अर्चना वर्मा के भाजपा में शामिल होने बनाया मेयर का प्रत्याशी

लखनऊ । सपा ने जिस अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर का प्रत्याशी बनाया था। वो भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने भगवा पटका धारण करने के साढ़े चार घंटे बाद ही उन्हें शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया। 

शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार हो रहे मेयर चुनाव में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर की साख दांव पर है। खन्ना और राठौर के प्रयास से रविवार शाम ही सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल हुई। 

भाजपा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि खरीद को लेकर विवादों में घिरे अयोध्या के निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट काट दिया है। अयोध्या में तिवारी मंदिर के महंत गिरिशपति त्रिपाठी को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अयोध्या, कानपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ और अलीगढ़ नगर निगम में महापौर प्रत्याशी रविवार रात घोषित किए।

चेयरमैन पद के लिए माहुल से अशरफ एवं फूलपुर से बिजय सोनकर ने किया नामांकन

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के माहुल एवं फूलपुर नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर माहुल नगर से अध्यक्ष के लिए एक नामांकन और फूलपुर से 3 नामांकन किया गया । जबकि फूलपुर से सभासद के 3 पर्चा खरीदा गया और 9 नामांकन किया गया । माहुल नगर से सभासद के लिए एक पर्चा की खरीददारी एवं 5 सभासदों ने नामांकन किया ।  

माहुल वार्ड नंबर आठ निवासी मो0अशरफ ने बसपा से और बिजय सोनकर ने चेयरमैन पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। मो अशरफ ने बसपा द्वारा टिकट प्राप्त करने के बाद रविवार को  गाजे बाजे के साथ फूलपुर तहसील मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 युवा नेता मो0अशरफ बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता है।उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं मे खलबली मच गई है।

 नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मो0अशरफ ने कहा कि इस बार माहुल नगर पंचायत का चुनाव समुचित विकास के उद्देश्य के साथ होगा।

पिछले चुनाव में जीते माहुल चेयरमैन ने पांच वर्षो तक विकास के लिए आए धन का बंदरबाट किया और अपनी झोलिया भरते रहे।जिससे जनता की समस्या का समुचित हल नहीं हुआ।उन्होंने आगे कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय के सिद्धांत के तहत अवसर मिलने के बाद नगर पंचायत के विकास के लिए वे काम करेंगे।

ज्ञात हो कि रविवार तक किसी भी दल द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के दूसरे चरण के सारे प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वही फूलपुर से नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे बिजय सोनकर ने पर्चा दाखिल कर दिया है , वैसे भाजपा ने चेयरमैन पद के लिए अंशुमान जायसवाल को  अपना प्रत्याशी किसी को घोषित किया है । फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए शाइस्ता, आसिफ ने भी आज नामांकन कर दिया ।

फूलपुर सभासद के लिए 3 पर्चो की बिक्री और 9 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । माहुल नगर में सभासद के लिए 1 पर्चा की बिक्री और 5 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।

भाजपा पार्षद प्रत्याशी को मिल रहा है अपार जनसमर्थन

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव लखनऊ के जून 4 मल्हौर भरवारा वार्ड संख्या 14 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी राजेश कुमार ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

जिनके साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं। पूर्व बीडीसी एवं वर्तमान कोटेदार सराय शेख नंदपुर निवासी राजेश कुमार को क्षेत्र की जनता से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

मृदुल स्वभाव की वजह से जनसंपर्क में सैकड़ों की तादाद में लोग हमेशा उनके साथ लगे हुए हैं। प्रमुख रूप से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष शीलू सिंह, रिंकू रावत, गुड्डू लोधी, गुरशरण मौर्या, जगदीश पांडे, शैलेंद्र पांडे समेत तमाम पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग राजेश कुमार कोटेदार के समर्थन में दिन रात लगे हुए हैं। जनता के बीच में भी राजेश कुमार लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में बनकर उभरे हैं।

कर्नलगंज चौराहे पर होर्डिंग लगाकर किया जा रहा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, प्रशासन मौन

