Aurangabad

Apr 16 2023, 14:58

*जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले नशा उन्मूलन को लेकर जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन, ड्रग के दुष्प्रभाव की दी गई जानकारी*

औरंगाबाद : आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले मध्य विद्यालय सीहुडी बेल ओबरा में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसकी बिषय नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं से सम्बंधित नालसा योजना 2015 था

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पैनल अधिवक्ता चंद्रकांता कुमारी ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक आलोक कुमार मिश्रा ने किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ड्रग्स के दुष्प्रयोग से समाज में अपराधियों का निर्माण होता है और अशांत वातावरण का भय व्याप्त होता है ,ऐसी स्थिति से समाज को बचाने का दायित्व सभी समाजसेवीयो का है हमें विधालय, महाविद्यालय, किसान, कैदियों, लावारिश बच्चों आम जनता के बीच ड्रग्स सेवन के दुष्प्रभाव का प्रचार प्रसार करना है। इस में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया का अद्वितीय सहयोग रहा है।

हमें प्रचार प्रसार में बैनर पोस्टर पर्चा, प्रश्नोत्तरी, निबंध,लेखन, नुक्कड़ नाटक करना है जिसमें सरकारी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि, पुलिस, दवा विक्रेताओं, डाक्टर और सम्बंधित एनजीओ से सहयोग लेकर इससे संबंधित नालसा योजना 2015 को अपने अपने जिले में सफल बनाना है। 

नशों के लत और नशा के दुष्प्रयोग से खतरा के प्रति निर्दोष बच्चों,नवबालको , नवयुवक और महिलाओं को जागरूक करना है,नशा के दुष्प्रभाव, शारीरिक और मानसिक पीड़ा, आर्थिक और समाजिक क्षति खुलकर बताना चाहिए पीड़ितों को पहचान, उपचार, नशामुक्ति के पश्चात पूनार्वास तथा ड्रग्स तस्करी और ड्रग्स दुष्प्रयोग से पीड़ितों को आवश्यक विधिक सेवाएं सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर सीता देवी, संगीता कुमारी,गुडु ,राजू,रहमत शाह , रिजवान शाह सहित अन्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 15 2023, 21:15

औरंगाबाद: जिला परिषद की साधारण बैठक हुई आयोजित

औरंगाबाद: अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद औरंगाबाद आशीष कुमार सिन्हा द्वारा अध्यक्ष, जिला परिषद, श्रीमती प्रमिला देवी की उपस्थिति में जिला परिषद की साधारण बैठक आयोजित की गई।

सर्वप्रथम इस बैठक ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पूर्व की जिला परिषद की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन के बारे में सभी माननीय जिला पार्षदों को अवगत कराया। इसके पश्चात एजेंडा वार सभी विषयो पर विचार विमर्श किया गया। 

इस अवसर पर सभी विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिदेश दिए गए। 

इस दौरान सभी माननीय सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं अपने क्षेत्र की समस्याओं से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया। 

अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अपने विभागीय कार्य योजना के तहत इन क्षेत्रों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती प्रमिला देवी, उपाध्यक्ष जिला परिषद श्री रामेश्वर बैठा, सभी माननीय जिला पार्षद, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aurangabad

Apr 15 2023, 21:01

औरंगाबाद: अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी, मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

औरंगाबाद: अनुमंडल अग्निशमालय, औरंगाबाद अंतर्गत मध्य विद्यालय नदी घाटी औरंगाबाद से नगर थाना, औरंगाबाद तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14-20 अप्रैल 2023 के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गईं और स्कूल के बच्चो और शिक्षकों के बीच मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 

इस मॉक ड्रील में अगलगी से बचाव हेतु क्या करें क्या न करे तथा गैस सिलेंडर, देहाती आग, बिजली की आग इत्यादि आपदाओं के न्यूनीकरण एवं इनसे निपटने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

Aurangabad

Apr 15 2023, 17:15

औरंगाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा किया गया औचक जेल निरीक्षण

          

औरंगाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा आज बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मण्डल कारा औरंगाबाद का औचक निरीक्षण करते हुए भ्रमण किया गया। 

