राजधानी पटना के स्कूलों में आउटडोर गेम बंद, भीषण गर्मी को लेकर लिया गया फैसला
डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा प्रदेश अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी के चपेट में है। आलम यह है कि पारा 40 डिग्री के पार चला जा रहा है। इधर भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी के ज्यादातर स्कूलों ने आउटडोर गेम (खेल पीरियड) को बंद कर दिया है। अभी केवल इंडोर गेम ही होगा। इसके अलावा लंच भी बच्चे अपनी कक्षा में ही करेंगे और सुबह की प्रार्थना सभा भी कक्षा में ही होगी।
रविवार को भी गर्मी का कहर जारी रहा। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए ज्यादातर निजी स्कूलों ने तमाम गतिविधियों को तत्काल स्थगित कर दिया है। स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को भी बच्चों के लिए एहतियात बरतने को कहा गया है। सुबह स्कूल आने के दौरान बच्चों को मुंह ढककर भेजने का निर्देश दिया गया है। बच्चों को लू आदि से बचाने के लिए पानी का बोतल अवश्य दें। स्कूल प्रशासन ने सभी कक्षाओं में बच्चों को छुट्टी के बाद स्कूल परिसर के बाहर मिलने वाले खाने के सामान नहीं खरीदने को कहा है।
ऊपरी तल की कक्षा नीचे हुई शिफ्ट
भीषण गर्मी को देखते हुए कई स्कूलों ने ऊपरी तल की कक्षा में पढ़ाई बंद कर दी है। गर्मी से बचाव के लिए ऊपरी मंजिल की कक्षाओं को नीचे की मंजिल में शिफ्ट कर दिया गया है। वाल्डविन एकेडमी के निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि ऊपरी तल में काफी गर्मी लगती है। इस कारण नीचे कक्षाएं चलेंगी।
केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में द्वितीय पाली के स्कूल की एसेंबली (प्रार्थना सभा) को भीषण गर्मी के कारण स्थगित कर दिया गया है। प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि प्रथम पाली सुबह सात से नौ बजे तक और दूसरी पाली 9.30 से 11.30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की प्रार्थना सभा को स्थगित कर दिया गया है। स्कूल में ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है।
Apr 17 2023, 12:44