अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो भाइयो को रौंदा, दोनो की घटनास्थल पर मौत, आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम

बेगूसराय : जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के बेगूसराय-वीरपुर संजात पथ पर मलहडीह में आज एक अनियंत्रित बस द्वारा बाइक सवार को कुचलने से दो युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई है ।दोनों युवक रिश्ते में ममेरा भाई है।  

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं। आक्रोशित भीड़ ने बेगूसराय वीरपुर संजात पथ को जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की है। मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। 

मृतक युवक की पहचान मलहडीह वार्ड 6 निवासी जगदीश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं पोखो सहनी के नाती के 19 वर्षीय नाती नितेश कुमार के रूप में हुई है। नितेश बरौनी निपनिया निवासी बिनोद सहनी के पुत्र हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मुज़फ्फरा की ओर से आ रहे थे। इसी क्रम में मलहडीह शिव मंदिर मोड के समीप संजात से आ रही बीआर 0 9 एच 2511 नंबर की अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनो युवक की मौत हो गई है । बस भी मलहडीह का ही बताया जा रहा है। 

चालक घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गया है। वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।मलह डीह समेत आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

फांसी के फंदे में लटका मिला 22 वर्षीय विवाहिता की लाश, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां छौड़ाही प्रखंड के नारायण पीपड़ पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर-13 सोनापुर शिव मंदिर टोला मे रविवार की रात एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृत महिला की पहचान सोनापुर निवासी राजीव सहनी के 22 वर्षीया पत्नी आरती देवी के रूप में की गई। मृत महिला को सालभर की एक पुत्री है। जिसे उसके नैहर महेशपुर डुमरी निवासी लड़की के परिजन अपने संग ले गए। 

जानकारी के अनुसार, आरती कुमारी दो दिन पूर्व अपने नैहर से ससुराल सोनापुर आई थी। सोमवार की सुबह लोगों ने महिला का शव घर में फंदा में लटका मिला। स्थानीय लोगों ने ओपी अध्यक्ष छौड़ाही को घटना की सूचना दी। वहीं कुछ लोग महिला के मायके वाले को भी सूचना दे दी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने सामने शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घटना के बारे में मृत महिला के ससुराल वाले उसके द्वारा पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर मौत की बात कही। वहीं महिला के पिता विसो महतो ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। 

ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लड़की पक्ष के लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है। एफआईआर होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में लगेगा जॉब कैंप:12वीं पास युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका, 14 हजार होगी सैलरी; जानें डिटेल

बेगूसराय के युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं,उनके लिए अच्छी खबर है। जिले में 18 अप्रैल को जॉब कैंप लगाया जा रहा है। यह जॉब कैम्प संयुक्त श्रम भवन,आईटीआई कैंपस पनहास में आयोजित किया जाएगा

14 हजार मिलेगा वेतन

निजी क्षेत्र की कंपनी क्रेडिट एसेस ग्रामीण जिले के युवाओं को नौकरी का मौका देगी। भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए चयन के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्र सीमा 19 से 29 होनी चाहिए। जिन युवाओं का चयन होगा उनको14407 रुपये वेतन दिया जाएगा। जॉब कैम्प में आवश्यक दस्तावेज बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सम्बंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। जॉब कैंप में वहीं अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने नियोजनालय में अपना निबंधन करवा लिया हो। कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जायेगा । जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जॉब का निरंतर आयोजन किया जाता है, ताकि बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा सके।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी आग:जनरेटर, पिकअप गाड़ी समेत DJ भी जला, करीब 50 लाख का नुकसान


बेगूसराय में सोमवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से एक टेंट हाउस में हुए भीषण अगलगी में 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना छौराही सहायक थाना क्षेत्र के एजनी गांव की है। एजनी निवासी मोहन दास के टेंट हाउस में अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते पूरे टेंट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया । इस दौरान टेंट हाउस में रखे एक पिकअप वाहन, एक अल्टो कार, 6 जेनरेटर , डीजे सेट, बर्तन समेत लगभग 50 लाख रुपए मूल्य का सामान इस आगजनी की घटना में जल गया।

