सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, जहरीली शराब से मौत के शिकार लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि, हम जहरीली शराब से मरे लोगों के परिवारों को मुआवजा देंगे। CM रिलीफ फंड से परिवारों को मदद दी जाएगी। यह मदद 2016 के बाद से शराब से हुई सभी मौतों पर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट भी मांगी है।
पटना में मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से कई लोगों की जान गई है। उसको मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार करने वालों को अरेस्ट किया जाता है। बिहार में शराबबंदी एक बार पहले भी हुआ था, फिर रुक गया ।फिर हमने किया। शराबबंदी के सात साल हो गए हैं। अभ आठवां साल है। हम लोग लगातार काम कर रहे। जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी। लेकिन जिस तरह से लोग मर रहा है।।। हम तो बराबर कहते हैं कि शराब बहुत बुरी चीज है। इसके बाद भी अपने बिहार में लोग इस तरह से हो रहे हैं। हम तो हम मदद तो कर देंगे। लेकिन हमें परिवार वाले-गांव वाले आश्वत करें। अगल-बगल वाले लोग भी आश्वस्त करें कि शराब नहीं पियेंगे।
उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से हमने शराब बंदी लागू किया। उसके बाद इसको लेकर निरंतर अभियान चलाते रहे हैं। इसके बाद आप जानते हैं कि कितना ज्यादा लोग शराब पीना छोड़ दिए। लेकिन इधर जो कुछ घटनाएं घट रही है। अभी कुछ दिन पहले और उसके बाद 2021 के लास्ट में घटना हुई। इसके बाद उसको लेकर हम लोग 2022 में अब लोगों के बीच गए भी। उसके बाद किधर जो घटना घटी है कि जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई है। ई बड़ा दुःखद बात है।
बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन इसी ड्राई प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों में पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से तीस से अधिक लोगों की मौत हो गई है। शराबकांड के बार सीएम नीतीश विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। भाजपा ने सदन से लेकर सड़क तक मांग किया है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करें। लेकिन जहरीली शराब से अगर किसी की मौत होती है तब परिजनों को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए। जहरीली शराब कांड में मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने को लेकर मुख्यमंत्री घिर गए हैं। अब उन्होंने कहा है कि शराब पीकर मौतें हो रही है। यह काफी दुःखद है। हम पीड़ित परिवारों को सहायता तो कर देंगे लेकिन परिवार व गांव वाले हमें आश्वस्त करें।
Apr 18 2023, 14:27