पूर्वी चंपारण में कई लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर बीजेपी का सरकार पर बड़ा हमला, लगाया यह आरोप
डेस्क : पूर्वी चंपारण जिले में बीते दिनों कुछ लोगों की संदिग्ध स्थिति मौत हो गई। मौत के पीछे की वजह जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है। इधर इस मामले को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर हमलावर है।
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस-माफिया गठजोड़ के कारण बिहार में लोगों की मौत हो रही है और सरकार आंकड़े छुपाने में लगी है। सवाल किया कि इस तरह से हुई मौत को आखिर छिपाने की जरूरत क्या है?
प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ. जायसवाल ने मिस्र में राजा फराओ का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां भी राज्य सरकार ऐसा बर्ताव कर रही है मानो किसी दैवीय आपदा में लोगों की जान जा रही है। आरोप लगाया कि भेद खुलने के डर से प्रशासन द्वारा शवों का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता है। यह भी आरोप लगाया कि जहरीली शराब के तंत्र को प्रशासन का सहयोग हासिल है। सरकार कहती है कि पीने वाला मरेगा तो पिलाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। मरने वालों में अनुसूचित जाति और अतिपिछड़े समाज के लोग हैं, जिन्हें न्याय दिलाना सरकार नहीं चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित आयोग जाकर निवेदन कर उसकी टीम यहां बुलाएगी और मृतकों को न्याय दिलाएगी।
Apr 17 2023, 11:07