बाराबंकी:आप ने सृष्टि नैंसी लाल को बनाया नगर पालिका नवाबगंज का प्रत्याशी
![]()
अंकित मिश्रा
बाराबंकी। नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। सबसे पहली घोषणा आम आदमी पार्टी ने की। नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी ने श्रष्टी नैनसी लाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि, नगर पंचायत देवा अध्यक्ष पद के लिये मनोज मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसी प्रकार, नगर पालिका परियाद नवाबगंज में बतौर सभासद तहसील कॉलोनी वार्ड संख्या चार से धीरज कुमार सैनी, बनवा पल्हरी वार्ड संख्या दो से नीलम शर्मा, विकास भवन वार्ड संख्या 9 से राहुल शर्मा, सरावगी वार्ड संख्या 21 से मोहम्मद कालिम को प्रत्याशी घोषित किया है।
नगर पंचायत बंकी के उत्तर टोला तीन वार्ड नम्बर नौ से फैज, दक्षिण टोला आठ वार्ड नम्बर दो से रजनी श्रीवास्तव पत्नी शरद श्रीवास्तव, उत्तर टोला एक वार्ड संख्या 6 से आलिया खातून को प्रत्याशी बनाया है।
नगर पंचायत बेलहरा के भटुआमऊ वार्ड नम्बर छः से मोहम्मद जफर, नगर पंचायत रामनगर के कादिराबाद एक वार्ड संख्या छः से जेहरूद्दीन, लखरौरा दो वार्ड नम्बर एक से राधिका, नगर पंचायत हैदरगढ़ के ठाकुरद्वार वार्ड नम्बर चार से मोहम्मद शोएब, ब्रह्मनान वार्ड नम्बर पांच से साइमा बानो को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी प्रकार नगर पंचायत फतेहपुर से तीन और नगर पंचायत सुबेहा से पांच उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है।
Apr 16 2023, 11:56