Barabanki

Apr 17 2023, 21:43

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर खाक

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से करीब ढाई बीघे से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया खेत मालिक ग्राम पंचायत के ही एक व्यक्ति पर शंका जाहिर कर रहे है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली असंद्रा क्षेत्र के डीह मजरे सूपामऊ के बीच हार मे सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गंगासागर पुत्र राम आसरे जनक दुलारी पत्नी राम अभिलाष व मल्लूपुर के खेत मालिक से बटाई पर खेत लिए दिनेश पुत्र गंगा सागर के खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीण की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम व पीआरवी पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

खेत मालिक ने बताया कि हम लोग क्षेत्र के ही इमामगंज में अपने भाई के दसवें उपरांत बसंदर संस्कार में गये थे परिजन की सूचना पर भागते हुए आए तब तक सब जलकर खाक हो गया। खेत मालिक ने बताया कि आग लगने का कारण पता कर रहे है। फिलहाल किसान की माने तो ग्राम पंचायत के ही एक युवक की लापरवाही से आग लगी है। समाचार लिखे जाने तक किसान ने लिखित शिकायत नहीं की है।

Barabanki

Apr 17 2023, 20:02

बंकी व देवा ब्लाक परिसर में शो पीस बनकर खड़ी की गई है कैटल कैचर वैन,छुट्टा गोवंशो लिए मुफीद बने ब्लाक परिसर

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। विकासखंड देवा और बंकी के परिसर में आज कई महीनों से खड़ी कैटल कैचर बैन जिसको मुंह चिढ़ा रहे छुटा गोवंश।देवा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के पीछे खड़ी छुट्टा गोवंश को अस्थाई गौ आश्रय स्थल तक ले जाने वाली कैटल कैचर बैन शो पीस बनी खड़ी है । 

जिसका उपयोग विकासखंड के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा गोवंशओं के द्वारा किसानों के खेत में लागी फैसले चर ली जाती हैं,और जानवर किसानो के खेतों में घुस कर फसलों को नुक्सान पहुंचाते हैं। किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया ने आदेश किया कि हर ब्लाक में एक कैटल कैचर बैन हो और इस बैन के द्वारा निराश्रित छुट्टा गोवंश को अस्थाई गौ आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाए। 

जिससे किसानों की फसलों सहित रोड पर होने वाली जनहानि को रोका जाए।

परंतु उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया का आदेश ताक पर रख कर के ब्लाक के कर्मचारी मनमानी करते हैं और क्षेत्र में छुट्टा गोवंश घूमते हैं हर ब्लॉक में तैनात कैटल कैचर बैन शो पीस खड़ी है। इसका उपयोग ना होने से छुट्टा गोवंश भी इसको मुंह चिढ़ाते हैं फोटो में देख सकते हैं कि बैन खड़ी है और गोवंश बैठने का इंतजार कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी नदारद है।

Barabanki

Apr 17 2023, 17:33

*काम की खबर: तेजधूप अत्यधिक गर्मी व लू के चलते कक्षा 1 से आठवीं तक के समस्त विद्यालयों का समय परिवर्तित*


बाराबंकी। अत्यधिक गर्मी तेज धूप व लू के दृष्टिगत मंगलवार से जनपद के सभी कक्षा 1 से आठवीं तक विद्यालयों का समय बदलकर सुबह 7:30 बजे से 12 बजे का विद्यालयों का संचालन करने का निर्देश सोमवार को पत्र जारी करके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने दिया है।

बीएसए श्री पाण्डेय के मुताबिक वर्तमान मे मौसम मे उतार चढ़ाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट मे आ रहे जिसकी वजह एहतियातन समय को परिवर्तित किया गया है जिसमे जिले के समस्त परिषदिय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय गैर मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश जारी किये है।

बीएसए ने कहा की विद्यालयों मे पढ़ाई कर रहे प्रत्येक छात्र छात्राओ के अभिभावक से अधिक हमारी जिम्मेदारी है और यदि किसी विद्यालय ने तत्काल समय परिवर्तित नही किया तो उस विद्यालय के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाई की जाएगी।

Barabanki

Apr 16 2023, 21:40

आगामी निकाय चुनाव 2023 दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने नगर की सड़कों का पैदल भ्रमण कर दिलाया सुरक्षा का अहसास

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। रविवार की देरशाम आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत एसपी दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र,क्षेत्राधिकारी नगर डा. बीनू सिंह भारी पुलिस बल के साथ नगर की सड़कों पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र चौराहो एवं बाजारों मे मे पैदल गश्त करके सुरक्षा का अहसास कराया।

संदिग्ध लोगो की चेकिंग भी की एसपी ने कहा की किसी भी तरह की समस्या यदि आम नागरिको को होती है तो पुलिस व प्रशासन उसके साथ होगा और यदि किसी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो दोषी व्यक्ति को बक्शा नही जाएगा।

