गढ़वा: सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सोहन सिंह रावत ने 115 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर दिया अदम्य साहस का परिचय
गढ़वा : गढ़वा जिले में तैनात 172 बटालियन सीआरपीएफ के 54 वर्षीय इंस्पेक्टर सोहन सिंह रावत ने यूनिट मुख्यालय, गढ़वा पुलिस लाइन से झारखण्ड छत्तीसगढ़ सीमा पर अवस्थित झाऊलडेरा स्थित बूढ़ा पहाड़ तक लगभग 115 किलोमीटर की साइकिल यात्रा तय कर अदम्य साहस एवं शारीरिक फिटनेस का परिचय दिया है।
उन्होंने सुबह 6 बजे पुलिस लाइन से साइकिल यात्रा प्रारम्भ की और रंका, भंडरिया, बड़गढ़, कुल्ही, हेसातू, बेहराटोली, पुंदाग होते हुए घने जंगलों से गुजरते हुए कठिन एवं विषम परिस्थितियों में साइकिल चलाकर शाम 3 बजे झाऊलडेरा स्थित बूढ़ा पहाड़ पहुंचकर जवानों का हौसला बुलंद किया।
उन्होंने इस यात्रा से फिट इंडिया के साथ साथ नक्सल प्रभावित इलाके में साइकिल चलाकर शान्ति और सामाजिक सौहार्द का भी संदेश दिया। गौरतलब हो कि जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गड़ का यह क्षेत्र बिते वर्ष 2022 के सितंबर माह तक पूरी तरह नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र था उनकी मर्जी के बगैर यहां कोई काम नहीं होता था ।
माओवादियों के भय से पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में जीवन बिता रहे थे. वर्तमान में यह क्षेत्र लंबे समय के बाद राज्य के पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ के आपसी समन्वय व संघर्ष के बदौलत नक्सल मुक्त हो चुका है । बुढ़ा पहाड़ से लगे दर्जनों गांव में रहनेवाले लोग आज शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं. बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के विकास के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर लोगों को सुविधा संपन्न बनाने सहित उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का लगातार प्रयास प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. साइकिल यात्रा तय कर बुढ़ा पहाड़ पहुंचे सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सोहन सिंह रावत ने लोगों को क्षेत्र में शांति, सौहार्द के साथ युवाओं को उनके हौसले को उड़ान देने का संदेश दिया ।
Apr 19 2023, 10:25