औरंगाबाद मण्डल कारा में भ्रमण के दौरान मण्डल कारा औरंगाबाद में प्रतिनियुक्त जेल भ्रमण अधिवक्ता श्री गजेन्द्र कुमार पाठक एवं निवेदिता कुमारी भी साथ में उपस्थित थे तथा निरीक्षण के दौरान मण्डल कारा में पदस्थापित जेल अधीक्षक श्री सुजीत कुमार झा भी मौजूद थे। सचिव श्री प्रणव शंकर द्वारा जेल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा बंदियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। 

मण्डल कारा में निरीक्षण के दौरान पुरे समय तक जेल अधीक्षक उपस्थित रहें एवं सचिव ने कैदियों को कारा में उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत होने के उपरान्त कैदियों के समक्ष ही तत्काल निदान करने का निर्देष जेल अधीक्षक को दिया।

 साथ ही सचिव द्वारा जेल के निरीक्षण के क्रम में लगभग दस कैदी जो प्रथम दृष्टया नाबालिग प्रतीत हुए जो देखने से ऐसा प्रतीत हुआ पाए कि उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है इसपर सचिव ने तत्काल कारा अधीक्षक को यह निदेशित किया कि इनकी सूची सम्बन्धित न्यायालयों में उनकी आयु के सत्यापन हेतु प्रेषित करें, ताकि विधि अनुसार उनके मामलों पर कार्रवाई हो सके तथा वैसे कैदियों की सूची तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को सुनिष्चित करें। सचिव ने अपने निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके जमानत एवं अधिवक्ता के सम्बन्ध में पूछताछ किया जिसमें एक महिला बंदी जिसने बताया कि उसकी जमानत हो गयी है।

 इसपर तत्काल सचिव ने कार्रवाई करते हुए उसके परिजन से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें कारा मुक्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया एवं जमानत के शर्तो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया एवं उन्हें जमानत की शर्तो को पुरा नहीं करने की स्थिति में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में सम्बन्धित न्यायालय से सम्पर्क करने हेतु कहा गया एवं परेशानी होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सम्पर्क करने को कहा गया। 

निरीक्षण के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि कारा में पानी एवं स्थान की समस्या हो रही है जिसपर कारा अधीक्षक ने बताया कि बहुत जल्द कारा के बंदियों को नये जेल में स्थानान्तरित करने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है जल्द ही उक्त समस्या का समाधान हो जायेगा। जिसपर सचिव ने कारा प्रशासन को आवष्यक दिशा-निर्देश दिया ताकि बंदियों की समस्या तत्काल समाप्त हो सके।

      

इसके उपरान्त सचिव ने जेल में स्थापित लिगल एड क्लिनिक में प्रतिनियुक्त कैदी पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण एवं उनके कार्यो का मूल्यांकन के दौरान उनके द्वारा पूर्व में बनाये गये पंजी का निरीक्षण किया| जेल भ्रमण में निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जेल की साफ-सफाई हेतु आवष्यक निर्देश भी दिया गया । 

सचिव द्वारा सभी कैदियों से उनके अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया तथा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सहायता की आवश्यकता रखने वालो के लिए उन्हें मुफ्त पैनल अधिवक्ता की सेवा मुहैया करायी जाती है।

 सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जो भी नये कैदी जेल में आते हैं तो बंदी के दौरान उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बतायें साथ ही साथ अगर उन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता है तो किस प्रकार उन्हें विधिक सहायता मिल सकती है के बारे में भी बतायें।  

मण्डल कारा, औरंगाबाद में लिगल एड क्लिनिक अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहा है जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से उन्हें विधिक सहायता मुहैया कराने में भरपुर मदद की जा रही ।

Aurangabad

Apr 15 2023, 13:27

औरंगाबाद न्यायालय के आदेश के अवमानना को लेकर कोर्ट ने किया ओबरा थानाध्यक्ष को शोकोज

औरंगाबाद आज़ व्यवहार न्यायालय एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने ओबरा थाना कांड संख्या 193/22 में जेल में बंद अभियुक्त के ज़मानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए वाद दैनिकी प्रस्तुत करने में अभी तक असफल रहने पर थानाध्यक्ष को शोकोज किया है 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद दैनिकी वास्ते 22/03/23 को न्यायालय से आदेश हुआ था स्मार पत्र 29/03/23 को भेजा गया, किन्तु आज तक न्यायलय में वाद दैनिकी प्रस्तुत नहीं किया गया जो भादंवि धारा 379,504,506/34 से सम्बंधित है, 

