जीविका द्वारा रन फॉर नीरा का आयोजन एवं नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ, DM हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने रन फॉर नीरा (नीरा की दौड़) को हरी झंडी दिखा रवाना किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन, सदर एसडीओ, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित दौड़ में जीविका के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।

दौड़ प्रातः 07:00 बजे से गया के टॉवर चौक से आरंभ होकर गाँधी मैदान, गया तक समाप्त हुई। नीरा की दौड़ की समाप्ति के उपरांत गांधी मैदान के मुख्य द्वारा के समीप सदर एसडीओ राजेश कुमार एवं डीपीएम जीविका आचार्य मम्मट द्वारा फीता काटकर नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ भी किया गया। यह बिक्री केन्द हिमालय जीविका उत्पादक समूह के अंतर्गत आरंभ कराया गया है। यहाँ लोगों ने मीठे नीरा का आनंद लिया। लोगों को नीरा से बनी आईस्क्रीम, तिलकुट, लाई इत्यादि भी खाने को दिया गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। 

जिला पदाधिकारी ने कहा की नीरा एक स्वास्थ्यवर्धक पेय है। इसे लेने के कई लाभ है। गर्मियों में तो नीरा बेहद फायदेमंद है। गया में नीरा और नीरा से बनने वाले उत्पादों को बढ़वा दिया जा रहा हे। पारंपरिक रूप से ताड़ी का उत्पादन एवं बिक्री में लगे परिवारों को जीविका समूहों से जोड़ नीरा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नीरा एक बेहद पौष्टिक प्राकृतिक पेय पदार्थ है।

किन्तु इसके विषय में जानकारी के आभाव में बहुत से लोग इसे ताड़ी ही समझने लगते है। नीरा और ताड़ी में भिन्नता है। ताड़ी पर प्रतिबंध लगा है क्योंकि यह अल्कोहलिक होता है, जबकि नीरा एक नान-अल्कोहलिक पेय है। इससे कई प्रकार के पोषण मिलता है। जीविका उत्पादक समूहों के माध्यम से जिले में नीरा बिक्री केद्रों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही नए नीरा बिक्री स्टॉल/केंद्रों का शुभारंभ भी कराया जा रहा। गर्मियों के मौसम में यह शरीर को तरलता की कमी से बचता है। नीरा गर्मी से रहत प्रदान करता है। नीरा के विषय में लोगों को बताने की जरूरत है। विभन्न माध्यमों से नीरा के विषय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में रन फॉर नीरा का आयोजन किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जजमानी के विवाद में कुमार सानू नाम के पंडा को गंभीर कर देने वाले दे रहे धमकी, झूठा केस में फंसाने की भी कोशिश

गया। शहर के नारायण चूंआ मंगला गौरी के रहने वाले कुमार सानू नाम के पंडा को जजमानी के विवाद में बीते 13 अप्रैल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. गंभीर रूप से घायल कुमार सानू ने बताया है कि उनके ही समाज के कुछ दबंग लोगों ने हमला कर मारपीट कर गंभीर कर दिया था. 

इस हमले में भी बुरी तरह से घायल हो गए थे. गया स्टेशन पर यह घटना हुई थी. इस मामले की प्राथमिकी कुमार सानू के द्वारा जीआरपी में दर्ज कराई गई है. वही कुमार सानू का आरोप है, कि केस उठाने के लिए दूसरे पक्ष के लोग धमकी दे रहे हैं और झूठे केस में फंसाने के लिए विष्णुपद थाना में फर्जी आवेदन दिया है. इस संबंध में कुमार सानू ने बताया कि वह नारायण चुंआ मंगला गौरी के रहने वाले हैं और पंडा हैं.