कर्नलगंज गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के चेयरमैन पद प्रत्याशी की तरफ से खुलेआम चौराहे पर होर्डिंग लगाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। फिर भी प्रशासन मौन है।

चुनाव आचार संहिता लगते ही जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्वल कुमार ने जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था। जिस पर तत्काल चौक चौराहे सहित अन्य स्थानो पर लगे राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि हटवाया गया था। लगातार इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है।

फिर भी कर्नलगंज बस स्टॉप चौराहे पर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की एक चेयरमैन पद प्रत्याशी द्वारा खुलेआम होर्डिंग लगाकर ईद उल फ़ित्र की मुबारकबाद देते हुये चुनाव चिन्ह जीप के साथ आशीर्वाद एवं दुआओं का तलबगार लिखकर चुनाव का प्रचार किया जा रहा है। जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है।

उपजिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी हीरालाल से जब पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि बस स्टॉप चौराहे पर होर्डिंग, बैनर/पोस्टर लगाने की अनुमति नही दी गई है। फिर भी पता करवा रहा हूँ।

यहां यह भी बताते चलें कि अभी एक सप्ताह पूर्व नगर के मोहम्मद कलीम के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा इसलिए लिखवा दिया था कि दो चुनाव पूर्व का एक स्टिकर उसके घर की दीवाल पर चिपका हुआ मिल गया था, रिपोर्ट लिखते ही पुलिस ने भी आनन फानन में उसे गिरफ्तार कर लिया ।

लेकिन आज जब एक प्रत्याशी के परिवार द्वारा 10 फिट की होर्डिंग बस स्टॉप चौराहे पर लगाकर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तब किसी को नहीं दिखा, न प्रशासन को न लेखपाल को और न ही चौराहे पर चौबीस घंटे ड्यूटी करने वाली पुलिस को ही दिखाई पड़ा।

जवान व्यास यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो मचा कोहराम


खलीलाबाद संतकबीरनगर । खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के रहने वाले आर्मी के जवान व्यास यादव का पार्थिव शरीर जब उनके गांव पहुंचा तो मचा कोहराम भारत माता की जय के नारों के साथ जवान को लोगों ने दी अंतिम विदाई। 

जांबाज व्यास यादव को अंतिम विदाई देने के लिए गोसाईंपुर गांव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मां भारती के लाल व्यास यादव को किया नमन। 

भारत माता की जय के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने जांबाज के अंतिम विदाई में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की धनघटा के बिड़हल सरजू के तट पर जांबाज ब्यास यादव का होगा अंतिम संस्कार। 

इंडियन आर्मी में तैनात अंबाला में ड्यूटी कर रहे थे व्यास यादव जिनकी हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गई जिनके अंतिम विदाई को लेकर आज गोसाईपुर गांव में उमड़ा जनसैलाब।

यूपी में नमाज स्थलों के आसपास ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर : प्रशांत कुमार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जुमा अलविदा की नमाज और ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि अलविदा की नमाज और ईद के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में 2933 संवेदनशील स्थान एवं हॉट स्पाट्स चिन्हित करते हुए 849 जोन व 2460 सेक्टर में पुलिस की तैनाती गयी है। नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 29,439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। वहीं ईद के दिन इन मस्जिदों के अलावा 3865 ईदगाहों में भी नमाज अदा की जाएगी। अलविदा की नमाज के अवसर पर सादे वस्त्रों में भी महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरा और वाइना कूलर के साथ तैनात किया जाएगा। अभिसूचना तंत्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय व सतर्क करते हुए अफवाहों पर नियंत्रण की विशेष कार्यवाही की जा रही है।

यूपी के दो डीएम को आज उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित


उत्तर प्रदेश के दो युवा आईएएस अधिकारी अपने काम से पूरे देश में छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में सिविल सर्विस डे पर लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के अन्य चुनिंदा आईएएस अधिकारियों के साथ रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर और चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को पीएम अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यूपी लगातार इस सम्मान को हासिल करने वाला राज्य बना हुआ है।

वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र मंदर मार्च, 2021 से रामपुर के जिलाधिकारी हैं। रविंद्र ने पीएम के सुपोषित भारत विजन से प्रेरणा लेकर जिले में नवाचार की पहल करते हुए संवर्धन-सुपोषित रामपुर नाम से अभियान चलाया। इसके अंतर्गत स्थानीय कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के साथ समन्वय कर बच्चों व महिलाओं के लिए पौष्टिक तत्वों से युक्त आहार पोषण किट तैयार कराकर वितरण कराया गया।

पिछले दो वर्ष में इस अभियान के तहत 5000 से अधिक बच्चों, खून की कमी वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं और कुपोषित किशोरियों को सुपोषित किया गया। रविंद्र की इस पहल के इनोवेशन-डिस्ट्रिक्ट श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल से पोषण किट के जरिए जहां किसानों की आय में वृद्धि हुई, वहीं लोगों को कुपोषण के दंश से छुटकारा दिलाने में कामयाबी मिली।

*आम आदमी की एमबीए पास प्रत्याशी चौधरी ऋचा सिंह ने महापौर के लिए किया नामांकन, दिल्ली की तर्ज पर करेंगे मेरठ का विकास*


मेरठ। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की और से महापौर प्रत्याशी ऋचा सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहां कि मेरठ का विकास दिल्ली की तर्ज पर करेंगे। उनकी पार्टी हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी की और से मैदान में उतारे गए प्रत्याशी शिक्षित हैं, जो नेता नहीं बल्कि सेवक के रूप में काम करेंगे।

मूल रूप से रोहटा क्षेत्र के ग्राम रजा की रहने वाली चौधरी ऋचा सिंह को आम आदमी पार्टी की और से महापौर पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। ऋचा सिंह समाज सेविका हैं, और प्रथम बार चुनाव लड़ रही हैं। उनकी ससुराल पल्लपुरम स्थित फैज-दो में हैं। जबकि मायका गंगानगर स्थित राधा गार्डन में हैं। उनके पति चौधरी सुनील सिंह ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं। दंपत्ति के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा रुद्राक्ष 12वीं और छोटा बेटा कुशाग्र 10वीं कक्षा में हैं।

ऋचा सिंह ने बताया कि वे नेता नहीं बल्कि सेवक बनकर मेरठ वासियों की सेवा करना चाहती है। उनकी पार्टी का लक्ष्य हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ हैं। चुनाव जीतने के बाद मेरठ का विकास दिल्ली की तर्ज पर करेंगी।

आम आदमी पार्टी शिक्षित लोगों लड़ा रही चुनाव

एमबीए पास ऋचा सिंह का कहना है कि शिक्षा का बड़ा महत्व है। उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल हैं। इस बार आम आदमी पार्टी स्थानीय नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी। इसके बाद पार्टी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में भी प्रत्याशी उतारेगी। आम आदमी पार्टी का विकास के साथ शिक्षा को बढ़ाना भी एजेंडा है।

साड़ी पहनकर नामांकन करने पहुंची चौधरी ऋचा सिंह

ऋचा सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी में महिलाओं को सम्मान मिलता हैं। नामांकन स्थल पर ऋचा सिंह के साथ उनके अध्यापक रहे अभिषेक शर्मा और आम आदमी पार्टी से जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ऋचा सिंह ने बताया कि यह भिड़ पैसे देकर बुलाई नहीं गई बल्कि आम आदमी पार्टी से प्यार करने वाले लोग आए हैं।

वाराणसी में संपन्न हुई जी -20 की 100वीं कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक,कृषि खाद्य प्रणाली में परिवर्तन के लिए नवाचार पर दिया जोर