किस कदर धु धु कर पूरा टेंट हाउस जल रहा है। आग लगने की सूचना पाकर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पर आग इतनी तीव्र थी कि जब तक दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया तब तक काफी क्षति हो गई। इधर टेंट हाउस के अंदर रखे सारा सामान जल गया। हालांकि बाद में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

आगलगी के दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से दोपहर के बाद अचानक आग लग गई । देखते देखते पूरे दुकान में पकड़ लिया और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे बहनों को कुचला:इलाज के दौरान नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत,आक्रोशित लोगों ने SH 55 को जाम किया

बेगूसराय में विभिन्न सड़कों पर सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी एसएच-55 पर सड़क हादसे में जख्मी हुए एक छात्रा की इलाज मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार माधुरी ढ़ाला के समीप घटी। घटना के बाद सोमवार की दोपहर बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराया

बहनों के साथ घूमने निकली थी सृष्टि

मृतक की पहचान खम्हार निवासी राजीव कुमार की पुत्री सृष्टि कुमारी ( 12 ) के रूप में हुई है। सृष्टि आठवीं कक्षा की छात्रा थी। जो इसी साल वार्षिक परीक्षा देकर नौवीं कक्षा में प्रवेश ली थी। छात्रा के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह अपने चचेरी बहनों के साथ वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

इस दौरान एसएच 55 पर सड़क पार करने के दौरान मंझौल की तरफ से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने उसे बुरी तरीके से कुचल दिया। आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए उसे बेगूसराय के निजी अस्पताल में लाया। जहां से डॉक्टरों के द्वारा रेफर करने पर सदर अस्पताल लाया गया । यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, छात्रा के साथ दो अन्य बहन भी इस हादसे में मामूली रूप से जख्मी हुई है। इधर, दुर्घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में आज 3 घंटे गुल रहेगी बिजली, मेंटेनेंस को लेकर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक काटी जाएगी बिजली

बेगूसराय : शहर में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे बजे तक सर्किट हाउस स्थित पावर हाउस से सभी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी वजह से पचंबा, चंदपुरा, रजौरा, सूजा, कुसमहौत का लाइन ठप रहेगा। बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर केके सिंह ने जानकारी दी है कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर सर्किट हाउस पावर सब स्टेशन के सभी फीडर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। जिसकी वजह से तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बिजली विभाग की तरफ से यह अपील की गई है कि लोग कम शुरू होने से पहले अपनी जरूरत का काम पूरा कर लें, ताकि बिजली आपूर्ति ठप होने पर किसी तरह की समस्या ना हो मेंटेनेंस का काम खत्म होने के उपरांत तुरंत ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

गर्मी को देखते हुए बिजली व्यवस्था सुदृढ करने के लिए विभाग की तरफ से मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, घर से 3 किमी दूर खेत में मिली लाश

बेगूसराय : जिला अंतर्गत साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सब्दलपुर पंचायत वार्ड संख्या 13 से शुक्रवार की रात से लापता युवक की बदमाशों ने गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर घर से तीन किमी दूर बहियार में फेंक दिया।

घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चम्मन टोल बहियार की है। जहां शनिवार की शाम पटवन के लिए खेत गए किसानों ने युवक का अर्धनग्न लाश देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी प्रकाश ठाकुर के पुत्र साजन कुमार ( 18 ) के रूप में हुई। 

मृतक के भाई ने बताया कि गांव की एक लड़की के साथ ही उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात के 11:00 बजे मां से उसकी आखिरी बातचीत हुई थी। उसके बाद उसका फोन ऑफ हो गया था। साजन का फोन अभी तक बरामद नहीं हुआ है। फोन से ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में दिखा था युवक

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की शाम को आंबेडकर जयंती पर युवक ने मल्हीपुर चौक स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष हुए दीपोत्सव में भी शामिल रहा। 