न्यायालय अपने आदेश के अवमानना देखते हुए थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण के साथ संदेह उपस्थित हो तथा आपके इस अवहेलना के लिए क्यों नहीं वरीय अधिकारियों को सुचित किया जाए,

इस ज़मानत आवेदन पर सुनवाई के अगली तिथि 26/04/23 है

Aurangabad

Apr 15 2023, 11:40

देर रात खिड़की तोड़कर चोर घर में घुसा, 5 लाख नगद समेत 20 लाख के जेवर लेकर फरार

शुक्रवार की देर रात घर के पीछे का खिड़की तोड़ चोर घर में घुस गए और 5 लाख नगद समेत 20 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए।

घटना नगर थाना क्षेत्र के बाईपास समीप प्रजापति नगर वार्ड चार की है।

चोरी की घटना उसी मुहल्ला निवासी व्यवसायी दीपक कुमार सिंह के घर में घटी है। घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तहकीकात शुरू की।

वहीं परिजनों से पूछताछ किया। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि चोरी की घटना घटी है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

घर में सो रहा था परिवार, सुनसान पाकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात भी घर के परिवार खाना खाकर सो गए। तभी सुनसान का फायदा उठाकर चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर एक घर में घुस गए। फिर उस घर को अंदर से बंद कर लिया और अलमीरा तोड़कर उसमें रखे गए 5 लाख नगद व लगभग 20 लाख की जेवर की चोरी कर ली। सुबह जब मुहल्ले के लोग जगे तो देखा की खिड़की टूटा हुआ है। वहीं नीचे बक्सा अटैची फेका हुआ है।

जिसके बाद इसकी सूचना मुहल्ले के लोगों ने व्यवसायी दीपक कुमार को दिया। सूचना मिलते ही परिजन खिड़की के पास गए तो नजारा देखकर चौंक गए। फिर टूटे खिड़की से कमरा के अंदर घुसे।

जहां देखा की अलमीरा खुला है। वही अलमीरा से पैसा व जेवर गायब है।

जिसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू की।

Aurangabad

Apr 15 2023, 11:03

दाउदनगर में जमीनी विवाद में व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, तीन की हालत गंभीर

 

औरंगाबाद()। औरंगाबाद के दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-18 पटवा टोली के बम रोड में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

वही तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान पटवा टोली बम रोड निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र साव के रूप में की गई है। वही घायलों में मृतक का पुत्र 22 वर्षीय पिंटू कुमार, 24 वर्षीय रवि कुमार व पड़ोसी 38 वर्षीय शिव कुमार गुप्ता शामिल हैं।

संवाद भेजे जाने तक सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दाउदनगर में किया जा रहा है।घटना की सूचना मिलने पर दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सदल- बल मौके वारदात पर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दाउदनगर पहुंचे। घटना की बारीकी से जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बताया जाता है कि जमीनी विवाद में मारपीट की यह घटना घटी है। दोनो पक्षों में करीब दो कट्ठा की आवासीय जमीन को लेकर विवाद है। इसी विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप दूसरे पक्ष के कुछ लोगों पर है।

वही पीड़ित का कहना है कि शनिवार की सुबह अचानक आरोपित पक्ष के लोग लाठी-डंडा एवं कुदाल लेकर पहुंच गए और जमीन पर काम लगा दिया। विरोध करने पर जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। मामले में किस-किसको आरोपी बनाया गया है, की जानकारी के लिए पुलिस की प्राथमिकी की प्रतीक्षा है। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है।

Aurangabad

Apr 15 2023, 09:52

मुखिया व उनके भाई के साथ मारपीट व गाली गलौज, के थाने में दिया आवेदन

(गोह औरंगाबाद) गोह प्रखंड के मलहद गांव में नाली निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन मुखिया के भाई धर्मेंद्र कुमार के द्वारा दी गई है. जिसमे बताया गया है

कि वार्ड नम्बर 5 में नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, इसी बीच गांव के ही दीपू शर्मा आया और गाली गलौज करते हुए कार्य बंद करा दिया, इसे लेकर जब मुखिया संतोष रजक को जानकारी मिली तो उन्होंने स्थल पर जाकर पूछताछ करने के लिए गए, इसी बात पर उन्हें भी गाली गलौज देने लगा जब उनके भाई मना किया तो

