नवादा :- पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा शिक्षा से ही संस्कार और सम्मान मिलता है।
पर्वत पुरूष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच नवादा के तत्वावधान में गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा डाकबंगला के प्रांगण में शनिवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती समारोह मनाया गया।
इस मौके पर आयोजित जयंती समारोह को मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि शिक्षा से ही सम्मान और संस्कार मिलता है।
इन्होंने शिक्षा पर आगे चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार नेअपने बजट में सबसे ज्यादा शिक्षा पर ही खर्च करती है। कहने का मतलब है कि बिहार सरकार शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है। इन्होंने सीबीएससी और बिहार बोर्ड में असमानता के कारण भी हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाता है।
इसलिए मैं कहता हूं कि जो समान शिक्षा की बात करे उसे ही आने वाले चुनाव में आंख मूंदकर वोट करें। अगर ऐसी सरकार आयेगी तो शिक्षा में खुद व खुद बदलाव होगा। आगे इन्होंने कहा कि अगर अपना विकास करना चाहते हैं तो राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल के उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया। इस दौरान इन्होने बिहार सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। अंत में इन्होंने स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में भी दलित के लिए सीट आरक्षित करने की भी मांग किया।
साथ ही इन्होंने कहा कि अगर जय भीम करते हो तो जाति बंधन को तोड़ो तभी समाज का विकास होगा। अगर दलित की बेटी उच्च पद पर आसीन होती है तो अगड़े जाति के लोग उससे शादी कर लेता है। यहां वे लोग जाति बंधन को तोड़ देते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो कामरान ने कहा कि अगर हम सेवक ने आपके लिए काम किया हूं तो द्वारा हमे आपका आशीर्वाद मिलेगा।
साथ ही इन्होंने क्षेत्र में अपने विकास कार्य को भी दोहराया। रोह के जिला पार्षद विद्याभूषण केवट ने पूर्व मुख्यमंत्री से नवादा में एमए की पढ़ाई शुरू कराने की मांग किया।
मंच के जिलाध्यक्ष रामलाल मांझी, संयोजक कपिलदेव मांझी, जिला पार्षद विद्याभूषण केवट, रोह के प्रखंड अध्यक्ष इंदल मांझी, राजद के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, कैलाश यादव, राजेश चौधरी, विधायक के निजी सचिव राहुल कुमार चुलबुल, अंबिका राजवंशी, विकास सिंह, सुरेश मांझी, प्रमोद कुमार, जगदीश यादव, आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !





Apr 16 2023, 20:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k