*रमाशंकर मौर्य अध्यक्ष,व अनामिका बनी महामंत्री*
बाराबंकी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा गुरुवार संगठन का विस्तार करते हुए एक नई कार्यकारिणी हरख इकाई का गठन हुआ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाराबंकी के मंत्री मोहम्मद इकबाल के संयोजन में ब्लॉक हरख इकाई का गठन हेतु बड़ेल के एक सभागार में जिले के समस्त शिक्षकों की एक बैठक बुलाई गई।
बैठक की कार्यवाही राष्ट्रगान एवं सरस्वती वंदना साथ प्रारंभ हुई। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बाराबंकी के संपूर्ण कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंत्री संतोष वर्मा ने महासंघ की निर्वाचन प्रक्रिया से समस्त उपस्थित शिक्षक समाज को अवगत कराया। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह विधिक कार्यवाही द्वारा संपन्न हुई।
ब्लॉक हरख अध्यक्ष पद पर रमाशंकर मौर्य,मंत्री अनामिका वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र, उपाध्यक्ष सरिता वर्मा,उपाध्यक्ष विमलेश कुमारी , उपाध्यक्ष रीना , संगठन मंत्री सुमितकुमार एवं संगठन के संरक्षक के पद पर मोहम्मद इकबाल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
हर ब्लॉक के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को फूल माला देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ,महामंत्री संतोष कुमार वर्मा, जिला मंत्री पद्मजा त्रिपाठी ,संगठन मंत्री पवन शंकर दीक्षित , पवन यादव, श्वेता गुप्ता,कोषाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता , मनोज कुमार वर्मा, अरुण कुमार वर्मा डॉ दिनेश कुमार यादव , विनीत कुमार शर्मा,सुषमा ,रकीब अहमद ,आफाक अहमद,जय सोनी, नीरज श्रीवास्तव ,अनिल कुमार कृष्ण मोहन सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
Apr 23 2023, 19:23