*शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए सीएम नीतीश कुमार, गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर किया गया अभिनंदन*
डेस्क : रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। इस मौके पर राजनीतिक पार्टियों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को पटना स्थित बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में शरीक हुए।
मुख्यमंत्री को मौके पर गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। जोया मेंशन हारुन नगर सेक्टर-2, खोजा इमली मजार में आयोजित इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी।
इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मेयर पटना सीता साहू, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।
Apr 19 2023, 09:23