उनके साथ भी मारपीट किया गया. और जान से मारने की धमकी दी गई है. थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि मामले में मुखिया के भाई के द्वारा आवेदन मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Aurangabad

Apr 15 2023, 09:50

औरंगाबाद राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के छोटे बेटे की गोली मारकर हत्या

 बिहार में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने बड़े कांड को अंजाम दिया। आरजेडी सुप्रीमो की बेटी के ससुराल वाले गांव में इस कांड को अंजाम दिया गया। यहां RJD के पूर्व विधायक के बेटे को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

 औरंगाबाद बिहार में राजद विधायक के बेटे को घर के बाहर ही अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने अरवल से राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के छोटे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को औरंगाबाद-अरवल जिले के बॉर्डर पर हीछन बिगहा गांव में अंजाम दिया गया। अपराधियों ने घर के बाहर खलिहान में ही आरजेडी विधायक के बेटे को गोलियों से छलनी कर दिया। आरजेडी के पूर्व विधायक के बेटे के सीने में अपराधियों ने 5 गोलियां दागीं और मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। कहा जा रहा है कि अपराधी पहले से ही घात लगाकर खलिहान के पास छिपे थे।

लालू के करीबी नेता के बेटे की हत्या

घात लगाए अपराधियों ने पूर्व विधायक के छोटे बेटे दिवाकर कुमार पर खाना खाने के बाद घर से बाहर निकलते ही दनादन गोलियां दाग दीं। जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गोलियों की आवाज से पूरा गांव थर्रा उठा। जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी फायरिंग करते हुए गांव से फरार हो गए। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए सोन के तटीय इलाकों में छापेमारी कर रही है। अरवल-औरंगाबाद जिला का बॉर्डर होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर बड़े शातिर तरीके से निकल गए।

इसी गांव में है लालू की बेटी रोहिणी का ससुराल

जिस गांव में घटना को अंजाम दिया गया है उसी गांव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिनी आचार्य का ससुराल है। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। लालू परिवार में पैठ होने के कारण उन्हें दो बार अरवल से टिकट मिला, जिस पर दोनों बार ही उन्होंने जीत दर्ज किया। दो बार विधायक रहे रविंद्र सिंह की बेटे की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Aurangabad

Apr 14 2023, 21:54

जदयू ने मनाई डॉ. अंबेडकर की जयंती, लगाया भीम चौपाल, की संकल्प सभा

औरंगाबाद()। औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड स्थित जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन में जदयू की जिला इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को संविधान के शिल्पकार समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई।

साथ ही भीम चौपाल लगाते हुए संकल्प सभा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रफीगंज के पूर्व विधायक एवं जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की जबकि संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाये कानून पर देश चल रहा है।

उस संविधान को केन्द्र की भाजपा सरकार धवस्त करना चाहती है। कहा कि पूरे प्रदेश में जदयू नेता तथा कार्यकर्ता आज एक माह से भीम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज पूरे जिले में पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने स्तर से लगे हुए है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार संवैधानिक अधिकार और मर्यादाओं को कमजोर करने में अपनी ताकत की ईस्तेमाल कर रही है। इनके दोहरे चरित्र और भेदभाव की नीतियों पर जदयू की पैनी नजर है और पार्टी ऐसा नही होने देगी। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि महादलित वर्ग के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पंचायतों में एससी-एसटी के लिए जो कार्य किए है, उसका अस्तित्व कभी समाप्त होनेवाला नहीं है।

इसके बावजूद आज साम्प्रदायिक ताकतें एससी-एसटी वर्गों के हक पर केन्द्र की दखलंदाजी कर कानून को समाप्त कर देना चाहती है। केन्द्र की सरकार के भेदभाव के कारण समाज में

अराजकता की स्थिति उतपन्न हो गयी है।

इसे लेकर जदयू आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय, जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मंजरी सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, ऊंकार नाथ सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, काराकाट सांसद के नबीनगर प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जहीर अहसन आजाद, अधिवक्ता लव कुमार

राम, भीम सेना के जिलाध्यक्ष विकास कुमार, प्रबंधक संजय कुमार, कौशल कुमार, प्रभाकर सिंह, रितेश कुमार सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, सुरीठ सिंह, संजय कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, मुनेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता लव कुमार एवं औरंगाबाद सदर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आदि ने भी विचार रखें। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।