बीते 13 अप्रैल को अपने यात्री को रिसीव करने गया रेलवे स्टेशन गए थे. वहां तीन-चार लोगों ने मेरे साथ गंभीर तरीके से मारपीट किया और मेरे यात्री को जबरन ले जाना चाह रहे थे। रोके जाने पर मेरे साथ इस तरह की घटना की गई और मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

इस मामले की प्राथमिकी उसके द्वारा गया जीआरपी में दर्ज कराई गई है. बताया कि वह 2 दिनों तक अस्पताल में रहे. इस बीच आरोपित पक्ष के लोग केस उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं. केस नहीं उठाने पर अब झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं और इस तरह की कोशिश भी कर रहे हैं. बताया कि घटना के चार-पांच दिन बीतने के बाद एक बच्चे को खुद से घायल कर यह फर्जी तरीके से केस करने के लिए विष्णुपद थाना में बैठे हैं और मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. कुमार सानू ने बताया कि इस तरह की आशंका को देखते हुए उसके द्वारा पहले ही कोर्ट में इन्फॉर्मेट्री दी गई थी. पहले से ही आशंका थी कि ये फर्जी केस करने का प्रयास करेंगे. 

बताया कि पिछले 2-3 दिनों से केस उठाने की धमकी मिल रही है. कुमार सानू ने मांग किया है कि फर्जी केस करने का प्रयास किया जा रहा है, उसे रोका जाए. पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस तरह के झूठे केस में फंसाने से बचाया जाए. वहीं, मेरे द्वारा जो वास्तविक केस दर्ज किया गया है उसके आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डोभी थाने की पुलिस ने सप्ताहिक हॉट धीरजापुल से 28 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

गया/डोभी. डोभी थाने की पुलिस ने सप्ताहिक हॉट धीरजापुल से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 28 लीटर प्रतिबंधित देसी महुआ चुलाई शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 धीरजापुल के पास रविवार के दिन लगने वाली सप्ताहिक हॉट से 28 लीटर प्रतिबंधित देसी महुआ चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।

वही कार्रवाई के दौरान डोभी थाना क्षेत्र के गाड़ी जाम गांव निवासी अर्जुन मांझी का पुत्र पप्पू मांझी के पास से 9 लीटर एवं देवचंद्र मांझी के पुत्र सुरेंद्र मांझी के पास से 9 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान उक्त दोनों तस्कर पुलिस को देख मौके से भागने में सफल रहे। उक्त दोनों तस्करों के विरुद्ध धारा 30 ए बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

वही पुलिस के गिरफ्त में आई महिला तस्कर की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी संजय चौधरी की पत्नी 45 वर्षीय मीना देवी को 5 लीटर एवं रामस्वरूप चौधरी के 40 वर्षीय पत्नी रीता देवी के पास से 5 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है। दोनों महिला तस्कर को एनएच 99 धीरजापुल सप्ताहिक हॉट से गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल चेकअप के बाद सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन विषय पर आयोजित की गई विधिक जागरूकता कार्यक्रम

गया/डोभी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया मनोज कुमार तिवारी के आदेशानुसार एवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, शेरघाटी दीपक कुमार के द्वारा रविवार को जयराम गिरी उच्च विद्यालय डोभी में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन विषय पर अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, शेरघाटी के तत्वाधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं विषय पर पैनल लॉयर विजय सिंह पीएलवी सूचित पासवान के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता ने बताया कि नवयुवकों, किशोरों एवं बालको में ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की असाधरण बढोतरी गंभीर व जटिल निहितार्थ सूचित करती है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करती है। इसकी रोकथाम राज्य के साथ साथ समाज की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। अनुमंडल विधिक सेवा समिति कर्मचारी मनीष प्रकाश ने बताया कि हमारे देश का युवा वर्ग को जिन्दगी के हर पहलू को जीने की इच्छा होती हैं।

युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। वे किशोर अवस्था से ही नशे की शुरूआत करते है और धीरे-धीरे अपना जीवन और भविष्य बरबाद कर लेते है। नशा पीड़ितों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही उन्हें मानसिक रूप से सबल बनाने के लिए समाज को भी अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर आमस प्रखंड के प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, डोभी, कुशा वीजा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी लाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष, स्कूल प्रिंसिपल, वार्ड सदस्य के अलावा महिला और ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया के एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक : फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर्स सदस्यों ने लिया भाग

गया। शहर के जीबी रोड के समीप स्थित एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य था कि पुराने सदस्यों का पहचान पत्र का नवीकरण एवं नए सदस्यों का एसोसिएशन से जुड़ने के लिए आयोजन किया गया था।

