Barabanki

Apr 16 2023, 19:16

*दोस्त से रुपये ऐंठने के लिए स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाले का पुलिस ने किया भंडाफोड़*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। पिछले गुरूवार को घर से गायब हुए रोहित का कोई अपहरण नही हुआ था बल्कि घर वालों से रूपये एैठने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण का नाटक रचा, क्योंकि ड्रीम 11 मे जुआ खेलकर वह काफी पैसा हार चुका था।

बताते चलें कि पिछले गुरूवार को राहुल भारती पुत्र लालता प्रसाद निवासी उरगदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि 13 अप्रैल को सुबह उनका चचेरा भाई रोहित कुमार घर से कहीं चला गया था। राहुल भारती ने पुलिस से उसके अपहरण की आशंका जताई थी, सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली नगर की टीम ने साइबर सेल के साथ मिलकर अभियुक्तों रोहित कुमार पुत्र अवधराम गौतम निवासी ग्राम उरगदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, प्रदुम्न सिंह पुत्र विजय कुमार रावत निवासी ग्राम सरसवा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त रोहित (कथित अपहृत) मोबाइल पर ड्रीम 11 गेम खेलता था और वह इसमे काफी रुपये हार गया था। दिनांक 13.04.2023 को प्रातः घरवालों को बिना बताये लखनऊ में रह रहे अपने दोस्त प्रदुम्न सिंह, जिससे उसकी दोस्ती करीब ढाई वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी, के यहां चला गया। प्रदुम्न के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना बनाई जिससे घरवालों से रुपये प्राप्त कर सके।

अभियुक्त रोहित ने घर से निकलते ही अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर लगा दिया एवं प्रदुम्न सिंह के मोबाइल के वाई-फाई का प्रयोग कर रोहित ने अपने घर के बगल के दोस्त के मैसेन्जर पर धमकी भरा मैसेज भेजते हुये रुपयों की माँग की, जब रुपये नहीं प्राप्त हुए तो अभियुक्त रोहित ने अपने हाथ बांधने, हाथ काटे जाने व मारने पीटने आदि का झूठा वीडियो प्रदुम्न सिंह से बनवाकर घरवाले को भेजा। जिससे घबराकर परिजनों ने 4-5 बार में कुल 50 हजार रुपये रोहित के एकाउण्ट में भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी तरह ढाई साल पूर्व भी अभियुक्त रोहित द्वारा अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर परिजनों से 25 हजार रुपये लिया गया था। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमे मे धारा 420/386/120बी की बढोत्तरी कर उनको जेल भेजा गया।

Barabanki

Apr 16 2023, 11:56

अतीक व अशरफ की हत्या के बाद बाराबंकी मे पुलिस ने फ्लैग मार्च


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। शनिवार को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज गए पूर्व सांसद माफिया डान अतीक अहमद व उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ की शूटरो के द्वारा की गई हत्या के बाद प्रदेश मे कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। इसी के तहत जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे शनिवार की रात पुलिस ने फ्लैग मार्च करके सुरक्षा का एहसास दिलाया।

वही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानाक्षेत्रों शनिवार की रात मे अपने अपने थानो के संवेदनशील इलाको मे रूट मार्च व चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान फ्लैग मार्च मे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र,सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रो फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी। बताते चले की दोनो की हत्या के बाद कभी भी एक विशेष समुदाय मे रोष व्याप्त है इसी के मद्देनज़र पुलिस ने जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रो मे नजर बनाये हुए है।

Barabanki

Apr 15 2023, 21:11

बाराबंकी:आप ने सृष्टि नैंसी लाल को बनाया नगर पालिका नवाबगंज का प्रत्याशी

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। सबसे पहली घोषणा आम आदमी पार्टी ने की। नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी ने श्रष्टी नैनसी लाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि, नगर पंचायत देवा अध्यक्ष पद के लिये मनोज मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है।

इसी प्रकार, नगर पालिका परियाद नवाबगंज में बतौर सभासद तहसील कॉलोनी वार्ड संख्या चार से धीरज कुमार सैनी, बनवा पल्हरी वार्ड संख्या दो से नीलम शर्मा, विकास भवन वार्ड संख्या 9 से राहुल शर्मा, सरावगी वार्ड संख्या 21 से मोहम्मद कालिम को प्रत्याशी घोषित किया है।