Barabanki

Apr 16 2023, 20:21

संदिग्ध परिस्थितियों में पांच घरों में लगी आग

अंकित मिश्रा

 बाराबंकी। रविवार की दोपहर पांच घरो मे लगी भीषण आग घर की गृहस्थी जलकर हुई । राख मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने किया आर्थिक मदद ग्राम शोभापुर मजरे मुरारपुर परगना दरियाबाद तहसील रामसनेहीघाट में अचानक आग लग जाने के कारण जनाका पत्नी ननकू ,नीता पत्नी बालकराम ,गोविंद पुत्र सूबेदार, विनोद पुत्र सूबेदार, सुधरा पत्नी दीपक 5 लोगों के मकान जलकर नष्ट हो गए हैं तथा 5 बकरी के बच्चे भी जल गए हैं ।

आग पूरी तरह से बुझा दी गई है हल्का लेखपाल अश्वनी मिश्रा ने बताया कि जिसमें लगभग 360000 का नुकसान हुआ है आख्या सेवा में सादर प्रेषित उक्त व्यक्तियों को खाद्यान्न व बिस्तर की व्यवस्था कराई गई एवं प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया है। मौके पर राजस्व निरीक्षक महोदय व लेखपाल अश्वनी मिश्रा मौजूद रहे।

Barabanki

Apr 16 2023, 19:16

*दोस्त से रुपये ऐंठने के लिए स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाले का पुलिस ने किया भंडाफोड़*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। पिछले गुरूवार को घर से गायब हुए रोहित का कोई अपहरण नही हुआ था बल्कि घर वालों से रूपये एैठने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण का नाटक रचा, क्योंकि ड्रीम 11 मे जुआ खेलकर वह काफी पैसा हार चुका था।

बताते चलें कि पिछले गुरूवार को राहुल भारती पुत्र लालता प्रसाद निवासी उरगदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि 13 अप्रैल को सुबह उनका चचेरा भाई रोहित कुमार घर से कहीं चला गया था। राहुल भारती ने पुलिस से उसके अपहरण की आशंका जताई थी, सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली नगर की टीम ने साइबर सेल के साथ मिलकर अभियुक्तों रोहित कुमार पुत्र अवधराम गौतम निवासी ग्राम उरगदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, प्रदुम्न सिंह पुत्र विजय कुमार रावत निवासी ग्राम सरसवा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त रोहित (कथित अपहृत) मोबाइल पर ड्रीम 11 गेम खेलता था और वह इसमे काफी रुपये हार गया था। दिनांक 13.04.2023 को प्रातः घरवालों को बिना बताये लखनऊ में रह रहे अपने दोस्त प्रदुम्न सिंह, जिससे उसकी दोस्ती करीब ढाई वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी, के यहां चला गया। प्रदुम्न के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना बनाई जिससे घरवालों से रुपये प्राप्त कर सके।

अभियुक्त रोहित ने घर से निकलते ही अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर लगा दिया एवं प्रदुम्न सिंह के मोबाइल के वाई-फाई का प्रयोग कर रोहित ने अपने घर के बगल के दोस्त के मैसेन्जर पर धमकी भरा मैसेज भेजते हुये रुपयों की माँग की, जब रुपये नहीं प्राप्त हुए तो अभियुक्त रोहित ने अपने हाथ बांधने, हाथ काटे जाने व मारने पीटने आदि का झूठा वीडियो प्रदुम्न सिंह से बनवाकर घरवाले को भेजा। जिससे घबराकर परिजनों ने 4-5 बार में कुल 50 हजार रुपये रोहित के एकाउण्ट में भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी तरह ढाई साल पूर्व भी अभियुक्त रोहित द्वारा अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर परिजनों से 25 हजार रुपये लिया गया था। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमे मे धारा 420/386/120बी की बढोत्तरी कर उनको जेल भेजा गया।

Barabanki

Apr 16 2023, 11:56

अतीक व अशरफ की हत्या के बाद बाराबंकी मे पुलिस ने फ्लैग मार्च


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। शनिवार को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज गए पूर्व सांसद माफिया डान अतीक अहमद व उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ की शूटरो के द्वारा की गई हत्या के बाद प्रदेश मे कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। इसी के तहत जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे शनिवार की रात पुलिस ने फ्लैग मार्च करके सुरक्षा का एहसास दिलाया।

वही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानाक्षेत्रों शनिवार की रात मे अपने अपने थानो के संवेदनशील इलाको मे रूट मार्च व चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान फ्लैग मार्च मे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र,सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रो फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी। बताते चले की दोनो की हत्या के बाद कभी भी एक विशेष समुदाय मे रोष व्याप्त है इसी के मद्देनज़र पुलिस ने जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रो मे नजर बनाये हुए है।

Barabanki

Apr 15 2023, 21:11

बाराबंकी:आप ने सृष्टि नैंसी लाल को बनाया नगर पालिका नवाबगंज का प्रत्याशी

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। सबसे पहली घोषणा आम आदमी पार्टी ने की। नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी ने श्रष्टी नैनसी लाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि, नगर पंचायत देवा अध्यक्ष पद के लिये मनोज मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है।

