बिहार में बालू, दारु और जमीन माफियाओं का कायम हो गया है गुंडाराज : नेता प्रतिपक्ष
डेस्क : पटना के बिहटा स्थित परेवपुल के पास डी.टी.ओ पटना, जिला खनन पदाधिकारी पटना एवं अन्य खनन कर्मचारियों पर बालू माफियाओं द्वारा हमला एवं उनकी बेरहमी से पिटाई की गई है। स्थिति यह रही कि एक महिला अधिकारी को बालू माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई की। इधर इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। मामले को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गया है। यहां बालू, दारु और जमीन माफिया का गुंडाराज कायम हो गया ह ।
नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने कहा कि बिहटा के परेवपुल की पास हुई यह घटना महागठबंधन सरकार बनने के 8 महीने के भीतर बालू माफियाओं द्वारा पुलिस कर्मियों पर यह तीसरी घटना है। इसके पूर्व में 29 सितम्बर 2022 को बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद में मनेर दियारा के बालू घाटों के वर्चस्व की लड़ाई में 5 हत्या की गयी थी और उसी जगह जब पुलिस टीम माफियाओं के घर पर रेड करने पहुँची तो 30 सितम्बर 2022 को बालू माफिया के पुत्रों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया। उस पुलिस टीम का नेतृत्व पटना जिला के ASP (West) कर रहे थे।
श्री सिन्हा ने कहा कि फिर 3 नवम्बर 2022 को जमुई जिला के टीम पुलिस थाना के छटटू धनामा में अवैध बालू का ट्रेक्टर पकड़ने गये मजिस्ट्रेट और सिपाहियों पर माफियाओं द्वारा हमला किया गया। सिन्हा ने कहा कि कल की घटना में अफसरों पर हमला और महिला अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाना यह दर्शाता है कि बालू माफियाओं के मन से सरकार का खौफ खत्म हो गया है। अब वे सोचते हैं कि हमारे बदौलत ही सरकार चल रही है तो हमारा कौन क्या बिगाड़ लेंगा। इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति के लिये सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेवार है। प्रशासन एवं सरकार ने सितम्बर 2022 में उसी इलाके में गेंगवार, हत्या और पुलिस पर आक्रमण से कोई सबक नहीं लिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार में आज दारू माफिया भी पुलिस पर हमला कर रहा है कई जिलों से रोज समाचार आ रहा है, जमीन माफिया भी लोगों को गोली मार रहा है। यह सारा खेल शासन प्रशासन की मिलीभगत से भय मुक्त होकर अंजाम दिया जा रहा है।
Apr 19 2023, 09:22