साथ ही मल्हीपुर दुर्गा स्थान के समीप स्थित पुराने ओपी (फांड़ी) के पीछे चल रहे नाइट वॉलीबाॅल टूर्नामेंट के दौरान भी रात के करीब साढ़े 9 बजे रात को दर्शक के रूप में उपस्थित देखा गया था। परंतु उसके बाद से युवक लापता हो गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि युवक काफी गरीब परिवार का लड़का था।

घर मे जगह नहीं रहने के कारण अक्सर घर से बाहर ही सोता था। जिसके कारण रात में परिजन को किसी तरह की कोई आशंका नहीं हुई। 

लोगों ने बताया कि शनिवार के सुबह 8 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर युवक की मां बेटे की खोजबीन करने लगी। परंतु कोई अता-पता नहीं चलने पर पीड़ित मां ने मुखिया को इसकी जानकारी दी। 

ग्रामीणों ने बताया कि युवक इंटरमीडिएट का छात्र था। जिसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। इस तरह की घटना से लोग स्तब्ध हैं।

पटवन करने गए किसान ने खेत में देखा शव

एनएच-333 बी से पूरब चम्मन टोल बहियार के समीप मक्के का फसल लगा खेत से शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के करीब 4 बजे शाम को किसान अपने खेत में पानी पटवन करने के लिए पहुंचा। इसी क्रम में जब वह खेत के अंदर प्रवेश किया तो खेत में एक युवक का शव पड़ा देख चौंक गया और तुरंत इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनीष राय को दिया। जिसके बाद प्रमुख प्रतिनिधि ने मोबाइल फोन के माध्यम से तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी।

जिसके बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गये। 

इसी दौरान सबदलपुर पंचायत की मुखिया ने मल्हीपुर के युवक की शुक्रवार की रात से ही लापता रहने की थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पहचान के लिए मुखिया के वाट्सएप पर बरामद शव का फोटो भेजा। जिसके बाद युवक के शव की पहचान हो गयी। 

इसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव की पहचान प्रकाश ठाकुर के पुत्र साजन उर्फ छोटू के रूप में किया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने युवक के साथ मारपीट करने के बाद गले में फंदा डाल हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर सुनसान जगह देख मकई के खेत में फेंक दिया। 

साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस मामले को लेकर हर बिंदु पर जांच कर रही है। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: जिला अंतर्गत बखरी थाना अध्यक्ष के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान

बेगूसराय: जिला अंतर्गत बखरी थाना अध्यक्ष के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाई गई।

बखरी में शराब माफियाओं की शामत आ चुकी है। क्योंकि चोरी छिपे अवैध देसी शराब का निर्माण और अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी गई है। एसपी योगेंद्र कुमार के सख्त रवैए ने शराब माफियाओं के बीच पहले से खलबली मचा रखी है।

इस बीच जिले के बखरी थाना इलाके की ये तस्वीरें बता रही हैं कि कैसे शराब माफियाओं की कब्र खोदी जा रही है। यहां तक कि नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले इलाके में भी पुलिस ने छापेमारी की है।

दरअसल, बखरी थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार को इस बात की इनपुट मिली थी कि इलाके में अवैध तरीके से देसी शराब का निर्माण चल रहा है। इनपुट के कन्फर्म होते ही थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार अपनी टीम के साथ जंगलों की ओर निकल पड़े।

इसी दौरान इटवा चौर, लौछे और नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले पचैला चौर इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच अवैध देसी शराब बनाने की सूचना कन्फर्म हुई और फिर क्या था, बखरी थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्करों की नीव हिला डाली। शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया और हजारों लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। 

इस ऑपरेशन के दौरान खुद थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार हथियार लेकर जंगलों में शराब तस्करों को तलाश रहे थे।

थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी चल रही है। पुलिस को देखकर तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन लगातार जारी है।

