोई रिस्क लिए श्याम सुंदर वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है

 सदर विधायक अंकुर तिवारी, प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी व अन्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ में बाबा तामेश्वर नाथ व माता समय जी का दर्शन करने के उपरांत आज भारी दल बल के साथ श्याम सुंदर वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया और सभी बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील किया ।

 सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने  टिकट के सभी दावेदारो से कहा कि सभी गिले शिकवे भुला कर पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व के फैसले का सम्मान करते हुए खलीलाबाद से घोषित उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा, मगहर से घोषित उम्मीदवार संगीता वर्मा को भारी मतों से चुनाव जिताने के लिए तन मन से लग जाए ।

संतकबीरनगर में नामांकन के अंतिम दिन टिकट को लेकर खूब हुई उठापटक

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद में नामांकन के अंतिम दिन जनपद में तमाम उठापटक होती रही। कभी किसी प्रत्याशी के टिकट कटने के बाद सामने आए तो कभी किसी प्रत्याशी को टिकट मिलने की बात सामने आई ।

  सबसे अधिक हलचल सपा पार्टी खेमे में रही है । समाजवादी पार्टी से घोषित हैसर बाजार धनघटा चेयरमैन की प्रत्याशी मनीषा पासवान का टिकट एक बार कटने की घोषणा हुई । दोबारा फिर देर शाम मनीषा पासवान के टिकट की फिर कंफर्मेशन हुई ।

इसी प्रकार से संत कबीर नगर जनपद खलीलाबाद सदर पर घोषित प्रत्याशी जगत जायसवाल का टिकट कट गया। जिसके बाद जगत जायसवाल आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस प्रकार से मेहदावल सीट पर भी हुआ । 

 इस बीच देखा गया दिन भर लखनऊ से संतकबीरनगर तक लोगों के तार जुड़े रहे। कुछ ऐसे भी प्रत्याशी रहे जो अंतिम तक आस लगाए रखे लेकिन उन को मायूसी हाथ लगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि टिकट काटना टिकट मिलना इसको लेकर जो रिएक्शन हो रहे हैं वह चुनाव में कितने कारगर साबित हो रहे हैं ।

वैसे अगर देखा जाए तो सभी पार्टियां भितरघात से जूझ रही हैं। अब यह तो समय बताएगा यह कौन किस पर भारी पड़ रहा है।

नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पुलिस कप्तान ने किया पैदल गश्त

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

      

सोमवार को जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना धनघटा अंतर्गत कस्बा धनघटा में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया । 

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई व जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने का संदेश दिया गया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । 

इस दौरान उपजिलाधिकारी महोदय धनघटा, क्षेत्राधिकारी महोदय धनघटा, प्रभारी निरीक्षक धनघटा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

नगर निकाय चुनाव के दिन रहेगी छुट्टी

लखनऊ । नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जिस चरण में जहां जहां मतदान होगा, वहां-वहां उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 37 जिलों में 4 मई तो तथा दूसरे चरण में 38 जिलों में 11 मई को मतदान होगा।  

प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। कहा है कि मतदान के दिन संबंधित जिलों में जिलाधिकारी अवकाश घोषित करें। 

रविवार को भरे गए 7689 पर्चे

 

निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का सोमवार को अंतिम दिन है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने रविवार शाम तक रणनीति बनाते हुए टिकट जारी किए। दूसरे चरण का यह चुनाव 38 जिलों में हो रहा है। रविवार को प्रदेश भर में 7689 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे

इनमें महापौर पद के 21, नगर निगम के पार्षद पद के लिए 937, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 849 और सदस्य के 3210 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 306 तथा सदस्य के 2366 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान होगा।

अर्चना वर्मा के भाजपा में शामिल होने बनाया मेयर का प्रत्याशी

लखनऊ । सपा ने जिस अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर का प्रत्याशी बनाया था। वो भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने भगवा पटका धारण करने के साढ़े चार घंटे बाद ही उन्हें शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया। 

शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार हो रहे मेयर चुनाव में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर की साख दांव पर है। खन्ना और राठौर के प्रयास से रविवार शाम ही सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल हुई। 

भाजपा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि खरीद को लेकर विवादों में घिरे अयोध्या के निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट काट दिया है। अयोध्या में तिवारी मंदिर के महंत गिरिशपति त्रिपाठी को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अयोध्या, कानपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ और अलीगढ़ नगर निगम में महापौर प्रत्याशी रविवार रात घोषित किए।

चेयरमैन पद के लिए माहुल से अशरफ एवं फूलपुर से बिजय सोनकर ने किया नामांकन

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के माहुल एवं फूलपुर नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर माहुल नगर से अध्यक्ष के लिए एक नामांकन और फूलपुर से 3 नामांकन किया गया । जबकि फूलपुर से सभासद के 3 पर्चा खरीदा गया और 9 नामांकन किया गया । माहुल नगर से सभासद के लिए एक पर्चा की खरीददारी एवं 5 सभासदों ने नामांकन किया ।  

माहुल वार्ड नंबर आठ निवासी मो0अशरफ ने बसपा से और बिजय सोनकर ने चेयरमैन पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। मो अशरफ ने बसपा द्वारा टिकट प्राप्त करने के बाद रविवार को  गाजे बाजे के साथ फूलपुर तहसील मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 युवा नेता मो0अशरफ बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता है।उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं मे खलबली मच गई है।

 नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मो0अशरफ ने कहा कि इस बार माहुल नगर पंचायत का चुनाव समुचित विकास के उद्देश्य के साथ होगा।