इस बैठक में लगभग हजारों की संख्या में फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर्स सदस्यों ने भाग लिया और बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा अच्छे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को अध्यक्ष के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, ताकि फोटोग्राफर और वीडियोग्राफी के क्षेत्र में जो भी लोग काम कर रहे हैं अच्छी तरह से करें और बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा इसी तरह कार्य किया जाएगा। 

इस वार्षिक आम बैठक में नए सदस्यों की संख्या 50 रहे हैं अब कुल मिलाकर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य लगभग 250 हो गए हैं। इस बैठक में शामिल बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष बैजू शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी बादल सिन्हा एवं कोर कमेटी के मेंबर अवनीत सिन्हा उर्फ लंबू जी, मनीष कुमार, राजू कुमार, पवन कुमार, विक्रम कुमार, गौतम कुमार, सुरेश कुमार, आशुतोष कुमार, अनुज कुमार, प्रकाश कुमार, गुड्डू कुमार, मुन्ना कुमार, आशुतोष कुमार, रोबिन कुमार, राकेश कुमार, प्रकाश कुमार शामिल रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में आरपीएफ पुलिस ने सफर कर रहे एक यात्री से 13 किलो गांजा किया बरामद, 1 लाख 50 हजार रुपया अनुमानित कीमत

गया। बिहार के गया में आरपीएफ पुलिस ने 13 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा का अनुमानित कीमत 1 लाख 56 हजार रुपया बताया जाता है।

दरअसल बता दें कि आरपीएफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 12801 पुरी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ लेकर सफर कर रहा है। सूचना के आलोक में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंचते ही ट्रेन के कोच में खोजबीन की गई। इसी क्रम में एक व्यक्ति दो बैग लेकर उतर कर जा रहा था, जिस पर शक होने पर उसे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के पास उसे रोका गया 

तथा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भूषण यादव, उम्र 33 पिता अमर यादव, पता- आईटीआई बेतिया, थाना मुफस्सिल, जिला पश्चिमी चंपारण बताया तथा उसके पास रहे दोनों बैग में रखे सामान के बारे में पूछने पर सही जवाब नहीं दिया। उसके बाद तलाशी ली गई तो 13 किलो गांजा बरामद किया गया जिसका अनुमानित कीमत 1 लाख 56 हजार रुपया है।  

 

बैग से बरामद किए गए कुल 6 पैकेट (वजन 13 किलो) गांजा को जप्त कर उपरोक्त व्यक्ति को अपराध के जुर्म बताते हुए गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी को सुपुर्द किया गया है। उपरोक्त व्यक्ति द्वारा आगे पूछताछ में बताया कि गांजा को मील का पंगा, गुनुपुर (ओडिशा) से गांजा को लेकर चला था जिसे रोहतक (हरियाणा) पहुंचाना था। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

प्रेम जाल में फंसा कर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेम जाल में फंसा कर और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 15 अप्रैल को पीड़िता के द्वारा महिला थाने में आवेदन देकर लिखित शिकायत किया गया था कि सोनू कुमार, पिता देव कुमार पासवान, ग्राम मोबारकपुर, थाना परैया के द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया 

और शादी करने के लिए कहने पर आरोपी ने शादी करने से इनकार किया, जिसके बाद महिला थाना में लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 29/23 दर्ज कर छापेमारी की गई. छापामारी के क्रम में 24 घंटे के अंदर आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में महिला थाना के द्वारा आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

घर में घुसकर हमला करने का आरोपी पकड़ाया! थानाध्यक्ष कह रहे- आईओ से पूछ कर बताएंगे, केस करने वाले का आरोप- पुलिस छोड़ने की फिराक में है

गया। गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत छोटकी डेल्हा बंडा बीघा में वर्ष 2021 में घर में घुसकर हमला करने की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर रवि कुमार के द्वारा डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें रंजन यादव समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था.

