LNMU के छात्रों के लिए राहत भरी खबर: 20 अप्रैल तक ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे पार्ट 3 के छात्र, पीजी का भी बढ़ा डेट
बेगूसराय के डिग्री कालेजों में डिग्री 3 के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का भी मौका दिया है। एलएनएमयू के स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 20-23 के ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म सामान्य विलंब शुल्क के साथ 20 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपने अपने कॉलेज में जमा कर सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरने का मौका भी इच्छुक छात्र-छात्राओं को दिया गया है। ऐसे छात्र-छात्राएं सामान्य विलंब शुल्क ₹30 के साथ 20 अप्रैल तक अपने अपने कॉलेज में कागजात जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य को सूचना निर्गत कर सूचित भी किया गया है। प्रधानाचार्य 25 अप्रैल के अपराहन 4:00 तक सभी फॉर्म एवं राशि अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कराएंगे
पीजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन 17 से 20 अप्रैल तक
जिले के पीजी कालेज में पीजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-23 एवं चतुर्थ सेमेस्टर 2020-22 में नामांकन अब 17 से शुरू होकर 20 अप्रैल तक होगा। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में घोषित नामांकन की तिथि 6 अप्रैल तक ही निर्धारित था। जिसे बढ़ाकर 17 से 20 अप्रैल तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय छात्रों की सुविधा के लिए लिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 15 2023, 20:22