नागपुर में इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा लैंडिग के दौरान जमीन से टकराया, बाल बाल बचे सभी यात्री, घटना की हो रही जांच

Image 2Image 3

मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई-203 का पिछला हिस्सा नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान जमीन से टकरा गया। यह घटना 14 अप्रैल को तब हुई जब फ्लाइट 6ई 203 मुंबई से नागपुर जा रही थी। इंडिगो ने एक बयान में कहा, "14 अप्रैल 2023 को, मुंबई से उड़ान 6ई 203, नागपुर में उतरते समय पीछे से टकरा गई थी।

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने साथ ही बताया कि विमान को मूल्यांकन और मरम्मत के लिए नागपुर हवाई अड्डे पर ग्राउंडेड किया गया। फिलहाल इस घटना की विस्तार से जांच की जा रही है। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

बिहार में बालू माफिया की गुंडागर्दी, खनन विभाग के महिला अफसरों को घसीट कर पीटा, पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर मारा, 44 आरोपित गिरफ्तार

Image 2Image 3

पटना के पास बिहटा के परेव में कोईलवर पुल पर अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर सोमवार को बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। करीब 100 लोगों ने खनन अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर पथराव के साथ ही लाठी डंडे से वार किया। बेखौफ आरोपितों ने खनन विभाग के अफसरों को घसीट कर पीटा। पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। इस घटना में ज़िला खनन विकास पदाधिकारी कुमार गौरव सहित दो महिला ख़नन निरीक्षक सैयद फरहीन और आम्या कुमारी बुरी तरह घायल हो गईं। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 44 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव व खनन निरीक्षक सैयद फरहीन और आम्या कुमारी बालू कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए सोमवार की दोपहर करीब 2.45 बजे कोईलवर पुल पर पहुंचे थे। उनके साथ पुलिस के छह जवान भी मौजूद थे। खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू से लदे ट्रकों का चालान काटना शुरू कर दिया। कार्रवाई की खबर मिलते ही बालू माफिया सकते में आ गए। बाद में अचानक से परेव से करीब 100 लोग मौके पर पहुंचे और खनन अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया।

संख्या बल कम होने से अधिकारी और पुलिसकर्मी हमलावार भीड़ के सामने बेबस हो गए। उधर बालू माफिया और उनके लोगों ने पत्थर व लाठी डंडे से कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। खनन विभाग के अधिकारियों पर पथराव कर दिया। बालू माफियाओं ने महिला खनन पदाधिकारी को घसीट-घसीट कर पीटा और पत्थर से मारकर लहूलुहान कर दिया। वही बालू माफिया और उनके गुर्गों ने अन्य खनन अधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। 

स्कार्पियो में मिला वाकी टॉकी

हमले की घटना के बाद पटना एवं भोजपुर के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आधे घंटे बाद पटना पश्चिमी के सिटी एसपी, दानापुर व पालीगंज के एएसपी, एसडीएम सहित भारी संख्या में बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावार फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी जप्त की है। उसमें एक वाकी टॉकी सेट भी मिला है। यह कार गुंजन कुमार नाम के बालू माफिया की बताई जा रही है। पुलिस ने गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को फंसा रही है, जबकि वे घटना स्थल पर गए ही नहीं थे।

दो दिनों से कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट, 24 घंटे में मिले 7 हजार केस, 11 लोगों ने तोड़ा दम

#corona_virus_cases_in_india

Image 2Image 3

देशभर में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, पिछले तीन दिनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 9 हजार 111 नए केस दर्ज हुए थे।वहीं, रविवार को देश में कोरोना के 9111 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7633 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6702 लोग ठीक हो चुके है। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 61233 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जिसके अब बाद कुल मौतों की संख्या 531152 पहुंच गई है।

11 में से अकेले 4 मौतें दिल्ली में

कई राज्यों में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहां संक्रमण के नए मामले घटे हैं तो वहीं मौत के मामले बढ़ गए हैं। देशभर में हुई 11 में से अकेले 4 मौतें दिल्ली में हुई हैं और केरल में भी 4 लोगों ने जान गवांई है। हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में भी एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

 

इन राज्यों में ज्यादा मामले

कोरोना देश के जिन बड़े राज्यों पर सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, उनमें केरल, दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र हरियाणा शामिल है। केरल में कोरोना के मामले पिछले हफ्ते 18 हजार के पार पहुंच गे थे। वहीं दिल्ली में भी पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई थी। इस बीच कुल मामलों में आ रही कमी के लिए टेस्टिंग में कमी आना भी बड़ी वजह माना जा रहा है।

रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,233 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,271 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर सियासी पारा चढ़ा, एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- सबूत दिखाएं वरनास की जा सकती है कानूनी कार्रवाई

#delhi_lg_writes_letter_to_cm_arvind_kejriwal

Image 2Image 3

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच टकराव जगजाहिर है। सरकार और उपराज्यपाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरकीवाल को पत्र लिखा है। आप नेताओं की ओर से उनपर लगातार की जा रही टिप्पणियों को लेकर उन्होंने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा है और दिल्ली बिजली सब्सिडी मामले में सीएम से सबूत मांगे हैं। साथ ही सबूत न देने पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है। 

एलजी का लेटर वॉर

उपराज्यपाल ने सीएम केजरीवाल को लेटर लिखकर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से सरकार के पावर मंत्री द्वारा बिजली सब्सिडी को लेकर जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं वो आधारहीन हैं। पिछले कुछ हफ्तों से मंत्रियों और आप स्वयं मीडिया में और अन्य जगहों पर झूठे, भ्रामक, आरोप लगाने वाले, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान दे रहे हैं कि उपराज्यपाल की ओर से बिजली क्षेत्र में दी जाने वाली सब्सिडी बंद की जा रही है। एलजी अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली सब्सिडी रोकने की साजिश कर रहे हैं। 

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

एलजी ने चिट्ठी में आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सबकुछ जानबूझकर ओच्छी और गंदी राजनीति के तहत किया जा रहा है। आप एक भी ऐसा कोई दस्तावेज दिखाइए जिसमें सब्सिडी बंद करने के लिए कहा गया हो। अगर सरकार के पास उपराज्यपाल द्वारा बिजली सब्सिडी रोकने का कोई सबूत है, तो उसे दिखाएं। अगर ऐसा नहीं होता है और सबूत नहीं दिखाए जाते हैं, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 

ऊर्जा मंत्री आतिशी ने क्या कहा था?

दरअसल दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने ये आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी संबंधित कैबिनेट के फैसले की फाइल नहीं लौटाई है। आतिशी ने ये भी कहा था कि उन्हें उपराज्यपाल से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट भी नहीं दिया गया। हालांकि बाद में उपराज्यपाल के ऑफिस ने कहा था आतिशी ने ये गलत जानकारी दी है।

हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा, राइस मिल की इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत

#karnal_travadi_rice_mill_building_collapsed

Image 2Image 3

हरियाणा के करनाल में बड़े हादसे की खबर है।यहां मंगलवार सुबह राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई।अचानक ये तीन मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई। ऐसे में मलबे में कई मजदूर दब गए। इस घटना में 4 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है। 

बताया राइस मिल की तीन मंजिला इमारत में 200 मजदूर रहते थे। इमारत गिरने की सूचना पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया और मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल गया। करनाल एसपी शशांक कुमार ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंचेंगी। अब कोई लापता नहीं, हमने मजदूरों की लिस्ट को क्रॉस चेक किया है।

इमरात के अचानक ढहने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस फिलहाल मिल मालिक से पूछताछ कर रही है।

बिहार और बंगाल समेत 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, पारा जा सकता है 45 पार

#imd_alert_heat_wave_in_9_states

Image 2Image 3

आसमान से “आग” बरस रहा है, धरती तवे की तरह तप रही है। देशभर में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश भर में सामान्य से अधिक गर्मी पड़नमे लगी है। लोग अप्रैल के महीने में मई-जून वाली गर्मी झेल रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने नौ राज्यों में हीटवेट का अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार भी जा सकता है

मौसम विभाग ने तीन राज्यों, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में खतरनाक रूप से तापमान बढ़ने की संभावना जताई है और विभाग ने इन राज्यों में उच्च तापमान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा कि चार अन्य राज्यों - सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में भी हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। इन राज्यों में अगले चार दिन काफी परेशानी भरे हो सकते हैं क्योंकि लू चलने के साथ इन राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार भी जा सकता है।

उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री की तापमना बढ़ेगा

मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दो दिन तक लू की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल और बिहार के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है। सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है। सोमवार (17 अप्रैल) को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के इलाकों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी।

इन हिस्सों में राहत के आसार

हालांकि भारत के कुछ हिस्सों को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुमान है कि आज (मंगलवार) शाम से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बदलने की संभावना है। दरअसल आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। जिन इलाकों में बारिश होगी वहां भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

क्यों पड़ने लगी है भीषण गर्मी, ये है वजह

आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने बताया कि जब हवाएं पूर्वी दिशा से या बंगाल की खाड़ी की दिशा से चलती हैं तो कई बार बादल छा जाते हैं जो पूर्वी राज्यों में तापमान को कम कर देते हैं। लेकिन उत्तर-पश्चिम से गर्म, शुष्क हवाएं पूर्वी भारत में चल रही हैं, जहां उनके स्थान के कारण आर्द्रता का स्तर अपेक्षाकृत अधिक है। इसलिए, पूर्वी राज्यों के लोगों को पर्याप्त रूप से गर्मी से बचाव के उपाय करने की आवश्यकता है।स्काईमेट वेदर में जलवायु और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, जब पूर्व से आने वाली हवाएं और समान तापमान प्रबल होता है तो वे गंभीर या घातक हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि इस साल का मौसम एक तरह से असामान्य तरीके से सामने आ रहा है जो चिंताजनक है।

#abhishek_banerjee_attack_on_modi_govt

Image 2Image 3

सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद भी सीबीआई के समन पर फूटा अभिषेक बनर्जी का गुस्सा, कहा- बीजेपी ने मुझे परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी को अदालत की अवमानना का आदेश दिया


तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। सीबीआई की ओर से समन मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। 

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, बीजेपी ने मुझे परेशान करने और निशाना बनाने की अपनी हताशा में सीबीआई और ईडी को अदालत की अवमानना करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सुबह कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों को मुझे समन करने की अनुमति दी गई थी। फिर भी आज दोपहर 1:45 बजे समन दिया गया। गंभीर स्थिति है।

बता दें कि ने सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के 13 अप्रैल के उस आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी, जिसमें पश्चिम बंगाल पुलिस को स्कूल भर्ती घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का निर्देश दिया गया था। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा एवं न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने उच्च न्यायालय की एकल पीठ के इस निर्देश पर भी रोक लगा दी कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और मामले में आरोपी कुंतल घोष से प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई पूछताछ कर सकती हैं।

अभिषेक बनर्जी को सीबीआई की तरफ से भेजे गए समन के बाद एक बार फिर विपक्षी दलों और केंद्र की मोदी सरकार के बीच टकराव बढ़ने की पूरी संभावना है। दरअसल विपक्षी लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने शराब नीति बनाने में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ की थी।

पंजाब में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

#bjp_leader_balwinder_singh_was_shot_in_his_house_amritsar

पंजाब के अमृतसर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। बीजेपी नेता के घर में घुसकर अंजान लोगों ने गोली मार दी। उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Image 2Image 3

पंजाब के अमृतसर में बीजेपी प्रदेश एससी सेल के महासचिव बलविंदर गिल पर जानलेवा हमला हुआ।बलविंदर गिल को जंडियाला गुरु इलाके में आवास पर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली मारी। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश बीजेपी नेता बलविंदर सिंह के घर में घुस आए और गोलियां बरसा दी। बलविंदर को गोली लगने के बाद आनन-फानन में अमृतसर के केडी हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हबालत नाजुक बताई जा रही है। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे कि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके।बीजेपी नेता पर हमले को लेकर अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी सतेंद्र सिंह ने बताया कि तकरीबन 9 बजे गोली मारी गई। गोल नेता के मुंह पर लगी है।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी। बिंदापुर इलाके में सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने मटियाला के घर में घुसकर 6 गोली मारी थी। उनकी मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है।

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की बढ़ी मुश्किलें, शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने भेजा समन

#cbi_summons_tmc_leader_abhishek_banerjee

सीबीआई ने बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। अभिषेक बनर्जी को कोलकाता के निजाम पैलेस में पेश होना होगा।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को शिक्षकों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूछताछ पर रोक के कुछ घंटे बाद सीबीआई का समन मिला है।

Image 2Image 3

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार सुबह कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें पश्चिम बंगाल पुलिस को भर्ती घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का निर्देश दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी अदालत की अवमानना का केस दर्ज कर सकते हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। इस केस में टीएमसी के तीन विधायक पार्थ चटर्जी, माणिक भट्टाचार्य और जीवन कृष्ण साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। शिक्षा विभाग के कई पूर्व अधिकारियों और टीएमसी के कई नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, दिल्ली शराब नीति घोटाला के मामले में 29 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ा दी न्यायिक हिरासत की अवधि

Image 2Image 3

दिल्ली में शराब नीति घोटाला के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद आज सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उनको एक बार फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 27 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दिया है, जबकि ईडी मामले में अदालत ने उनकी कस्टडी को 29 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दिया है। 

इससे पहले अदालत ने 3 अप्रैल को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई थी। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई और ईडी द्वारा दिल्ली में आबकारी नीति में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया गया था।

केजरीवाल से भी पूछताछ

वहीं, रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसी मामले में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। केजरीवाल ने पूछताछ के बाद कहा कि जांच एजेंसी के पास आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा, "उन्होंने सब कुछ पूछा,जिसमें यह भी शामिल था कि हमने पॉलिसी क्यों शुरू की और हमने इसे कैसे किया। उन्होंने मुझसे 2020 से लेकर अंत तक करीब 56 सवाल पूछे।"

सीआरपीसी की धारा के तहत बयान दर्ज

सीबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार को आबकारी नीति मामले के संबंध में केजरीवाल का बयान दर्ज किया और कहा कि इसे सत्यापित किया जाएगा और "उपलब्ध सबूतों" से मिलान किया जाएगा। सीबीआई के एक बयान के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 अप्रैल को इस मामले में उनकी जांच और मामले से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब देने को धारा 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया था। मुख्यमंत्री के बयानों को धारा सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज किया गया है। बता दें कि सीबीआई और ईडी इस मामले में पिछले एक साल से जांच कर रही है।