पिछले चुनाव में जीते माहुल चेयरमैन ने पांच वर्षो तक विकास के लिए आए धन का बंदरबाट किया और अपनी झोलिया भरते रहे।जिससे जनता की समस्या का समुचित हल नहीं हुआ।उन्होंने आगे कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय के सिद्धांत के तहत अवसर मिलने के बाद नगर पंचायत के विकास के लिए वे काम करेंगे।

ज्ञात हो कि रविवार तक किसी भी दल द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के दूसरे चरण के सारे प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वही फूलपुर से नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे बिजय सोनकर ने पर्चा दाखिल कर दिया है , वैसे भाजपा ने चेयरमैन पद के लिए अंशुमान जायसवाल को  अपना प्रत्याशी किसी को घोषित किया है । फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए शाइस्ता, आसिफ ने भी आज नामांकन कर दिया ।

फूलपुर सभासद के लिए 3 पर्चो की बिक्री और 9 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । माहुल नगर में सभासद के लिए 1 पर्चा की बिक्री और 5 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।

भाजपा पार्षद प्रत्याशी को मिल रहा है अपार जनसमर्थन

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव लखनऊ के जून 4 मल्हौर भरवारा वार्ड संख्या 14 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी राजेश कुमार ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

जिनके साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं। पूर्व बीडीसी एवं वर्तमान कोटेदार सराय शेख नंदपुर निवासी राजेश कुमार को क्षेत्र की जनता से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

मृदुल स्वभाव की वजह से जनसंपर्क में सैकड़ों की तादाद में लोग हमेशा उनके साथ लगे हुए हैं। प्रमुख रूप से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष शीलू सिंह, रिंकू रावत, गुड्डू लोधी, गुरशरण मौर्या, जगदीश पांडे, शैलेंद्र पांडे समेत तमाम पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग राजेश कुमार कोटेदार के समर्थन में दिन रात लगे हुए हैं। जनता के बीच में भी राजेश कुमार लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में बनकर उभरे हैं।

कर्नलगंज चौराहे पर होर्डिंग लगाकर किया जा रहा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, प्रशासन मौन

कर्नलगंज गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के चेयरमैन पद प्रत्याशी की तरफ से खुलेआम चौराहे पर होर्डिंग लगाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। फिर भी प्रशासन मौन है।

चुनाव आचार संहिता लगते ही जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्वल कुमार ने जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था। जिस पर तत्काल चौक चौराहे सहित अन्य स्थानो पर लगे राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि हटवाया गया था। लगातार इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है।

फिर भी कर्नलगंज बस स्टॉप चौराहे पर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की एक चेयरमैन पद प्रत्याशी द्वारा खुलेआम होर्डिंग लगाकर ईद उल फ़ित्र की मुबारकबाद देते हुये चुनाव चिन्ह जीप के साथ आशीर्वाद एवं दुआओं का तलबगार लिखकर चुनाव का प्रचार किया जा रहा है। जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है।

उपजिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी हीरालाल से जब पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि बस स्टॉप चौराहे पर होर्डिंग, बैनर/पोस्टर लगाने की अनुमति नही दी गई है। फिर भी पता करवा रहा हूँ।

यहां यह भी बताते चलें कि अभी एक सप्ताह पूर्व नगर के मोहम्मद कलीम के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा इसलिए लिखवा दिया था कि दो चुनाव पूर्व का एक स्टिकर उसके घर की दीवाल पर चिपका हुआ मिल गया था, रिपोर्ट लिखते ही पुलिस ने भी आनन फानन में उसे गिरफ्तार कर लिया ।

लेकिन आज जब एक प्रत्याशी के परिवार द्वारा 10 फिट की होर्डिंग बस स्टॉप चौराहे पर लगाकर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तब किसी को नहीं दिखा, न प्रशासन को न लेखपाल को और न ही चौराहे पर चौबीस घंटे ड्यूटी करने वाली पुलिस को ही दिखाई पड़ा।

जवान व्यास यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो मचा कोहराम


खलीलाबाद संतकबीरनगर । खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के रहने वाले आर्मी के जवान व्यास यादव का पार्थिव शरीर जब उनके गांव पहुंचा तो मचा कोहराम भारत माता की जय के नारों के साथ जवान को लोगों ने दी अंतिम विदाई। 

जांबाज व्यास यादव को अंतिम विदाई देने के लिए गोसाईंपुर गांव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मां भारती के लाल व्यास यादव को किया नमन। 

भारत माता की जय के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने जांबाज के अंतिम विदाई में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की धनघटा के बिड़हल सरजू के तट पर जांबाज ब्यास यादव का होगा अंतिम संस्कार। 

इंडियन आर्मी में तैनात अंबाला में ड्यूटी कर रहे थे व्यास यादव जिनकी हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गई जिनके अंतिम विदाई को लेकर आज गोसाईपुर गांव में उमड़ा जनसैलाब।

यूपी में नमाज स्थलों के आसपास ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर : प्रशांत कुमार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जुमा अलविदा की नमाज और ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि अलविदा की नमाज और ईद के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में 2933 संवेदनशील स्थान एवं हॉट स्पाट्स चिन्हित करते हुए 849 जोन व 2460 सेक्टर में पुलिस की तैनाती गयी है। नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 29,439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। वहीं ईद के दिन इन मस्जिदों के अलावा 3865 ईदगाहों में भी नमाज अदा की जाएगी। अलविदा की नमाज के अवसर पर सादे वस्त्रों में भी महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरा और वाइना कूलर के साथ तैनात किया जाएगा। अभिसूचना तंत्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय व सतर्क करते हुए अफवाहों पर नियंत्रण की विशेष कार्यवाही की जा रही है।