इसी प्रकार, नगर पालिका परियाद नवाबगंज में बतौर सभासद तहसील कॉलोनी वार्ड संख्या चार से धीरज कुमार सैनी, बनवा पल्हरी वार्ड संख्या दो से नीलम शर्मा, विकास भवन वार्ड संख्या 9 से राहुल शर्मा, सरावगी वार्ड संख्या 21 से मोहम्मद कालिम को प्रत्याशी घोषित किया है।

नगर पंचायत बंकी के उत्तर टोला तीन वार्ड नम्बर नौ से फैज, दक्षिण टोला आठ वार्ड नम्बर दो से रजनी श्रीवास्तव पत्नी शरद श्रीवास्तव, उत्तर टोला एक वार्ड संख्या 6 से आलिया खातून को प्रत्याशी बनाया है।

नगर पंचायत बेलहरा के भटुआमऊ वार्ड नम्बर छः से मोहम्मद जफर, नगर पंचायत रामनगर के कादिराबाद एक वार्ड संख्या छः से जेहरूद्दीन, लखरौरा दो वार्ड नम्बर एक से राधिका, नगर पंचायत हैदरगढ़ के ठाकुरद्वार वार्ड नम्बर चार से मोहम्मद शोएब, ब्रह्मनान वार्ड नम्बर पांच से साइमा बानो को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी प्रकार नगर पंचायत फतेहपुर से तीन और नगर पंचायत सुबेहा से पांच उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है।

Barabanki

Apr 15 2023, 21:07

बाराबंकी: भाकियू टिकैत गुट के 15 कार्यकर्ता रक्तदान कर बने महादानी

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन 'टिकैत' द्वारा विगत 15 वर्षों से हर माह आयोजित होने वाले महात्मा टिकैत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 15 लोग रक्तदान कर महादानी बने।

शनिवार को सामाजिक कार्यो की श्रंखला में किसान मसीहा मुकेश सिंह द्वारा शुरू की गई मुहिम को जारी रखते हुए आज 175 वां शिविर संपन्न हुआ।भाकियू जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की अगुवाई व रक्तकोष प्रभारी डॉ. वीपी सिंह की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 18 किसानों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 15 लोग स्वैच्चिक रक्तदान कर महादानी बने।

रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से शुभम यादव,अंबिकेश वर्मा,दुर्गेश यादव,सतीश वर्मा,भानु प्रताप सिंह यादव,रईस अहमद,कृष्ण मखन सिंह,रामानंद विश्वकर्मा,जनार्दन सिंह,बृजेश कुमार,नागेंद्र कुमार,सुजीत,दिलीप सिंह,अजय कुमार,राम रूप आदि किसानों ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल,हौसिला प्रसाद,शांति भूषण सिंह,डॉ राम सजीवन,रामसेवक रावत,शारदा बक्स सिंह,रामानंद वर्मा मुन्नालाल,देवेंद्र कुमार,संजय रस्तोगी ओम प्रकाश वर्मा,राजेश कुमार,संदीप पटेल,मंसाराम वर्मा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Barabanki

Apr 15 2023, 19:34

*निकाय चुनाव:भाजपा कार्यालय पर दिन भर चला मैराथन बैठकों का दौर,जितिन प्रसाद रहे मौजूद*


बाराबंकी- भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बंद कमरे में दिन भर चली मैराथन बैठक में नवाबगंज नगर पालिका सहित सभी 13 नगर पंचायतों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा हुई।जिला प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक में सभी जन प्रतिनिधि एवम कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए।निकाय चुनाव के लिए दावेदारी करने वालों के आवेदन पर संबंधित निकाय के चुनाव प्रभारी एवम चुनाव संयोजकों के साथ चर्चा की गई।

निकाय की भौगोलिक,सामाजिक एवम राजनैतिक समीकरणों की जानकारी साझा की गई। जिताऊ के साथ सांगठनिक जुड़ाव के विषय में भी समीक्षा की गई। चुनाव में जिताऊ और समर्पित कार्यकर्ताओं पर भरोसा करने की प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुरूप रणनीति बनाई गई।स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के उपरांत कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।कोर कमेटी की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नगर निकाय - वार नामों का पैनल बनाकर उसकी गोपनीय रिपोर्ट तैयार की गई।

जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि सभी आवेदकों के नामों पर कोर कमेटी ने गंभीर चिंतन किया है।पैनल की गोपनीय रिपोर्ट क्षेत्रीय एवम प्रदेश कार्यालय प्रेषित कर दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ,खाद्य एवम रसद मंत्री सतीश शर्मा,सांसद उपेंद्र सिंह रावत,सांसद लल्लू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,अमरीश रावत,रामकुमारी मौर्य,अवधेश श्रीवास्तव,अरविंद मौर्य,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।