बंकी व देवा ब्लाक परिसर में शो पीस बनकर खड़ी की गई है कैटल कैचर वैन,छुट्टा गोवंशो लिए मुफीद बने ब्लाक परिसर
अंकित मिश्रा
बाराबंकी। विकासखंड देवा और बंकी के परिसर में आज कई महीनों से खड़ी कैटल कैचर बैन जिसको मुंह चिढ़ा रहे छुटा गोवंश।देवा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के पीछे खड़ी छुट्टा गोवंश को अस्थाई गौ आश्रय स्थल तक ले जाने वाली कैटल कैचर बैन शो पीस बनी खड़ी है ।
जिसका उपयोग विकासखंड के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा गोवंशओं के द्वारा किसानों के खेत में लागी फैसले चर ली जाती हैं,और जानवर किसानो के खेतों में घुस कर फसलों को नुक्सान पहुंचाते हैं। किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया ने आदेश किया कि हर ब्लाक में एक कैटल कैचर बैन हो और इस बैन के द्वारा निराश्रित छुट्टा गोवंश को अस्थाई गौ आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाए।
जिससे किसानों की फसलों सहित रोड पर होने वाली जनहानि को रोका जाए।
परंतु उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया का आदेश ताक पर रख कर के ब्लाक के कर्मचारी मनमानी करते हैं और क्षेत्र में छुट्टा गोवंश घूमते हैं हर ब्लॉक में तैनात कैटल कैचर बैन शो पीस खड़ी है। इसका उपयोग ना होने से छुट्टा गोवंश भी इसको मुंह चिढ़ाते हैं फोटो में देख सकते हैं कि बैन खड़ी है और गोवंश बैठने का इंतजार कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी नदारद है।
Apr 17 2023, 21:43