बेगूसराय: जिला अंतर्गत बखरी थाना अध्यक्ष के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान
बेगूसराय: जिला अंतर्गत बखरी थाना अध्यक्ष के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाई गई।
बखरी में शराब माफियाओं की शामत आ चुकी है। क्योंकि चोरी छिपे अवैध देसी शराब का निर्माण और अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी गई है। एसपी योगेंद्र कुमार के सख्त रवैए ने शराब माफियाओं के बीच पहले से खलबली मचा रखी है।
इस बीच जिले के बखरी थाना इलाके की ये तस्वीरें बता रही हैं कि कैसे शराब माफियाओं की कब्र खोदी जा रही है। यहां तक कि नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले इलाके में भी पुलिस ने छापेमारी की है।
दरअसल, बखरी थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार को इस बात की इनपुट मिली थी कि इलाके में अवैध तरीके से देसी शराब का निर्माण चल रहा है। इनपुट के कन्फर्म होते ही थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार अपनी टीम के साथ जंगलों की ओर निकल पड़े।
इसी दौरान इटवा चौर, लौछे और नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले पचैला चौर इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच अवैध देसी शराब बनाने की सूचना कन्फर्म हुई और फिर क्या था, बखरी थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्करों की नीव हिला डाली। शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया और हजारों लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया।
इस ऑपरेशन के दौरान खुद थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार हथियार लेकर जंगलों में शराब तस्करों को तलाश रहे थे।
थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी चल रही है। पुलिस को देखकर तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन लगातार जारी है।
थानाध्यक्ष ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को भी शराब बनाए जाने या बेचे जाने की सूचना मिलती है तो वो तुरंत मुझे सूचित करें। ऐसे माफियाओं को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
बखरी पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है।बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं के फाइनेंसर भी इस कार्रवाई से दहशत में हैं।
बेगूसराय के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कारवाई की बात कह रहे हैं। ऐसे में बखरी थाना इलाके में हुई ये कार्रवाई एसपी योगेंद्र कुमार के इरादे को भी साफ करती है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 16 2023, 17:11