संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर खाक
अंकित मिश्रा
बाराबंकी। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से करीब ढाई बीघे से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया खेत मालिक ग्राम पंचायत के ही एक व्यक्ति पर शंका जाहिर कर रहे है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली असंद्रा क्षेत्र के डीह मजरे सूपामऊ के बीच हार मे सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गंगासागर पुत्र राम आसरे जनक दुलारी पत्नी राम अभिलाष व मल्लूपुर के खेत मालिक से बटाई पर खेत लिए दिनेश पुत्र गंगा सागर के खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीण की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम व पीआरवी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
खेत मालिक ने बताया कि हम लोग क्षेत्र के ही इमामगंज में अपने भाई के दसवें उपरांत बसंदर संस्कार में गये थे परिजन की सूचना पर भागते हुए आए तब तक सब जलकर खाक हो गया। खेत मालिक ने बताया कि आग लगने का कारण पता कर रहे है। फिलहाल किसान की माने तो ग्राम पंचायत के ही एक युवक की लापरवाही से आग लगी है। समाचार लिखे जाने तक किसान ने लिखित शिकायत नहीं की है।
Apr 18 2023, 20:26