वाराणसी। काशी में चल रही तीन दिवसीय जी-20 के कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों (एमएसीएस) की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जी-20 के सदस्य देशों के 80 प्रतिनिधियों के अलावा आमंत्रित अतिथि देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठन और भारत द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कृषि खाद्य प्रणाली में परिवर्तन के लिए नवाचार और तकनीकी, खाद्य सुरक्षा और पोषण प्राप्त करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में फ्रंटियर्स, पोषण मूल्य बढ़ाने के लिए खाद्य फसलों में बायोफोर्टिफिकेशन, पोषण और ब्ल्यू क्रांति के लिए उष्णकटिबंधीय समुद्री शैवाल की खेती, श्रीअन्न के उत्पादन एवं पोषण के लिए प्राचीन अनाज अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान पहल (महर्षि), पर एकीकृत दृष्टिकोण के रूप में, समन्वित कार्रवाई के लिए साझेदारी और नीतियों के बनाने पर जोर दिया गया।

विदेशी प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति से कराया गया परिचित 

तीन दिन तक चली बैठक में विदेशी प्रतिनिधियों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का अनूठा अनुभव प्राप्त किया। योगी सरकार ने प्रतिनिधियों के लिए शहर में सुविधाजनक आवागमन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था और बैठक स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए थे। अतिथियों को बैठक के बाद रोज भारतीय संस्कृति, कला और धरोहरों से परिचय कराया गया। इसके लिए मेहमानों को क्रूज़ से विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती दिखाई गई, जिसके बाद स्वागत रात्रिभोज और ताज गंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिनिधियों को तथागत की तपोस्थली सारनाथ भ्रमण में भी कराया गया और उन्हें एएसआई संग्रहालय और बुद्धा स्तूप व लाइट एंड साउंड शो भी दिखाया गया। बुद्धा थीम पार्क में अतिथियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

भारत - फ्रांस की द्विपक्षीय बैठक में व्यक्त की प्रतिबद्धता

भारत और फ्रांस की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों ने जलवायु परिवर्तन, फसल विविधीकरण, मिट्टी तथा जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती और बायोफोर्टिफाइडफसलों से संबंधित विषयों पर सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। जी-20 मैक्स की बैठक में कृषि अनुसंधान में भावी सहयोग के लिए आज भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई। यह, भविष्य में, पारस्परिक रूप से सहमत क्षेत्रों पर आपसी सहयोग के लिए प्रारंभिक चर्चा थी। जिसे दोनों देश आने वाले समय में मूर्त रूप देंगे।

प्रतिनिधियों ने देखा स्थानीय कारीगरों का हुनर

प्रतिनिधियों ने 19 अप्रैल, 2023 को व्यापार सुविधा केन्द्र, बड़ालालपुर का भ्रमण और स्थानीय कारीगरों के उत्पादों के लाइव प्रदर्शनों की झलक दिखाई गई। टीएफसी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और राज्य कृषि विभाग, आईआरआरआई-एसएआरसी एनडीडीबी, एपीडा संगठनों के प्रमुख संस्थानों की कृषि प्रदर्शनियां भी लगाई गई। प्रतिनिधियों को कार्यक्रम स्थल पर श्रीअन्न के व्यंजनों को बनाने की विधि दिखाई गई।

साइबर कैफे संचालक ने नाबालिग से किया रेप, 19 दिन बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता


मेरठ। महिला संबंधित अपराध पर भी मेरठ पुलिस गंभीर नहीं है। घटना के 19 दिन बाद भी पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस की लापरवाही की वजह से पीड़िता और उसके परिवार को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा हैं। थाना पुलिस की शिकायत के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ सदर देहात को जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग12वीं की छात्रा हैं। वें गॉव में स्थित जनसेवा केंद्र में कंप्यूटर सीखने जाती थी।आरोप है कि 31 मार्च को एक युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को पीला दिया। जिस वजह से छात्रा बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपित और उसके साथी सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गॉव में रहने वाले पांच अन्य ने छात्रा के साथ रेप किया। घटना के बाद छात्रा बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और आपबीती परिवार को सुनाई। वें शिकायत लेकर आरोपित के घर पहुँचे। लेकिन उन्होंने अभद्रता करते हुए छात्रा के परिवार को भगा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। लेकिन वहां से भी मदद नहीं की गई। बुधवार को छात्रा ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है।