वहीं, रवि कुमार के अनुसार बीती शनिवार की रात्रि को डेल्हा थाना की पुलिस ने मुख्य आरोपित रंजन यादव को पकड़ा है, लेकिन उसे छोड़ने की फिराक में है. आरोप लगाया कि रंजन यादव को एक बार पहले भी डेल्हा थाना की पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन फिर जानबूझकर छोड़ दिया था. अब एक बार फिर रंजन यादव पकड़ा गया है. किंतु इस बार भी डेल्हा थाना की पुलिस इसे छोड़ने की कोशिश में है.

रवि कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में अचानक उसे घर में रंजन यादव और अन्य लोग आए और दबंगई मांगते हुए पिस्टल लहराते मारपीट करनी शुरू कर दी। मुझे और मेरी मां वैष्णो देवी को घायल कर दिया गया था, इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन थाना की पुलिस आरोपित को बार-बार पकड़कर छोड़ दे रही है।

पीड़ित ने एसएसपी से मांग किया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारी कार्रवाई करें और आरोपित रंजन यादव को जेल भेजा जाए। साथ ही रंजन यादव के पक्ष के द्वारा उसे कई प्रकार की धमकियां भी दी जा रही है। वही इस संबंध में डेल्हा थाना अध्यक्ष से कॉल कर जब जानकारी लिया तो बताया कि गिरफ्तारी के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। आईओ से पूछताछ कर बताने की बात कही। 

बंगवाडीह में हमारी दृष्टि के बैनर तले अंबेदकर जयंती सह मिलन समारोह का किया गया आयोजन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत बंगवाडीह गांव में अंबेदकर जयंती के अवसर पर हमारी दृष्टि के बैनर तले रैली एवम मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर उपस्थित महिलाओं ने पुष्पांजलि कर नमन किया। हमारी दृष्टि कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने बताई समाज एवं नारी वादी विचारधारा का पुरजोर समर्थन करते हुए हमारी दृष्टि महिलाओं एवं किशोरियों के साथ मिलकर शिक्षा समता और संगठन के महत्व को लेकर रैली निकाली गई। इसके बाद हमारी दृष्टि कार्यालय स्थित औरवादोहार के बंगवाडीह मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने फीता जोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

हमारी दृष्टि के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत हरा पौधा देकर किया एवं समूह के सदस्य एवं किशोरियों ने कला जत्था टीम के साथ मिलकर डिजिटल शिक्षा घरेलू हिंसा बाल विवाह, शिक्षा के महत्व, समूह की शक्ति, दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम में विधायिका एवं अन्य अतिथियों में जिला परिषद सदस्य कामेश्वर यादव, लोजपा रामविलास पार्टी के महासचिव मुकेश कुमार यादव, उच्च विद्यालय और वादोहर के प्रधानाध्यापक रामयतन प्रसाद, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कुल छः प्रखंड के करीब 250 महिलाएं एवं किशोरियों ने भाग लिया एवं बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलने की शपथ ली।

कार्यक्रम का संचालन कुमारी चंद्रमणि, संगीता के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में हमारी दृष्टि गया के सचिव संगीता कुमारी ने उपस्थित सभी महिलाओं के हाथ में रिबन बांधकर एक दूसरे के साथ खड़ा रहने का संकल्प लिया एवं मिलन समारोह की समाप्ति की गई। इस अवसर पर अनुप्रिया, रत्ना प्रिया, प्रेमलता कुमारी, स्नेहा सिन्हा, क्रांति कुमारी, कुसुम कुमारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के कोरमथू गांव में शनिवार को हिंदुस्तान अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।

मुख्य अतिथि के रूप में आए हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आयुष, प्रखंड अध्यक्ष उदित कुमार भोक्ता, युवा जिला सचिव सुनील कुमार मांझी, अकौना पंचायत के मुखिया किशोरी मांझी ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर दीप ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए बारी बारी से बाबा साहेब के महान कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मनोज दास, किशोरी मांझी, महेंद्र मांझी, रामाशीष यादव, प्रकाश मांझी,रामजी मांझी, सीताराम दास, भोला दास, रंजन दास, मंटू मांझी, विक्रम कुमार, अभिषेक यादव, उमेश यादव, सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।