नगर पंचायत बंकी के उत्तर टोला तीन वार्ड नम्बर नौ से फैज, दक्षिण टोला आठ वार्ड नम्बर दो से रजनी श्रीवास्तव पत्नी शरद श्रीवास्तव, उत्तर टोला एक वार्ड संख्या 6 से आलिया खातून को प्रत्याशी बनाया है।

नगर पंचायत बेलहरा के भटुआमऊ वार्ड नम्बर छः से मोहम्मद जफर, नगर पंचायत रामनगर के कादिराबाद एक वार्ड संख्या छः से जेहरूद्दीन, लखरौरा दो वार्ड नम्बर एक से राधिका, नगर पंचायत हैदरगढ़ के ठाकुरद्वार वार्ड नम्बर चार से मोहम्मद शोएब, ब्रह्मनान वार्ड नम्बर पांच से साइमा बानो को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी प्रकार नगर पंचायत फतेहपुर से तीन और नगर पंचायत सुबेहा से पांच उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है।

Barabanki

Apr 15 2023, 21:07

बाराबंकी: भाकियू टिकैत गुट के 15 कार्यकर्ता रक्तदान कर बने महादानी

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन 'टिकैत' द्वारा विगत 15 वर्षों से हर माह आयोजित होने वाले महात्मा टिकैत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 15 लोग रक्तदान कर महादानी बने।

शनिवार को सामाजिक कार्यो की श्रंखला में किसान मसीहा मुकेश सिंह द्वारा शुरू की गई मुहिम को जारी रखते हुए आज 175 वां शिविर संपन्न हुआ।भाकियू जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की अगुवाई व रक्तकोष प्रभारी डॉ. वीपी सिंह की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 18 किसानों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 15 लोग स्वैच्चिक रक्तदान कर महादानी बने।

रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से शुभम यादव,अंबिकेश वर्मा,दुर्गेश यादव,सतीश वर्मा,भानु प्रताप सिंह यादव,रईस अहमद,कृष्ण मखन सिंह,रामानंद विश्वकर्मा,जनार्दन सिंह,बृजेश कुमार,नागेंद्र कुमार,सुजीत,दिलीप सिंह,अजय कुमार,राम रूप आदि किसानों ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल,हौसिला प्रसाद,शांति भूषण सिंह,डॉ राम सजीवन,रामसेवक रावत,शारदा बक्स सिंह,रामानंद वर्मा मुन्नालाल,देवेंद्र कुमार,संजय रस्तोगी ओम प्रकाश वर्मा,राजेश कुमार,संदीप पटेल,मंसाराम वर्मा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Barabanki

Apr 15 2023, 19:34

*निकाय चुनाव:भाजपा कार्यालय पर दिन भर चला मैराथन बैठकों का दौर,जितिन प्रसाद रहे मौजूद*


बाराबंकी- भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बंद कमरे में दिन भर चली मैराथन बैठक में नवाबगंज नगर पालिका सहित सभी 13 नगर पंचायतों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा हुई।जिला प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक में सभी जन प्रतिनिधि एवम कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए।निकाय चुनाव के लिए दावेदारी करने वालों के आवेदन पर संबंधित निकाय के चुनाव प्रभारी एवम चुनाव संयोजकों के साथ चर्चा की गई।

निकाय की भौगोलिक,सामाजिक एवम राजनैतिक समीकरणों की जानकारी साझा की गई। जिताऊ के साथ सांगठनिक जुड़ाव के विषय में भी समीक्षा की गई। चुनाव में जिताऊ और समर्पित कार्यकर्ताओं पर भरोसा करने की प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुरूप रणनीति बनाई गई।स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के उपरांत कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।कोर कमेटी की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नगर निकाय - वार नामों का पैनल बनाकर उसकी गोपनीय रिपोर्ट तैयार की गई।

जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि सभी आवेदकों के नामों पर कोर कमेटी ने गंभीर चिंतन किया है।पैनल की गोपनीय रिपोर्ट क्षेत्रीय एवम प्रदेश कार्यालय प्रेषित कर दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ,खाद्य एवम रसद मंत्री सतीश शर्मा,सांसद उपेंद्र सिंह रावत,सांसद लल्लू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,अमरीश रावत,रामकुमारी मौर्य,अवधेश श्रीवास्तव,अरविंद मौर्य,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।

Barabanki

Apr 13 2023, 21:54

एएनटीएफ टीम दो शातिर तस्करों को दबोचा, 25 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक किया बरामद

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। जिले में एएनटीएफ की टीम ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से पचीस लाख रुपये की कीमत का अवैध स्मैक बरामद किया है। 

मादक पदार्थों के धंधे पर लगाम लगाने के क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स (एएनटीएफ) थानाध्यक्ष सूरज सिंह,उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा,उपनिरीक्षक करुणेश पाण्डेय को मुखबिर से सटीक सूचना मिली की जिले के जैदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत टिकरा मूर्तजा से अवैध स्मैक को लेकर अपाचे बाइक से राजधानी लखनऊ मे किसी तस्कर को देने के लिए जा रहे है। 

इसपर पर एएनटीएफ थाने के प्रभारी सूरज सिंह की टीम ने घेराबंदी करके बाइक को रोक लिया उसमे इसी गांव के निवासी समीर पुत्र मो. साहिर,अरुण पुत्र रामकरन निवासी टिकरा मुर्तजा को लखनऊ के चिनहट थाने मटियारी चौराहे पर रोका और जामा तलाशी ली तो दोनो के पास से नारकोटिक्स टीम ने पाया की उनके पास 25 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय कीमत की कुल 250 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । 

एएनटीएफ टीम दोनो तस्करो को लेकर चिनहट कोतवाली पहुंची और वहां पर दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं नारकोटिक्स थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया की बरामद स्मैक जैदपुर थाने के टिकरा मुर्तजा मे बनाकर पियक्कड़ों को मनमाने दामों पर बेची जाती है और तस्कर लंबे समय से इस धंधे में जुड़े हुए हैं।

Barabanki

Apr 12 2023, 08:52

कबाड़ गोदाम वालों से अवैध वसूली किये जाने का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित


बाराबंकी। जिले में कबाड़ गोदाम वालों से अवैध वसूली किए जाने को लेकर एक चौकी इंचार्ज और सिपाही के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो चौकी के इंचार्ज और वहीं तैनात एक सिपाही का बताया जा रहा है। एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीओ सिटी को इसमें सम्मिलित सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करके सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

जिले की यह चौकी अवैध वसूली को लेकर शुरू से ही बदनाम रही है। यहां पहले भी इस तरह की वसूली के कई मामले सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़ेल चौकी के इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह और सिपाही दिलीप कुमार का बताया जा रहा है।

चौकी इंचार्ज सिपाही को फोन करके कबाड़ के गोदामों से हुई वसूली में आधा हिस्सा मांग रहे हैं। जिसपर दूसरी तरफ से सिपाही जब यह बोलता है कि अभी तक चौकी इंचार्ज का हिस्सा कबाड़ी की वसूली में नहीं लगता था, क्योंकि उनके हिस्से में मिट्टी खनन, अंग्रेजी शराब जैसे दूसरे कामों की वसूली की रकम पहुंचती है। फोन पर सिपाही के इतना कहते ही जनाब चौकी इंचार्ज उस पर गर्म हो गये और साफ कहा कि अभी तक क्या होता रहा है, हम क्या अपनी जेब से देंगे।

बड़ेल चौकी इंचार्ज और सिपाही की इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे सवालों के घेरे में है। एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीओ सिटी को विभागीय जांच करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बता दें कि जिले की यह चौकी अवैध वसूली को लेकर शुरू से ही बदनाम रही है। यहां पहले भी इस तरह की वसूली के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Barabanki

Apr 10 2023, 19:29

*नवागत अधिशाषी अधिकारी मोहिनी केशरवानी ने संभाला कामकाज*


देवा/ बाराबंकी। सोमवार को स्थानीय नगर पंचायत मे अधिशाषी अधिकारी ने पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया।