थानाध्यक्ष ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को भी शराब बनाए जाने या बेचे जाने की सूचना मिलती है तो वो तुरंत मुझे सूचित करें। ऐसे माफियाओं को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

बखरी पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है।बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं के फाइनेंसर भी इस कार्रवाई से दहशत में हैं।

बेगूसराय के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कारवाई की बात कह रहे हैं। ऐसे में बखरी थाना इलाके में हुई ये कार्रवाई एसपी योगेंद्र कुमार के इरादे को भी साफ करती है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

LNMU के छात्रों के लिए राहत भरी खबर: 20 अप्रैल तक ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे पार्ट 3 के छात्र, पीजी का भी बढ़ा डेट

बेगूसराय के डिग्री कालेजों में डिग्री 3 के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का भी मौका दिया है। एलएनएमयू के स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 20-23 के ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म सामान्य विलंब शुल्क के साथ 20 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपने अपने कॉलेज में जमा कर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरने का मौका भी इच्छुक छात्र-छात्राओं को दिया गया है। ऐसे छात्र-छात्राएं सामान्य विलंब शुल्क ₹30 के साथ 20 अप्रैल तक अपने अपने कॉलेज में कागजात जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य को सूचना निर्गत कर सूचित भी किया गया है। प्रधानाचार्य 25 अप्रैल के अपराहन 4:00 तक सभी फॉर्म एवं राशि अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कराएंगे

पीजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन 17 से 20 अप्रैल तक

जिले के पीजी कालेज में पीजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-23 एवं चतुर्थ सेमेस्टर 2020-22 में नामांकन अब 17 से शुरू होकर 20 अप्रैल तक होगा। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में घोषित नामांकन की तिथि 6 अप्रैल तक ही निर्धारित था। जिसे बढ़ाकर 17 से 20 अप्रैल तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय छात्रों की सुविधा के लिए लिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजद की ओर से जिले से सभी प्रखंडों में समारोह पूर्वक मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

बेगूसराय : राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आज शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर बेगूसराय जिला सहित संपूर्ण बिहार के प्रखंड मुख्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जयंती कार्यक्रम के आलोक में बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।

विभिन्न प्रखंडों के कार्यक्रम में भाग लेते हुए राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि आज वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा बाबा साहब के विचारों को पैरों तले कुचलने का कार्य किया जा रहा है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माण के साथ-साथ समता, समानता, बंधुता एवं मानवता आधारित संविधान का निर्माता अंबेडकर बेजुबान शोषित अशिक्षित लोगों को जगाने का ताउम्र प्रयास करते रहे। कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राएं के लिए स्कूल कॉलेज का निर्माण करवाएं महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ाई करें किसानो की हक की लड़ाई लड़े। मजदूरों के हक हुकूक की लड़ाई लड़े। 

कहा कि बाबा साहेब दलितों को समाज में अन्य वर्गों के बराबर स्थान दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। वर्ण व्यवस्था सामाजिक भेदभाव के खिलाफ हिंदू समाज में भी संघर्ष करते रहे। पाखंडवाद से तंग आकर बौद्ध धर्म के संस्थापक के रूप में कार्य किए। आज देश को तीन आतंकवादी संगठन खंडित करने में लगा हुआ है। बजरंग दल आर एस एस विश्व हिंदू परिषद यह तीनों संगठन देश के लिए खतरा का सूचक है। संगठन के संबंध में प्रतिबंध लगाने के लिए देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के पटल पर पहले रख चुके हैं आज देश को धर्म के नाम पर खंडित करने का प्रयास जारी है।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बचाने के लिए देश में तीसरी आजादी की लड़ाई की आवश्यकता आ पड़ी है। जिस बात की आशंका राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी ने वर्ष 2014 में किए थे आज देश के साथ वही स्थिति आप ही है देश के संविधान बचाने के लिए इस देश से बीजेपी को भगाना होगा बजरंग दल r.s.s. विश्व हिंदू परिषद जैसे आतंकवादी संगठन पर रोक लगवाना होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट