प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, घर से 3 किमी दूर खेत में मिली लाश
बेगूसराय : जिला अंतर्गत साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सब्दलपुर पंचायत वार्ड संख्या 13 से शुक्रवार की रात से लापता युवक की बदमाशों ने गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर घर से तीन किमी दूर बहियार में फेंक दिया।
घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चम्मन टोल बहियार की है। जहां शनिवार की शाम पटवन के लिए खेत गए किसानों ने युवक का अर्धनग्न लाश देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी प्रकाश ठाकुर के पुत्र साजन कुमार ( 18 ) के रूप में हुई।
मृतक के भाई ने बताया कि गांव की एक लड़की के साथ ही उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात के 11:00 बजे मां से उसकी आखिरी बातचीत हुई थी। उसके बाद उसका फोन ऑफ हो गया था। साजन का फोन अभी तक बरामद नहीं हुआ है। फोन से ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में दिखा था युवक
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की शाम को आंबेडकर जयंती पर युवक ने मल्हीपुर चौक स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष हुए दीपोत्सव में भी शामिल रहा।
साथ ही मल्हीपुर दुर्गा स्थान के समीप स्थित पुराने ओपी (फांड़ी) के पीछे चल रहे नाइट वॉलीबाॅल टूर्नामेंट के दौरान भी रात के करीब साढ़े 9 बजे रात को दर्शक के रूप में उपस्थित देखा गया था। परंतु उसके बाद से युवक लापता हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक काफी गरीब परिवार का लड़का था।
घर मे जगह नहीं रहने के कारण अक्सर घर से बाहर ही सोता था। जिसके कारण रात में परिजन को किसी तरह की कोई आशंका नहीं हुई।
लोगों ने बताया कि शनिवार के सुबह 8 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर युवक की मां बेटे की खोजबीन करने लगी। परंतु कोई अता-पता नहीं चलने पर पीड़ित मां ने मुखिया को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक इंटरमीडिएट का छात्र था। जिसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। इस तरह की घटना से लोग स्तब्ध हैं।
पटवन करने गए किसान ने खेत में देखा शव
एनएच-333 बी से पूरब चम्मन टोल बहियार के समीप मक्के का फसल लगा खेत से शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के करीब 4 बजे शाम को किसान अपने खेत में पानी पटवन करने के लिए पहुंचा। इसी क्रम में जब वह खेत के अंदर प्रवेश किया तो खेत में एक युवक का शव पड़ा देख चौंक गया और तुरंत इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनीष राय को दिया। जिसके बाद प्रमुख प्रतिनिधि ने मोबाइल फोन के माध्यम से तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी।
जिसके बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गये।
इसी दौरान सबदलपुर पंचायत की मुखिया ने मल्हीपुर के युवक की शुक्रवार की रात से ही लापता रहने की थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पहचान के लिए मुखिया के वाट्सएप पर बरामद शव का फोटो भेजा। जिसके बाद युवक के शव की पहचान हो गयी।
इसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव की पहचान प्रकाश ठाकुर के पुत्र साजन उर्फ छोटू के रूप में किया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने युवक के साथ मारपीट करने के बाद गले में फंदा डाल हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर सुनसान जगह देख मकई के खेत में फेंक दिया।
साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले को लेकर हर बिंदु पर जांच कर रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 18 2023, 10:01