इनसे पूर्व ईओ रहे महेंद्र पाण्डेय का स्थानांतरण जनपद मऊ के लिए होने के बाद उन्ही के स्थान पर नगर पंचायत पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करके उपस्थित कर्मचारियों से को ईमानदारी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

उसके बाद नवागत ईओ मोहिनी केशरवानी ने कर्मचारियों को साफ शब्दों मे कहा मेरे कार्यकाल के दौरान जो भी शिकायते आपतक पहुंचती है उसे हरहाल मे अपनी पटल से निस्तारित करे।कार्यभार सँभालने के बाद नवागत अधिशाषी अधिकारी श्रीमती केशरवानी ने अपने मातहतो के साथ नगर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओ पर अपनी नजरो से देखा।

Barabanki

Apr 09 2023, 18:07

*किसी भी निष्क्रिय पदाधिकारी के लिए संगठन मे नही है जगह:योगेंद्र मिश्रा*


बाराबंकी। आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा 'योगी" व उन्ही के साथ मे चलकर आये प्रदेश प्रवक्ता रोहित शर्मा जनपद इकाई की बैठक करने जिला मुख्यालय पहुंचे ।

उन्होने सर्वप्रथम पहुंचकर जिले की पूर्व कार्यवाई का रजिस्टर अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सख्त चेतवानी देते हुए कहा की संगठन के सभी पदाधिकारियों को कहा की संगठन के विरुद्ध को गलत दुष्प्रचार करता है तो उसे संगठन विरोधी कोई कार्य बिल्कुल माफी योग्य नही होगा और यदि संगठन के प्रति किसी को ईमानदारी करते नही पाया गया तो तत्काल संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

वही संगठन मे निष्क्रिय पदाधिकारी को पदमुक्त कर दिया वही संगठन का प्रदेश संरक्षक की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कश्यप ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार महंत बीपी दास बाबा जी को Slept का प्रदेश संरक्षक मनोनित किया गया।

वही संगठन से निष्क्रिय रहे पदाधिकारी को उनके पद से हटाकर तत्काल कार्यवाहक महामंत्री को बनाया गया वही आगामी हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संगठन की ओर से एक कार्यक्रम कराये जाने की रुपरेखा तैयार की गई जिसमे अतिथियों के चयन के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष योगी ने कहा की दो दिनो के अंदर कार्यक्रम मे अतिथियो के आगमन की तैयारी करने की बात कही गई जिसमे संगठन के लोगो ने एक स्वर मे फैसले का स्वागत किया।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष के जनपद आगमन की सूचना पर जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी, जिला महासचिव मुकेश मिश्रा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,जिला सचिव राजेंद्र कुमार त्रिवेदी,सचिव सरदार परमजीत सिंह व कार्यवाहक महामंत्री/मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा मौजूद रहे। वही जिले के कार्यालय पर आयोजित बैठक मे कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,उपाध्यक्ष दीपराज सिंह, आशीष सिंह इत्यादि पत्रकार व संगठन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Barabanki

Apr 08 2023, 15:35

*पौने दो करोड़ कीमत की मार्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*


बाराबंकी- रामसनेही घाट पुलिस ने दो युवा तस्करों को पकड़कर उनके पास से एक किलो पचहत्तर ग्राम मार्फिन बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर बीस से बाइस साल की उम्र के है और मार्फिन की बिक्री के लिए दोनों युवक जा रहे थे। बरामद की गई मार्फिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1:45 करोड़ रुपए बताई जाती है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब मोहम्मदपुर कीरत चौराहा से लगभग 200 मीटर की दूरी थोरथिया गांव की तरफ आशा राम और हरजीत कुमार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की उम्र अभी 20 से 22 वर्ष लगभग है। दोनों के पास से पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान एक किलो पचहत्तर ग्राम मार्फिन बरामद करने का दावा किया है।

प्रभारी निरीक्षक लाल चंद्र सरोज ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों का पुलिस पता लगा रही है और अभी पूछताछ चल रही है। अनुमान है कि इसके पीछे किसी बड़े तस्कर का हाथ हो सकता है। जो इन युवाओं को कैरियर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है। पकड़ी गई मार्फिन कहां से लाई गई थी और किसे देने के लिए ले जाई जा रही थी इस बारे में भी पुलिस फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।